120+ Akelapan Shayari In Hindi 2025

अकेलापन वो एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल होता है। जब दिल में किसी का साथ नहीं होता और हर तरफ खामोशी छाई होती है, तो वो अकेलापन गहरे दर्द और तन्हाई का रूप ले लेता है। Akelapan Shayari उसी दर्द और भावना का खूबसूरत और असरदार तरीका है। ये शायरी आपके अकेलेपन को शब्दों में पिरोकर दिल की गहराइयों से बाहर लाती है। अगर आप भी अकेलेपन का अहसास महसूस कर रहे हैं, तो ये शायरी आपके दिल की आवाज़ को बयां करेगी।
Akelapan Shayari in Hindi
कभी कभी ये खामोशी भी कुछ कह जाती है
अकेलेपन की आहट सुनकर दिल भर जाती है..!!!
अकेले रहकर मैंने खुद से एक वादा किया
हर दर्द को मुस्कुराहट में छिपा लिया!!
जिंदगी आजकल ना जाने
कैसे कैसे चेहरे दिखा रही है
बेइंतहा दर्द देकर मुझे
तन्हाई की और ले जा रही है..!!!
ये तन्हाई अब जिंदगी को दर्द देने लगी है
इसीलिए जीने की उम्मीद अब मेरी टूटने लगी है..!!!

बड़े शौक से छोड़ा था
उसने मुझे अपने हाल पर
मगर इन आंखों में शायद
अब भी तेरा इंतजार बाकी है.!!
जब से मुझे प्यार
में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में
दर्द और तन्हाई है..!
यह अकेलापन का
सफर भी कट जाएगा
जिस दिन गम का
बादल हट जाएगा..!
तेरी आंखों में आंसू ना देख सका
मैं सारी रात चैन से ना सो सका..!
बड़े ही हसीन अंदाज से
उसने दिल पर वार किया
पहले प्यार किया फिर
अकेलापन देकर दरकिनार किया..!
मै तेरे इंकार की वजह जान गया
तेरी खामोशियो को मैं पहचान गया..!
Khamoshi Akelapan Shayari
महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया !!
ख्वाब बोया है मैंने और
अकेला-पन काटा है
इस प्यार – मोहब्बत में यारो
घाटा ही घाटा है !!
हमारे इस अकेलेपन ने हमें
जीना सीखा दिया
बची हमारी ये हँसीं तो उसे हमनें
पहले ही भुला दिया !!

मेरी तन्हाई देखकर
उदासियां भी रो पड़ी
जब मुस्कुराने की कोशिश की
तो मेरी गुस्ताखियां रो पड़ी !!
तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को
यु आज़माया हैं
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को
दूर नहीं कर पाया हैं !!
तुम्हारे करीब हम कुछ
इस तरह आते गये
तन्हाइयों के और नजदीक जाते गये !!
Akelapan Shayari Hindi
अकेले मर जाना ए-दोस्त
पर किसी पे भरोसा मत करना !
प्यार में इंसान तन्हाइयों का शिकार हो जाता है
क्योंकि प्यार का रास्ता ही तन्हाइयों से होकर जाता है !!

बना-कर रख ले कैदी मुझे तू
अपनी चाहत का
बिछड़ के तुमसे जीना अब मुझे
गवारा नहीं होता !!
अकेलापन एक सज़ा सी है
लेकिन इसमें जीने में भी अपना
अलग ही मज़ा है !!
दिल्लगी में दिल लगा बैठे
सारा चैन-ओ-सुकून गंवा बैठे
बहुत देख ली महफिलें इश्क की
अब तन्हाइयों के आगोश में आ बैठे !!
Akelepan Ki Shayari
रात ये मुझसेे बहुत
मोहब्बत करती है
सब सो जाएं तब अकेले में
बात करती है !
तन्हाइयों से मेरी पहचान लगती है
मुझे महफिलें भी वीरान लगती है !!
ख़ुद पर मुझे यक़ीन तो है इतना
कि रोएगा वो सख़्श
मुझे फिर से पाने के लिए !!

किसी को अहसास दिलाने के लिए
बिछड़ा न करो
वरना वक़्त उसे आपके बगैर ही
जिना सीखा देगा !!
कोई आया नही कितना बुलाया हमने
उम्र भर एक जमाने को बहुत जगाया हमने !!
कैसे मान लिया तुम अकेले हो
दूर हूँ तुमसे यह मजबूरी है मेरी
पुकारो अगर शिद्दत से मुझको
चला आऊँगा मैं राह में तेरी !!
Sad akelapan shayari
जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा
अहमियत देते है ना
एक समय ऐसा भी आता है
जब वही इंसान आपको अकेला
छोड़ कर चला जाता है !!
कौन कहता है जनाब ये
अकेलापन खलता है
जब जिंदगी की समझ हो जाए तो
खुद का साथ भी भाता है !!

झूठी मुस्कान मुस्कुराते
पूरी उम्र कट जाएगी
महफ़िल की आड़ में
तन्हाई कहीं छुप जाएगी !!
मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता !!
सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी
अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें
क्या करते कमबख्त तनहाईयों को
मोहब्बत जो हो गई है हमसे !!
आज जो इस अकेलेपन का
एहसास हुआ खुद को
तो समभाल नहीं पाया
अपने इन आसुओं को !!
You Can Also read Emotional Sad Shayari in Hindi
Akelapan shayari for girl
वो अकेला चाँद है आसमा मे
जो तेरी तरह है हजारो मे
मगर वो चाँद अकेला है
मेरी तरह उन सितारो मे !!
ख़्वाब की तरह बिखर जाने को
जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को
जी चाहता है !!
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है !!

इंसान सिर्फ एक कारण से
अकेला पड़ जाता हैं
जब उसके अपने ही उसे
गलत समझने लगते हैं !!
अकेलापन क्या होता है
यह कोई ताजमहल से पूंछे
देखने के लिए पूरी दुनिया आती हैं
मगर रहता कोई नहीं है !!
किस से कहु अपनी तन्हाई का आलम
लोग चेहरे के हसी देख बहुत खुश समझते हैं !!
Akele shayari
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं मौत को तो लोग युही
बदनाम करते हैं !!
अकेलापन कभी कभी खुद पर
इतना हावी हो जाता है की
वो हमसे कुछ ऐसा करवा देता है कि
जो सोच से भी परे होता है !!

मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने !!
अब सहारे की कोई बात मत कर
ऐ जालिम जिंदगी
मेरा अकेलापन ही काफी है
मुझे सहारा देने के लिए !!
अजीब है मेरा अकेलापन
ना खुश हूँ ना उदास हूँ
बस खाली हूँ और खामोश हूँ !!
Akelapan Shayari 2 Lines
कोसते रहते हैं अपनी जिंदगी को उम्रभर
भीड़ में हंसते हैं मगर तन्हाई में रोया करते हैं !!
सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।
अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।
अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे,
डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां,
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।
आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।
अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है,
मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है।
हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।
ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारो, बहुत घाटा है।
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है,
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।
अकेलापन एक सज़ा सी है,
लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।
अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है,
इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है।
नए लोग से आज कुछ तो सीखा है,
पहले अपने जैसा बनाते है फिर अकेला छोड़ देते हैं।
मै अकेला जरूर हूँ,
पर अपने दिल का बादशाह हूँ।
सहारे ढूढ़ने की आदत नही उनकी,
वो अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है।
कभी ऐसा हुआ है कि रात में अकेले लेट कर अपनी,
ज़िन्दगी के बारे में सोच रहे हो और रोना आ गया हो।
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
कि हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है।
एक आदत सी है सब कुछ ठीक है कहने,
की पर बेकार है ये आदत सब अकेले सहेने की।
एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि.. ऊपर अकेले ही जाना है…
खुदा जाने यह कैसी रहगुजर है, किसकी तुरबत है,
वो जब गुज़रे इधर से गिर पढ़े दो फूल दामन से।
Alone Akelapan Shayari
तन्हाई का एक ऐसा भी आलम है
जो कुछ भी करने को मजबूर कर देता है
ऊपरवाला भी ना जाने क्या चाहता है
क्यों प्यार करने वालो को दूर कर देता है।
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है!
इस दिल का दर्द दिखाये किसे?
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है!!
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।
महफ़िल से दूर
मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए
हर मेला हो गया।
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…
अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है
खामोशी एक हालत सी हो गई है
ना शिकवा ना शिकायत है किसी से
क्यूंकी अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है।
तनहाई भी हम से तनहा हो गयी
मजबूरी भी हम से मजबूर हो गयी
बचा क्या था अब जिंदगी में
आखिर में मौत भी हम से बेवफ़ाई कर गयी।
क्या कहें जनाब कि
अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर
यू ही वक्त गुज़र जाता है।
ख्वाब बोया है मैंने और
अकेला-पन काटा है
इस प्यार – मोहब्बत में यारो
घाटा ही घाटा है !!
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब
सहारे कितने भी अच्छे जो साथ छोड़ जाते है।
हमारे इस अकेलेपन ने हमें
जीना सीखा दिया
बची हमारी ये हँसीं तो उसे हमनें
पहले ही भुला दिया !!
सुन अकेला रहना और
अकेलेपन में रहना,
वैसा ही होता है
जैसे की मुस्कुराना और गम में रहना।
अकेले पन पर शायरी
जब से मुझे प्यार
में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में
दर्द और तन्हाई है..!
रात ये मुझसे बहुत
मोहब्बत करती है
सब सो जाएं तब अकेले में
बात करती है!!
वो दूर का सितारा दूर हो कर भी,
अब अपना सा लगता है,
क्यूंकि जनाब मेरे इस अकेलेपन को वो,
अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।
है तमन्ना फिर, मुझे वो प्यार पाने की…….
दिल है पाक मेरा, ना कोशिश कर आज़माने की …!!
ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में “यारो” बहुत घाटा है..!!
झूठी मुस्कान मुस्कुराते
पूरी उम्र कट जाएगी
महफ़िल की आड़ में
तन्हाई कहीं छुप जाएगी।
तन्हाइयों के घरौंदे में हम बस गए
जो अकेलेपन की दास्तां सुनाई
तो मेरी बातों पर लोग हँस दिए।
अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है
कोई आ जाए तो वक़्त गुज़र जाता है।