260+ Farewell Shayari in Hindi 2025

विदाई के लम्हे हमेशा भावुक कर देने वाले होते हैं। जब कोई अपना अलविदा कहता है, तो दिल भर आता है और शब्द कम पड़ जाते हैं। Farewell Shayari in Hindi का यह संग्रह उन्हीं भावनाओं को खूबसूरत अल्फ़ाज़ में पिरोता है। यहाँ आपको दोस्ती, ऑफिस, स्कूल या कॉलेज की विदाई से जुड़ी दिल छू लेने वाली शायरियाँ मिलेंगी, जो जुदाई के पलों को थोड़ा आसान बना देंगी। अगर आप किसी को विदाई के वक़्त अपने जज़्बात शायराना अंदाज़ में बयां करना चाहते हैं, तो ये शायरियाँ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
Farewell Shayari in Hindi
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे,
विदा हो जाओगे आज आप,
ना जाने फिर कब मिलेंगे..!!
कॉलेज एक परिवार होता हैं जहाँ हर दिन,
रविवार होता हैं हर दिल में प्यार होता हैं,
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता हैं..!!
आज यहां से विदा हो कर चले जाओगे,
पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे,
खुशियां ही खुशियां पाओगे..!!

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत..!!
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ,
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया..!!
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है,
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी,
लेकिन होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है..!!
गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,
रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा..!!
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगें यारा तेरे बिन..!!
समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम की,
मजाक न हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,
अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की..!!
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल,
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब..!!
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था,
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था,
विदा तो कर दूंगा आज आपको,
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा..!!
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,
हो रही है आज आपकी विदाई,
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो जीवन की हर कामना..!!
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर..!!
देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास,
सोच कर मेरा मन बहुत है उदास,
चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर,
पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास..!!
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें, बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले..!!
लोग आते हैं जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी..!!
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया,
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया,
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो,
खुद को मिटा कर हमें बना दिया..!!
You can also read Student Shayari in Hindi
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन,
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो..!!
आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे,
आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे..!!
Seniors Motivation Farewell Shayari in Hindi
वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते..!!
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए,
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए,
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा,
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए..!!
कहाँ से शुरू करें, कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई के ज़िक्र से, दिल भर आता है,
आपकी ज़िंदादिली के, किस्से इतने मशहूर हैं,
कि सम्मान से हम सबका, सर झुक जाता है..!!

तुम्हारा घर हमेशा रोशनी से जगमगाऊंगा,
चरागों की खुशामद मत करो मैं दिल जलाऊंगा,
तुम्हे जिस दिन यकीन हो जाए मुझमें खूबियां भी है,
मुझे आवाज दे देना मैं वापस लौट आऊंगा..!!
कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैं,
मिलते तो हैं घड़ी भर के लिए मगर दिल में उतर जाते हैं..!!
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है,
इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो,
पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए,
जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो..!!
आपका हर पल इंतजार करेंगे हम,
आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम,
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है,
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें..!!
मिट्टी से सोना बना दिया,
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया,
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से,
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया..!!
आपके वास्ते, कुछ भी कर जायेंगें,
आप कर दें इशारा, तो मर जायेंगें,
और आपकी हर खुशी, हमको मंज़ूर है,
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें..!!
मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार..!!
करते हैं अलविदा आपको,
दिल से इसे स्वीकार कर लेना,
दिल में बसाया है आपको,
वक्त मिले तो हमें याद कर लेना..!!
तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा
उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं
अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा
छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक
लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं
अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभी
रुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैर
अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई
याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल
ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हम
यहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं
उस से मिलने की ख़ुशी ब’अद में दुख देती है
जश्न के ब’अद का सन्नाटा बहुत खलता है
गूँजते रहते हैं अल्फ़ाज़ मिरे कानों में
तू तो आराम से कह देता है अल्लाह-हाफ़िज़
तुम सुनो या न सुनो हाथ बढ़ाओ न बढ़ाओ
डूबते डूबते इक बार पुकारेंगे तुम्हें
Motivation Farewell Shayari in Hindi
ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़
रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
तेरे पैमाने में गर्दिश नहीं बाक़ी साक़ी
और तिरी बज़्म से अब कोई उठा चाहता है
वक़्त-ए-रुख़्सत अलविदा’अ का लफ़्ज़ कहने के लिए
वो तिरे सूखे लबों का थरथराना याद है
कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर
कहा जब अलविदा उस ने पलट कर

उस से मिले ज़माना हुआ लेकिन आज भी
दिल से दुआ निकलती है ख़ुश हो जहाँ भी हो
मैं जानता हूँ मिरे बा’द ख़ूब रोएगा
रवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे
तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
अब के जाते हुए इस तरह किया उस ने सलाम
डूबने वाला कोई हाथ उठाए जैसे
एक दिन कहना ही था इक दूसरे को अलविदा’अ
आख़िरश ‘सालिम’ जुदा इक बार तो होना ही था
जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों के नुक़ूश
आने वाले कारवाँ के रहनुमा बन कर चलो
जाने वाले जा ख़ुदा हाफ़िज़ मगर ये सोच ले
कुछ से कुछ हो जाएगी दीवानगी तेरे बग़ैर
वो अलविदा’अ का मंज़र वो भीगती पलकें
पस-ए-ग़ुबार भी क्या क्या दिखाई देता है
हम ने माना इक न इक दिन लौट के तू आ जाएगा
लेकिन तुझ बिन उम्र जो गुज़री कौन उसे लौटाएगा
ये हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ पर
इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ
वक़्त-ए-रुख़्सत तिरी आँखों का वो झुक सा जाना
इक मुसाफ़िर के लिए ज़ाद-ए-सफ़र है ऐ दोस्त
जाते जाते उन का रुकना और मुड़ कर देखना
जाग उट्ठा आह मेरा दर्द-ए-तन्हाई बहुत
बर्क़ क्या शरारा क्या रंग क्या नज़ारा क्या
हर दिए की मिट्टी में रौशनी तुम्हारी है
क्यूँ गिरफ़्ता-दिल नज़र आती है ऐ शाम-ए-फ़िराक़
हम जो तेरे नाज़ उठाने के लिए मौजूद हैं
चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है
लगा जब यूँ कि उकताने लगा है दिल उजालों से
उसे महफ़िल से उस की अलविदा’अ कह कर निकल आए
आबदीदा हो के वो आपस में कहना अलविदा’अ
उस की कम मेरी सिवा आवाज़ भर्राई हुई
आई होगी तो मौत आएगी
तुम तो जाओ मिरा ख़ुदा हाफ़िज़
तमाम-शहर जिसे छोड़ने को आया है
वो शख़्स कितना अकेला सफ़र पे निकलेगा
अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो
Farewell Shayari for Seniors by Juniors
आपकी सोच को आवाज हम देंगे
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं
आपके इरादों को परवाज हम देंगे !
मिली-झूली ख़ुशी-गम की
भावनाओं के साथ शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये
की हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत!
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बैचैन सांसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन
होने लगी है बैचैनी और आँखे भर आई है!
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनों को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ऐ दोस्त
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी!

मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा
गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा
आपकी जगह चाहे जो भी आये
आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा!
एक काम का अंत और एक की शुरुआत है
खुश रहो आप सदा अब गम की क्या बात है
सीखा दिया है जीने की सलीका जाते जाते
आप में ही बसती हमारी पूरी कायनात है !
जब विदाई की घडी आती है
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है
आप हमारे दिल के पास रहेंगे
हम आपको हमेशा याद रहेंगे!
आप थे तो सफल हो गए
आप थे तो हवा सारे गम हो गए
हम अकेले चले तो बहुत खार थे
आपके साथ राहों में गुल हो गए !
आखिरी अलविदा कहते हैं
हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको
तो हमें याद कर लेना!
आप तो जा रहे है पर
ऑफिस में उदासी छाएगी
आप की याद बहुत आएगी
आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहे!
आपके साथ बिताए लम्हों की यादें
नहीं भूलेंगे आपके साथ किये हुए वादे
आपकी मेंहनत से ही तो हमने सीखा
आपकी ज्ञान से हमें सही राह दिखा !
सफलता की चाबी दिलाई बॉस आपने
हुक़ूमत नहीं कामयाबी दिखाई आपने
आपने चाहा तभी कुछ बन पाए हम सभी
अपने साथ हमारी भी पहचान बनाई आपने !
आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना
है विदाई की यह बेला
लगा है आंसुओं का रेला
पर है खुशी का साथ है
आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात|
आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन नहीं है कहीं.
आपको हम विदा आज कर दें मगर
आप जैसा नहीं है कहीं|
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा|
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा|
आप हमसे दूर भले हि हो जाये
पर हमारे दिल के पास रहेंगे
लाख लोग आ जायेंगे मेरी जिंदगी मे
पर आप हि हमारे लिये सब से खास होंगे…!
कल न हम होंगे और ना कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा !
आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं
आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं
आपको विदा आज कर तो दें मगर
आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं !
जब जरूरत थी परिवार की आपसे मिल गया
जब जरूरत पड़ी प्यार की आपसे मिल गया
यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां
जब जरूरत पड़ी यार की आप मिल गये !
हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे यकीन है
खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे
जी भरकर दिल की बात न हो पाई
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई|
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो
लेकिन अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर|
जो सिखाया आपने वो कभी भूलेंगे नहीं
आपकी बातें आपकी हंसी कभी भूलेंगे नहीं
अब विदाई का समय आ गया है यारों
लेकिन ये पल हम कभी भूलेंगे नहीं|
अलविदा कहने का समय आ गया है
दिल में आपके लिए बस प्यार बचा है
विदाई के इस मौके पर हंसते-हंसते कहेंगे
अब आपकी टांग खींचने का सिलसिला बंद करेंगे|
आपने हमें जो सिखाया वो याद रहेगा
आपकी यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी
विदाई के इस पल में हंसते-हंसते कहेंगे
अब आपके बिना मज़ा नहीं आएगा ये भी सच है|
चलो अब तो आपको जाना ही होगा
विदाई का यह लड्डू आपको खाना ही होगा
हंसी-खुशी के साथ ये पल बिताना है
क्योंकि आपको हमें बहुत याद आना है|