100+ Sad Boy Shayari In Hindi 2025

जब दिल टूटता है और दर्द लफ़्ज़ों में ढलता है, तब शायरी एक सच्चा सहारा बन जाती है। Sad Boy Shayari उन लड़कों की भावनाओं की आवाज़ है, जो अपने जज़्बातों को खुलकर नहीं कह पाते लेकिन अंदर ही अंदर टूटते रहते हैं। इस ब्लॉग में आपको मिलेंगी ऐसी शायरियां जो आपके दर्द को शब्दों में ढालकर आपको थोड़ी राहत देंगी। चाहे मोहब्बत में धोखा मिला हो या तन्हाई ने घेर लिया हो, ये शायरी हर उस एहसास को बयां करती हैं जिसे कहना मुश्किल होता है। इसे पढ़ें, महसूस करें और शेयर करें।
Sad Boy Shayari in Hindi
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की…!
बदल जाते है वह लोग वक्त की तरह,
जिन्हे हद से ज्यादा वक्त दिया जाता है…!
कितने अजीब है ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है…!
बोहत अजीब सी थी वो,
मुझे बदल कर खुद बदल गई…!
वो उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
जहा कल हम थे वहा आज कोई और है…!

कमाल का ताना दिया है आज दिल ने,
अगर कोई तेरा है तो कहा है…!
सुना है दर्द का एहसास चाहने वालो को होता है,
जब दर्द ही चाहने वाले दे तो एहसास कोन करेगा…!
इंसान सब कुछ भूल सकता है सिवाय उस वक्त के,
जब उसे अपनो की जरूरत थी और उसके साथ कोई नहीं था…!
कसूर तो बोहोत किए हैं जिंदगी में,
पर सजा वहीँ मिली जहा हम बेकसूर थे…!
Sad Shayari for Boy in Hindi
ये तो बता दे की तूने ये,
झुटी कसके झूठे वादे करने कहा से सीखे है…!
एक कॉल के इंतजार में बैठे है,
किसी ने कहा था वक्त मिलेगा तो कॉल करेगे…!
टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो बेहद खास होता है,
हजारों दोस्त बनते है जब पैसा पास होता है…!
जो कभी ये बोलती थी मुझे छोड़कर मत जाना,
आज वो बिना बताए मुझे छोड़कर चली गई…!

लड़कियां तो खुले आम रो देती है दोस्त,
दर्द को अंदर छुपाकर रोना सिर्फ लड़के जानते है…!
जो लड़कियां ये कहती है सब लड़के बुरे होते है,
उनसे गुजारिश है अपने लड़के की परवरिश अच्छे से करना…!
मुझे नहीं आता यार अपने दर्द का दिखावा करना,
छोड़ ना यार हम जैसे भी हैं ठीक है…!
उसे कल बोहोत फिक्र थी हमारी,
जो आज हमारा हाल तक नहीं पूछती…!
हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा,
जिसे भूलना हमारे बस में नहीं और पाना किस्मत में नही…!
मुफ्त में नही सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है…!
उसने कहा बोलते बोहोत हो अब क्या बरस जाओगे,
हमने कहा कि अगर हो गए खामोश तो तुम तराश जाओगे…
क्यों हाल पूछकर शर्मिंदा करते हो,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है…!
कोन कहता है कि रात गई बात गई,
यहां तो रात होते ही सारी बाते सताने लगती है…!
मुझे पसंद है वो लोग जो मुझे पसंद नही करते,
कमसे कम अपना होने का दिखावा तो नही करते…!
मतलब की दुनिया में कोन किसका होता है,
जिसपर भरोसा करो वही धोखा देता है…!
वक्त बीत जाने के बाद जो कदर होती है,
उसे कदर नही अफसोस कहते है…!
कोई किस्मत वाले ले जायेंगे तुम्हे,
हम तो बस प्यार करते रह जायेंगे…!
सबर जितना था कर लिया मैने,
अब तु ना मिले तो बहतर है…!
दोबारा नही मिलेंगे,
जरा सोच समझ कर खोना…!
इश्क बोहोत पेचीदा है,
सुनो दोस्त ही रहना तुम…!
Alone Boy Sad Shayari in Hindi
मुझे खोने से कभी डरा ही नही वो,
क्या अफसोस करेगा वो मुझे खोने का…!
मैने वो खोया जो मेरा कभी था ही नही,
मगर उनसे वो खोया जो सिर्फ उसका था…!
तुमसे मिलकर लगा,
अब क्या मिलना किसी और से…!
हो सके तो वापस आ जाइए,
मैं ये भी नही पूछूंगा तुम गए क्यों थे…!

कहने वाले को क्या खबर,
सहने वाले पर क्या गुजरती है…!
कभी तुझे मिलेंगे तो कहेंगे झूट तुझसे हम,
ना तेरी फिक्र करते है ना तुझको याद करते है…!
बोहोत दूर चले गए,
बोहोत करीब आकर कुछ लोग…!
तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नहीं करेंगे,
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो पूरे हक से कहेंगे…!
You Can Also Read Alone Sad Shayari in hindi
बिछड़ने वालो से पूछना था के,
साथ ली हुई तस्वीरों का क्या करे…!
इश्क है वो मेरा,
और मैं मजाक हु उसके लिए…!
घुटन सी होने लगी थी इश्क जताते जताते,
हम खुद से रूठ गए उसे मानने मानने…!
Emotional Sad Shayari For Boys
वो शख्स तुझे पल भर में,
खुश रखने और उदास करने की ताकत रखता है…!
किसी से कोई शिकायत नही है,
ये खुद मानते है हम किसी के लिए हैं…!
अक्सर लोगो को जब नए लोग मिल जाते है,
तो पुराने उन्हे बोझ लगने लगते है…!
देखकर ऑनलाइन आ जाते है,
आजकल वो ऑनलाइन होकर भी मैसेज नही करते…!
मुझे ये बात समझने में बोहोत वक्त लगा,
मेरा सबके लिए अच्छा होना मेरे लिए अच्छा नहीं…!

लोग अपना सच्चा प्यार भूल जाते है,
और मुझसे उसका झूठा प्यार नही भुलाया जा रहा है…!
ये कैसी मोहब्बत है सबके सामने अनजान कहते है,
जब अकेले के होता हु तो मुझे जान कहते है…!
आज तुमने एहसास करा ही दिया,
मैं कुछ भी नही हु तुम्हारे लिए…!
बोहोत समय पड़ा है,
यही वहम सबसे बड़ा है…!
जिससे मिले थे तपाक से हम,
उसे जरूरी नहीं लगे…!
अब तेरी शिकायत किस्से करू,
हर शख्स को कहा था तुझसे बेहतर कोई नहीं…!
वो लौट आई है मानने को,
लगता है आजमा चुकी है ज़माने को..!!!
वहम से भी खत्म हो जाते है रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नही होता..!!!
वक्त-ए-रुखसत आ गया दिल फिर भी घबराया ही नहीं,
उसको हम क्या कहेंगे जिसको कभी पाया ही नहीं..!!!
ए दिल थोड़ा सा इंतजार कर,
उसे भी पता चल जाएगा उसने क्या खोया ह..!!!
समय से भी महंगी भावनाएं होती है,
जो समंझे उसी पर खर्च करो..!!!
शुक्र है मैसेज का जमाना है वरना,
तुम मेरे भेजे कबूतर भी मार डालते..!!!
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें कभी उन लोगों में गिना ही नहीं..!!!
आज फिर की थी मोहब्बत से तौबा,
आज फिर तेरा चेहरा देखकर इरादा बदल लिया..!!!
इश्तिहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किराएदार निकला..!!!
चलते रहेंगे काफिले हमारे बाद भी यहां,
एक सितारा टूट जाने से आसमान खाली नहीं होता..!!!
उसे छूना जुर्म है तो इंतजाम मेरी फांसी का कर लो,
मेरे दिल की जिद है आज उसे सीने से लगाने की..!!!
तिनका सा मैं और समंदर सा इश्क,
डूबने का डर और डूबना ही इश्क..!!!
मेरी तमन्ना मेरा एतबार नहीं करती,
वो प्यार से बात तो करती है मगर प्यार नहीं करती..!!!
निभाना सकेंगे एक दिन मेरा किरदार,
मशवरे जो देते फिरते है हजार..!!!
Boy Sad Shayari in Hindi
खो देने के बाद ख्याल आता है,
कितना कीमती था वो वक्त, इंसान और रिश्ता..!!!
कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ गई मुझमें,
अब दिल के मशवरे पे भरोसा नहीं करता..!!
एक अजीब सी खबर है सुनोगे क्या,
मोहब्बत का हकीम मोहब्बत से मर गया..!!!

मैं ना आऊंगा तुम्हे उस तरह नजर,
जिस तरह मुझे तुमने पिछले साल देखा था..!!!
किस-किस से मोहब्बत के तूने वादे किए हैं,
हर रोज नया शख्स तेरा नाम पूछता है..!!!
जिस दिल में तेरा नाम बसा था हमने वह दिल तोड़ दिया,
न होने दिया बदनाम तुझे तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया..!!!
जालिम ज़ख्म पे ज़ख्म दिए जा रहा है,
शायद जान गया है उसकी हर एक अदा पे मरते हैं हम..!!!
थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगता है तो मैं इजहार नहीं करता..!!!
पुराना जहर नए नाम से पिला रहा है,
ये सरफिरा इश्क मुझे फिर से आजमा रहा है..!!!
Very Sad Shayari For Boys
वह आज घर से नकाब में निकली,
सारी गली उसके फिराक में निकली,
वो इनकार करती रही मेरी मोहब्बत से हमेशा,
आज मेरी ही तस्वीर उसकी किताब से निकली..!!!
कोई साबुत-ऐ-निशा नहीं होगा मोहब्बत का,
उसका नाम सुनते ही धड़कने बढ़ जाए तो समंझो मोहब्बत हैं..!!!!
तेरा गुरूर किसी और को ना कमियाब कर डाले,
तू गिनता रहे गुनाह दुसरो के और खुदा तेरा हिसाब कर डाले…!!!
हम तो फना हो गए उनकी आंखें देखकर,
ना जाने वह आइना कैसे देखे होंगे..!!!
अगली बार मिलो तो हाथ ना मिलाना,
क्योंकि तुम थम नहीं पाओगे और मैं छोड़ नहीं पाऊंगा.!!!
वो रोज नहाते है इसी उम्मीद में की,
एक दिन बेवफा होने का दाग मिट जाए..!!!
अगर बोलते तुम नही तो बुलाते हम भी नही,
खामोश जिसका जवाब हो उसे पुकारते हम भी नही..!!!
चार दिन की जिंदगी किस किस से कतरा के चलूं,
खाक हु मै खाक, पर क्या खाक इतरा के चलूं..!!!
मुझे समझना चाहते हो तो, सुनना सीखो,
मेरे हर लफ्ज़ के खास मतलब होते है..!!!
दुखो का लिफाफा, गमों की कहानी,
एक बेवफा से दिल लगाया उजड़ गई जवानी..!!!
इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्ने का,
सुना है आखिरी में सब ठीक हो जाता है..!!!
कुछ इस तरह से हमारी बातें कम हो गई,
कैसे हो, से शुरू हुई, ठीक हु पर खत्म हो गई..!!!
हकीकत जिद्द किए बैठी है चकनाचूर करने की,
मगर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है..!!!
ये मोहब्बत एक ऐसा खेल है,
जो सीख जाता है वही हार जाता है..!!!
नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
क्यू ना हो शिकायत मेरी नजरो को रात से,
सपना पूरा होता नही और सवेरा हो जाता है.!!!
मैं झुक गया तो वो सजदा समझ बैठे,
मैं इंसानियत निभा रहा था, वो खुद को खुदा समझ बैठे..!!!
तू चाहता है किसी और को पता ना लगे,
मैं तेरे साथ फिरू और मुझे हवा ना लगे.!!!
मैं चांद तोड़ कर तो लाने से रहा,
तू ज़िद करेगी तो एक आइना दे दूंगा..!!!
मुझे खामोश देख कर इतना क्यों हैरान होते हो दोस्त,
कुछ नही हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है..!!!
कोई हुनर, कोई राज, कोई तरीका बताओ दोस्त,
दिल टूटे भी ना, साथ छूटे भी ना, कोई रूठे भी ना, और जिंदगी गुज़र जाए..!!!
यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है,
कई झूठे इकट्ठे हो तो सच्चा टूट जाता है..!!!
मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वाले का दुगना फायदा हो..!!!
नजर और नसीब में भी क्या इत्तेफाक है,
नजर उसे पसंद करती हैं जो नसीब में नहीं होता…!!!