220+ Rula Dene Wali Shayari in Hindi 2025
कुछ जज़्बात ऐसे होते हैं जिन्हें हम चाहकर भी बयां नहीं कर पाते। जब दिल टूटता है, रिश्ते बिखरते हैं या कोई अपना बहुत दूर चला जाता है, तब आंसू ही रह जाते हैं कहने को। Rula Dene Wali Shayari ऐसे ही टूटे हुए एहसासों को लफ़्ज़ों में ढालती है। ये शायरियां इतनी सच्ची और गहरी होती हैं कि पढ़ते ही दिल भीग जाता है और आंखें भर आती हैं। इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं कुछ दर्दभरी शायरियां जो दिल छू लेंगी और शायद आपको अपने जख्मों से जोड़ देंगी।
Rula Dene Wali Shayari in Hindi
रुला देने वाली बातें तुम हर रोज क्यों करते हो,
आंखों से मेरे अश्क तुम रोज क्यों बहाते हो !
मेरे अधूरे किस्से का मुझे हिसाब चाहिए,
मैं सही था या गलत मुझे जवाब चाहिए ।
किसी और से प्यार करना,
जरूरत बन गई है उनकी,
मेरे दिल को रुला देना ही,
फितरत बन गई है उनकी !

तुम्हे लगता था कि मैं जानता कुछ भी नहीं,
मुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम !
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले लोग !
अब पूछते नहीं वो हाले दिल हमारा,
लगता है जरूरते पूरी हो गयी है उनकी !
You can also read Dard Shayari In Hindi
अब यूं ना रुलाया कर ए मेरी जिंदगी,
मुझे तो चुप कराने वाला भी कोई नहीं है !
अब तेरी आँख में आँसू किस लिए !
पागल जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी दिया होता !
जिन्दगी कुछ ऐसी मोड़ पे आकर रुक सी चुकी है,
की मजबूरी जीने की हो गई है और चाहत मारने की !
कैसे मोहब्बत करूं बहुत गरीब हूँ साहब !
लोग बिकते हैं और मैं खरीद नहीं पाता !
अजीब तरह से गुजर रही है जिन्दगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ
और मिला कुछ !
खुद ही रोएऔर खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !
अदाएं कातिल होती हैं,
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं,
और आँखेगीली होती हैं !
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी,
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाबआ गया !!
अब तो रोने पर भी तुम्हे पता नहीं चलेगा,
क्यों की खामोशी से आंसुओं के,
घूट पीना सीख लिया है हमने !
बहुत दर्द है ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफा निभानी नहीं आती !

दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती !
गए थे बड़े यकीन से की रोएंगे नही हम !
जानेवाले काश तूने एक बार पलट कर देखा होता !
बह जाती काश यादें भी आँसुओ के साथ,
तो एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर !!
बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,
मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है !
हाथों की लकीरें पढ़ के रो देता है मेरा दिल,
सब कुछ तो है मगर एक तेरा नाम क्यूँ नहीं है !
मैं खुदा की तलाश में रहा
पर उसे पाने की तलब न रही..!!!
हर बात तेरी मानु न मुमकिन है
जिद छोड़ दे ए दिल अब तो
बचचा नहीं रहा !!!
उसका नाम लिए फिरता रहा
पर उसकी तलाश में खोया न रही..!!
दर्द की तनहाई में अब हम गिरते जा रहे है
ये जिंदगी तेरे सितम से अब हम टूटे जा रहे है..!!!
हां मैं हर रोज तेरी
यादों से नशा करती हूं
ओर नशे में बेखौफ
तुझे बेवफा लिखती हूं.!!
ये बारिश भी तेरी याद दिला जाती है
हस्ती हस्ती आंखो में
गम के आंसू ले आती है..!
गम तो अपनो से मिलता है प्यार में
आशिक तो यूं ही बदनाम होते है संसार में..!
आंखें ही होती है जो
सारे दर्द को बयां कर देती है
टूटे हुए दिल को गम से भर देती है..!
जो बिन बोले ही सुन लेते थे
अब उनमे वो बात ना रही
उनके दिल में अब
मेरी कोई याद ना रही..!
ये ठंडी हवा का झोका
फिर तेरी याद दिला गया
बड़ी मुश्किल से भूला था मैं तुम्हे पर
तेरे प्यार के दर्द ने मुझे फिर रुला दिया..!
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आये थे
तेरी कसम तुजे अपना बनाने आये थे
किस बात की सजा दी तूने हमको
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आये थे !!
वो भी क्या जिद थी जो तेरे मेरे बीच
एक हद थी
मुलाक़ात मुकम्मल ना सही
मोहब्बत बेहद थी !!
इश्क़ बेजुबां है इस्सलिये शायरों की
कलम बोलती हे
ये इश्क़ का दर्द भी न कितनो को
शायर बना देती हे !!
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे
ऐसा कर मालिक अब मेरी हस्ती मिटा दे
यूँ घुट के जीना मौत से बदतर है
कभी ना खुले आँखे तू ऐसी नींद सुला दे !!
एक दिन मैंने दिल से पूछा क्यों तू
किसी पे आता है
किसी दिन तेरे 2 टुकड़े हो जाएंगे
तो दिल ने कहा
मुझे टूटने का गम नहीं तोड़ने
वाले तो खुश हो जायेंगे !!
सहायता करो अच्छी बात हे
मगर सहायता के बदले सहायता की
उम्मीद मत करो
क्योकि सहायता के बदले
उम्मीद करने पर
वो सहायता नहीं धन्धा हो जाता हे !!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर !!
कुछ इस अदा से तोड़े है
ताल्लुक उस शख्स ने
के इक मुदत से ढूंढ रहा हूँ
कसूर अपना !!
देख कर तुम्हे कुछ इस तरह
बेहक जाऊ में
तुम रुबरु आओ तो नज़रो
में ठहर जाऊ में !!
फुर्सत में याद करना हो तो
कभी मत करना
मैं तनहा ज़रूर हु मगर फुजूल नहीं !!
किसी को औकात याद दिलने के लिए
जो अलफ़ाज़
हमारी जबान से निकलते है
वो दर हकीक़त दूसरों को हमारी
औकात बता रहे होते है !!
मेरे अधूरे किस्से का मुझे
हिसाब चाहिए
मैं सही था या गलत मुझे
जवाब चाहिए !!
एक ऐसी मोहब्बत है तुमसे
जिसमे चाहत नहीं कोई
खुश रहो तुम
तुम्हे हासिल करना मकसद
नहीं कोई !!
वो अनजान चला है जन्नत को
पाने की खातिर
खबर को इत्तेला कर दो की
माँ बाप घर पर है !!
साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी
सी बात है दोस्तों
जब अपने याद करना छोड़ दे मौत
तो उसे कहते है !!
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़
दुनिया की
सब कुछ कबीले-ए-मरम्मत है
एतबार के सिवा !!
तुम्हे लगता था कि मैं जानता
कुछ भी नहीं
मुझे पता था की रास्ता बदल
रहे हो तुम !!
इस बार भी अकेली हूँ
हर बार की तरह
में बदली नहीं हु तेरे
किरदार की तरह !!
ये मरीजें इश्क का हाल है के ये
ज़िन्दगी भी बेहाल है
कभी दर्द है तो दावा नहीं जो वादा
मिली तो सिफ़ा नहीं !!
बेबाक सी थी में
तुमसे रूबरू होने से पहले
दो पल की मोहब्बत से वाक़िफ़
क्या हुई मानो तबाह हो गई !!
यूँ तो दुनिया में कहेने से सब भाई होते है
मगर साथ रहने से पता लग जाता
कितने इन में कसी होता है !!
तकदीर के लिखे पर कभी सिकवा
ना किया कर
तू इतना अकलमंद नहीं जो खुदा के
इरादे समझ सके !!
रोज कहते हो की तुमसे कल बात करेंगे
अगर कल मेरी आँखे ही ना खुल्ली
तो किस्से बात करोंगे !!
दुःख इस बात का नहीं कि तुम गए
दुःख तो इस बात का हे
की तुमने जाते जाते पीछे
मुड़कर न देखा !!
मेरी चाहत नहीं बीती अभी कुछ
नहीं बदला
अगर चाहो अगर समझो मेरी मनो
लौट आओ अबी कुछ नहीं बदला !!
तू तब तक रुला सकती है हमें
जब तक हम दिल में बसाये हैं तुझे !!
उस जलते दीप से उम्मीद क्या रखना
एक झोंका हवा का आएगा और
वो उसे ले जायगा !!
तू कर दे मुकम्मल मेरी भी
एक आखरी ख्वाहिश ऐ खुदा
या तो दिल से जज़्बात मिला दे
या दिल को पत्थर बना दे !!
अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुन लो
यकीन मनो वक़्त बेहतरीन जवाब देगा !!

