220+ Retirement Shayari In Hindi 2025

Retirement Shayari

रिटायरमेंट सिर्फ नौकरी का अंत नहीं होता, बल्कि जीवन के एक शानदार अध्याय की सफल समाप्ति होती है। यह वो पल होता है जब इंसान पीछे मुड़कर अपने संघर्ष, समर्पण और मेहनत को गर्व से देख सकता है। Retirement Shayari In Hindi ऐसे ही जज़्बातों को खूबसूरत अल्फ़ाज़ों में पिरोती है, कभी भावुक, कभी प्रेरणादायक। ये शायरियां न केवल विदाई का सम्मान देती हैं, बल्कि जीवन के नए सफर की शुभकामनाएं भी देती हैं। इस लेख में पढ़िए कुछ खास रिटायरमेंट शायरियां जो दिल को छू जाएं और यादगार विदाई का हिस्सा बनें।

Retirement Shayari In Hindi

जीवन के इस नए पड़ाव पर
हर दिन हो ख़ुशियों का त्यौहार
आपके अनुभवों से दुनिया सजे
आपकी मुस्कान से आए बहार|

कार्यालय की दीवारों ने देखी आपकी मेहनत
अब देखेगा जहां आपका आनंद
जो ख़्वाब अधूरे थे अब पूरे होंगे
सुकून से भरी हर सुबह मानिंद|

Retirement Shayari in Hindi
Retirement Shayari in Hindi

रिटायरमेंट का ये पल है ख़ास
आगे है आपके सपनों का आकाश
बीते पल रहेंगे हमेशा पास
नए सफर में मिले आपको उल्लास|

काम के पन्नों को अब मोड़ दिया
जीवन के सफर को जोड़ दिया
अब वक्त है उन ख्वाबों को जीने का
जिन्हें सालों पहले ही छोड़ दिया|

अब वक्त है अपनी रफ़्तार को धीमा करने का
जीवन के हर रंग को जीने का
जो सपने रह गए थे कहीं अधूरे
अब उन्हें पूरा करने का है मौका पूरे|

सालों की मेहनत का फल है यह समय
आराम और सुकून का है नया प्रक्रम
जीवन के इस मोड़ पर भी आगे बढ़ते रहें
हर पल को हंसते-हंसते गुजारते रहें|

दफ्तर की फाइलों से छुटकारा
अब है बस अपने संग वक्त गुजारना
जो भी काम किए थे अब फल मिलेंगे
आपके दिन सुख-शांति से सजेंगे|

रिटायरमेंट का ये पल है अनमोल
आगे की राह में मिले आपको हर गोल
नई सुबहों में नए अरमान जगाएं
आपकी दुनिया को खुशियों से सजाएं|

अब नहीं है कोई डेडलाइन की चिंता
जी भर कर अब जिएं जीवन की मूरत
जो समय के अभाव में रह गए थे अधूरे
उन्हें पूरा करने का है समय यह खूबसूरत|

काम की दुनिया को अलविदा कहा
अब है बस अपने संग वक्त गुज़ारना
जो भी चाहतें थीं दिल में दबाई
अब उन पर है पूरी तरह से चढ़ाई|

Shayari for Retirement Party

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिल भी है बेचैन साँसे थम आई है
देंगे हम आपको रिटायरमेंट की पार्टी लेकिन
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है…

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई
हो रही आज आपकी विदाई
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर मनोकामना…

Shayari for Retirement Party
Shayari for Retirement Party

कभी नालायक हुआ करते थे आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए…

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप
कुछ ऐसे छोड़ जाना
कि हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना…

थे कदम के निशां बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है हम अगर रो पड़े…

लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी…

है विदाई की यह बेला लगा है आंसुओं का रेला
पर है खुशी का साथ
है आगे दुनिया बड़ी
जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात…

ना जाने क्यूँ एक ऐसा अहसास है
दूर होकर भी आप हमारे साथ है
आपको शायद ना हो लेकिन तुम्हारी कसम
हमे आपका हर पल अहसास है|

आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन नहीं है कहीं
आपको हम विदा आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न नहीं है कहीं…

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते|

Retirement Farewell Shayari

मिट्टी से सोना बना दिया
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया|

कभी नालायक हुआ करते थे आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए|

Retirement Farewell Shayari
Retirement Farewell Shayari

हर कदम हर पल साथ हैं
दूर होकर भी हम आपके पास हैं
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम
आपकी कमी का हर पल अहसास है|

विदाई का है दिन
माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी
हरेक अभिलाषा|

सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने
बीती बातों की दुहाई दी है
फिर वहीं लौट के आ जाना
यार ने कैसी रिहाई दी है|

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते|

इक शुरुआत सी ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी आसमाँ हो गई|

You can also read Farewell Shayari in English 

पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर
हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर
है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन
हमारे सबके फेवरिट बॉस लो चले हमें छोड़कर|

श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके|

अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगा
मगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगा
आपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा है
आपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा|

Shayari for Retirement

अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना

अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई

कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर
कहा जब अलविदा उस ने पलट कर

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ
आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात|

चलते है फिर मिलेंगे ये कह कर
आप तो विदा हो गए पर हम अकेले हो गए|

उदासी तबीयत पे छा जायेगी
जब मुझे तेरी याद आएगी|

अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिले
सूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले|

Retirement Par Shayari

नई राहों का ये सफर
मंजिलें नई होंगी
सेवा का हुआ अंत
अब खुशियों की बारी होगी |

रिटायरमेंट का ये पल
सपनों की उड़ान
मेहनत का हर कतरा
अब मिलेगा सम्मान |

रिटायरमेंट का ये सफर
नई खुशियों का आगाज़
मेहनत का फल मिला
अब सुकून का राज |

नए सफर की ये शुरुआत
हो खुशियों का सागर
सेवा के हर पल को
मिले प्यार और आदर |

सेवा के इस अंत पर
मिले खुशियों का आशीर्वाद
जीवन की नई राह में
हो सुकून और विश्राम का साथ |

रिटायरमेंट का ये पल
खुशी और उत्साह का समय
मेहनत का फल मिला है
अब सुकून और शांति का समा |

नई सुबह नया सवेरा
नए सपने हों साकार
रिटायरमेंट की इस घड़ी में
खुशियों की हो बहार |

रिटायरमेंट का ये पल
खुशियों से हो भरा
मेहनत का हर कतरा
अब सुकून में बदला |

आप तो जा रहे है
पर ऑफिस में उदासी छाएगी
आप की याद बहुत आएगी
आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है|

Retirement Shayari 2 Lines

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा|

काम से रिटायर होने का मतलब
जीवन से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं है|

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम|

Retirement Shayari 2 Lines
Retirement Shayari 2 Lines

उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना|

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना|

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा|

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे|

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम|

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई|

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *