320+ Husband Ke Liye Shayari in Hindi 2025

पति एक ऐसा इंसान होता है जो न केवल जीवन का हमसफ़र होता है, बल्कि हर मोड़ पर आपकी ढाल और सबसे करीबी साथी भी होता है। उसका साथ भरोसे, सुरक्षा और बेपनाह मोहब्बत का एहसास दिलाता है। Husband Ke Liye Shayari उन्हीं भावनाओं को दिल से निकले लफ़्ज़ों में पिरोती है। इन शायरियों में छुपा होता है शुक्रिया, प्यार और वो जुड़ाव जो हर पत्नी अपने पति से महसूस करती है। इस लेख में पढ़िए कुछ खास शायरियां जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत और खूबसूरत बना देंगी।
Husband Ke Liye Shayari
कितना करीब से जाना तुमने मुझे,
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी..!!
कभी मैं तुम्हे समझूं कभी तुम मुझे समझो,
बस यूं ही हमारा रिश्ता मजबूत बनता जाए..!!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं..!!
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है..!!
तेरे हुस्न के आगे तो कई तलवारो ने रुख मोड़े है,
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे इश्क के तार जोड़े है..!!
तुमसे इश्क बेशुमार होने लगा है,
तेरी चाहत में ये दीवाना शायर होने लगा है..!!
लेकर बाहो में तुझे तुझमें खो जाना है,
भूल कर जहां को सनम,
मुझे सिर्फ तुमसे दिल लगाना है..!!
जिस रिश्ते की डोर दिल से जुड़ी होती है,
उनकी मोहब्बत इस जहान में जरूर मुकम्मल होती है..!!
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे..!!
Pati Ke Liye Shayari
लबों पे मुस्कान की वजह हो तुम,
जिंदगी में प्यार की जगह हो तुम..!!
मोहब्बत आपसे करते हैं,
तो झगड़ा किसी और से करने क्यों जाऊं..!!

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे..!!
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है..!!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश..!!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..!!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे..!!
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है..!!
मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम..!!
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!!
Shayari For Husband
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो..!!
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो..!!
कीमती चीज़े मुझे बहुत पसंद है,
इसका सबसे बड़ा सबूत तुम हो..!!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!
सवाल बहुत थे पहले अपने दिल से,
तुम जवाब बन के ही आ गए..!!
You can also read Wife Shayari in Hindi
एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी..!!
अंदाज बदल जाते हैं आंखों में शरारत सी रहती है,
चेहरे से पता चल जाता है जिस दिल में मोहब्बत रहती है..!!
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है..!!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!!
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम..!!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..!!
Husband Shayari in Hindi
जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम..!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!!

तुझे चाहते हैं बे इंतहा पर चाहना नहीं आता
ये कैसी मोहब्बत है की हमें कहना नहीं आता
जिंदगी में आ जाओ हमारी जिंदगी बन केर
के तेरे बिन हमे जिंदा रहना नहीं आता|
जीने की उसे हमने नई अदा दी है
खुश रहने की उसे दुआ दी है
ऐ खुदा उसे सारा जहां देना
जिन्हे अपने दिल में हमने जगह दी है|
तुझे चाहते हैं बे इंतहा पर चाहना नहीं आता
ये कैसी मोहब्बत है की हमें कहना नहीं आता
जिंदगी में आ जाओ हमारी जिंदगी बन केर
के तेरे बिन हमे जिंदा रहना नहीं आता|
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं|
सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी|
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है
ये समां मेरी मोहब्बत से भरा है
इस गुलाब गुलाब मत समझना गौर से
देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है|
मेरा आज मेरा कल आप हो
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको
कुछ इतना दिल के करीब आप हो|
मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा
हर धड़कन की आवाज़ हो तुम
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा
मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम|
अपनी मोहब्बत लुटाऊ मैं
बना के प्यार का समा आपको चाहू मैं
आप ही तो हो हमारे सब कुछ
आपकी बाहो में आऊ और सीमट जाऊ मैं|
आपके दीदार को निकल आए है तारे
आपकी खुशबू से छा गई है बहारे
आपके साथ देखते हैं कुछ ऐसे नज़ारे
की छुप छुप के चांद भी बस आपही को निहारे|
Happy Birthday Husband Shayari
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी हर पल
जन्मदिन की बधाई हो,
आप हो मेरे दिल का ग़ज़ल|
आपके बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है
आपके साथ हर खुशी पूरी सी लगती है|
हर सपना आपका सच हो जाए
आपके जन्मदिन पर सारा जहां मुस्कुराए|
जन्मदिन पर दिल से दुआ देती हूं
आपकी हर खुशी पर अपनी जान देती हूं|
आपका साथ मेरी जिंदगी का नूर है
आपके बिना हर खुशी मुझसे दूर है|
आपके प्यार से रोशन है मेरी दुनिया
जन्मदिन मुबारक हो मेरे हमसफ़र,
मेरी दुनियां|
हर लम्हा आपके साथ सुकून का एहसास है
आप मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो|
आपकी हंसी मेरे दिल का सुकून है
आपके बिना जिंदगी का सफर अधूरा है|
जिंदगी में आपका साथ सबसे खास है
आपके बिना सब कुछ बेरंग है|
आपका साथ मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा है
हर दिन आपके बिना अधूरा लगता है|
Husband Romantic Shayari
हमसफर प्यार करने वाला होना चाहिए
पैसा तो हर कोई कमा लेता है !
मुझे एक मुलाकात ऐसी भी करनी है
तुम्हारी गोद में सर रखकर दिल की हर बात करनी है !
सोचो कितनी गोर से देखा होगा तुम्हे मेरी आंखो ने
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा हसीन नही लगता !

सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने
फिर लुटने का इरादा हम तुमपर छोड़ देंगे !
इतने भी खफा ना हो मुझसे की मुझे
तुम्हारे बिन रहने की आदत ही लग जाए !
जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है|
लव यू डियर जिंदगी!
अंदाज बदल जाते हैं
आंखों में शरारत सी रहती है
चेहरे से पता चल जाता है
जिस दिल में मोहब्बत रहती है|
जब आती है याद तुम्हारी
आंख बंद करके तुम्हे miss कर लेते है
मुलाकात तो रोज हो नही पाती
इसलिए ख्वाबों में ही kiss कर लेते है !
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
हर दिल दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा हो तुम
लेकिन हम कहते हैं चांद टुकड़ा है तुम्हारा !
रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है
ये चांद चांदनी के साथ रहना चाहता है
हम तो तन्हा ही खुश थे मगर पता नहीं
क्यूं अब ये दिल अब किसी के साथ रहना चाहता है
Love Shayari For Husband
मेरा आज मेरा कल आप हो
मेरी हाथों की मेहंदी हाथों की लकीर आप हो
हर पल बस आपका ही रहता है ख्याल हमको
कुछ इतना दिल के करीब आप हो|
मेरी मोहब्बत में कसूर मेरा क्या है
ये तू बता तो सही क्यो हो तुम
इतनी खफा ये जता तो सही.!!
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं|
इश्क उनसे नही उनकी यादों से है हमें
जो हर पल मुझे उनके
करीब होने का एहसास दिलाती है.!!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी|
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं|
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा हो तुम
चाहा है तुम्हें चाहत से बढ़कर
मेरी चाहत और चाहत की इन्तेहाँ हो तुम|
साथ अगर दोगे मुस्करायेंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कितने कांटे क्यू ना हो
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर|
में यूं मिलों तुझसे के तेरा लिबास बन जाऊं
तुझे बना के समंदर और खुद प्यास बन जाऊं
आज पहलू में मुझे टूट के बिखर जाने दो
कल को शायद मुमकिन नहीं के में तुमको पाऊं|
तू ही मेरा सच्चा प्यार है
तेरे बिना ये जीवन अधूरा सा लगता है
तेरी मुस्कान ही मेरी खुशी का राज है
तू ही मेरे दिल की धड़कन तू ही मेरी हर आवाज है|
तेरे प्यार में डूबी हूं मैं
तेरे बिना अधूरी सी लगती हूं मैं
तू ही मेरा जीवन तू ही मेरा संसार
तेरे बिना कुछ भी नहीं है मेरा प्यार|
My Hubby Shayari
सब मिल गया आपको पा कर
हमारा हर गम मिट गया आपको पा कर
सवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा बना कर|
चाहते हमारी वो समज न पाए
दिल में छुपी बात वो पढ़ ना पाए
मालूम है उन्हे वो दिल-ए-जान है हमारी
हम पर वो जी जान से प्यार ना कर पाए|

हम जल कर भी रोशनी फैलते रहे
इस लिए लोग हम शोक से जलाते रहे
मेरे जालने को किसी ने देखा ही नहीं
सब मेरी रोशनी पे मुस्कुराते रहे|
सितारों के बगैर आसमान में रखा क्या है
बिन तेरे जीने में अब रखा क्या है
लगता है सब कुछ अधूरा सा है तेरे बिना
महबूब के बगैर दुनिया में रखा क्या है|
कटती नहीं है रात चन्दनी साए में
तुम्हारी याद है और बस तन्हाई है
आज बदन महक उठा खुसबू से
टूटती रहती है मेरी अंगडाई है |
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं|
इश्क है वही जो हो एक तरफा इजहार है
इश्क तो ख्वाईश बन जाती है
अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है|
क्यू तुझे देखना चाहती हैं मेरी आंखें
क्यू खामोशियां करती है बस तेरी बातें
क्यू इतना चाहने लगा हूं तुझको मैं
क्यू तारे गिंते हुए कट-ती है मेरी रातें
कबुल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत हमारी
अब नहीं चाहता है दिल और कुछ
जब से मिल गई है हमे मोहब्बत तुम्हारी|
कुछ खास मिला है आप से
मेरे दिल को साथ मिला है आप से
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मुझे मिला है आप से…
Miss You Husband Romantic Shayari
तेरी यादों का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर वक्त मेरे पास है|
तुम्हे ना देख कर कब तक सब्र करूं
आखे तो बंद कर लू,
पर इस दिल का क्या करू|
न समेट पाओगे जिसे क़यामत तक तुम
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं|

पास नहीं हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं
देख कर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं|
सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है|
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना|
तेरे बिना अधूरी सी लगती हूँ
तेरी बाहों में खुद को पूरी लगती हूँ|
समझा दो तुम अपनी यादो को ज़रा
दिन रात तंग करती हैं मुुझे क़र्ज़दार की तरह !!
तुमसे बात न हो तो पल-पल याद करते हैं हम
तुम्हारी कसम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं हम!
सुबह शाम तुझे याद करते हैं हम
और क्या बताएं कि तुमसे कितना प्यार करते हैं|
2 Line Shayari for Husband
बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है
कितना करीब से जाना तुमने मुझे
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी
इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा कि
हम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर
तेरी बाहों में सुकून मिलता है
तेरे बिना दिल नहीं ढलता है|
तू मेरा हमसफ़र तू मेरी जान है
तेरे बिना अधूरी मेरी पहचान है|
तेरी हँसी मेरी दुनिया रोशन करती है
तेरा साथ हर मुश्किल आसान कर देती है|
मुझे तेरे साथ बुनना है अपनी दुनिया
तेरे बिना अधूरा है मेरा हर सपना|
तेरी बाहों का सुकून पाना है
तुझे उम्र भर के लिए अपना बनाना है|
सवाल बहुत थे पहले अपने दिल से
तुम जवाब बन के ही आ गए |
तू जो साथ हो तो जीने को मन करता है
तेरे बिना कोई लम्हा अच्छा नहीं लगता है|