Best 90+Emotional Sad Shayari in Hindi 2025
Emotional Sad Shayari आपके दिल को छूने के लिए यहां है! नमस्ते दोस्तों, आप कैसे हैं? उम्मीद है आप अच्छे होंगे। आज हम आपके लिए नई और बेहतरीन Emotional Sad Shayari के साथ खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें खास मेहनत के साथ इस पोस्ट के लिए बनाया गया है।
यहाँ दुखभरी शायरी उन लोगों के दिल से जुड़ी होती है, जिन्होंने सच्चे प्यार को महसूस किया हो लेकिन अचानक दिल टूटने का दर्द सहा हो, जो उनके दिल को खाली कर देता है। जब दिल का दर्द बढ़ जाता है, तो यह शायरी के रूप में बाहर निकलता है। जैसे इस दुनिया में हर पेड़ को हवा छूती है, वैसे ही हर दिल में कुछ दर्द होता ही है। इसलिए हमने आपके लिए इस खास भावनात्मक दुखभरी शायरी का खूबसूरत संग्रह तैयार किया है। इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ साझा करें और अपने दिल की बात कहें। हमें उम्मीद है कि हमारी शायरी आपके दर्द को थोड़ी राहत देगी। तो, चलिए शुरू करते हैं!
Emotional Sad Shayari
इज्जत बहुत महंगी चीज है जनाब उसकी
उम्मीद घटिया लोगो से नही करनी चाहिए..!!
काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता.!!
ऐ मुसाफिर बेवजह ही तुम वजह ढूंढ रहे हो
इस टूटे दिल में अपने लिए जगह ढूंढ रहे हो..!!
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।
जिस इंसान से हम बेइंतहा मोहब्बत करते है
जनाब वही इंसान हमें धोखे में रखता है..!!
रीत बदली प्रीत बदली बदले यह जमाने
तू बदली क्यों बदली हम क्या जाने..!!
हमने तो उनको भी हस्ते हुए को दिया
जिनको रब से रोते हुए मांगा था..!!
आदत लगाकर मोहब्बत की हमें चाहने पर मजबूर कर दिया
जब चाहने लगे जान से ज्यादा तो हमें खुद से दूर कर दिया..!!
दर्द छुपा कर हंसना तो सीख लिया मैंने
तेरे बिना जीना मुझे आज भी नहीं आया..!!
तेरी याद आई है आंखे भर गई
गमों की शाम यूं ही गुजर गई.
Heart Touching Emotional Sad Shayari
यहां लोग हक तो बोहोत जताते है,
मगर रिश्ते कोई नही निभाता…!
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की…!
ए जिंदगी तूने कभी बताया ही नहीं की,
जितना हम हस रहे है उतना रोना भी पड़ेगा…!
उसे क्या पड़ी है जो मुझे आकर मनाए,
वह तो कहते होंगे कि जान छूटी भाड़ में जाए…!
मुझे मुझसे बेहतर जानने वाले,
सुनो में खुद से अंजान हु अबतक…!
कुछ रहम कर जिंदगी ,
थोड़ा संवर जाने दे ,
तेरा अगला ज़ख़्म भी सह लेंगे
पहले वाला तो भर जाने दे…
यकीन मानो लाख कोशिश कर चुका हूं,
ना ही धड़कने रूकती हैं ना ही तुम्हारी याद…!
रोज़ एक नई तकलीफ़ रोज़ एक नया
ग़म ना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम
गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ,
जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ!
Sad Emotional Shayari in English
Yeh na samjho ke hamein tum se mohabbat nahi
Hamein toh aadat hai bas khamosh rehne ki.
Zindagi mein kuch aise mod aate hain,
Jo humein bada takleef dete hain,
Yaadon ke mele mein kho jaate hain,
Aur tanhai mein rote reh jaate hain.
Ap dawlat ke tarazu mein dilon ko tolain
Hum mohabbat se mohabbat ka sila dete hain.
Dil rota hai par aansu nahi aate,
Log samajhte hai hum dukhi nahi hote,
Humein tootne ki aadat si ho gayi hai,
Ab khushi bhi lafzo mein bayan nahi hoti.
Tere jane ke baad bhi,
tere khayal saath saath hai
Tumhein paane ki koshish ki,
Magar haasil nahi kiya kuch bhi,
Ab yeh alag sa dard hai dil mein,
Ki khone ke baad bhi haasil nahi kiya kuch bhi.
teri yaadon ki hawaon mein,
mera dil udaas saath saath hai.
Samajh saka na koi mere dil ko
Ye dil yun hi nadan reh gaya
Mujhe koi gam nahi is baat ka
Afsos hai ki mera yaar bhi mujhse anjaan reh gaya..
suno naa har roz rula dete ho
kya mere drd se drd nhi hota tumhe
Gunah krke saja se darte hai
Zahar pee ke dawa se darte hai
Dusmano ke sitam ka khof nahi
Hum to dosto ki wafa se darte hai..
Dard Emotional Sad Shayari
ये बेवजह की ख्वाहिश नही मुझे गम देती है
तेरे साथ जिए गुजरे लम्हे याद दिलाती है.!!
लफ्ज की कहानी होती है
हर अल्फाज कुछ कहता है
मोहब्बत करके देखो तुझे
दर्द दे देने वाला शख्स मिलेगा !
क्या कीमत लगाऊं मैं खुद की
पेड़ से पत्तियां कोई नहीं उठाता है !
तेरी जुदाई ने मुझे इतने दर्द दिए हैं
हम गिरकर रोड़ पर ही पड़े हैं !
मुझे मेरे दर्द और दवा दोनों से इश्क है
कमबख्त दोनों की वजह भी एक है !
तेरे इश्क के दर्द में हम
कुछ इस कदर खो गए
जख्म भरी जिंदगी में
हम तन्हा हो गए है..!
अजीब है किस्मत भी मेरी लिखने बैठी जो
तेरी कहानी तो आंखों में नमी नजर आती है !
तेरे दिल से जुड़ने लगा था
एक अनजान सा रिश्ता
अचानक गमों की आंधी
चली और सब बिखर गया !
बेवफाई कुछ इस कदर दि उसने मुझे
जख्म देकर किसी और से दिल लगाया उसने.!!
मेरे अल्फाज को पढ़कर
वह कुछ ऐसे खामोश हुआ
लगता है जैसे मेरी मौत की
खबर से अभी वाकिफ हुआ है !
Sad Emotional Shayari in Hindi on Khamoshi
जब इंसान अंदर से टूट जाता हैं,
तो अक्सर बाहर से खामोश हो जाता हैं.
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा।
जब कोई बाहर से खामोश होता है,
तो उसके अंदर बहुत ज्यादा शोर होता हैं.
हम ख़ामोशी से देते हैं ख़ामोशी का जवाब,
कौन कहता हैं अब हम बात नहीं करते !
चुभता तो बहुत कुछ हैं मुझे भी तीर की तरह,
लेकिन खामोश रहता हूँ तेरी तस्वीर की तरह.
तेरी खामोशी, अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी है.
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी हैं
और शोर भी हैं, तूने गौर से नहीं देखा,
लफ्ज़ो को तो दुनिया समझती है
काश कोई ख़ामोशी भी समझता।
इन ख़ामोश हवाओं में थोड़ी आहट तो हो.
उस बिखरी रूह को हमसे थोड़ी चाहत तो हो… ,
Very Sad Emotional Shayari in Hindi
आवाज उन्हें दी जाती है जिनके
लौटकर आने की उम्मीद होती है..!!
मत हो परेशान बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे..!!
खुद के हक में फैसला नहीं लिया मैंने
तेरी खुशी के लिए खुद को समझा लिया मैंने..!!
गुरुर ना करना अपनी मोहब्बत पर
सब वक्त आने पर छोड़ जाते हैं..!!
तुम तो एक किराये के घर की तरह निकले
सब कुछ दे दिया फिर भी अपना ना बना सके..!!
हकीकत क्या है ये जान लिया है मैंने
अब आप मेरे नही रहे ये मान लिया मैंने..!!
बिछड़ कर तेरी याद में हम आंसू बहा लेते है
तेरे इश्क में हम इस दिल को गम देते है..!!
ये दिल्लगी भी बड़ी अजीब चीज है
हो जाये तो बड़ा ही बेचैन करती है..!!
हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे…!
ये इश्क नही आसान
जनाब जो पल में भूल जाये
ये यादों का समुंदर है जो
दिल में गहरे जख्म दे जाये.!!
Emotional Love Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को,
जब भी लिखा गुनाह लिखा !!
इश्क की सजा मिली मुझे ज़ख्म लगा कुछ ऐसे दिल पर,
अगर छिपाता तो जिगर जाता, और सुनाता तो बिखर जाता !!
क्या करोगे अब मेरे पास आकर,
खो दिया तुमने बार-बार आज़मा कर !!
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं !!
शोक से तोड़ो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह,
तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे !!
भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली,
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो,
हमने तो बर्बाद जिन्दगी कर ली !!
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो
तुझे चाहा तुझे बताया लेकिन हक़ ना जताया कभी
तेरे जाने पर हम रोये मगर तुझे ना सताया कभी
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
Best Emotional Sad Shayari
और उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में अक्सर कुछ नहीं होता…!
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना,
हम तो सब पर आंख बंद करके भरोषा कर लेते थे…!
छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं…!
जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते…!
खुद को कोसने और डांटने से रही
शब-ए-हिज्र तो यूं काटने से रही
जाते-जाते वो दे गया तनहाइयां मुझे
उसका आखरी तोहफा तो मैं बांटने से ना रही.!!
काश हम कभी मिले ही ना होते तुमसे
फिर दूर जाने का गम भी ना होता..!
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज..!
Read Also: Boys Attitude Shayari in Hindi
मत हो परेशान बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे..!!
खुद के हक में फैसला नहीं लिया मैंने
तेरी खुशी के लिए खुद को समझा लिया मैंने..!!
New Sad Emotional Shayari
मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही
वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया..!
खुद को कोसने और डांटने से रही
शब-ए-हिज्र तो यूं काटने से रही
जाते-जाते वो दे गया तनहाइयां मुझे
उसका आखरी तोहफा तो मैं बांटने से ना रही.!!
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए..!
उन रिश्तो से दूर हो जाना ही बेहतर है
जिन रिश्तो में प्यार खत्म हो गया है.!!
अक्सर रिश्ते निभाने वाले अकेले पड़ जाते हैं
कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं..!!
चाहे बरसों बीत जाए उसके दीदार में
मगर किसी और को नजर उठाके नहीं देखेंगे..!!
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं…!
अब वो मुझसे दूर रहती है,
शायद किसी ने उसे समझाया बहुत है…!
उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी
उन्होंने हमें देखकर जब मुंह मोड़ लिया,
तसल्ली हुई चलो पहचानते तो हैं…!
Emotional Sad Love Shayari in Hindi
तुम तो एक किराये के घर की तरह निकले
सब कुछ दे दिया फिर भी अपना ना बना सके..!!
जनाजा बहुत भारी होगा मेरे,
सारे अरमान साथ लेकर जो जा रहा हु…!
उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी
किस्मत जब खेल खेलती है
तो नई कहानी रची जाती है
वो ख्वाबो के सपनो की
दुनिया में बवंडर मचा जाती है.
आवाज उन्हें दी जाती है जिनके
लौटकर आने की उम्मीद होती है..!!
मेरे दर्द को भी वो मेरी
शायरी ही समझते रहे
मैं बयान करता गया और
वो वाह-वाह करते गए.
तेरी याद आई है आंखे भर गई
गमों की शाम यूं ही गुजर गई.
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे.
मुझ से मेरी चाहत का सुबूत मांगते है वो
जिनका नाम लेकर मेरी सांसे चलती है.
थक गयी हूँ मै दर्द छुपाते-छुपाते
और लोग कहते है मै मुस्कुराती बहुत हूँ.
FAQs
Conclusion
हम आशा करते हैं कि ये Emotional Sad Shayari आपके दिल को छू पाई हैं और आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद की है। इन शब्दों को साझा करने या उन पर विचार करने से कठिन समय में सुकून मिल सकता है। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद, और हम आशा करते हैं कि हमारी संग्रह के माध्यम से आपको शांति और सांत्वना मिले। आपका दिन शुभ हो। जयश्री राम।
Thanks