180+ Love Ishq Shayari in Hindi 2025

प्यार और इश्क़ वो एहसास हैं जो इंसान की ज़िंदगी को सबसे खूबसूरत बना देते हैं। जब दिल किसी से मोहब्बत करता है तो हर लम्हा खास लगने लगता है। शायरी इन भावनाओं को बयां करने का सबसे प्यारा तरीका है। Love Ishq Shayari In Hindi इन्हीं जज़्बातों को अल्फ़ाज़ देती है और रिश्तों की गहराई को और भी खास बना देती है। इस लेख में आपको रोमांटिक और दिल छू लेने वाली शायरियों का ऐसा संग्रह मिलेगा जो आपकी मोहब्बत को और भी खूबसूरती से बयान कर देगा।
Love Ishq Shayari In Hindi
हम प्रोफेसर रह चुके इश्क मे..
आप अभी नये है तैयारी कीजिये
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,,,,
फिर वही शायरी,
फिर वही इश्क,
फिर वही तुम
इश्क करो तो शिद्दत से करो,
मिलना बिछड़ना
तो एक दिन जाहिर है

बेचैनी बढ़ जाएगी
और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे
जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा ।
मैने दिल के दरवाजे पर
लिखा था अंदर आना मना है,,
इश्क मुस्कुराता हुआ बोला
माफ करना में अंधा हूं
इतनी गुमान किस पर ऐ दिल ,
तुम्हे तोड़ेंगे तो दोनो ,
इश्क हो या दोस्ती ,
तुम्हे छोड़ेंगे तो दोनो।
मैं लड़की हूँ अच्छी..
लेकिन इश्क़ के काबिल नहीं….
करती हूँ इश्क़,,
“और”
सलाह इश्क़ से दूर रहने की देती हूँ..!!
ये इश्क उम्र भर
ऐसा असर छोड़ जाता है
कभी तनहाई
तो कभी ख्वाबों बन कर तड़पाता है।
किस बात का
कैसा सज़ा दिया ये इश्क
ना जीना रास आया ना मरना
मुझको पढ़ने वाले
कहीं मेरी राह ना चुन ले,
आख़री पन्नें पे लिख देना
की हम इश्क़ हार गये थे।
जन्नत-ए-इश्क में
हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो
किसी को शायरी नसीब होती है।
Shayari Love Hindi
दर्द तो आज भी होता है पुरानी बातों
को सच कर जब हम एक साथ थे
मुझे नहीं चाहिए तुम्हारा प्यार मुझे मेरा
हंसता खेलता दिल वापस कर दो
एक अजीब सा सुकून है उसे नींद
में जो पूरी तरह रोने की बात
कल तक जिसे मेरी इतनी फिक्र थी आज
उसे मेरे खामोश होने पर हर कभी नहीं पड़ता

बात करने के लिए भी तरस रहे हो देखना एक
दिन तुम्हें मुझे देखने के लिए भी तरसोगे के
दुनिया की नजर में मैं बस एक शख्स को खोया है
लेकिन अपनी नजर में पूरी दुनिया को खोया है
मेरी बात किसी को भी अपना बना कर देख लेना तेरी
अपनी ही धड़कन रहेगी उसकी वफ़ा की बात ही कुछ और थी
नींद भी नीलाम हो जाती है मोहब्बत के बाजार
में कितना आसान नहीं किसी को भूल कर सो जाना
सलामत रहे मोहब्बत सभी की खुदा
किसी को किसी से जुदा ना करें
तू एक बार मेरे नाम की मेहंदी लगा कर
तो देख रंग खुद गवाही देगा मेरी मोहब्बत का
तुमसे अब इतना प्यार हो गया है कि दुनिया
छोड़ सकता हूं लेकिन तुम्हारा साथ नहीं
ख़ुद से भी बढ़कर
मैने तेरी चाहत की है
प्यार नहीं, इश्क़ नहीं,
इबादत की है..
बाजार के सारे इत्रो की खुशबू
आज कम पड गयी
जब मेरा इश्क
मेरे गले से लगा
हमको तुम्हारे इश्क ने
क्या क्या बना दिया
जब कुछ ना बन सकें तो
तमाशा बना दिया
बेवजह नहीं रोता कोई
इश्क़ में ग़ालिब,,,,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो
वह रुलाने का दम रखता है
वो अच्छे हैं तो बेहतर है
बुरे है तो भी कुबूल हैं
मिजाज-ए-इश्क में ऐब-ओ-हुनर
देखे नहीं जाते
वो पूँछतें हैं की
हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे
उनसे इश्क हुआ है।।
तबाह होकर भी
तबाही दिखती नही
ये इश्क हे दोस्त
इसकी दवाई बिकती नही
मैं चाहता था
मेरे साथ कोई हादसा हो
और फिर इश्क हो गया मुझको
मजबूरी तुम्हारी थी
अकेली मैं रह गयी
इश्क पूरा करके भी
अधूरी मैं रह गयी।
मैंने उनसे थोड़ा सा
इश्क क्या माँगा ..
उन्होंने चाय बना कर
सामने रख दी
जुड़े दो तो इक हो जाये ,
घटे तो शून्य,
बस इतना हिसाब आता है
“इश्क़ में हमे
तो फिर कहो कि
तुम्हें इश्क है हमसे,,,
हम तुम्हें निहारेंगे
नजर थकने तक
अल्फाजों में तुम
इश्क बरसाने लगे हो
लगता है
अंज़ाम से गुमनाम होने लगे हो
ताउम्र जलते रहें हैं
धीमी आंच पर इसलिए
चाय और इश्क़ दोनों मशहूर हुए
बेवजह नहीं रोता
कोई इश्क़ में ग़ालिब,,,,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो
वह रुलाने का दम रखता है
माना जिंदगी में इश्क से बड़ा
कोई रोग नहीं है,
लेकिन इश्क से बेहतर कोई
मरहम भी नहीं है।
इश्क में सब कुछ कुबूल,
फिर वो चाहे दर्द दे या सुकून…!!!
इश्क़ को हसीन बताने वालों लगता है
तुम्हारी मोहब्बत अभी नई नई है
वो पागल इश्क़ कर बैठा है मुजसे
कोई बताओ उसे सिरफिरी हूँ मैं
इसी खूबसूरत से नाम ने ही
बरबाद कर रखा है वरना,
इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था।
एक चेहरे पर सिमट कर
रह गए जो लड़के ,
इश्क़ मे सबसे पहले
उन्हें ही छोड़ा गया…..!!
जिंदगी है चार दिन की
कुछ भी ना गिला कीजिए
दवा…जहर…जाम…इश्क…
जो मिले मजा लीजिए…
शायरी उसी के लबों पर
सजती है साहेब,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।
कलम पूछती है,
कागज़ से बता के क्या लिखूँ,
इश्क को इश्क ही रहने दूँ,
के तुझे खुदा लिखूँ…!
You can also read Ishq Shayari in Hindi
इश्क़ खूबसूरत है
कोई गुनाह नही….
इससे जुदा तो खुदा भी नही….!!
जो तू बन जाय
दवा इश्क़ की तो,,,
मैं मोहब्बत में बीमार होने को
तैयार हूँ।
वो मेरा इश्क है,
मोहब्बत है, इबादत है……
मैं छोड़ना चाहती हूं
उसे पर वो छूट नहीं पाता,
ये कैसी मेरी आदत है….
सुदामा सा है कुछ मेरा इश्क…
कुछ कहता भी नही …
कुछ मांगता भी नही…
जो उम्र भर ना मिल सके ,
उसे उम्र भर चाहना इश्क़ है।
इश्क़ के सपनो का,
वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था,
वादे करके “मुकर” गया…
Romantic Ishq Shayari In Hindi
गुनाह समझो या इश्क
जो भी था बस एक ही
था…
इश्क तो बस चंद मिनटों का है
बाकी तो खुमारी है
जो गुस्से में निकलती हैं
किसी को खो कर उसी को ही चाहना भी इश्क है
मेरी शायरी को
यूं छू के चले जाते हैं,
कि जैसे रुक गए
तो मरीजे इश्क हो जाएंगे
इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है।
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो

चलते तो हैं वो साथ मेरे
पर अदाज देखिए जैसे की इश्क
करके वो एहसान कर रहें है !
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
कसूर क्या है इन धड़कनों का मोहतरमा
चालाकियाँ तो कम्बखत आपकी इन निगाहों ने की थी
प्यार लिखने के लिए प्यार
का होना बहुत जरूरी है।
बिना जहर का स्वाद पिए
कोई कैसे बता सकता है?
थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए,
हमारा दिल नहीं बना तुमसे दूर रहने के लिए।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरे इश्क़ में इतना दम, तेरी आँख का आँसू
आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।
इक बात कहूँ इश्क़ बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी मौज के थे दिन, तुमसे पहचान से पहले।
जज़्बात बहकता है, जब तुमसे मिलता हूँ
अरमां मचलता है, जब तुमसे मिलता हूँ,
हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं,
दिल से दिल मिलते हैं, जब तुमसे मिलता हूँ।
Ishq Mohabbat Shayari in Hindi
तुम वक़्त वक़्त पर प्यार की दवाइयां दिया करो,
हमे आदत है रोज तेरे प्यार में बीमार होने की।
फरवरी की एक सर्द शाम और साथ तुम्हारा हो
काश कुछ पल ही सही ख़्वाब ये सच हमारा हो।
हर वक़्त फ़िराक में रहता है,
ये मेरा इश्क़ तुमसे मिलने को कहता है।

हर वक़्त फ़िराक में रहता है,
ये मेरा इश्क़ तुमसे मिलने को कहता है।
तेरी शान में क्या नज्म कहूँ अल्फाज नहीं मिलते
कुछ गुलाब ऐसे भी हैं जो हर शाख पर नहीं खिलते
नशा है इश्क़ खता है इश्क़
क्या करें यारो बड़ा दिलकश है इश्क़!
मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम।
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तखत क्या किए
हमने अपनी साँसों की वसीयत तेरे नाम कर दी।
इश्क़ में भी कोई अंजाम हुआ करता है
इश्क़ में याद है आग़ाज़ ही आग़ाज़ मुझे!
क़र्ज़ चढ़ गया है अब तुम पर मेरे इश्क़ का,
तो सवाल ही नहीं उठता तुम्हारे इंकार का।
मेरी एक ख्वाहिश है जो तुम हो,
मेरी एक चाहत है जो तुम हो,
एक ही मेरी दुआ एक ही
मेरी मोहब्बत है जो तुम हो।
जिसे इश्क़ का तीर कारी लगे
उसे ज़िंदगी क्यूँ न भारी लगे
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाए न लगे और बुझाए न बुझे।
हिज्र बना आज़ार सफ़र कैसे कटता
इश्क़ के रोग हज़ार सफ़र कैसे कटता।
सुनो मुझे इश्क़ हुआ है
दूर रहना तुम हमसे सुना है
ये मर्ज छूने से बढ़ जाता है।
तेरे एहसास की खुशबू रग रग में समायी है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
सुना है इश्क़ से तेरी बहुत बनती है,
एक एहसान कर उस से क़सूर पूछ मेरा।
अजब चिराग हूँ दिन रात जलता रहता हूँ
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।
मोहब्बत करने वाले न जीते हैं
और न ही मरते हैं,
फूलों की चाह में,
वो काँटों से गुजरते हैं।
उसे न चाहने की आदत,
उसे चाहने का जरिया बन गया,
सख्त था मैं लड़का,
अब प्यार का दरिया बन गया।
आज कोई गज़ल तेरे नाम ना हो जाए
आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए
मोहब्बत एक खुशबु है, हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तनहा नहीं रहता।
यह दुनिया जीत गई
दिल हार गया
कभी याद आओ तो
मैसेज कर देना
कहानी खत्म हो चुकी मोहतरमा
मुबारक हो हम बर्बाद हो गए
एक तरफ था जब उससे बात यह बिना एक दिन नहीं
रहा जाता था और आज कितने दिन हो गए आवाज तक नहीं सुनी
उसकी वह बात मुझे आज भी याद है
तुम्हारे अलावा कोई नहीं चाहिए
मोहब्बत तो एक तरफ होती है यार जो दोनों
तरफ ऐसी हो जाए उसे किस्मत कहते हैं
अगर वह जिंदगी में एक बार फक्त मेरा होता तो
मैं जमाने की किताबों से लफ्ज बेवफा मिटा देता
फिक्र बता रही है मोहब्बत जिंदा है
फासलों से कह दो इतना गुरुर न करें
हम चाहकर भी तुमसे,
नाराज़ नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में,
मेरी जान बस्ती है।
इश्क़ इक भारी पत्थर है
कब ये तुझ ना तवाँ से उठता है
जिद मैं छोड़ सकता हूँ,
पर तेरी लत कैसे छोड़ दूं,
आपको चाहना आदत बन गई है मेरी,
ये सिलसिला कैसे तोड़ दूं।
मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना।
किसी ने पूछा कभी इश्क हुआ था
हम मुस्कुरा के बोले आज भी है
लोगों ने रोज़ ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही है जो तेरे ख्याल से आगे न गए।
मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर भुला दिया कि,
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है।
जब होना होता है तब होके रहता है,
ये इश्क़ है इस पर किसका ज़ोर चलता है।
यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है,
सुकून भी उतना ही देती है।
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए।
पूरी दुनिया में मेरे लिए तुम्हारे जैसा कोई दिल नहीं है
पूरी दुनिया में मेरे जैसा तुम्हारे लिए कोई प्यार नहीं है।
Ishq Mohabbat Quotes in Hindi
जो जीने की वजह है तेरा इश्क़,
जो जीने नहीं देता वो भी है तेरा इश्क़।
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।
प्यार वह स्थिति है जिसमें आपके लिए
दूसरे व्यक्ति की खुशी जरूरी है।
बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
सजदे दिल के तराने बहुत हैं,
ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप सदा मुस्कुराते रहना,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।
इश्क़ हवा की तरह है
आप इसे देख नहीं सकते
लेकिन महसूस कर सकते हैं।
तेरी ख़ुशी से ही नहीं गम से भी रिश्ता है मेरा,
क्योंकि तो ज़िन्दगी का एक ख़ास हिस्सा है मेरा,
यह प्यार तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों से ही नहीं,
रूह से रूह का रिश्ता है तेरा मेरा।
हम इश्क़ के उस मुकाम पे खड़े हैं
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है।
मैं इस दुनिया की सभी उम्र का अकेले सामना करने के बजाय
आपके साथ एक जीवन बिताना पसंद करूंगा।
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।
मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं,
निगाहों में अपनी खून भर रहें हैं,
मेरी जान को ले उड़ा है कोई,
और हम यही बैठे हुए शेर ओ शायरी कर रहे हैं।
अँधेरा अँधेरे को दूर नहीं कर सकता
केवल प्रकाश ही ऐसा कर सकता है
नफरत नफरत को दूर नहीं कर सकती
केवल इश्क़ ही ऐसा कर सकता है।
करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही,तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है।
पहली मोहबत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज़ उसी का रहता है।
अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम।
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
हम तुझे कुछ इस कदर चाहने लगे,
तेरे इश्क की आगोश में अब हर दम खोने लगे
यकीनन मुझे आज भी इश्क है तुमसे,
बस अब बयां करने की आदत नहीं रही,
इश्क़ का रोग उन के बस का नहीं
दूर से वो सलाम करते है
रुख मंदिर का किया था
उसे भुलाने की नियत से,
दुआ में हाथ क्या उठे,
फिर उसी को मांग बैठे
तुम मेरी खुशी बन जाओ तुज मेरी हँसी बन जाओ,
हमारी तो चाहत ही यही है तुम मेरी जिन्दगी
मेरी जीने कि वजह बन जाओ
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते
रात को नींद से ज्यादा आपकी
याद आती है मेरी जान
सफर तेरे साथ बहुत चलता रहा मगर
उम्र भर के लिए याद बन गए हो
कुर्बान कर दो सारी जिंदगी तेरी इन हसीन
आंखों पर तू वादा तो कर मुझे उम्र भर देखने का
मैं जान तक गिरवी रख दूंगा तू
क़ीमत तो बताओ वापस आने की
जरूरी नहीं कि तुम भी चाहो मुझे मेरा
इश्क है एक तरफ भी हो सकता है
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरे बाहों में सो जाना
वादे पक्के थे उमर कच्ची थी किस्मत से
हार गए वरना मोहब्बत सच्ची थी
इंतजार क्या होता है कोई मुझसे पूछे मैंने
एक आवाज की खातीर है नंबर नहीं बदला
वजह पूछने का मौका ही नहीं मिला वह
लहजे बदलते रहे हम अजनबी होते गए
काश मुझे पता होता कि तुम मेरे साथ ऐसा करोगे
तो सच मानो रिश्ता जोड़ने से पहले हाथ जोड़लेते हैं