220+ New Shadi Shayari in Hindi 2025

Shadi Shayari

शादी केवल दो दिलों का नहीं, दो आत्माओं और दो परिवारों का मिलन होता है। इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए शायरी एक अनोखा अंदाज़ देती है। Shadi Shayari in Hindi के इस संग्रह में आपको मिलेंगी वो दिल छू लेने वाली पंक्तियाँ, जो शादी के जज़्बातों को खूबसूरती से बयां करती हैं। चाहे आप दूल्हा-दुल्हन को मुबारकबाद देना चाहें या अपनी शादी को रोमांटिक अंदाज़ में सजाना चाहें, यहां हर एहसास को शब्दों में ढालने वाली शायरियाँ मौजूद हैं। इन शायरियों से सजाइए अपने जज़्बातों का जादू और शादी के पलों को खास बनाइए।

Shadi Shayari in Hindi

इश्क तो दिल देखकर होता है,
चेहरे देखकर तो शादियाँ होती हैं।

एक अरसे के बाद आज मेरे उस सवाल का जवाब आया,
बिना बोले उसने मेरे हाथों में अपनी शादी का कार्ड थमाया।

जिंदगी की खुशियां आधी कर ले,
चलो न अब हम दोनो शादी कर ले।

Shadi Shayari in Hindi
Shadi Shayari in Hindi

अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा।

उनके इश्क़ की तरक्की हो गयी,
जब उनकी शादी पक्की हो गयी।

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
हो गयी शादी तो अब हम गीत ये गा सकते नहीं।

जो ज़ख्म भर रहे हैं अब मेरे,
कमबख़्त तुम उन्हें सहलाया न करो,
चेतावनी दे दो पहले,
यूँ अचानक शादी का एल्बम दिखाया न करो।

जब शहर की कुछ महफ़िले शहनाई में होती है,
कुछ मुहब्बत उस वक़्त बस तन्हाई में रोती है।

कब तक तुम मनाओगे जश्न यूँ ही आजादी का,
अब जल्द ही भिजवा दो कार्ड अपनी शादी का।

मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी,
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी।

मोहब्बत बेपनाह थी हम दोनों के दरमियां बस फर्क इतना था,
कि वो हमसे आशिकी करना चाहते थे और हम उनसे शादी।

जिस बेवफ़ा ने तोहफ़ा दिया सज़ा-ए-मौत का,
कैसे कहें उसे शादी मुबारक।

कोई अच्छी लड़की को देखकर शादी कर लेना,
वो रो रही थी मुझे ये समझाते हुए।

बेटियों की किस्मत का भी अजीब अफसाना है,
शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बन जाना है।

चलो “गज़ल” की “कविता” से शादी कर दें,
कम्बख्त जात-धर्म की आजादी करदें।

Shadi Shayari Hindi

दो रस्मो का मिलन आज हो रहा हैं,
तुमने मुझे कबूल किया,
और मैंने आज तुम्हारी मांग भरी हैं।

अपनी शादी में मुझे भी बुलाना,
ज़रा देखेंगे उनको जिससे हार गया,
तेरा ये सबसे बड़ा दीवाना।

मुझे तुझसे मोहब्बत ऐसी करनी है,
तुझे छूने से पहले तेरी मांग भरनी है।

शादी में प्यार हो या प्यार में शादी,
आखिर है सब बर्बादी,
कह गई पते की बात ना जाने किसकी दादी।

Shadi Shayari Hindi
Shadi Shayari Hindi

अनारकली और सलीम का बिछडना बुरा लगता है।
हकीकत मे कोई प्रेमी जोड़े शादी करे तो गुनाह लगता है।

ख्वाहिश कुछ पल बिताने की नहीं
ज़िन्दगी भर साथ निभाने की है,
पल भर की मुस्कान तेरे होटों में लाने की नहीं
उम्र भर हंसी सजाने की है।

मेरे प्रेम में बस इतना दुःख आ रहा था,
वो किसी और के संग फ़ेरे लगा रहा था।

उनकी शादी की मण्डप तक बात हो गईं,
मेरे शहर में बिन बादल की बरसात हो गई।

मेरे होठों को पढ़ लो तुम ,
मैं तुम्हारी आंखें पढ़ लूंगा
इजाज़त दो अगर मुझको,
मैं तुमसे शादी कर लूंगा।

हर मोहब्बत का मतलब शादी नहीं होती,
और हर शादी का मतलब मोहब्बत नही होती।

You can also read Husband Wife Shayari in Hindi 

नफरत हो गयी है शादी शब्द से भी अब,
कही रिश्ते बन रहे हैं
और यहाँ अरमान जल रहे हैं।

आपकी आँखों की चमक
आपके जीवन में खुशियां
एक दूसरे के लिए प्यार
और एक दूसरे का साथ हमेशा बना रहे।

Marriage Shayari in Hindi

मुझे तुझसे मोहब्बत ऐसी करनी है,
तुझे छूने से पहले तेरी मांग भरनी है..!!

अब मैं थक चुका हूं मोहब्बत के झमेले से,
हे ऊपर वाले मेरी भी शादी करा दे किसी चम्पा-चमेली से।

शादी के बाद लड़कियां तो सिर्फ घर छोड़ती है,
पराए तो अकसर लड़के हो जाते है शादी के बाद।

कोई शादी के लिये मरा जा रहा,
कोई शादी कर के मरा जा रहा।

Marriage Shayari in Hindi
Marriage Shayari in Hindi

आपका प्यार का बंधन
हमेशा मजबूत रहे
एक दूसरे के प्रति विश्वास, प्रेम और भरोसा बनाए रखें।

मुबारक हो तुमको ए शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी..!!

उम्मीद है कि
एक दूसरे के लिए आपका प्यार
आपके वाई-फाई सिग्नल से भी ज़्यादा मज़बूत होगा।

आपकी शादीशुदा ज़िंदगी
प्यार, हँसी और खुशहाली से भरपूर हो।

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
आप एक-दूसरे से कभी न रूठें
यूं ही एक हो कर आप यह ज़िंदगी बिताएं
ज़िंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाएं।

आपकी शादीशुदा Zindagi pyar ,
हँसी और खुशहाली से भरपूर हो।
विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

मिलन की ये बेला आई है,
सपनों की बारात लाई है।
खुशियां बस जाएं जीवन में तुम्हारे,
शादी की ये शुभ घड़ी बहुत शुभ आई है।

आपका Pyar का बंधनहमेशा मजबूत रहेएक दूसरे के प्रति विश्वास,
प्रेम और भरोसा बनाए रखें।शादी की शुभकामनाएं

Love Marriage Shayari in Hindi

सात फेरों का ये रिश्ता निभाना,
प्यार और विश्वास का दीप जलाना।
हर पल खुशियों से भर जाए तुम्हारा संसार,
दुआ है हमारी तुम्हें खुशहाल जीवन पाना।

मुबारक हो तुमको ए शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी..!!

शहनाईयों से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार,
शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार..!!

Love Marriage Shayari
Love Marriage Shayari

अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा..!!

उनके इश्क़ की तरक्की हो गयी,
जब उनकी शादी पक्की हो गयी..!!

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो..!!
विवाह की मंगल कामनाएं

जिस बेवफा ने तोहफा दिया सजा-ए-मौत का,
कैसे कहें उसे शादी मुबारक..!!

जब शहर की कुछ महफ़िले शहनाई में होती है,
कुछ मुहब्बत उस वक़्त बस तन्हाई में रोती है..!!

दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा, शादी की लाखों बधाईयाँ..!!

चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन, शादी की ढेरों शुभकामनाएं..!!

कब तक तुम मनाओगे जश्न यूँ ही आजादी का,
अब जल्द ही भिजवा दो कार्ड अपनी शादी का..!!

इधर तेरी शादी की शहनाइ बजेगी, दूर कहीं मेरी चिता जलेंगी,
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी,‌ तेरी बेवफाई का ना कोइ जिक्र उठेगा,
उठेगा इस जहां से तो मेरा जनाजा उठेगा..!!

आप जियो हजारों साल मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार..!!

आप जियो हजारों साल, मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार..!!

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम, मुबारक हो आपको शादी..!!

Couple Love Marriage Shayari

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
हो गयी शादी तो अब हम गीत ये गा सकते नहीं..!!

मोहब्बत बेपनाह थी हम दोनों के दरमियां बस फर्क इतना था,
कि वो हमसे आशिकी करना चाहते थे और हम उनसे शादी..!!

मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार,
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार,
दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे यार..!!

विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे,
दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे..!!
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं

मोहब्बत भी हमें कब तक रुलायेगी,
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेंगी..!!

महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की मुबारक हो..!!

सुख-दुख में हमेशा साथ निभाना,
शादी होने के बाद भूल न जाना,
चिंता क्यों करते हो मेरे दोस्त,
शादी के बाद हमारा भी लगा रहेगा आना-जाना..!!

बेटियों की किस्मत का भी अजीब अफसाना है,
शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बन जाना है..!!

अपनी शादी में मुझे भी बुलाना,
ज़रा देखेंगे उनको जिससे हार गया,
तेरा ये सबसे बड़ा दीवाना..!!

क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसके करीब होता है,
शादी उसी से होती है, जो जिसके नसीब होता है..!!

आपकी जोडी सलामत रहें, जीवन में बे-शुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो..!! शादी मुबारक हो

मुझे तुझसे मोहब्बत ऐसी करनी है,
तुझे छूने से पहले तेरी मांग भरनी है..!!

मेरे होठों को पढ़ लो तुम, मैं तुम्हारी आंखें पढ़ लूंगा,
इजाज़त दो अगर मुझको, मैं तुमसे शादी कर लूंगा..!!

चलों एक दूसरे को बन्धन में बांध लेते हैं,
दुवा हैं मेरी की ऐसी ही बंधे रहे हम, सात जनम-जनम..!!

Rishte Shadi Shayari

दूर कही बागो से एक तितली आई है,
महकते हुय फूलो सा संदेश लाई है,
बज रहे है ढोल और गूंज रही शहनाईयां,
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाईयां..!!

हवा में खुशबू, फिज़ा में बहार,
आज का दिन है बहुत खास और शानदार।
खुश रहो दोनों हमेशा साथ,
शादी मुबारक हो, यही है हमारी बात।

Rishte Shadi Shayari
Rishte Shadi Shayari

आपकी खुशी मेरी पहचान हैआपकी मुस्कुराहट मेरी
शान हैइसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी मेंबस आप ही
मेरी जान हो ! happy marriage life

रिश्ता ये बना रहे उम्रभर प्यारा,
हर दिन नया लगे तुम्हारा सहारा।
मोहब्बत के फूल खिलें हर राह में,
शादी का ये दिन मुबारक तुम्हें बार-बार।

मोहब्बत बेपनाह थी हम दोनों के दरमियां बस फर्क इतना था,
कि वो हमसे आशिकी करना चाहते थे और हम उनसे शादी..!!

अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा..!!

जिंदगी के हर पल में आपका साथ देंगेचाहे
कैसा भी पल हो बुरा या अच्छामैं आपसे प्यार
करती रहूंगीमैं बहुत भाग्यशाली हूं किमैं आपकी बीवी हूं !
भगवान ने मुझे Husband के रूप में एक

अद्भुत उपहार दिया है। मैं अपने जीवन में
इस अमूल्य उपहार के लिएहर एक दिन
उनका धन्यवाद करती हूं!

ओह मेरे प्यारे पतिदेवये दिल हमेशा से
आपका थाऔर केवल आपका ही रहेगा !
लव यू डियर जिंदगी !

डियर तो क्या गम है आप जैसा हमसफर पायाये
क्या कम है ! Love You Dear जिंदगी !

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *