220+ Single Shayari In Hindi 2025

Single Shayari

आजकल सिंगल रहना भी एक ट्रेंड और स्टाइल बन गया है। कुछ लोग इसे मज़ाक में लेते हैं, तो कुछ इसे अपनी आज़ादी और सुकून का दूसरा नाम मानते हैं। सिंगल लाइफ में न कोई टेंशन होती है और न ही झगड़े, बस खुद के लिए वक्त और खुलकर जीने की आज़ादी होती है। Single Shayari In Hindi इन्हीं एहसासों और मज़ेदार बातों को शायरी के रूप में पेश करती है। इस लेख में पढ़िए ऐसी शायरियां जो सिंगल लाइफ के मज़े और अंदाज़ को बेहद खूबसूरत और हंसाने वाले लहजे में बयां करती हैं।

Single Shayari In Hindi

मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं मैं
गहरा समंदर हूँ खुला आसमान नहीं !!!

दिखावे के रिश्तों से अब मैं दूर जाने लगा हूं
इसीलिए इस दुनिया में अकेले रहने लगा हूं..!!!

Single Shayari In Hindi
Single Shayari In Hindi

तेरी औकात के थम्मोमीटर में वो डिग्री नहीं
जो हमारे तेवर का पैमाना नाप सके !!

ए जिंदगी गमों की पोटली सिर लिए चल रहा हूं
दिल में है बेइंतहा दर्द फिर भी जी रहा हूं..!!!

जिससे थी बेइंतहा मोहब्बत उसने ही धोखा दिया है
दिल तोड़कर इस दीवाने को तन्हा किया है..!!!

जब वक्त खराब हो तो तारे
वादे और कसमे टूटने लगते है
तब अपने भी गैरों के
जैसा बर्ताव करने लगते है..!!!

अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की
तुम क्या समझो तुम क्या जानो
बात मेरी तन्हाई की !!

जमाना आजकल मुझ पर
बहुत हंसने लगा है
उन्हे क्या पता मैंने
वक्त के सितम गहरे खाये है.!!

बिखर कर हवाओ
में मैं हर पल अपनी
सांसों से उनकी
महक को चुरा लूं..!

जनाब मैं क्या
किसी को रोज दूंगा
जब जिंदगी रोज
मेरा बैंड बजाती है..!

ना इश्क का मुसाफिर हूं
ना ही तनहाई का साथी
तेरे के प्यार में बावला हूं मैं
इसीलिए सिंगल हूं आज भी मैं..!

हर तरफ फैली जमाने
में इश्क की हवा है
धोखा मिलने के बाद कहते है
कि सिंगल रहना ही अच्छा है..!

सुर्ख लाल हो आंखे तो
मौसम भी गमगीन होता है
एक तरफा इश्क को ख्वाबो
का टूटना भी हसीन होता है..!

आज कल के रिश्ते
कहा इतने सच्चे
इसीलिए हम सिंगल ही अच्छे है।
सिंगल है खुश है !!

Single Shayari 2 Line

भीड़ के ख़ौफ़ से फिर घर की तरफ़ लौट आया
घर से जब शहर में तन्हाई के डर से निकला

इक आग ग़म-ए-तन्हाई की जो सारे बदन में फैल गई
जब जिस्म ही सारा जलता हो फिर दामन-ए-दिल को बचाएँ क्या

Single Shayari 2 Line 
Single Shayari 2 Line

हिचकियाँ रात दर्द तन्हाई
आ भी जाओ तसल्लियाँ दे दो

तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है
जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है

कमरे में मज़े की रौशनी हो
अच्छी सी कोई किताब देखूँ

दिन को दफ़्तर में अकेला शब भरे घर में अकेला
मैं कि अक्स-ए-मुंतशिर एक एक मंज़र में अकेला

बना रक्खी हैं दीवारों पे तस्वीरें परिंदों की
वगर्ना हम तो अपने घर की वीरानी से मर जाएँ

हिज्र ओ विसाल चराग़ हैं दोनों तन्हाई के ताक़ों में
अक्सर दोनों गुल रहते हैं और जला करता हूँ मैं

दिल दबा जाता है कितना आज ग़म के बार से
कैसी तन्हाई टपकती है दर ओ दीवार से

तन्हाई से आती नहीं दिन रात मुझे नींद
या-रब मिरा हम-ख़्वाब ओ हम-आग़ोश कहाँ है

तन्हाई की ये कौन सी मंज़िल है रफ़ीक़ो
ता-हद्द-ए-नज़र एक बयाबान सा क्यूँ है

कोई क्या जाने कि है रोज़-ए-क़यामत क्या चीज़
दूसरा नाम है मेरी शब-ए-तन्हाई का

ख़मोशी के हैं आँगन और सन्नाटे की दीवारें
ये कैसे लोग हैं जिन को घरों से डर नहीं लगता

मिरे घर में तो कोई भी नहीं है
ख़ुदा जाने मैं किस से डर रहा हूँ

शहर की भीड़ में शामिल है अकेला-पन भी
आज हर ज़ेहन है तन्हाई का मारा देखो

उन की हसरत भी नहीं मैं भी नहीं दिल भी नहीं
अब तो ‘बेख़ुद’ है ये आलम मिरी तंहाई का

You can also read Alone Shayari in Hindi

मैं तो तन्हा था मगर तुझ को भी तन्हा देखा
अपनी तस्वीर के पीछे तिरा चेहरा देखा

सुब्ह तक कौन जियेगा शब-ए-तन्हाई में
दिल-ए-नादाँ तुझे उम्मीद-ए-सहर है भी तो क्या

Single Boy Shayari

अकेले तो हम पहले भी थे
न जाने क्यों अकेले हो गए है
तेरे जाने के बाद !!

हम किताबों से ज्यादा लोगों को पढ़ते हैं
इसलिए भीड़ से हटकर खड़े रहते हैं !!

Single Boy Shayari
Single Boy Shayari

खुश रहना है तो सिंगल रहो
खुशियां झक मार के आएगी !!

पर उसकी याद में आज भी आँसू बहते हैं
इज़हार भले ही न कर पाये
पर रोज़ उनका इंतज़ार किया करते है !!

तू जिस शहर में अकड़ दिखाता है मैं
उस शहर का नवाब हूं तू छोटे अभी
अभी बिगड़ा है मैं बचपन से ख़राब हूं !!

Single लोगों का भी अलग
Attitude होता है
माँ-बाप के अलावा किसी के
बाप की नहीं सुनते !!

आज Single हूँ
पर किसी को हमने भी दिल दिया था !!

वक़्त का इंतज़ार कीजिए जनाब
इस बार हम नहीं आप
हमसे मिलने आएंगे !!

जब जरूरत हो तब याद करना दोस्त
हम तेरी तरह इग्नोर नहीं करेंगे !!

सिंगल होने का दुख नहीं है
गम इस बात का है
कि साला कोई यकीन
नहीं करता हैं !!

कुछ लोगों से आज कुछ तो सीखा
पहले अपने जैसा बनाते हैं ये
फिर अकेला छोड़ देते है !!

मैं अपने ही ख़्याल में
जाने कैसे फंसा
तेरे नैनों के जाल में !!

शायद मुझ में ही कमी थी
वरना मैं सिंगल ना रहता !!

सब गुरूर देख रहे थे अपनी
ताकतों का हमने दिमाग चलाकर
सबका मुँह बंद कर दिया !!

सिंगल रहना एक कला है
और मैं
इस कला का प्रोफ़ेसर हूं
सिंगल हैं खुश हैं !!

Single Boy Attitude Shayari

न जाने प्यार करके भी Single रह गए हम
वो आज भी हमको याद आते हैं !!

तेरी महफ़िल में मेरे चर्चे होंगे
तेरी एक महीने की तनख्वाह मेरे
एक दिन के खर्चे होंगे !!

Single Boy Attitude Shayari
Single Boy Attitude Shayari

मैं सिंगल क्यूट सा लड़का हूं
बुरी नजर मत लगा
वरना इस काले मुंह को मार-मार
कर लाल कर दूंगा !!

धोखेबाजी से बचने के लिए
हम सिंगल ही रहे
क्यूँकि ये लड़कियाँ प्यार कम
धोखा ज्यादा देती हैं !!

अगर मैं तुम्हें बुरा लगता हूँ या तुम मुझसे
जलते हो तो मैं लिस्ट में तुम्हारा स्वागत करता हूँ
लाइन में पीछे जा कर खड़े हो जाओ !!

ना block किया था और ना block करेंगे
तुझे तो अपना status और
dp दिखा दिखा कर जलाएंगे !!

एक वक़्त था
जब किसी के इंतज़ार में रहा करता था
आज तो बिल्कुल single हूँ
फिर भी उसी का इंतज़ार करता हूँ !!

आज कल की लड़कियां भी कितनी कमाल की
बात करती है छिपाती है अपना Last seen
और दिल देने की बात करती है !!

इश्क प्यार मोहब्बत के मामले में
हम अभी कच्चे हैं
दुनिया चाहे जो भी कहे
पर हम single ही अच्छे हैं !!

दिल मेरा तोडा
इसे वीरान भी न रहने दिया
खुद खुदा हो गया
मुझे इन्सान भी न रहने दिया !!

जो आज तुम्हें छोड़ गया है वो वापस लौट
कर जरूर आएगा पहले तुम एक बार
सफलता तो हासिल करो !!

कुछ लोग status में इतनी ज्ञान
की बातें लिखते हैं जैसे हम
उनके कांड जानते ही ना हो !!

जिसे चाहा वो नहीं मिली
शायद इसलिए आज भी single हूँ !!

डर से मत डरो डर को डराओ
जो भूल गया है उसे उसकी
औकात याद दिलाओ !!

एक सवाल क्या सच में उसकी
इतनी औकात है क्या जिसके लिए
तुम अपने माँ-बाप को भी छोड़ देते हो !!

आप सबको बता देँ
मैं सिंगल नहीं हूँ
मेरे पास मोबाइल है चार्जर है
और हम तीनों बहुत खुश है !!

अपने करियर पर फोकस करो
भाई ये प्यार व्यार सब Scam है !!

अकेलापन
बहुत कुछ सीखा देता हैं
इंसान को !!

मैंने सबको अपना माना लेकिन,
किसी ने मुझे अपना नहीं माना।

मेरा किरदार मेरे भगवान के लिए है,
ना कि इंसान के लिए।

बहुत हसीन है ज़िन्दगी,
इसे बोझ हमारी नासमझी बनाती है।

Single लड़के वह कर सकते है।
जो Gf वाले सोच भी नहीं सकते।

सितारों से भरे आसमा में,
आज भी यह चांद सिंगल ही है।

थोड़ी दूर ही रहा करो मुझसे,
सिंगल हूँ पटा ले जाऊंगा।

घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।

तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं,
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं।

टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ,
सिंगल हूँ पर बेसहारा नही हूँ।

किसी ने मुफ्त में वो शख्स पाया,
जिस के लिए हम आज भी सिंगल है।

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।

छोटी सी उमर मैं बड़े तजरूबे करवा दिए,
सिंगल लाइफ ने हमे बड़े हुनर सीखा दिए।

किसी ने सही ही कहा है की,
गम भी उनको मिलता है,
जो रिश्ते बड़ी शिद्दत से निभाते है।

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।

ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार तो हम भी कर ले पर बेवफाई से डरते है।

ये रात भी गुज़र जाएगी,
पता नही मेरी लाइफ में कोई कब आयेगी।

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।

फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोच कर,
आखिर कार कब तक सिंगल रहूंगा मैं।

इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,
इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।

Single Life Shayari

जिसे चाहा वो नहीं मिली,
शायद इसलिए आज भी सिंगल हूँ।

सिंगल लाइफ जीना,
लाइफ की सबसे अच्छी कला है।

Single Life Shayari
Single Life Shayari

इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे।

दिल मिलते नही बाजारों मै,
सिंगल लड़के है यहां हजारों मै।

खुश रहना है तो सिंगल रहो,
खुशियां झक मार के आएगी।

छोटी सी है ज़िंदगी खुश हो कर जीते है,
अपनी ही दुनिया में मस्त रहकर जीते है।

जिसे जीने का हो शौक वोह तन्हा रहे,
अकेलेपन में ही चाहे वोह मुस्कान रहे।

चले जाने के बाद भी यादें हमेशा रहेंगी,
अकेलेपन के नाम पर हमेशा तुम्हारी महफ़िलें रहेंगी।

तन्हाईयों में बसी एक जिंदगी की कहानी,
दर्द भरी रातों में छुपी है ये ज़िंदगी की रानी।

तन्हाई में चाहे छुपाओ दर्द को,
वोह अकेलेपन हमेशा तुम्हारे अंदर बसा रहेगा।

जिंदगी की सिर्फ एक ही मंज़िल होती है,
और वोह है तन्हाई की गहराई होती है।

तन्हाई ने सिखाया है एक सच्ची बात,
ज़िंदगी में अकेलेपन ही हमारी सबसे बड़ी मित्र है।

आँखों में छुपी है बहुत सी कहानियाँ,
जिसे कोई समझ ना सका, बस तन्हा ज़िंदगी ही जाने।

तन्हाई का दर्द कोई नहीं समझ सकता,
बस ज़िंदगी का एक अध्याय ज़िंदा रहता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *