220+ Best Attitude Status in Hindi 2025

Attitude Status

आज के समय में लोग अपनी सोच और आत्मविश्वास को सोशल मीडिया पर दर्शाने के लिए शॉर्ट स्टेटस का सहारा लेते हैं। खासकर हिंदी में लिखे स्टेटस युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ये स्टेटस न केवल आपके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं, बल्कि दूसरों पर गहरी छाप भी छोड़ते हैं। चाहे बात हो स्वाभिमान की हो या स्टाइल की, एक सही लाइन बहुत कुछ कह जाती है। इस ब्लॉग में हम लाए हैं खास Attitude Status in Hindi का संग्रह, जो आपको डिजिटल दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने में मदद करेगा।

Attitude Status in Hindi

मैं गूंगा नही बस मौन हूं,
बहुत जल्दी बताऊंगा मैं कौन हूं।

जो तूने दी वो तो एक खरोच थी,
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना।

जो इज्जत से बात करे उस पर जान वार देता हूं,
जो अकड़ से बात करे उसे बेमौत मार देता हूं…

Attitude Status in Hindi
Attitude Status in Hindi

दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है।

हमारी अदालत में वकालत नही होती,
और सजा हो जाए तो जमानत नही होती।

लोग कहते हैं मैं बहुत गुरुर करता हूं,
मैं तो बस दो चेहरे वाले लोगों को खुद से दूर करता हूं।

हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,
खानदान जिनके नेक नही और बाप एक नही.

हम किसी की बराबरी नही करते
क्योंकि जितनी सामने वाली की सोच है उससे ज्यादा हमारी पहोंच है..!

थोड़ा संभल कर उलझ हमसे,
जितना झुकता हूं उतना झुका भी सकता हूं,
और जुबान काबू में रख अपनी, वरना जितनी
इज्जत देता हूं उतनी उतार भी सकता हूं।

जो ठान लिया वो करके रहूंगा
ये मत सोच डर के रहूंगा।।

या तो वक्त बदलेगा या फिर मैं बदलूंगा
पर दोनों में से एक जरूर बदलेगा।

मैं बस खुद को अपना मानता हूं,
क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं।

कहता है आँखें नीचे कर मेरा अतीत खराब है,
मैने कहा तू अपनी गर्दन भी नीचे कर
अगर मेरे हत्थे चढ़ा तो तेरा भविष्य भी खराब है।

गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज है,
बेटा आकर देख ले…कौन किसका बाप है..!

हम वो हैं जो तुम कभी बन नही सकते।

तुम सिर्फ मेरा नाम जानते हो
उसके पीछे की कहानी नही।

हम भारी तो नही हैं जनाब,
फिर भी हल्के में मत लेना।

बादशाह कोई भी जहां हम कदम रख दे
वहा किसी की हुकूमत नही चलती।

2 Line Attitude Status

हम अपनी रियासत के राजा हैं
किसी की हैसियत देख कर सिर नही झुकाते!

सबके जैसा होता तो भीड़ में गिनती होती,
अकेला हूं इसलिए खास हूं।

खड़ा हूं खुद के साथ
पसंद नही मुझे मतलब का हाथ!

मेरी फितरत में नही है किसी को नीचा दिखाना,
मै हौंसला रखता हूं ऊंची उड़ान का!

वक्त तो आने दो, हम तुम्हे
बताएंगे तूफान कैसे आता है!

समय का खेल है छोटे
जिसका आ गया वो छा गया!

दिन बुरे हैं, जिंदगी नही!
THE GAME IS NOT OVER

कुछ घाव हैं, जो बदला लेकर ही भरेंगे!

2 Line Attitude Status
2 Line Attitude Status

बड़ी मंजिल के राहगीर
छोटा दिल नही रखते।

घमंड तो नहीं है मुझमें लेकिन किसी को हंसके
सहन कर लूँ इतना सीधा भी नहीं हूँ मैं।

किसी के जैसे नही हैं हम
हमारा एक अलग ही रुतबा है!

आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे
मगर उन हजारों में हम नही मिलेंगे।

चिल्लाने की आदत नही मेरी लेकिन
हक की बात पर आग लगाने का हुनर रखता हूं!

जिस दिन हम शराफत छोड़ेंगे ना
मित्र तुझे बदमाशी छोड़नी पड़ जायेगी!

हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा!

बेशक कीमती होगा किरदार तुम्हारा,
हम भी रुतबा लाजवाब रखते हैं।

महफिल में जरूर आयेंगे बस
नाम का शोर सुनने की ताकत रखना।

हद में रहकर कभी कामयाबी नही मिलती
जीत के लिए हद पार करनी पड़ती है।

नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना नाम बदनाम भी करना पड़ता है।

लोगों के बारे में सोचना छोड़ चुका हूं
अब दिल और दिमाग में बस पैसा रहता है।

कोई मुझसे जलता है,
तो ये भी मेरे लिए सफलता है।

बात करो हक़ की
चाहे फट जाए सब की।

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

हम निभाते बड़ी शिद्दत से हैं,
फिर चाहे दोस्ती हो या दुश्मनी

कभी आकर मिलो हमसे
हम वैसे हैं नही, जैसे बताए जाते हैं।

गर्व है मुझे मेरे बुरे होने पर
अगर अच्छे तुम्हारे जैसे हों तो

हमारे बारे में अंदाजा मत लगाओ
हमने खामोश रहकर भी कांड बहुत किए हैं

पूरे जंगल में सन्नाटा छाया है, सुना है
एक घायल शेर वापस आया है!

खामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम!

गिरने में दिक्कत नही है साहब
गिरे रहने में दिक्कत है ।

जिंदगी शराफत से नही चलती
थोड़ी अकड़ भी जरूरी है मिजाज में!

तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते हैं
हम शेर हैं, खुलेआम ठोंकते हैं।

जाने वालों को रास्ता दो
अगर वास्ता दोगे तो सर पर चढ़ेंगे।

धोखा देने वालों को हम
दुबारा मौका नही देते।

Ego Attitude Status

खेल तो खेल गए आप
अब अंजाम के लिए तैयार रहना।

मेरा दिमाग खराब नही है,
मैं बंदा ही खराब हूं!

हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं
अच्छे होते तो दुनिया जीने कहां देती!

उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।

Ego Attitude Status
Ego Attitude Status

जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।

बदतमीज होना भी जरूरी है जिंदगी में
क्योंकि कुछ लोगों को इज्जत रास नही आती

जिगर वालों का डर से कोई वासता नहीं होता, हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता

मंजूर है वो डगर जहां attitude से हो सफर

बदमाशी नही करनी मेरे भाई,
शराफत में ज़िन्दगी गुजार देंगे,
अगर आ गई आँच उसूलो पे तो
भरी सभा मे गोली मार देंगे

हमारे पाले कुछ लोग हमी को काट रहे है।
हमारे सजदे में झुकने वाले गैरो के तलवे चाट रहे है

सवाल जिस जबान में किया जाए
जवाब उसी जबान में देना चाहिए।
ये >>ATTITUDE का उसूल है।

सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम है

शोर मचता है मेरे चलने से
क्या फर्क पड़ता है इन कुत्तो के जलने से

मानता हू बेटा रिजल्ट थोड़ा सा लेट दूँगा
तेरी इस बदमाशी की खाज को जड़ से मेट दूँगा

ठंड रख छोटू
अभी तेरी उम्र है खेलन खान की
प्यार से रहा कर मेरे भाई
क्यों हरकत करता है हड्डिया तुड़वान की

हम भी ATTITUDE वही दिखाते है।
जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते है

भले चोट लाखो खाई है
पर ये अकड़ कभी कम न होने पाई है

मुझसे जलने वालो
तुम राख ना होना
अभी तो तुम्हे बहूँत कुछ देखना बाकी है
बस तुम खाक ना होना

चाहने वालो की कमी नही है
दो चार फफूंदो के जलने से क्या फर्क पड़ रहा है

छोटी सी बात इस दुनिया के समझ क्यों नही आती
औकात की बात अपने बाप के दम पे नही की जाती

आनेवाला दौर अब हमारा है
हेटर्स को कह दो की बाप अब पधारा है

जुबान नही दिमाग चलाता हूँ
जलने वालो को और जलाता हूँ

तेरी अकड़ मेरे कदमो की धूल
तू चूतिया है ये मत भूल

जलते है तो जलने दो
भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर दू तो
राधे मेरा नाम नहीं

You can also read Royal Attitude Status in Hindi

इतनी औकात नही तेरी
जो बराबरी कर सके तू मेरी

खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए
जो हम लड़े ही नही

गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा

तू जिसके नाम पर अकड़ता है
वो आकर मेरे पैर पकड़ता है.!

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..

एक हम ही है जो गम भी रखते हैं और परमाणु बम्ब भी…
और तुम पंगा मत लो वरना हम फोड़ने का दम भी रखते हैं।

Attitude Status Hindi

बन्दे के पास अगर जिगर हो तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है

मेरे ‪लफ्जों से ‪न कर मेरे ‪‎किरदार का फैसला…
तेरा वजूद ‪‎मिट जाएगा मेरी ‪हकिकत ढूंढते ढूंढते !

मार ही डाले जो बे मौत, ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं।

तेरी दहाड़ से ज्यादा
मेरी ख़ामोशी का खौफ है।

रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो… हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है

राहें‬ बदले, या बदले वक्त‬, हम तो अपनी मँजिल पायेंगे‬, जो समझते है खुद को ‪‎बादशाह‬, एक दिन उसे अपने ‪दरबार‬ में ‪जरूर नचायेंगे‬

Attitude Status Hindi
Attitude Status Hindi

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है, उन तूफानों में तो Hum कपड़े सुखाते हैं

सरीफ तो हम युही बनते हे वरना “TaLI” तो हमारी “GaLI” पे भी पडती हे.

अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये ….और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देखके खुद को भूल जाये

हम दुनिया से अलग नही
हमारी दुनिया ही अलग है !

हम जिस शहर के राजा हे वहाँ की दीवार दीवार पर लिखा हे, कि कानून का आना जाना मना है।

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है..!!

लड़की पटानी और दुश्मनों को धूल चटानी अब तो आदत हो गयी है हमारी

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की !

दुश्मन‬ हो कितने भी ‎पापी‬ ◎◎उसके लिए सिर्फ हम ‪अकेले‬ ही ‪काफी‬…

कुत्ते भौंकते है अपना वजूद बनाये रखने के लिये …. और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बयाँ करती है ।।

दुनियादारी की चादर ओढ़ी है…पर जिस दिन दिमाग सटका ना, इतिहास तो इतिहास … भूगोल भी बदल देंगे।

हमारी शक्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब… के हम तो कब्रगाहों से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है “भाई सलाम”!!!!

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..दुश्मन के शोर से पता चलता है!!

लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है.. जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे.. अभी उठने की ठानी नहीं है!!

मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे, मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाँथों कि लकीरों कि !!!

थोड़ा बुरा हूँ मानता हूँ
पर मै आपको भी जानता हूँ !

उस दिन भी कहा था और आज फिर सुन ले सिरफ उमर ही छोटी है. लेकिन सलाम तो सारी दुनिया ठोकती है!!

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे ,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे।

तुम गरदन जुकाने की बात करते हो ,
हम वौ है जो आंख उठाने वालो की गरदन पऱसाद मै बाट देते है..।।

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये ।

रियासते तो आती जाती रहती हे,
मगर बादशाही करना तो..आज भी लोग हमसे सीखते हे!

मै अकेला जरूर हूँ पर
अपने दिल का बादशाह हूँ

चल कोई बात नही, तू जो मेरे साथ नहीं.
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद, इतनी भी तेरी औकात नहीं.

वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही.

शौक से बदल जाओ तुम मगर ये ज़हन मैं रखना की……
हम जो बदल गये तो तुम करवटें बदलते रह जाओगे.!

कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की, कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए…

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता.. जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता ।

वक़्त ने तुम्हे बदल दिया
और तुमने मुझे !

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *