Top 120+ Love Shayari in Hindi 2025
नमस्ते दोस्तों, कैसे हैं आप? आशा है कि आप ठीक होंगे। आज हम आपको बहुत मेहनत के बाद नए और बेहतरीन Love Shayari के साथ खूबसूरत चित्रों की प्रस्तुति देने जा रहे हैं।
पढ़ते-पढ़ते आप उस दुनिया में कदम रखने वाले हैं जहां हर ओर प्रेम के फूल खिले हुए हैं। प्रेम एक कीमती भावना है। हर कोई प्यार करता है लेकिन कुछ लोग सिर्फ समय बिताने के लिए और कुछ लोग सच्चे प्यार के लिए। सच्चा प्यार करने वाले लोग इस दुनिया में दुर्लभ हैं। यदि आपको सच्चा प्यार मिल जाए, तो आपको अपने साथी की कद्र करनी चाहिए क्योंकि ऐसे लोग केवल भाग्यशाली लोगों को ही मिलते हैं।
आज के युग में सच्चा प्यार ढूंढना बहुत कठिन है, इसलिए अगर आप अपने सच्चे प्यार को ढूंढना चाहते हैं तो आपको हमारी Love Shayari पढ़नी चाहिए ताकि आप इस पोस्ट में सुंदर संग्रह के साथ अपने प्यार को पास ला सकें। यह आपके सामने है।
तो आज इस Love Shayari का आनंद लें और इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ साझा करना न भूलें। चलते हैं!
Love Shayari
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है.
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें..!!
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..!!
इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता…!
तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी..!!
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,
मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है…!
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ…!!
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना,
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो।
Sad Love Shayari
शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है…!
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को…!
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया…!
मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की….!
❝ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती..‼
❝हंसती आंखों से शुरू हुआ प्यार
हमेशा रोती आंखों पर ही खत्म होता है..‼
❝हालात खराब हो तो सारे वादे टूटने लगते है,
अपने भी गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है..‼
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया।
लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ
Romantic Love Shayri
किसी की आदत बन जाओ,
मोहब्बत खुद ब खुद हो जाएगी!
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो
छोटा सा साया था, आँखों में आया था,
उसकी दो बूंदों से हमारा मन भर आया था!
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!
किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो..!!
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..!!
तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहोत तरसता बात करने के लिए..!!
इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता…!
इंतजार-ए-मोहब्बत में थक ना जाना सनम,
हम तुम्हे मांगते रहेंगे दुआ कबूल होने तक…!
काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते!
Love and Romantic Shayari
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें..!!
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..!!
Love Shayari in English
Ek Tera Naam Rahe Zuban Par
Jaise Chand Rehta Hai Asmaan Par
Konsi Baat Hai Tumne Aisi Jo
Mujhe Tum Itne Acche Lagte Ho
Tum Meri Woh Amaanat Ho Jisko Mein Nay
Sambhal Kar Rakha Hai Nikah Ke Liye
Koi Apna Rishta Pooche Toh Bata Dena
2 Dilo Mein Ek Jaan Basti Hai Hamari
Pyaar Nibhana Aana Chahiye
Ho Toh Sabko Jaata Hai
Woh Jo Sukoon Ke Sath Guzregi
Mujhe Aapke Sath Woh Zindagi Chahiye
Mat Pooch Mere Dil Ko Kya Ho Gaya
Tujhe Dekhte Hi Tera Ho Gaya
Tera Ek fikar karna
Mujhe apna bana Gaya
Kal main uske Gali Se Gujar raha tha
Kya Batao mere upar kya Gujar raha tha
Teri Khamoshi Se Badhkar
Mujhe Tera gussa Ajij hai
2 Line Love Shayari in English
Hosh Waalon Ko Khabar Kya Be-Khudii Kya Chiiz Hai,
Ishq Kijiye Phir Samajhiye Zindagi Kya Chiiz Hai.
Meri Zindagi Meri Jaan Ho Tum
Sukoon Ka Dusra Naam Ho Tum
aur bhi dukh hain zamaane mein mohabbat ke siva
raahatein aur bhi hain vasl ki raahat ke siva
Chupky Chupky Raat Din Aansu Bahana Yaad Hai,
Ham Ko Ab Tak Ashiqi Ka Woh Zamana Yaad Hai.
Zindagi Mein Bas Tera Sath Chahiye,
Tere Sath Bina Zindagi Bhi Nahi Chahiye.
Aaj Aaina Bhi Ye Sawal Kr Baitha,
Tu Kiske Liye Apna Ye Haal Kar Baitha.
Tere pyaar ka rang jab seene mein bikhur jaata hai,
Zindagi ka har lamha khushi se bhar jaata hai.
Tere bina zindagi adhoori si lagti hai,
Tu jab paas hota hai, duniya sundar si lagti hai.
Teri rooh mein base khwaabon ko main chhune aaya hoon,
Dekh tujhe khwaabon ka raaz main batane aaya hoon.
Kisi Ek Ko Lena Padta Hai Risk
Yunhi Nahi Poora Ho Jata Ishq
One Sided Love Shayari
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क समझ बैठा है…!!
मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,
बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे…!!
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !
तेरे जिस्म को पाना मेरे लिए मोहोब्बत नहीं,
तू मेरी नहीं तो क्या हुआ मैं तो तेरा हो चूका हूँ।
उनको भी हमसे मोहब्बत हो जरूरी तो नहीं,
इश्क ही इश्क की कीमत हो जरूरी तो नहीं।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी
मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,
बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे।
Best Love Shayari
कई जानता हु तुम मुझसे बोहोत प्यार करते हो,
ये ज़माने को बनाते की जरूरत नहीं है…!
कोन कहता है सच्चा प्यार नही होता,
उनसे पूछो जो प्यार के लिए दुनिया से लड़ते है…!
बता दो सारी दुनिया से मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं,
अब मुझे किसी के खफा होने का कोई डर नहीं…!
सामने बैठे रहो मेरे दिल को करार आएगा,
जितना तुम्हें देखेंगे उतना ही प्यार आएगा।
बेवक्त बेवजह बेबसी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा चाहने की बेबसी मेरी।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
हो दीदार तेरा तो मेरी भी सुबह हो जाए,
यूं हर रोज सूरज से पहले कौन जगे।
मुझे आशा है कि आप मुझे पाकर अच्छा महसूस करते होंगे
क्योंकि मैं आपके साथ ऐसा ही महसूस करता हूं।
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम❤️❤️
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
हर एक चीज तुमपे जनेजा निशार करू,
मेरी जिद है तुम्हे हद से भी ज्यादा प्यार करू…!
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर-उधर भी होगा.
इतना भी गुस्सा ना किया करो मेरी जान,
कहीं ऐसा ना हो के मैं तुम्हे मानने ना आऊं…!
देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे।
तेरी बातें तेरी यादें और तेरे ही फ़साने हैं,
लो कबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं!
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं!
किस्मत भी हम पर क़यामत ढा गयी,
हम उनके लिए जगे, उन्हें नींद आ गयी!
ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहीं,
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं
तकलीफ मोहब्बत में चाहे कितनी भी मिले,
पर सुकून उसी के बाहों में ही मिलता है ।।
अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो,
और अपना दिल मेरे नाम कर दो…!!
Heart Touching Love Shayari in Hindi
मेरी प्यार भरी गुजारिश का एहसास तो कर ले
मैं सिर्फ तेरा बनकर रहूंगी इतना विश्वास तो कर ले
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी !
उन्होंने हमसे थोड़ी सी बात क्या कर ली,
हाय.. मेरी धड़कनों ने तो शोर मचा डाला।
तुझे हंसते हुए मैं जब भी देखता हूं,
तू ही दुनिया है मेरी ये सोचता हूं मैं।
गीता में लिखा है,जिसने साथ दिया उसका साथ दो,
जिसने तुम्हें त्याग दिया उसको तुम भी त्याग दो..!!
तेरी मुस्कुराहट के दीवाने हैं हम,
तुझे देखते ही यह दुनिया भूल जाते है हम।
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है !
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं।
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।
Romantic Boyfriend Love Shayari
मैं नहीं जानती तुम मुझसे कितना प्यार करते हो,
बस इतना पता है तुम्हारे बिना जी नहीं सकती…!
तुम दूर से ही देख कर मुस्कुरा देना,
हमारे करीब आए तो हम जाने नही देंगे…!
अच्छा हुआ आप ने अपना बना लिया,
वरना हम तो खुद को भुलाने जा रहे थे…!
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल में क़ुबूल है..!!
हमे क्या पता था कि मोहब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस उनका मुस्कुराना ही अच्छा लगा था!
बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते!
ना जाने किस मोड़ पर आकर रुक गई है जिंदगी,
कुछ बोलो तो भी गलत और ना बोलू तो भी गलत..!!
कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहे हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहे हैं!
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता!
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है.
New Love Shayari
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!❤️
तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी..!!
हर कोई मुझे सिर्फ तकलीफ देने आता है,
पत्थर दिल नहीं बल्कि मैं भी एक इंसान हूं।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को कहो रात तो रात कहेंगे.
इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता…!
इंतजार-ए-मोहब्बत में थक ना जाना सनम,
हम तुम्हे मांगते रहेंगे दुआ कबूल होने तक…!
मोहब्बत में जो करना है करो,
पर एक दूसरे को धोका मत दो…!
किसी ने मुझसे पूछा के तेरा अपना कोन है,
मैने कहा वक्त अच्छा तो सब अपने वरना कोई नही…!
Best Love Shayari in Hindi
चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे, और पट आये तो हम तेरे…
बोहोत रुलाते है लोग इस दुनिया में,
दिल तो करता है ये दुनिया छोड़ दू…!
खुदा जानता है मैंने कितना प्यार किया है,
मगर तुम्हे तो मेरा प्यार भी मजाक लगता है…!
तुम हँसो तो खुशी मुझे होती हैं,
तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती हैं..
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं..
न होगी किसी से मोहब्बत ये मेरा वादा हैं,
इस दिल को तेरी जरूरत हद से ज्यादा हैं..
कुछ चीजें दिल को बहुत सुकून देती हैं,
उसमें आपका चेहरा सबसे पहले आता हैं !!
होगी लोगों के पास चांद सी मेहबूबा,
पर मेरे पास तो एक क्यूट चुडैल है।
मैंने जब भी जाने की इजाजत मांगी,
उन्होंने हां कहकर नजरों से रोक दिया।
कुछ लम्हे गुज़ार लिया करो हमारे साथ भी,
दिल उदास रहता है जब तुमसे बात नहीं होती
Conclusion
हमें आशा है कि आपको हमारे Love Shayari संग्रह में अपने प्रेम की झलक मिलेगी, जो सच्चे प्रेम की सुंदरता को मनाने के लिए तैयार किया गया है। प्रेम एक दुर्लभ और कीमती भावना है और ये कविताएँ इसकी गहराई और गर्माहट को व्यक्त करने के लिए हैं। इस अनूठे कविता संग्रह को अपने प्रियजनों के साथ साझा करें ताकि आप उन्हें दिखा सकें कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। हमारी साइट पर आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद, और हम आपके फिर से आने की प्रतीक्षा करेंगे। आपका दिन शुभ हो! जयश्री राम
Thanks