200+ New Ignore Shayari In Hindi 2025

कभी-कभी सबसे ज़्यादा तकलीफ़ तब होती है जब कोई अपना हमें नज़रअंदाज़ करने लगता है। नजरअंदाजी का दर्द बहुत गहरा होता है, और उस दर्द को बयां करना आसान नहीं होता। Ignore Shayari In Hindi के इस खास संग्रह में हमने उन भावनाओं को खूबसूरत शब्दों में ढालने की कोशिश की है, जो आप तब महसूस करते हैं जब कोई आपकी मौजूदगी को अनदेखा करता है। ये शायरियाँ आपके जज़्बातों को सुकून देंगी और आपके दिल की बात को लोगों तक पहुंचाने का जरिया बनेंगी। पढ़िए और साझा कीजिए इन भावपूर्ण लाइनों को।
Ignore Shayari 2 Lines
कभी किसी ऐसे सख्स को इग्नोर मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो..!!
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान नजरअंदाज करे,
जिसके attention के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो..!!
तुम अच्छे लगते थे इसलिए तो भाव दिया था,
वरना इग्नोर करने में तो हमने भी PHD हासिल कर रखी है..!!
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है..!!
माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी उस दिन सबकी जलेगी..!!
जो आपकी खूबियां छोड़कर दफा आपकी कमियों पर गौर करें,
बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें..!!
ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी ना तेरे नजरअंदाज का गम,
तेरा अहंकार तू ही रख अपनी दुनिया में व्यस्त है हम..!!
खुद को इतना काबिल बना लो कि,
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे..!!

इंसान अपने जीवन में जिसे जितना भाव देता है,
वो उतना ही उसे इग्नोर करता है..!!
भूले नही है तुमको और ना कभी भूलेंगे,
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे है बिल्कुल तुम्हारी तरह..!!
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे,
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे..!!
काश तू चाहे मेरी तरह और
मैं तुझे नजरअंदाज करूँ तेरी तरह..!!
खामियां मेरी शख्सियत में शायद रही है बेहिसाब,
वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज..!!
दिल में बहुत दर्द है लेकिन रोना नही,
यह वक्त है मजबूत बनने का इसे खोना नही..!!
इश्क तो उनको भी है हमसे लेकिन उनके पास गजब का हुनर है,
हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का..!!
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है..!!
माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी उस दिन सबकी जलेगी..!!
Ignore Shayari Hindi
कौन था अपना जिस पे इनायत करते,
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते,
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल,
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते..!!
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है..!!
किसी गैर से बात करते करते वो बोर कर देती है,
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ और वो इग्नोर कर देती हैं..!!
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं,
क्यों नहीं सामने से दिल पर खंजर मारते हैं..!!
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना..!!

जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये,
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर..!!
नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो जब हम नजर नहीं आयेगे..!!
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान नजरअंदाज करे,
जिसके attention के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो..!!
मोहब्बत का कोई कसूर नहीं,
उसे तो मुझसे रूठना ही था,
दिल मेरा शीशे सा साफ़ और,
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था..!!
ज़िंदगी एक रात है जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है..!!
वो दोस्त आपकी दोस्ती के लायक नहीं हैं,
जो आपको बस इस्तेमाल और नजरअंदाज करते हैं..!!
थोड़ा सा ही ध्यान मिले चाहे मगर,
इग्नोर किया जाना किसी को भी पसंद नहीं है..!!
सबसे बुरी भावना किसी ऐसे व्यक्ति से जवाब नहीं मिलना,
जिससे आप वास्तव में बात करना चाहते हैं..!!
कोशिशे जारी थी नज़रे मिलाने की
और उन्होंने इग्नोर करना बेहतर समझा।
दाद देते है तुम्हारे नजर अंदाज करने
के हुनर को जिसने भी सिखाया
वो उस्ताद कमाल का होगा
आज इग्नोर कर रहे हो
कल मुझे याद करोगे।
Emotional Ignore Shayari In Hindi
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे।
इग्नोर हमे करते हो सही भी है
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी।
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।
करे कोई इग्नोर तो करने दो,
याद रखना वक्त बदलता जरूर है।
आप चाहते हो कि आप को कोई
नजर अंदाज न करें तो
मेहनत करो और नाम कमाओ।
जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई।
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है।
जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो।

तेरा हर अंदाज़ पसंद है,
सिवाये नज़रअंदाज़ के।
दर्द हमें सबसे ज्यादा तब होता है,
जब वो हमे नजरअंदाज करते हैं।
कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज
ऐ खुदा उसके इस अंदाज को नजर ना लगे
इग्नोर करना तेरा मुझे मार जाता है
बाकि तेरी हर इक अदा पर प्यार आता है
मुहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते,
मेरे दिल की समझते यूं गुस्सा ना करते।
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है।
उदासी तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे
कि कितना दर्द होता है किसी के इग्नोर करने से।
नहीं गिला तुझसे तेरे खफा होने का
मेरे नसीब में वफ़ा लिखी ही नहीं
गैरो के तीर कम थे शायद मेरे सीने पे
छलनी जो कर दिया सीना तेरी बेरुखी ने।
जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी-अपनी
वजह है, उसे बेवफ़ा समझा जाए, इससे
बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए।
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते क्यों नहीं?
सामने से दिल पर खंजर मारते हैं।
तकलीफ ये नही की उंन्हे अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये।
Ignore Shayari In Hindi
आज नजर में रखा
कल नजरअंदाज कर दिया
ऐसा नहीं चलता है यार जब
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया।
इश्क तो उनको भी है हमसे
लेकिन उनके पास गजब का हुनर है
हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का।
खामियां मेरी शख्सियत में शायद रही है बेहिसाब
वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज।
आपसे प्यार करते हैं,
इसलिए आपका ख्याल रखते हैं,
वरना मेरी जान इग्नोर करें में
हम PhD की डिग्री रखते हैं।

इश्क में जमीर भी दाव पर लग जाती,
अगर नजरअंदाजी बर्दास्त की जाती।
इक बार नजरअंदाज करके देखो,
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे।
तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया,
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर है।
जब कोई नज़र में रख कर भी नज़रअंदाज करे
तो समझिये की उसकी नज़र आप पर ही है।
जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है
नजरअंदाज करने की वजह कुछ तो बताती तुम
अब मै कहाँ कहाँ खुद की बुराइयाँ ढूंढू?
तेरी हर अदा पर प्यार आता है
सिवाय नजरअंदाज करने के।
हुस्न को हुस्न बनाने में मेरा हाथ भी है
आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते।
देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से
कोई मेरा हाल नहीं पूछता
नजरअंदाज न किया करो तुम
फितरत मेरी पता है न कि मैं
सर पर सवार भी हो जाता हूँ?
जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी
कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की
आप उन्हें Ignore करें
नजरअंदाज करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही
किसी ने मुझसे पूछा कि
तुम्हारा अपना कौन है
मैने हँसते हुए कहा
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे
Attitude Ignore Shayari
दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर।
वो हमे कुछ इस तरह से करते है ‘Ignore’
कि हमारा दिल कहता है
‘Love Her’ थोड़ा और, थोड़ा और।
मुझे नज़र अंदर ही करना हो तो सिद्दत से करना
कही नज़र आ गये तो अंदाज़ बदल जाएगा।
भूली नहीं हूँ तुम्हे और ना कभी भूलूंगी
बस तुमको नज़रंदाज़ कर रही हु बिलकुल तुम्हारी तरह।
सुनो बिजी रहो लेकिन
ऐसे इग्नोर तो मत किया करो।
रिश्तो को नजर अंदाज करने सें
रिश्ते बनते नहीं बिगड जाते हैं।
You can also read Attitude Shayari In Hindi
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो।
दिल में जो बस जाते है
वो नजरअंदाज नहीं किये जाते है।
तुमने किया मुझे इग्नोर जैसे कोई ख्वाब हो
फिर भी दिल ने चाहा तेरी यादों का साया हो..!!!
तू इग्नोर कर दे दिल को तसल्ली है
सच्चे इश्क की राह में अब कोई कमी है..!!!
तेरी यादों के संग में जी लूँगा मैं
तू चाहे दूर रहे पर यादों में हमेशा रहेगी तू..!!!
तूने मुझे इग्नोर किया पर मैं क्या करूँ
दिल मेरा खामोश है अब मैं बेवफा क्या करूँ..!!!
अर्ज किया है दर्द में भी जीना सीख गये है हम
एक बेवफा से इश्क जो कर गये है हम.!!
जिनसे थी बेइंतहा मोहब्बत
अब वही शख्स हमें इग्नोर करने लगे है
इसीलिये दिल से जुड़े रिश्ते अब टूटने लगे है..!!
एक तरफा इश्क कमबख्त
बेइंतहा दर्द देता है
खुशी छीन कर गम थमा देता है.!!
जिन रिश्तो में अपनापन
और प्यार नही होता
उन रिश्तो को इग्नोर करना
ही अच्छा होता है..!
नजरो के सामने मगर
दिल से बहुत दूर था
इन दूरियो में तुम्हे
इग्नोर करना हमे मंजूर था..!
खामियां मेरी शख्सियत
मैं शायद रही है बेहिसाब
वरना यूं ही मेरी खुशियां
नहीं करता वो नजरअंदाज..!
दिल में बहुत दर्द है
लेकिन रोना नही
यह वक्त है मजबूत
बनने का इसे खोना नही..!
इश्क तो उनको भी है
हमसे लेकिन उनके पास
गजब का हुनर है हमारी
मोहब्बत को इग्नोर करने का !
जितनी मोहब्बत मुझे है तुमसे
तुम्हें भी उतनी ही मुझसे हो जाए
जिस तरह से इग्नोर करते हो तुम मुझे
काश ऐसी कोई आदत मुझे भी लग जाए..!
नफरत हो गई है खुद से
जबसे तुमसे मोहब्बत की है
नजरअंदाज तुम करते हो हमें
और सजा हमने खुद को दी है..!
आज नजर में रखा
कल नजरअंदाज कर दिया
ऐसा नहीं चलता है यार जब
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया..!
Bura Lagta Ignore Shayari
हमने उनसे मोहब्बत का और उन्होंने
हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया
हमने उन्हें प्यार से देखा और
उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया !!
नजरअंदाज करना तेरा
मुझे मार जाता है
बाकि तेरी हर इक अदा
पर प्यार आता है !!
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते !!
ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता
अब उनका हमे यूँ अनदेखा करना
हम से और देखा नहीं जाता !!
नजरअंदाज करने की वजह
कुछ तो बताती तुम
अब मै कहाँ कहाँ खुद की
बुराइयाँ ढूंढू !!
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया !!
अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर !!
उन लोगों को कभी नजरअंदाज मत करो
जो तुम्हारी परवाह करते हैं
और उन लोगों की कभी परवाह मत करो
जो तुम्हे नजर अंदाज करते हैं !!
तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे
खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे
मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है
मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे !!
जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है !!
मुझे नजरअंदाज ही करना हो तो
शिद्दत से करना
कहीं नज़र आ गया तो
अंदाज बदल जायेगा !!
जब कोई नज़र में रख कर भी
नज़रअंदाज करे
तो समझिये की
उसकी नज़र आप पर ही है !!
ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी
उन्हें हमे यूँ धोका देते
पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा
चल छोड़ एक और मौका देदे !!
बहुत नजरअंदाज करने लगी हो
तुम आजकल
बाज आ जाओ वरना
इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन !!
किसी ने मुझसे पूछा कि
तुम्हारा अपना कौन है
मैने हँसते हुए कहा
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे !!
Dost ignore shayari
ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए
जिनकी नज़र में खटकते हैं आप
ऐसे लोगों को नज़र अंदाज़ कीजिए !!
हमे ज़ख्म देकर उसने हम से हमारा हाल पूछा
दिल ने दाद दी दिल से कहा
वाह जनाब क्या सवाल पूछा !!
नजरअंदाज करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही !!
कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे
कि बाकी सब नजरअंदाज हो गए !!
जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी
कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की
आप उन्हें Ignore करें !!
कभी नज़रअंदाज़ मत करो उसको
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो
वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा
कि पत्थर जमा करते करते
तुमने हीरा गवां दिया !!
भूलें नहीं है तुमको
और ना कभी भूलेंगे
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे हैं
बिल्कुल तुम्हारी तरह !!
जब ज़िन्दगी में मुसीबतों के मुकाम आ जाते हैं
मेरे अपनों को उस वक़्त मुझसे ज्यादा जरूररी
काम आ जाते हैं !!
नजरअंदाज न किया करो
तुम फितरत मेरी
पता है न कि मैं
सर पर सवार भी हो जाता हूँ !!
सुनो तुम लाख छुपाओ मुझसे
जो रिश्ता है तुम्हारा
सयाने कहते हैं
नजरअंदाज करना भी मुहब्बत है !!
खुशियों को मैने
नज़रअंदाज़ नहीं किया
खुशियाँ खुद मुझसे
आजकल नज़र बचाने लगी हैं !!
देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से
कोई मेरा हाल नहीं पूछता !!
मैंने सब कुछ नज़र-अंदाज़ किया हैं
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते !!
हुस्न को हुस्न बनाने में
मेरा हाथ भी है
आप मुझ को
नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते !!
मोहब्बत है इसलिए
कभी नज़रअंदाज़ नहीं किया
वरना बेरुख़ी तुमसे भी
अच्छी निभा सकते हैं !!
तेरी हर अदा पर प्यार आता हैं
सिवाय नजरअंदाज करने के !!
आज कर लो मुझे नज़र अंदाज़
आगे से आता देख कर
जब मेरा वक़्त आएगा तब आवाज़ भी दोगे
तो मूढ़ कर नहीं देखूँगा !!
काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं तेरी तरह !!
बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं
लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही
नजरअंदाज कर देते हैं !!
ऐसा नहीं की उसने मुझेआज देखा नहीं बस
नफरत की वजह से उसने मेरी और देखा नहीं !!
नज़रअंदाज़ करने की सजा देनी थी तुमको
तुम्हारे दिल में उतर जाना ज़रूरी हो गया था !!
तकलीफ ये नही की उंन्हे
अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ
जब हम नजरअंदाज किये गये !!
उनकी गलतियां नज़र अंदाज़ कर
मैं उन्हें मौके देता रहा वो मुझे बेवकूफ
समझ प्यार के नाम पर धोके देता रहा !!
जैसा हूँ वैसा रहूँगा
तुम बेशक़ मुझे नज़रअंदाज़ कर लेना !!
कमजोर लोग बदला लेते हैं
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं
बुद्धिमान लोग नजर अंदाज कर देते हैं !!
ये जिस्म की मोहब्बतें है साहब
यहाँ सच्चे दिल को नज़रअंदाज़ कर
झूठे चेहरे को प्यार मिलता है !!
उदासी तुम पे बीतेगी तो
तुम भी जान जाओगे
कि कितना दर्द होता है किसी के
नज़रअंदाज़ करने से !!
नज़रअंदाज़ तुम इस तरह ना करो की
हम टूट कर बिखर जाए
और तुझे मेरे मरने की खबर आये !!
हमे गम दे कर वो हम से नाराज़ हो गए
हम भी अपने गम भुला कर
उनसे माफ़ी मांगने लगे !!
नज़र अंदाज़ मत करना
उन्हें नाराज़ मत करना
की थी जो कल गलतियां
उन्हें आज मत करना !!
नज़रअंदाज़ करते हो तो
हट जाते है निगाहों से हम
इन्ही नज़रों से ढूंढोगे
जब नज़र ना आयेंगे हम !!
हमेशा हमारा चेहरा देखते हो
कभी हमारे दिल पर भी गौर कर लो
कभी तो मोहब्बत की सोचो
कभी तो हवस को Ignore कर लो !!
यदि कोई मुझे नजरअंदाज कर दे तो
मैं बुरा नहीं मानता
लोग अक्सर औकात के बाहर महंगी चीजों
को नजरअंदाज कर देते हैं !!
हमने चरागों को नजरअंदाज किया
अपनों की खुशी के लिए
उसने हमें ही ठुकरा दिया
गैरों की हँसी के लिए !!
किसी को इतना भी अनदेखा मत करो
की उसे तुम्हारी झलक भर से
नफरत हो जाए !!
नज़रअंदाज़ हमे करते हो सही भी है
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी !!
ये रोज़ रोज़ का तेरा नज़रअंदाज़ करना
लो आज तुमको हमसे दूर कर दिया !!
नहीं देखा जाता मुझसे जब तुम
मुझे Ignore करते हो
हमारे साथ सो कर जब अंगड़ाई
तुम कहीं और भरते हो !!
हवस भरी निगाहों से देखना
कुछ मर्दों की फितरत है
उसे नजर अंदाज करना
औरत की खूबसूरती है !!
बहुत नजरअंदाज करने लगी हो
अब तुम लगता हैं कोई
नया आ गया हैं ज़िन्दगी में !!
ये कह कर वो मेरे Messages को
Ignore करता है की मेरा यूँ बेफिज़ूल
इश्क़ की बातें करना उसे अब Bore करता है !!