280+ Best Suvichar in Hindi | काबिल बनाने वाले सुविचार हिंदी में

एक अच्छा विचार दिन की शुरुआत को सकारात्मक बना सकता है और जीवन को नई दिशा दे सकता है। Suvichar in Hindi का यह संग्रह आपको न सिर्फ प्रेरणा देगा, बल्कि आत्मविश्वास और ऊर्जा से भी भर देगा। जीवन, सफलता, शिक्षा, संबंध और आत्मविकास से जुड़े ये सुविचार आपके सोचने के तरीके को बदल सकते हैं। अगर आप भी अपने मन को शांत रखना चाहते हैं और हर दिन कुछ अच्छा पढ़ना चाहते हैं, तो यह सुविचार संग्रह आपके लिए है। इन्हें खुद पढ़ें, शेयर करें और हर दिन को बनाएं कुछ खास।
Suvichar in Hindi
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !
माफ करना सीखिए
क्योंकि हम भी
ईश्वर से यही उम्मीद
रखते हैं
दिखावे की दुनिया है साहब
जहां फ़ायदा दिखेगा वहां जाएगी !
मंदिरों में तो बस
शोर है. दुआओं की
गूंज तो अस्पतालों
से आती है
सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते
सिवाय साथ और समय के।
एक मर्द की खूबसूरती
उसका चेहरा नहीं
BANK BALANCE
होता हैं..!
कितने भी बड़े
क्यों ना हो जाओ हमेशा
हमें जमीन से जुड़े रहना चाहिए..!!
गंभीरता का गुण धारण कर लो
तो व्यर्थ टकराव से बच जायेंगे।
मीठा बोलने में एक कौड़ी भी खर्च नहीं होती,
इसलिए सदा प्रेमयुक्त, मधुर व सत्य वचन बोलें।
सन्तुष्टता व खुशी साथ-साथ रहते हैं।
इन गुणों से दूसरे आपकी ओर स्वतः आकर्षित होंगे।
मानसिक शान्ति का आनन्द प्राप्त करने के
लिए मन को व्यर्थ की उलझनों में फँसने नहीं दो।
यदि समस्यायें आने पर आप घबरा जाते है
तो इससे आपके दिमाग का सन्तुलन बिगड़ जायेगा।
भय को दूर भगाने के लिए ज्ञान व
विवके की प्राप्ति ही एकमात्र उपाय है।
समय ही जीवन है। समय को बरबाद
करना अपने जीवन को बर्बाद करने के समान है।
अपने मन को स्थिर रखकर सभी
परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें।

स्वयं को ट्रस्टी समझ कर चलो
तो हल्केपन का अनुभव होगा।
जब जीवन में हर परिस्थिति का सामना
करना ही है तो प्रेम से सामना क्यों न करें
प्रेम के आँसू दुःख नहीं पहुँचाते,
वे तो मोती बन जाते हैं।
स्वतन्त्रता के नियमों को स्वीकार करने के
बाद ही आपको स्वतन्त्र कहलाने का अधिकार है।
ज्ञान सबसे बड़ा धन है।
स्वयं से पूछे- धनवान हूं ? मैं कितना
क्रोध मनुष्य को पागल बना देता
है, तो क्यों न हम विवके से काम लें ?
यदि मैं अपनी प्रशंसा सुनकर खुश
होता हूँ तो निन्दा से मुझे दुःख भी अवश्य होगा।
दुःखों से भरी इस दुनिया में
वास्तविक सम्पत्ति धन नहीं, सन्तुष्टता है।
ईमानदार व्यक्ति स्वयं से स्वयं भी
संतुष्ट रहता है तथा दूसरे भी उससे संतुष्ट रहते हैं।
हर्षितमुखता चेहरे का सच्चा सौंदर्य है।
चिड़चिड़े स्वभाव का व्यक्ति वास्तव में कुरुप है।
जो प्रसन्न रहते हैं, उनके मन में कभी
आलस्य नहीं आता।
आलस्य एक बहुत बड़ा विकार है।
जीवन एक नाटक है, यदि हम इसके
कथानक को समझ लें तो सदैव प्रसन्न रह सकते हैं।
अपनी सारी आशायें भगवान पर छोड़ दें,
तब किसी भी व्यक्ति से कोई निराशा नहीं मिलेगी।
किसी दूसरे व्यक्ति की आलोचना करने
से पहले हमें अपने अन्दर झांक कर देख लेना चाहिए।
जीवन में सबसे बड़ा प्रश्न है मृत्यु का उत्तर है जीवन – – मृत्यु
जहाँ बुद्धि प्रयोग करने की आवश्यकता है,
वहाँ बल प्रयोग करने से कोई लाभ नहीं होता।
दो सबसे महान चिकित्सक है परमात्मा और समय
परमात्मा में असीम शक्ति है, अगर आपके
मन पर कोई बोझ है तो उसे परमात्मा को दे दो।
You ca also read Sad Quotes in Hindi
“सत्य कर्म ” युद्ध-क्षेत्र में जीतने का पहला साधन है।
विकट समस्याओं का आसान हल ढूंढ निकालना सबसे मुश्किल काम है।
कौन-सी चीज अधिक महत्वपूर्ण है
आपका जीवन स्तर या – उचित आदशों वाला जीवन ?
एकाग्रता से ही सम्पूर्ण आनन्द प्राप्त हो सकता है।
दुसरों को खुशी देना सर्वोत्तम दान है
दिव्य गुण ही मानव का सच्चा श्रृंगार है। कर्म इन्द्रियों पर राज्य करने वाला ही सच्चा राजा है।
Chhote Suvichar in Hindi
परेशानिया आये तो सब्र से काम ले जल्दबाज़ी में अक्सर फ़ैसले ग़लत होते है ।
जीवन में एक छोटा सा फ़ैसला भी आपको बहुत आगे या पीछे ला सकता है ।
हमसफर ऐसा चुनो जो आपकी हर परिस्थिति के साथ खड़ा रहे ।
माफ़ी मागने से अगर रिश्ते सही होते है तो माफ़ी मागने से घबराये नहीं माँग ले ।
छोटी -छोटी बातों से रिश्ते नहीं तोड़े जाते बल्कि रिश्तों को और मज़बूत बनाये ।
ख़ूबसूरती जीवन को जीने में है रिश्तों की कदर करे और उनके साथ आगे बढ़े ।
मुश्किलें हर किसी के जीवन में आती है आप उससे आगे कैसे बढ़ते हो वो आपके ऊपर है ।
बुराइया हर किसी में होती है उसे सही करने में वक्त जाया कीजिए ।
वक्त का तक़ाज़ा ऐसा है आज किसका है कल किसका होगा किसे नहीं पता ।

इंसान की नियत अगर साफ़ नहीं तो कितना भी बड़ा बनने की कोशिश करे छोटा ही रहेगा ।
जीवन में अगर शरीर से स्वस्थ हो तो आपकी आधि परेशानीय यू ही समाप्त हो जाएगी ।
जीवन कितना खूबसूरत है उसका अहसाह करे बार – बार नहीं मिलता हर किसी को ।
अनमोल है कुछ चीज तो वो आपका समय है व्यर्थ में ना गवाये उसे ।
शालीनता आपके संस्कारों को दर्शाता है इसलिए सभ्य और शालीन बन कर रहे ।
आत्मविश्वास अगर कमजोर है तो उसे बढ़ाये बग़ैर इसके आप नहीं जीत पाओगे।
संघर्ष से ना घबराये कुछ पाना है तो धीरे – धीरे ही पा सकते है ।
लोग कुछ नई चीज देख कर उसके पीछे तो भागते है पर सफल धेर्यवान व्यक्ति ही होता हैं ।
अक्सर लोग जुए की तरह ज़िंदगी को समझने लगते हैं पर जुए में सिर्फ़ एक ही व्यक्ति जीतता है ।
हर चीज के पीछे मत भागो बस एक में मन लगा कर उसे पूरा करो ।
कभी कबार प्रकृति का भी आनंद उठाये काम तो हर वक्त होते रहेगे ।
एक दीपक जिस तरह अंधकार को दूर करता है आप भी जीवन में रोशनी लाने का प्रयास करे ।
Short Suvichar in Hindi
अंधे बन कर मत जीयो अपने आस पास की वस्तुओं पर ध्यान दो उससे सीखने का प्रयास करो ।
अगर आपको आज के हालतों से दुख हो तो उसे बदलने पर ध्यान दो न सोचो की कोई और बदलेगा ।
जीवन में शक्ति के साथ ज्ञान भी ज़रूरी हैं बिना ज्ञान के हर चीज में नहीं जीता जाता ।
भविष्य के निर्माण के लिए आज के कार्य सही तरीक़े से करने होगे ।
डरकर ना जिये अगर आप खुल कर जीने लगे तो सामने वाला डरने लगेगा ।
हर चीज का समाधान आपके अंदर है बस उसे अच्छे से जानने की ज़रूरत है ।
दुश्मनों से तो हर कोई संभल कर रहता है पर धोके बाजो से ज़्यादा सावधान रहे ।
पतझड़ जब आता है तो हमे ये सिखाता है कल फिर उस डालियों पर पत्ते लगेगे ।
क्रोध पर जिसका क़ाबू हो जाये वो इंसान हर परिस्थिति पर क़ाबू पा सकता है ।

विश्वास एक ऐसी चीज होती है जब वो टूटता है तो इंसान अंदर से बिखर जाता है ।
व्यक्तियों का स्वभाव होता है जो चीज़ चलती है उसके पीछे
भागे रहते है इसलिए किसी के दूर जाने पर दुख ना जताये ।
किताबों के पन्ने पलटने पर ही हमे आगे की चीजो का पता चलता है वैसे समय भी है ।
जिसको घमंड होता है वो ये नहीं जानते की जिस पर वो कर रहे है वो कल किसी और के पास होगा ।
जमाने में अगर आप सच्चे है तो भले आज आपसे कोई दूर रहे कल बहुत से आयेगे ।
अंधकार के बिना तो तारे भी नहीं चमकते तो परेशान क्यों होते हो ।
अगर कुछ पाना है तो शुरू भी करना पड़ेगा केवल बातो से नहीं मिलती सफलता ।
रास्ते भले परेशानियों से भरे होगा पर मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी ।
जिनकी झड़े मजुबूत होती वो कभी नहीं गिरते कार्य अपने आप पर कारिये।
जीवन मैं सफलता पानी है तो आपको छोटी – छोटी चीजो को हर रोज़ करना होगा ।
जीवन में तूफ़ान आते है तो उससे लड़ना सीखो उससे कब तक भागते रहोगे ।
सपने देखते हो तो उसे पूरा करो नींद से झागना होगा तब ही उस पर कार्य कर पाओगे ।
अपनी सीमाओ को छोड़ कर आगे बढ़ना होगा तब ही आप आगे बढ़ पाओगे ।
हमेशा अपने विचारों की शक्ति को महसूस करो और उसे मज़बूत बनाने पर कार्य करो।
ख़ुशी वही पर है जहाँ आप हो उसे बेहतर बनाने पर कार्य करो ।
मेहनत हमेशा एकांत में रहकर करो अपने सपनों को पूरा करने पर ध्यान दो ।
समस्याओं के हाल आपके पास ही हैं बस उसे खोजने पर ध्यान दो ।
जीत भले एक बार में ना मिले पर आपके पास एक हार का अनुभव है उससे आप आगे जीत सकते हो ।
अगर आपके सपने आपकी आँखों में दिखने लगे तो आप उसे जल्दी ही जीत सकते हो ।
आपका दृष्टिकोण जितना अच्छा होगा उतना आप अपने जीवन को बदल सकते है ।
किसी से माफ़ी माँगने से ना घबराये वो आपकी कमजोरी नहीं है बल्कि आपका अच्छा स्वभाव है ।
समय को सार्थक बनाओ अगर एक बार चला गया तो वापस नहीं आएगा
व्यक्ति की सफलता उसके कर्म पर आधारित होती है कर्म अच्छे करो सफलता ज़रूर मिलेगी ।
सब चीज़ व्यर्थ हो सकती है पर आपका अनुभव कभी व्यर्थ नहीं हो सकता ।
अगर आपके जीवन में संतोष है तो आप हर चीज पर विजय प्राप्त कर सकते है ।
कार्य अपने किरदार पर करो की कोई आपके बिना नहीं रह सके ।
अपनी आदतों पर अच्छे से ध्यान दे क्योकि पता नहीं कब वो ख़राब हो जाये ।
त्याग और परिश्रम भी उसी चीज के लिए करे जो आपको अपना समझते है ।
किसी को इतनी भी अहमियत ना दो की वो आपको ही भूल जाये ।
आज अगर ठोकरें भले खा रहे हो कल आपका दिन हो सकता है कार्य अच्छी दिशा में करे ।
सफलता प्राप्त करनी है तो फिर कार्य भी करना होगा बाते तो हर कोई करता है
संसाधनों की कमियाँ ना गिनाओ आज अगर मेहनत अच्छे से करोगे तो संसाधन भी आ जायेगे ।
इंसानों की फ़ितरत हर वक़्त बदलती रहती है ख़ुद पर विश्वास रखो ।
लोग तो आते जाते रहेगे आप अपने काम में एक बार सफलता तो पप्राप्त करिए ।
लक्ष्य आपका है तो मेहनत आपको ही करनी होगी कोई और क्यों आपकी मदद करेगा ।
सफलता को इससे ना आके की अभी आप कैसे कार्य कर रहे हो छोटे – छोटे कदमों से बड़ी सफलता मिलती है ।
आपके भूतकाल में जो हुआ है उसकी चिंता छोड़ो और भविष्य को बेहतर बनाने पर कार्य करो ।
विफलता के साथ ही आगे के नये दरवाज़े खुलते है ।
सपनों के पीछे भागना सीखे हार के डर से पीछे ना भागो।
अगर गिर के आगे नहीं बढ़े तो क्या फ़ायदा गिरावट आपको आगे बढ़ाने के लिए आती है ।
विफलता का सामना करना है तो आपको आत्मविश्वास से भरपूर बनना पड़ेगा।
व्यक्ति अगर अपनी निंदा में भी अवसर खोज कर निकल लेता है तो वह कभी नहीं हारता ।
पत्थर अगर कीचड़ में मरोगे तो कीचड़ आपको ही लगेगा ।
जीवन में अगर ये समज गये की क्या याद रखना है और क्या भूलना तो आप बहुत आगे निकल गये हो ।
मत कर इतना गुमान अपने आप पर की कोई साथ रोने वाला भी ना मिले ।
लोग अक्सर ये भूल जाते है की आज जो आपके साथ है वो ही सच्चा सोना है ।
जीवन में ये भ्रम ना रखे की वो हमेशा आपके साथ ही रहेगे अगर कदर नहीं करोगे तो वो भी चले जायेगे ।
मेहनत करनी है तो कमर सीधी करनी ज़रूरी है जूक कर ज़्यादा देर काम नहीं किया जा सकता ।
ख़ुद को धोखे में मत रखो कभी सच्चाई को अपनाओ नहीं तो ज़िंदगी ख़त्म हो जाएगी और आपको पता ही नहीं चलेगा ।
किसी को दुख पहुँचाने से पहले ये ज़रूर सोचे की अगर आपके साथ वैसा कोई करता तो क्या होता ।
अगर आपका भरोसा तोड़ने के बाद माफ़ी माँगे तो भले माफ़ कर दो पर दोबारा भरोसा ना करे ।
thought in hindi suvichar
आवाज ऊंची होगी तो कुछ लोग ही सुनेंगे,
लेकिन अगर बात ऊंची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे।
प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो,
क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नही देते।
अगर जीवन में अकेलापन है
तो भगवान को अपना मित्र बना लो
फिर कोई भी तुम्हें सफ़ल होने से नहीं रोक सकता।
यदि अवसर का लाभ नहीं उठाया जाए,
तो योग्यता का कोई मोल नहीं रह जाता।
मौन रहना एक साधना है और
सोच समझ कर बोलना एक कला है।
जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है,
जो कम साधनो में भी खुश रहता है।
छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून हर पल मिलेगा।
मुझमें और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही
मैं उसके फैसलों से तंग रहा, वो मेरे हौंसलों से दंग रही।
चलो माना कि हर कोशिश में सफलता नहीं मिलती
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है।
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
आपकी कामयाबी पर बजने वाली
तालियों से कई गुणा ज्यादा मूल्यवान होता है।
वक्त तेरा लाख शुक्रिया
जिंदगी में जो कुछ भी सीखा
तुझसे ही सीखा मैंने।
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
लेकिन विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है।
सपने जिनके ऊंचे होते हैं
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।
असफलता की राह से गुजर कर ही
व्यक्ति को सफलता की मंजिल प्राप्त होती है।
अगर पाना है सफलता तो मेहनत की आग में
खुद को हर रोज तपाना होगा।
उदय किसी का भी अचानक नहीं होता,
सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है, और ऊपर उठता है।
जो व्यक्ति खुद को ताराशता है
एक दिन दुनिया उसको तलाशती है।
जो व्यक्ति सफलता की प्राप्ति चाहता है
वह छोटी-छोटी समस्याओं और
असफलता से कभी नहीं घबराता।
जज्बा रखो सच और झूठ को परखने का,
कानों में ज़हर घोलना तो जमाने का काम है।
देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान और
त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है।
इंसान सफल तब होता है जब वह दुनिया को नही,
खुद को बदलना शुरू कर देता है।
सुंदरता का मतलब बाहरी रंग रूप नहीं बल्कि
अच्छे विचार, संस्कार, और व्यवहार होता है।
नियत साफ हो और मकसद नेक हो तो,
परमात्मा किसी ना किसी रूप में
आपकी मदद जरूर करता है।
असफल लोगो के पास बैठा करो
उनके पास अहंकार नही अनुभव मिलेगा।