180+ Mother Shayari in Hindi 2025

मां का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल और पवित्र रिश्ता होता है। उसकी ममता, दुआ और त्याग इंसान की ज़िंदगी को संवार देते हैं। मां के बिना जीवन की कल्पना भी अधूरी लगती है। Mother Shayari In Hindi इन्हीं भावनाओं को अल्फ़ाज़ देती है जो मां की ममता और प्यार को और गहराई से महसूस कराती है। इस लेख में आपको ऐसी शायरियां मिलेंगी जिन्हें पढ़कर आपका दिल भर आएगा और आप अपनी मां को और ज्यादा करीब महसूस करेंगे। मां सच में वो एहसास है जिसे शब्दों में बयान करना आसान नहीं।
Mother Shayari In Hindi
मां के लिए क्या लिखूं
मैं खुद उनका लेख हूं
आत्मा के बंधन की गहराई देखो ऐसी
मुझे चोट लगे पर पीड़ा मां को हो जैसी|
लाखों दुख हों
फिर भी खुशी से भर जाऊं
मां की मुस्कान देख
हर गम भूल जाऊं|

मां और उसका प्यार
दोनों में चमक अपार
हीरे की क्या आवश्यकता
मां ही मेरा अमूल्य उपहार|
मां-बेटी का रिश्ता
तन-मन का मेल
जन्म से मृत्यु तक
एक अटूट खेल|
जननी की आशीष जीवन सँवार देगी
स्वयं रो के भी तुम्हें मुस्कान उपहार देगी
कभी न देना मां की आँखों में आँसू
छोटी सी चूक भी आकाश विचलित कर देगी|
मां न हो तो कौन करेगा निष्ठा
ममता का ऋण कौन चुकाएगा
ईश्वर हर मां को रखे सुरक्षित
वरना कौन हमें आशीर्वाद देगा|
दोस्त बदल गए
वक्त बदल गया
मोहब्ब्त बदल गई
बस मेरी प्यारी मां नही बदली..!!!
हर रिश्ते के मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन मां के चेहरे पे ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी..!!!
मोहब्बत की बात
भले ही करता हो ज़माना
मगर प्यार आज भी
मां से शुरू होता है..!!!
जज्बा अगर हो तो
समुंदर भी रुक जाता है
दुआ अगर माँ की हो तो
पर्वत भी झुक जाता है !
तेरे ही आँचल में निकला बचपन
तुझ सेही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो माँ सब कहते पर
मेरे लिए तो है तू भगवान !
माँ ने सर पर हाथ रखा
तब चैन मिला बीमारी में
अब पता चला की एक
मसीहा भी रहता है घर की चारदीवारी में !
पेट पे लात खाके
फिर भी प्यार लुटाती है
एक माँ ही है जो सच्चे
प्यार की मूरत कहलाती है !
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब
पैरो पर खड़ा हो गया
माँ तेरी ममता की छाँव में
न जाने कब बड़ा हो गया !
मां जीवन का श्रृंगार है
नन्हे जीवन का आधार है
पिता मेरे राजा मां मेरी रानी
यही मेरी जीवन की कहानी|
माँ के लिए स्टेटस 2 Line
निस्वार्थ प्रेम का सागर केवल माता-पिता हैं
बाकी सब तो बस प्यार का आडंबर रचाते हैं|
अपनी पीड़ा छिपाकर मुस्कान बिखेरती है माँ
कठिन समय में भी धैर्य की मूरत बनती है माँ|

क्रोध में भी आँसू बहाकर मेरे दोष मिटाती है
माँ की ममता की गहराई सागर से भी अथाह है|
भगवान और माँ में कोई अंतर नहीं है
दोनों ही जीवन के अनमोल रत्न हैं|
हर पल की रक्षक है माँ जीवन की संगिनी है
सुख-दुख में साथ निभाने वाली सच्ची साथी है|
माँ की आवाज़ में है अद्भुत शांति का वरदान
दूर से भी दे जाती है मन को सुकून और आराम|
माँ का आशीर्वाद जब सिर पर होता है
कोई शत्रु भी फिर कुछ नहीं बिगाड़ पाता है|
माँ की गोद में उठते ही आसमान छू लिया
उन्नति के शिखर को एक पल में पा लिया|
माता-पिता की सेवा से मिलेगी इज्जत और दौलत
उनकी खुशी में ही है इस जीवन की जन्नत|
माँ के होंठों पर कभी बददुआ नहीं होती
वही एक है जो मुझसे कभी रूठती नहीं होती|
मखमली बिस्तर भी नहीं दे पाता वो सुकून
जो माँ की गोद में मिलता है अनोखा और अनूठा|
माँ के बारे में लिखें कितना फिर भी कम पड़ जाता
उसके होने से ही तो हमारा अस्तित्व है पाता|
दुनिया में सब कुछ मिल जाए पर माँ नहीं मिलती
उसकी जगह कोई न ले पाए ऐसी अनमोल है माँ|
माँ का स्पर्श दे जाता है अदम्य साहस और शक्ति
उसकी मुस्कान में छिपी है स्वर्ग की दिव्य भक्ति|
नन्हे जीवन की शोभा है माँ का अनमोल प्यार
उसकी ममता से ही तो होता है जीवन श्रृंगार|
पिता मेरे राजा हैं और माँ है मेरी रानी
इतनी सी है मेरे जीवन की सरल और मधुर कहानी|
माँ भले ही अनपढ़ हो पर प्यार में पारंगत है
माँगूँ एक रोटी तो दो देकर मुझे तृप्त करती है|
इस संसार में केवल माता-पिता का प्रेम है निःस्वार्थ
बाकी सब रिश्तों में छिपा होता कोई न कोई स्वार्थ|
Emotional Maa Shayari
सच यही शहर बदलने का
कि बाबा का डाटना याद आता है मुझे
घर में घुसने से पहले अक्सर
माँ का नज़र उतारना याद आता है मुझे…
रुके तो चाँद जैसी है
चले तो हवाओं जैसी है
वो माँ ही है
जो धूप में भी छाँव जैसी है…

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना कि बस माँ-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते…
अभी भी चलती है
जब आंधी कभी गम की
माँ की ममता
मुझे बाँहों में छुपा लेती है|
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं
जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं…
गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना
ये माँ बाप का प्यार है बाजार में नहीं मिलता|
कुछ पल बैठा करो
माँ-बाप के पास
हर चीज नहीं मिलती
मोबाइल के पास|
मुझे इस दुनिया में लाया
मुझे बोलना चलना सिखाया
ओ माता-पिता तुम्हे वन्दन
मैंने किस्मत से तुम्हे पाया
माँ की दुआ लगती है छांव जैसे
पापा की बातों में सीख जैसे
बिना कहे वो सब समझ जाते हैं
उनकी खामोशी में भी प्यार नजर आते हैं|
अपने उन नाज़ुक क़दमों से कुछ दूरी तय कर लेती है
मेरी बेटी जब डगमगाती है तो मेरा हाथ पकड़ लेती है|
मां-बेटी के रिश्ते का एहसास है बहुत खास
क्योंकि इसमें होती है मिश्री जैसी मिठास|
माँ के लिए बेटियां स्वर्ग से आई हैं
सच तो ये है वो मां की परछाई है|
मां को देखकर बेटी के दिल में एक बात आई
भगवान नहीं हो सकते हर जगह इसलिए तो उन्होंने मां बनाई|
एक बेटी की सबसे पहली शिक्षक और
सबसे पहली दोस्त उसको माँ ही होती है|
अगर बेटियां है पिता का गुरूर
तो मां के लिए हैं वो आंखों का नूर|
धुप हो या बरसात संग संग चलती है
हां जनाब वह मेरी बेटी हैं जो मेरे संग पग पग चलती हैं|
मां से ईंट-पत्थर का मकान घर बन जाता है
मां-बेटी के रिश्ता से वो घर रोशन हो जाता है|
मातृत्व से बड़ा कोई करिश्मा नहीं
मां से बड़ा कोई फरिश्ता नहीं|
इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है
केवल माँ बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है|
मां और बेटी की होती है दुनिया प्यारी
इसमें होती है मोहब्बत ढेर सारी|
इतनी सी है दुनिया प्यारी
मैं मां और मोहब्बत हमारी|
You can also read Maa Shayari in Hindi
की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं
मां-बेटी का रिश्ता है सबसे प्यारा
हर राह पर बनते हैं दोनों एक-दूसरे का सहारा|
तेरे चेहरे पर जो ये नूर आता है
मेरी बेटी ये ही तो मेरे दिल को सकून दिलाता है|
माँ पर दो लाइन शायरी
मां बनना कितना खास होता है
यह मां को देख हर बेटी को एहसास होता है|
माँ बेटे की पहचान होती है
और बेटा माँ की जान होता है|
बिन कहे सब जान लेती है
मां बेटे के हर गम पहचान लेती है|

वो पहली दफा जब मैंने आंखें खोली थी
मां के प्यारे हाथों में मेरी छोटी-सी हेथेली थी|
बेटे का जीवन माँ की बदौलत होता है
बेटा माँ की सबसे कीमती दौलत होता है|
दुनिया की लिए आप मेरी माँ हो
पर मेरे लिए माँ आप मेरी दुनिया हो|
मेरी किस्मत तो उसी दिन खुल गई
जिस दिन मुझे तुम जैसी मां मिल गई|
मांगने पर हर मन्नत पूरी होती है
मां के पैरों में ही तो जन्नत होती है|
माँ बेटे का रिश्ता जहाँ में सबसे निराला होता है
सब रिश्तों में ये रिश्ता सबसे प्यारा होता है|
बचपन में जिस माँ का हाथ थामकर बेटा चलना सिखाता है
बुढ़ापे में उन्हीं हाथों को सहारा दे ये बेटे का फर्ज होता है|
बेटे और माँ का रिश्ता फूल और खुशबू की तरह है
बेटा अगर फूल है तो माँ उसके जीवन की खुशबू|
होठों पर जिसके कभी बद्दुआ नहीं होती
वह मां ही तो है जो बेटे से कभी खफा नहीं होती|
जिस बेटे के ह्रदय अपनी माँ के लिए प्यार होता है
उस पर सदैव ईश्वर की कृपा का वरदान होता है|
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी
मोहब्बत की बात भले ही करता हो ज़माना
मगर प्यार आज भी मां से शुरू होता है..!!!
मैं कैसे हार जाऊं तकलीफों के आगे
मेरी मां ने बांधे हैं मुझे तरक्की के धागे..!!
जब भी दिल में सच्चे प्यार की आवाज आती है
कोई और नहीं मुझे सिर्फ मेरी मां याद आती है..!!
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये
लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती.
रुलाती है दुनिया हंसाती है मां
खुशियों की तिजोरी की चाबी है मां..!!
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ ने गोद में उठा कर जब प्यार किया था.
मैं टूटा हूं तेरे इश्क में तू मेरी शान है
मां तू ही मेरी जन्नत तू ही मेरा भगवान है..!!
इस जीवन में सबसे बड़ा माँ का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है
मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते
कितना भी लिखो इसके लिये कम है
सच है ये कि ” माँ ” तू है तो हम है
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है
जो रुला कर मना ले वो पापा है
और जो रुला कर ख़ुद भी रोये वो मां है..!
Miss You Mother Shayari
बिन बताये हर बात जान लेती है
माँ तो माँ है मुस्कुराहटो में गम जान लेती है|
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है
माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है|
यादें बजार की बहुत सस्ती हैं
माँ की गोदी की ऐसी कीमत कहाँ|
इस शहर में भीड़ बहुत है
एक तेरे बिना माँ पूरा शहर वीराना लगता है|
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है|
जीवन में केवल माँ ही होती हैं
जिसका कर्ज व्यक्ति कभी नहीं चुका पाता हैं.
हुनर कुछ ज्यादा नहीं थोड़ा कम ही रखते है
हम सदा अपनी मां को अपने दिल में रखते है|
Happy Birthday Mummy Shayari
खुशियां सरे जहाँ की
आपके जीवन में भर जाये
माँ जो जो चाहो आप
वो सब आपको मिल जाये!
ऊपर जिसका अंत नहीं
उसे ब्रह्माँड कहते हैं
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं
उसे उसे माँ कहते हैं. हैप्पी बर्थडे माँ!
मां की ममता का कोई मोल नहीं होता
मां वो समंदर है
जिसका छोर नहीं होता!
हैप्पी बर्थडे मॉम!
जब भी मैं बीमार पड़ जाता था
संग अपने मेरी प्यारी मां को ही पाता था
उनसे मैं उस वक्त जाने के लिए कह तो नहीं पाता था
जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनाएँ माँ!
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है
वह मेरी मां की बदौलत है
जिंदगी से और क्या मांगू मैं
मेरे लिए तो मेरी माँ ही सबसे बड़ी दौलत है!
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी सितारों सी रौशनी
खुदा आपकी तकदीर बना दे!
मेरी जिंदगी में हर एक रिश्ता खास है
लेकिन जो रिश्ता तुमसे है माँ
मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता
जन्मदिन मुबारक हो माँ!
सोना चांदी या हीरे
क्या तोहफा दूं तुझे
तेरे सामने सब हैं फीके
मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
यह दिल भी तेरा जान भी तेरी
इन सांसों पर हक भी तेरा
पहचान भी तेरी
जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं माँ!