200+ Indian Army Shayari in Hindi 2025

Army Shayari

भारतीय सेना के जवान हमारी सरहदों के सच्चे रक्षक हैं, जो दिन-रात बिना किसी स्वार्थ के देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं। उनका साहस, बलिदान और देशभक्ति हर भारतीय के दिल में गर्व और सम्मान की भावना भर देती है। Indian Army Shayari के इस संग्रह में हम उन वीर जवानों को समर्पित कुछ शेर और शायरियाँ प्रस्तुत कर रहे हैं, जो उनके जज़्बे को सलाम करती हैं। यह शायरी न केवल देश के प्रति प्रेम जताने का माध्यम है, बल्कि फौजियों की निस्वार्थ सेवा को शब्दों में श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास भी है।

Army Shayari 2 Line

भारतीय सेना सच्चे मायनों में साहस का प्रतीक है
हर दशा-हर दिशा में जिसकी होती केवल जीत है

भारतीय सेना के क़दमों ने फ़तेह किये है सब मैदान
ये वही भारतीय सेना है, है राष्ट्रहित सर्वोपरि है पहचान

जहाँ कहीं खड़ा हो जाता है भारत का वीर सिपाही
दुश्मन के खेमे में तब मचने लगती है तबाही

भारतीय सेना दिवस प्रतीक है सेना के सम्मान का
भारतीय सेना विषय बड़ा है, भारत राष्ट्र की शान का…

कभी न भूलेंगे हम ये भारतीय सेना दिवस की शाम
जिसने हमें साहसी बनाया, नहीं किया पल भर विश्राम

भारतीय सेना को देख, देश का हर चेहरा खिल जाता है
साहस के रंग में रंगा हुआ, हर कोना खिल जाता है

भारतीय सेना दिवस का हर लम्हा हो कुछ खास
सेना के साहस का, हर भारतीय करे एहसास

Army Shayari 2 Line
Army Shayari 2 Line

हर बार भारतीय सेना ने भारत के शत्रुओं को धोया है
याद रहे इस आज़ादी के लिए, हमने कितने अपनों को खोया है

भारत के युवाओं में हमेशा जोश का संचार करता है
भारतीय सेना दिवस सेना के पराक्रम का प्रचार करता है

भारतीय सेना की आहट से फ़िज़ाएं वीर बन जाती हैं
 भारतीय सेना की गाथाएं गौरव की अनुभूति कराती हैं

भारतीय सेना से बेहतर न मुझे कोई दोस्त मिला
जिसने मेरी आज़ादी की, मुझसे ज्यादा परवाह की

भारतीय सेना दिवस पर हम वीरों की गाथाएं गाएंगे
भारत की इस पुण्य भूमि पर, हम बलिदानी कौम जगायेंगे

जैसे अग्नि की लपटे मिटाती है अंधकार
वैसे ही भारतीय सेना शत्रुओं का करती है संहार

भारतीय सेना दिवस के दिन शौर्य की जयकार हो
इस दिन का जश्न मनाने को, हम सब हमेशा तैयार हों…

भारतीय सेना दिवस पर प्रकाशित हो जग का हर कोना
इस दिन से बेहतर शुभ दिन जग में कोई और कहीं न हो ना

सौगंध हमें ऐ मेरे वतन तुझ पर न आंच कोई आने देंगे
भारत की आज़ादी पर, हम न संकट के बादल छाने देंगे…

भारतीय सेना से सच्चा इस जग में कोई दूसरा हमसफ़र नहीं
सेना के क़दम जहाँ पड़े हों, उससे बेहतर कोई दूसरा डगर नहीं

वीर रस में गाथाएं गाना, जब भी तुम मिलने आना
जय हिंद कहना केवल हंसकर, ऐ वीर! तुम फिर से आना

Indian Army Shayari

भारतीय सेना दिवस राष्ट्र का सम्मान बढ़ाता है
उत्साह का यह उत्सव भारत को आत्मनिर्भर बनाता है…

भारतीय सेना दिवस के इस अवसर पर आओ संगठित हो जाएं
उत्साह और उमंग के साथ आओ भारतीय सेना दिवस मनाएं

भारत की पुण्यभूमि पर सेना के साहस का जयगान हो
भारतीय सेना दिवस पर विकसित हमारा हिंदुस्तान हो…

संघर्ष के समय में भारतीय सेना युवाओं का हौसला बढ़ाए
भारत की उन्नति का जिम्मा, आओ हम सब मिलकर उठाएं

भारतीय सेना दिवस प्रतीक है निज साहस के सम्मान का
निर्भरता का निशान मिटाता, आत्मनिर्भरता के प्रमाण का

Indian Army Shayari
Indian Army Shayari

शौर्य साहस का तू चन्दन है
मातृभूमि के वीर तुम्हारा वन्दन है !

जंगलों में, पहाड़ों में, हर मोड़ पर खड़े है
हमारे जवान जो दुश्मनों से
देश की रक्षा करते है..!!!

सैनिकों की वीरता का हर लफ्ज़ नमन है
उनके बलिदानों को हर
दिल की धरती पर सम्मान है..!!!

सीने में जिगर और हाथों में हथियार रखते है
दुश्मन को मार देने के लिए
हमारे सैनिक हमेशा तैयार रहते है..!!!

तिरंगे की शान में वो जवान अब तैयार है
सरहद की रक्षा में हर मुश्किल से
लड़ने को तैयार है..!!

You can also read Desh Bhakti Shayari in Hindi

जनाब सर पर ताज ओर हाथों में जान होती है
गौर से देखो यारो ये वर्दी ही फौजी की शान होती है..!!

तुम्हारी शौर्य गाथा सूर्य है आसमा हो तुम
हमारा साहस तुम हो ओर
हमारा अभिमान भी तुम.!!

चाहता हूं मैं कि कुछ ऐसा कर जाऊं
लिपट कर तिरंगे में अपने घर जाऊं..!

मातृभूमि की रक्षा हम दिन रात करते है
दुश्मनो के लिए हम जिगर में अंगार रखते है..!

खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन
की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है !

Indian Army Shayari in Hindi

जिक्र अगर हीरो का होगा तो
नाम हिदुस्तान के वीरो का होगा !

है अभिमान भारत मां पर
छूटे ना तिरंगा हाथो से
फौजी हूं देश का मुकाबला करता हूं
बारूदो की बरसातो से..!

आओ तिरंगे का सम्मान करे
शहीदो की शहादत याद करे !

वो जिंदगी ही क्या
जिसमे देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या
जो तिरंगे मे ना लिपटी हो!

Indian Army Shayari in Hindi
Indian Army Shayari in Hindi

मेरी जान से भी बढ़कर मेरा वतन है
रखूं सलामत इसको
यही मेरी देश के लिए कसम है..!

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया !

पहन ली वर्दी मैंने अब यही मेरी पहचान है
ऐ गद्दारो यह बेशक तुम्हे लगे कपड़ा
लेकिन मेरे लिए यह अब मेरा ईमान है..!

बाजी तक लगा देते है
फौजी अपने जान की
जब बात चलती है
हिन्दुस्तान की !

आर्मी तो है देश की शान
जिन्दादिली है जिसकी पहचान !

वो नशा कहां तेरे बाबू सोना के प्यार मे
जो नशा है एक फौजी के किरदार मे !

इससे बड़ा कोई कर्म नही है
देश की हिफाजत से
बड़ा कोई धर्म नही है !

मेरी आन तिरंगा मेरी शान
तिरंगा इस तिरंगे को
शत-शत नमन !

देशप्रेम का दीपक यूँ
ही हम सबके
दिलो मे जलता रहे जब
तक जिए तब तक देश सेवा करे !

अगर अधर्मी सिर्फ़
समझाने से समझ जाते
तो बाँसुरी बजाने वाला
कभी महाभारत नही होने देता !

Explore Also Republic Day Shayari in Hindi

सीमा नही बना करती है
काग़ज़ खीची लकीरो से
ये घटती-बढ़ती
रहती है वीरो की शमशीरो से !

शहीदो की चिताओं पर लगेगे हर बरस
मेले वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा !

Indian Army Shayari Hindi

वो जिन्दगी ही क्या जिसमे देश भक्ती ही न हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे से लिपटी न हो !

न झुकने दिया तिरंगे
को न युद्ध कभी ये हारे है
भारत माता तेरे वीरो ने
दुश्मन चुन चुन कर मारे है !

जिद्द पर अड़ जाए तो
रूख मोड़ दूँ तूफानो का
तुमने तेवर कहॉ देखे है
अभी तिरंगे के दिवानो का !

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !

Indian Army Shayari Hindi
Indian Army Shayari Hindi

वतन की मोहब्बत
मे खुद को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए
शर्त मौत से लगाये बैठे है !

हौसला बारूद रखते है
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते है
हस्ती तक मिटा दे दुश्मन की
हम फौजी है फैलादी जूनून रखते है !

अनेकता मे एकता भारत
की शान है इसलिए मेरा भारत महान है
भारतीय होने पर मुझे गर्व है !

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है !

सर्द है राते मुस्तैद है आँखे जब भी मिलता है वक्त
कर लेता हूँ अपनी डायरी मे फौजी दिल की बाते !

देशभक्ति की मेहक अब मेरे कपड़ो से आने लगी है
अब तो मेरी धड़कन भी जयहिन्द गाने लगी है !

नही आसान है यारो फौजी होना दुसरो
की सलामती को अपना सब कुछ खोना !

खून से खेलेगे होली अगर वतन मुश्किल मे है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है !

या तो मै तिरंगा फहरा के आऊंगा
या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा

ना दूध दूंगा ना खीर दूंगा अगर हिन्दुस्तान
पर नजर भी उठी तो लाहौर भी छीन लूंगा!

दूध मागोगे तो खीर देगे
कश्मीर मांगोगे तो चिर देगे !

आसान नही है फौजी बनना रगो मे
जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है !

पाना है जो मुकाम वो
मुकाम अभी बाकी है
करना है एक काम जो
सरहद के नाम अभी बाकी है!

Army Shayari in Hindi

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

शेर सा जिगर और गजब
के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर
हथेली पर जान रखता हूँ।

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं।

Army Shayari in Hindi
Army Shayari in Hindi

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है,
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना हिंदुस्तानी है हम।

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है,
देश के उन वीर जवानों को सलाम है।

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की।

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का।

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है,
इसका रक्षा करना मेरी शान है,
यही भारतीय सेना की पहचान है।

मैं आखिरी सांस तक
तुझसे प्यार जताऊंगा
मेरी भारत माँ मैं एकदिन
तेरी माटी में समा जाऊँगा।

जज्बे ऐसे कि वतन पे कुर्बान है,
आसमां गवाह है
शरहद पे खड़े वो
हिन्द के जवान है।

ये जो थोड़ा तुम्हें सुकून है,
इस के पीछे वर्दी
वालों का खून है।

हम चैन से सो पाए
इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था
जो आज शहीद हो गया।

सीमा नहीं बना करतीं हैं
काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं
वीरों की शमशीरों से।

सर पे ताज
हाथों में जान होती है
गौर से देखो इनमें
ही तो शान होती है।

Army Shayari Hindi

घर को याद कर
वो भी रोते होंगे,
हम तो चैन से सो जाते हैं
ना जाने वो कब सोते होंगे।

चल कुछ इस तरह से अपनी
मिट्टी का क़र्ज़ चुकाते है,
सहीद होकर इस देश पर
अमर जवान कहलाते हैं।

चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड़ देंगे,
जो मां भारती पर उंगली उठाएगा,
छाती पर तिरंगा गाड़ देंगे।

खद्दर ने फिर से कोई खेल खेला है,
आज फिर से ख़ाकी लाल हुई है।

Army Shayari Hindi
Army Shayari Hindi

कफ़न तो हर एक
के नसीब में है,
जो तिरंगे में लिपटे
वो खुशनसीब है।

जब देश में थी दीवाली,
वो खेल रहे थे होली,
जब हम बैठे थे घरों में,
वो झेल रहे थे गोली।

इश्क़ है पहला जो आज
तलक निभा रहा हूँ मैं,
वतन से मोहब्बत है मुझे,
वही तो जता रहा हूँ मैं।

सिर्फ लड़कियाँ ही घर
नहीं छोड़ती जनाब,
लड़के भी छोड़ते हैं
वे फ़ौजी कहलाते हैं।

जिन्दगी जब तुझे समझा,
मौत फिर क्या चीज है,
ऐ वतन तू ही बता
तुझसे बङी क्या चीज है।

मोहब्बत ऐसी वो
वतन से कर बैठे,
दिन मोहब्बत का था
और वो वतन पर मर मिटे।

हमारी दिवाली में
रोशनी इसलिए हैं,
क्योंकि सरहद पर
अँधेरे में कोई खड़ा हैं।

हर किसी को नहीं चढ़ता
फौजी बनने का नशा,
जिगर चाहिए जवानी
बर्बाद करने के लिए।

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का
जिम्मा उठाते हैं।

जिक्र अगर असली
हीरो का होता है,
तो जुवां पर नाम इस
देश के वीरों का होता है।

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की।

चाहता हूं मैं कि कुछ ऐसा कर जाऊं,
लिपट कर तिरंगे में अपने घर जाऊं..!!

Army Shayari Hindi Me

मातृभूमि की रक्षा हम दिन रात करते है,
दुश्मनो के लिए हम जिगर में अंगार रखते है..!!

मेरी जान से भी बढ़कर मेरा वतन है,
रखूं सलामत इसको यही मेरी देश के लिए कसम है..!!

जिक्र अगर हीरो का होगा तो,
नाम हिदुस्तान के वीरो का होगा..!!

आओ तिरंगे का सम्मान करे,
शहीदो की शहादत याद करे..!!

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे,
तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।

जो जीता है दूसरों के लिए,
वही एक फौजी कहलाया..!!

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो,
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो..!!

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै,
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन ने मारा करै वो फौजी होया करै..!!

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे..!!

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै,
वो फौजी होया करै..!!

आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै..!!

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है देश के उन वीर जवानों को सलाम..!!

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं..!!

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से..!!

हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं,
क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं..!!

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया..!!

रिव्वायत सी बन गयी हैं देशभक्ति तो जनाब,
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं..!!

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना हिंदुस्तानी है हम..!!

देश के लोगों की खुशियों के लिए जो अपनी ख़ुशी भी त्याग दे,
ऐसा दम एक फौजी ही रख सकता है..!!

वो लड़की बहुत खुश किस्मत होती है,
जिसकी शादी के फौजी के साथ होती है..!!

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की..!!

कोई छूटा हुआ भारत का टुकड़ा,
कश्मीर पाने की कोशिश कर रहा है,
जैसे कोई टूटा हुआ नाखून,
फिर हाथ पाने की कोशिश कर रहा है…!!

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं..!!

दुशमनो को पहुँचाऊँगा कब्र के देश,
तेरे वास्ते कफन पहनूंगा मै तिरंगे सा खेश..!!

ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा,
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा..!!

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!

ना किसी हुस्न की चाहत हैमेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है,
मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे काऔर मेरा महबूब मेरा भारत है..!!

जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे..!!

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..!!

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै..!!

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *