Best 70+Boys Attitude Shayari in Hindi 2025
Boys Attitude Shayari आपके अनोखे अंदाज़ को दर्शाने के लिए यहाँ है! हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप? उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे। आज, कड़ी मेहनत के बाद, हम आपके लिए एक ताज़ा और दमदार लड़कों की एटीट्यूड शायरी का खूबसूरत इमेजेस के साथ संग्रह लाए हैं। एटीट्यूड शायरी सिर्फ शब्द नहीं है—यह एक व्यक्तित्व का प्रतिबिंब है। आज के दौर में एटीट्यूड रखना अक्सर सम्मान दिला सकता है, लेकिन इसे संतुलित रखना ज़रूरी है, क्योंकि बहुत ज्यादा एटीट्यूड घमंड लग सकता है।
उन लोगों के लिए जो कभी-कभी खुद को कमजोर महसूस करते हैं, ये शायरी की पंक्तियाँ आत्मविश्वास और ताकत को बढ़ाने का काम करती हैं। हमारा लड़कों की एटीट्यूड शायरी संग्रह आपके व्यक्तित्व को व्यक्त करने और एक मजबूत छाप छोड़ने में आपकी मदद करेगा। इस शायरी का आनंद लें और इसे उन दोस्तों के साथ साझा करें जिन्हें थोड़ी प्रेरणा की जरूरत हो सकती है। तो, चलिए शुरू करते हैं!
Boys Attitude Shayari
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे।
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।
सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है।
तेरी Ego तो दो दिन की कहानी है,
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है।
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
ATTITUDE में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।
मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होना जरूरी है।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
Single Boy Attitude Shayari
जवाब देना तो हमे भी आता हैं
लेकिन आप उस काबिल नहीं।
दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते।
क्या करोगे अब मेरे पास आकर. खो दिया है
तुमने, मुझे बार-बार आज़मा कर…
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं।
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है
लाड़ले, हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।
आज से हम बदलेंगे अंदाज़-ए-ज़िन्दगी,
राब्ता सबसे होगा वास्ता किसी से नहीं।
अकेले खड़े होने का साहस रखो
दुनिया ज्ञान देती है साथ नही
अपनी इसी अदा पर थोडा गुरूर करता हूँ!
मोहब्बत हो या नफरत भरपूर करता हूँ..!
हमारे दुश्मन हमे मिटाना चाहते हैं
नादान लोग हैं समुंदर सुखाना चाहते हैं
बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है
जो मेरी हस्ती में रहती है,
बाकी ज़िन्दगी तो फकीरी है
वो अपनी मस्ती में रहती है।
Shayari in Hindi Attitude Boy
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
जब से लोगों की परवाह करनी छोडी है,
तब से जिंदगी खूबसूरत हो गई है।
हमारे जीने का तरिका थोड़ा अलग सा है,
क्योंकि हम उम्मीद पर नही जिद पर जीया करते है।
जब से लोगों की परवाह करनी छोडी है,
तब से जिंदगी खूबसूरत हो गई है।
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता।
हम कोई शायर नहीं जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह है जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे।
तुम लोग जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
दोस्ती करोगे तो बहुत खाश है हम,
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम।
मत छेड़ मुझे तेरा वजूद तक बिखर जाएगा,
मैं हाथ लगाऊंगा तुझे और तू मर जाएगा।
Hindi Shayari Attitude Boy
पागलपंती बहुत अंदर तक है हमने
देख लिया तो देखते रह जाओगे..!!
एटीट्यूड दिखाने के फितरत ना करना बच्चे
हम जब मारना शुरू करते हैं तो age नहीं देखते..!!
हमारी शराफत की यह कैसी बीमारी है
दिमाग से खुरपाति तो दिल से संस्कारी है..!!
कुत्तो की तरह भोंकते नहीं हम
दुश्मन मिले तो सीधा ठोकते हैं..!!
उसूलों के खिलाफ है हमारा हर किसी का हो जाना
वरना ना चाहत की कमी है ना चाहने वालों की..!!
नाम कम ही हो लेकिन अपने दम पर हो
लोगों के बलबूते पर कुत्ते उछलते हैं शेर नहीं..!
उस शख्स को उसकी औकात दिखानी है
जिसने मेरे भरोसे को कांच की तरह तोड़ा है..!!
डर के मारे फड़फड़ाने लगोगे
वाकिफ जब हमारे अंदाज से होगे..!!
दर्द क्या होता है अब हम बताएंगे
जब तुझे तेरी हम औकात दिखाएंगे..!
बहुत हुआ तू नहीं तो कोई और सही
हम शेर हैं पीछे-पीछे घूमने वाले कुत्ते नहीं..!!
Bad Boy Attitude Shayari
मेरे लफ़्ज़ों को इतने गौर से ना पढ़ा करो दोस्तों !!
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे !!
फैसला हो जो भी मंजूर होना चाहिए !!
जंग हो या इश्क भरपूर होना चाहिए !!
भाई डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर !!
नॉलेज तो तुझे मेरे स्टेटस से ही मिलेगा !!
मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो !!
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का सौक हो !!
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है !!
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !!
अगर तुम समझते हो गलत हूँ मैं !!
तो तुम सही हो क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मैं !!
अपनी सक्शियत भी सर्दियो जैसी है !!
लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखकर !!
जरा से बदल क्या गया लोग नजर मिलाना लगे !!
जिनकी वकत नही थी ज़माने से बो आज सर उठाने लगे !!
वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी !!
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे !!
Boys Attitude Shayari Hindi
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं|
याद करोगे तो याद रहोगे,
वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है।
सबके अपने अपने काम हैं,
हम क्या करे हमारा हर जगह नाम है…!
यही बोहोत है तेरे साथ खड़े हैं,
वरना शोक हमारे तेरी सोच से बड़े है…!
मैं कुछ दिन खामोश क्या रहा,
लोगो ने गलत फैमी पाल ली…!
प्यार दिल्लगी दुश्मनी,
जो भी करो हद पार करदो…!
हम जहां खड़े हो जाते है,
लोग रास्ता बदल लेते हैं…!
जिंदगी इतनी बड़ी है,
और तू जहां थी वही पड़ी है…!
Shayari on Attitude Boy
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं.
अपना ऐटिटूड उस रिवॉल्वर की तरह है
हम दबंग तो हैं ही पर ज़रूरत
पढ़ने पर ऐटिटूड भी दिखाते हैं.
हम अपने ऐटिटूड से चलते है लाडले,हम
पे हुकुम चलाने की गुस्ताखी मत करना.
जरूरी नहीं कि लोग आग से जले-
कुछ लोग हमारे नाम से भी जल जाते है.
अगर जिंदगी में शान से जीना है
तो थोड़ा ऐटिटूड दिखाना ही पड़ता है.
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जलके खाक हो जायेगी।
तेरे ऐटिटूड से जमाने वाले जलते होंगे
मगर मेरे ऐटिटूड पर तो लोग मरते है.
पागलपंती बहुत अंदर तक है हमने
देख लिया तो देखते रह जाओगे..!!
दुआ करना खुदा से कभी मुझसे पाला ना पड़े
वरना पापा याद दिला दूंगा यही खड़े-खड़े..!!
बदतमीजी में PHD की है हमने
तो बेहतर होगा तमीज से बात करें..!!
Attitude Shayari Boy Vs Girl
ना किसी से बराबरी ना किसी की होड़
अपनी जिंदगी है रोज करेंगे अपनी मौज
हम तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले हैं
फिर भी करोड़ो हमसे जलने वाले हैं
अपना अंदाज दुनिया से जुदा है
इसी अंदाज़ पर तो दूरियां फिदा है
जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हु,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!!
वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से…!!!
किसी ने हमे ठुकरा दिया हमे लोई गम नहीं ..,
फूटी किस्मत उसकी है जिसकी किस्मत मे हम नहीं .
तेरे लाख मनाने पर भी वो आने वाला नहीं है ..,
और सुन ना बहन अब वो तेरा वाला नहीं है .
बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए..!!!
हस्ते थे जो कभी मुझे डूबते हुए देखकर
मर ही ना जाएं कहीं हमें उड़ता देखकर
जिनकी फितरत में ही दगा है वो कभी वफ़ा नहीं करते
जो पेड़ ज्यादा ऊंचे हो जाते हैं वो छाँव नहीं करते
FAQs
Conclusion
हमारे Boys Attitude Shayari को देखने के लिए धन्यवाद। हमने आपके लिए सबसे बेहतरीन शायरी का चयन किया है, जो आपके मजबूत और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व को दिखाने में मदद करेगी। सही एटीट्यूड होना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको दूसरों से अलग बनाता है और आपको सम्मान दिलाता है। हमें उम्मीद है कि ये शायरी आपको प्रेरित करेंगी और आपके एटीट्यूड को एक अच्छे तरीके से व्यक्त करने में मदद करेंगी। इन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें ताकि आत्मविश्वास फैले। हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि आपको कुछ पसंद आया होगा। आपका दिन शुभ हो!जयश्री राम।
Thanks