220+ Best Shayari On Life in Hindi 2025

ज़िंदगी हर किसी के लिए एक अलग अनुभव है। कोई इसे हँसते हुए बिताता है तो कोई आँसू छुपाकर मुस्कुराना सीखता है। जीवन की इन्हीं सच्चाइयों और भावनाओं को शब्दों में पिरोती है Shayari on Life in Hindi। यह संग्रह उन लोगों के लिए है जो दिल की गहराई से सोचते हैं और महसूस करते हैं। यहां आपको उम्मीद, संघर्ष, मोहब्बत, तन्हाई और प्रेरणा से भरी शायरियाँ मिलेंगी जो आपकी सोच को छू जाएंगी। इन शायरियों के ज़रिए आप अपने अनुभव और एहसास दूसरों से भी बाँट सकते हैं।
Shayari On Life in Hindi
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर
जब चलना ही है अपने पैरो पर !
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए !
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में !
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का !
ये ना पूछो कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है जिसे ये जिंदगी सब देती है
जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है
ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है
Sad Shayari on Life
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा !
एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो..!!!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!
में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है !
थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है..!!!
यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं !
लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं !
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे|
मसला तो सुकून का है
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है..!!!
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम|
जिसको जो कहना है कहने दो
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो|
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव
इक लंबी सी ख़ामोशी !
क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाजार में !
हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं
ये किया नहीं वो हुआ नहीं ये मिला नहीं वो रहा नहीं !
याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए !
थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है !
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है !
किसी पर मरने से,
शुरू होती है मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं !
Emotional Life Shayari
अच्छे अच्छे तमाशे देखे है हमने
मगर खुद के साथ हुआ तमाशा उम्दा था.!!!
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ…!
क्यों ना बे फिक्र होके सोया जाए
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए..!!!
जब देखोगे अपने महबूब को किसी और की बाहों में
तब पता चलेगा बेवफाई में माफी क्यों नहीं होती..!!!

तुम मुझे हरा ना सकोगे
क्योंकि मैं जितना ही नही चाहता..!!!
सिर्फ खुशी में आना तुम
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हु.!!!
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ
कौन कहता है हम झूट नही बोलते यारो
तुम एक बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!
बितानी तो एक उम्र है तेरे बिन
और गुजरता तो एक लम्हा भी नही.!!!’
उसे बिना मिले भी इतना प्यार किया है
अगर वह मिल जाती तो कितना करता !
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही
Motivational Life Shayari
खुद को इतना संभालो की गिराने वाला
सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाए
देख कर तुम्हारे हौसले को
तुम्हारा दुश्मन भी रास्ते से दूर हो जाय |
हमने अपने हौसलों को मजबूत कर लिया है
एक बार फिर सीने में हुंकार भर लिया है
जिद है कुछ भी कर गुजर जाने की
अपने हुनर पर और भी ऐतबार कर लिया है|
तुम तो दरिया हो हुनर मालूम होगा तेरा
जिस रास्ते से गुजरो लकीर बन जाती है
आईने को बार बार निहारते रहने से
खुद के मन में भी एक तस्वीर बन जाती है|

आग है तुझमे समंदर को पार कर सकता है
तू अपने हुनर पर ऐतबार कर सकता है
तेरे ख्वाहिशें की दुनिया का चमन खिलेगा
जिसकी तलाश है तुझे वो जरूर मिलेगा |
हौंसले तुझमे भी हैं सब कुछ बदलने के लिए
वक्त के साथ-साथ दूर तक चलने के लिए
मुश्किलों से घबरा के मंजिल दूर नहीं होती
रास्ते खुद निकल आते हैं साथ चलने के लिए|
मुस्कुरा के जी किसी वजह का इन्तजार न कर
वक्त पल में बदल जाता है इसे बेकार न कर
तुझको अपने साँसों पर भरोषा है कि नहीं
पल भर की आँधियों पर ऐतबार न कर |
You can also read Life Shayari in Hindi
सपनो को हकीकत में बदलने का हुनर है तुझमे
डटकर सामना कर फौलादी जिगर है तुझमे
अपनी कमजोरियों को हथियार बना कर चल
हर राह आसान हो जायेगी मंजिल की डगर है तुझमे|
पत्थरों से टकरा कर सीखा है राहों से गुजरना
बदल सकते नहीं हो अब मेरे इरादों को
मजिलों की तलाश का मुशाफिर बनके आया हूँ
भुला सकता हूँ खुद से किये गए वादों को |
खुद पर तुम ऐतबार करो
बदल सकते हो अपनी तकदीरों को
कोशिशो से मुकाम मिलता है
कुरेदो मत हाथ की लकीरों को|
जीवन के हसीन पल का तलबगार करो
तुम अपनी जिन्दगी से जी भरके प्यार करो
जब तक ख्वाब हकीकत में न बदल जाए
तुम हर रोज अपने आपको बेकरार करो |
Deep Shayari on Life
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
अपने दिल से लालच निकाल दो.
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
मेहरबानी जमाने की अब ये दिल मासूम ना रहा
पत्थर तो नही बना पर अब मोम भी ना रहा..!!
क्या बताए कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग
रहमदिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग|
यारो मैं मोहब्बत मे अधूरा ही सही
मगर जिंदगी को सुकून से जीता हूं..
तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो ऐ जिंदगी
खुशमिजाज दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
आज में जीने वाला परिंदा हूं
इसलिए अभी तक जिंदा हूं..!
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे|
वक्त के साथ खुद को मजबूत बना रहा हूं
जिंदगी में अकेले कैसे खुश रहना है ये खुद को सिखा रहा हूं|
ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम
जिसके हो भी नही सकते उसके हो रहे हैं हम|
Gulzar Shayari on Life
शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं
वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर
आदत इसकी भी इंसान जैसी हैं
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते
किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी
छोटा सा साया था आँखों में आया था

मुस्कुराए भी किसी पहचान की खातिर…
कल का अखबार था बस देख लिया रख भी दिया
मैंने दबी आवाज़ में पूछा? मुहब्बत करने लगी हो?
नज़रें झुका कर वो बोली! बहुत|
मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं|
ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ
बस बचपन की जिद्द समझौतों में बदल जाती हैं
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोड़ा करते
Zindagi Shayari on Life
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो
अपनों के बिना सूनी ही लगती है!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
लोग हमें कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!
हर तरफ तू नजर आता है मुझे
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे!
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!
तेरी यादों के साए हमेशा साथ चलते है
और एक तू तन्हा मुसाफिर की तरह अकेले छोड़ जाते हैं!
जिंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा
सिर्फ खुशियों के सहारे जिंदगी कटती नहीं!
जीवन की कला यह जानना है कि कैसे
थोड़ा आनंद लेना है और बहुत कुछ सहना है!
Heart Touching Shayari on Life
औलाद के लिए वो बाप
अपनी बदहवास हालत भूल जाता हैं
वो तेरी एक हँसी के बदले
दिनभर मिली जलालत भूल जाता है !!
जो मां जितनी महोब्बत कर सके
मैं वो शख्स ढूंढती हूं
हाय रे मैं पागल हर शख्स में
अपनी “मां का अश्क” ढूंढती हूं !!
जिसका जवाब नहीं होता
हर दिल में ऐसा सवाल होता हैं
लबों पर हँसी आंख में आंसू
ये आजकल “हर दिल का हाल” होता हैं !!
ये मोहब्बत भी रूह को
इस कदर तोड़ती है
ना जान लेती है गालिब
और ना जिंदा छोड़ती है !!
वक्त” पर मिलने वाली “रोटी” की
कद्र किया करो
क्योंकि हर किसी को रोटी
“थाली में नहीं” मिलती़ !!
दुनिया ने मुझे जज़्बात से नहीं
मेरी “खाली जेब” से समझा
उफ्फ ये मेरी खाली जेब
ख्वाहिशों से भरे दिल पर भारी पड़ गई !!
खुद को जिंदा रखने को
वो ताउम्र एडियां घिसता है
इन दो रोटी के पाटो में
इंसान रोज बेरहमी से पिसता है !!
एक पल गुजरता है
मोहब्बत को जिंदगी में आने में और
जिंदगी गुजर जाती है गालिब
मोहब्बत को जिंदगी से जाने में..!!
गरीबी की बेहयाई तो देखो
थकती नहीं आजमाते-आजमाते|
एक शख़्स बिखर जाता हैं
दो वक्त का निवाला कमाते – कमाते..!!
किसी को खौफ है
भगवान सब देख रहा है
और किसी को सब्र है
भगवान सब देख रहा है !!
ये हालात मेरे सुधर जाएंगे
ये नजरिए लोगों के बदल जाएंगे|
कि किस्मत का पन्ना संवरने तो दो
ये तीखे ताने तारीफो में बदल जाएंगे !!
One Line Shayari on Life
प्यार का रास्ता आसान हैं बस नक्शा सही हो|
बेवकूफ बने रहो रिश्ते मजबूत रहेंगे|
मैं खुद अकेला रह गया सबका साथ देते देते|
राहें गलत नहीं होती हम गलत चुन लेते हैं|
रिश्ते वही दूर होते जो दिल के करीब है होते|
बेवफाई एक बार करो तो आदत बन जाती हैं|
समझ ती तुम भी ना सके बिना कुछ जानै रिश्ता तौड़ गप|
निगाहों में वही लोग हैं बसते जिनके लिए हम तरसते|
कोई किस्मत वाला ले जाएगा तुम्हें हम प्यार करते ही रह जाएंगे|
दिल छोटा ना कीजिए जो बदल रहा हैं उन्हें बदलने दीजिए|