220+ Manane Wali Shayari in Hindi 2025

Manane Wali Shayari

रिश्तों में नोकझोंक होना आम बात है, लेकिन असली खूबसूरती तब दिखती है जब कोई रूठे और दूसरा उसे प्यार से मना ले। मानने और मनाने से रिश्तों में मिठास और गहराई दोनों बढ़ती हैं। Manane Wali Shayari In Hindi इन्हीं प्यारे लम्हों और जज़्बातों को खूबसूरत अल्फ़ाज़ देती है। इस लेख में आप पढ़ेंगे ऐसी शायरियां जो रूठे दिलों को मनाने और रिश्तों को फिर से जवां बनाने का अहसास कराती हैं। ये शायरियां आपके दिल को छू जाएंगी और अपनों को मनाने का प्यारा अंदाज़ सिखाएंगी।

Manane Wali Shayari In Hindi

तेरी मोहब्बत के गम में हम मरने लगे है
इस दुनिया से दूर जाने लगे है..!!!

तेरी बेरुखी से अब हम टूटने लगे हैं दिल
के रिश्ते अब हमारे हाथों से छूटने लगे हैं..!!

Manane Wali Shayari in Hindi
Manane Wali Shayari in Hindi

जिंदगी ना जाने किस तरह से दर्द दे रही है
खुशियों के पल में मौत दे रही है..!!!

ज़माने से रुठने की जरूरत ही क्यो है
जब मेरे अपने ही मेरे बने रकीब है !

फासलो की ताकीद है नज़दीकियो को
लोग बाते बनायेगे तेरे मेरे इश्क की
जरा दूर रहा करो तुम.!!

सारी उम्र करते रहे इंतज़ार तेरे
रुठने का कभी तो मौका दिया
होता तूने मनाने का उन्हे रूठने
मे वक़्त नही लगता मेरे पास
वक़्त नही मनाने को !

सांसे रुक सी गई है आपके जाने से
अब लौट भी आओ मेरी जान
किसी बहाने से !

मनाने को खुशियो का यह दौर है
पर हम जानते है हकीकत कुछ और है !

आज तो मैने खुद से एक वादा
किया है माफ़ी मागूगा तुझसे यह
तुझे रुसवा किया है हर मोड़ पर
रहूँगा मै तेरे साथ साथ अनजाने मे
तो मैने तुझको बहुत दर्द दिया है !

दिल से तेरी याद को मैंने जुदा तो नही किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नही किया
हम से तू नाराज़ है किस लिये बता तो जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किय

तुम रूठ गए तो हम मनाने
आ जाएंगे आप पर हम
अपना हक़ जताने आ जायेगे !

काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता !

खता हो गयी तो फिर मुझे सज़ा
सुना दो दिल में इतना दर्द क्यूँ है
ये वजह बता दो देर हो गयी याद
करने मे मुझे जरूर लेकिन तुमको
भुला देगे ये ख्याल तो मिटा दो

तुम्हारी हर अदा है सबसे
नियारी जब रूठ जाती हो तुम
तो लगती हो बहुत प्यारी !

देखा है जिंदगी मनाने को कुछ
इतने करीब से लगने लगे
है तमाम चेहरे अजीब से !

उफ़ उसके रूठने की अदाये भी
गजब की थी बात बात पे कहना की
सोच लो फिर बात नही करुँगी !

Girlfriend ko Manane Wali Shayari

तुम हो मेरी धड़कन तुम हो
मेरी जान मान जाओ न अब
और कितना करेंगे हमें परेशान !

एक तुझे याद करने की
वो आदत अब भी बाकी है !

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेगे तुम्हें मनाने के लिए !

मेरी आंखो मे तुम अपनी
दुनिया बसा लेना मेरे दिल
मे तुम अपना घर बना लेना !

धड़कन बनके जो दिल मे
समा गए है आंसू निकल
आये जब वो याद आ गए !

Ladki ko Manane Wali Shayari

यहाँ जरुरतो के हिसाब से सब
बदलते नकाब है अपने गुनाहो
पर सौ पर्दे डालकर हर शख़्स
कहता है साला जमाना बड़ा ख़राब है !

तू जो रूठ्ने लगा है
दिल टूटने लगा है
अब सब्र का भी दामन
मुझसे छूटने लगा है !

Ladki ko Manane Wali Shayari
Ladki ko Manane Wali Shayari

बात न करने की हमे
कोई वजह नही दे रहे हो
पता नही हमे रूठने की
सजा क्यो दे रहे हो !

नफरत करोगे तो अधुरा
किस्सा हूँ मै मोहब्बत करोगी
तो तुम्हारा ही हिस्सा हु मै !

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से !

वो मेरे कुछ अपने ही थे
जो आग लगाकर देखने
आए कुछ बचा तो नही !

मान जाना मेरी जान और
कितना हमे रुलायेगी रह
नहीं सकते बात किये बिना
और कितना हमें तड़पाएंगी

तू एक नज़र हम को देख ले बस
इस आस में कब से बेकरार बैठे है !

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे !

तेरे साथ का मतलब जो भी हो
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नही !

Manane Wali Shayari For Boyfriend

बिगड़ी हुए समय को
सवारने में लगा हूँ
मेरी जान मुझसे रूठी है
उसे मनाने में लगा हूँ !

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी

Manane Wali Shayari For Boyfriend
Manane Wali Shayari For Boyfriend

आज मांगता हूँ मे
अपने प्यार का इन्साफ
हो गयी गलती मुझसे
PLEASE करदो ना माफ़ !

हिम्मत तो इतनी थी कि
समुद्र भी पार कर सकते
थे मजबूर इतना हुए कि दो
बुंद आंसूओं ने डुबा दिया !

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना

हर एक पल उनकी याद में बिताते है
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते है !

Manane Wali Shayari for Wife

हारने की आदत सी हो गयी है
न जाने क्यूँ ये जिंदगी क़यामत
सी हो गयी है ऐसा लगता है
की हार चूका हूँ मै सब कुछ
फिर भी मुकद्दर को बदलने
की चाहत सी हो गयी है !!

इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये !

बेनाम सा यह दर्द ठहर क्यों नही जाता
जो दूर है वो दिल से उतर क्यो नहीं जाता !

हम रूठे भी तो किसके भरोसे
रूठे कौन है जो आयेगा हमे मनाने
के लिए हो सकता है तरस आ भी
जाये आपको पर दिल कहाँ से
लाये आपसे रूठ जाने के लिये !

होठो पे व ख़्वाहिशे आँखो मे
हसीन अफ़साने है तू अब भी एक
मदहोश गज़ल हम अब भी तेरे दीवाने है !

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी !

Manane Wali Shayari for Husband

यूं मुझ पे अपनी नजरों का कहर
न ढाओ मैं हर जाम को भुल जाता
हुँ जब इन मे मैं डुब जाता हुँ !

जिंदगी हमारी बदलने लगी है तुम्हारे
आने के बाद ख्वाहिशे पूरी होने लगी है
तुम्हारे आने के बाद जहां हमारी ज़िंदगी
तन्हा थी भीड़ मे आज खुशियां से
भरने लगी तुम्हारे आने के बाद !

हर रात एक अजीब सी बेचैनी रहती
है लेकिन बताऊ किसको हर सुबह
तुमसे बात करने की एक आस
होती है लेकिन समझाऊ किसको !

मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमे तन्हा
ज़िंदगी मे एक खूबसूरत साथ मिला हमे
जिस प्यार की होती है सब को अपनी
ज़िंदगी मे चाहत बस वही प्यार
का एहसास आज मिला हम

यूँ एक बार आजमा के देख
तेरे दिल में बस जाऊंगा
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा
तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा !

साँस थम जाती हे पर जान नही
जाती दर्द होता हे पर आवाज़
नही आती अजीब लोग हे इस
ज़माने मे कोई भूल नही पता
ओर किसी को याद नही आती !

हमे धोखा दिया आपने फिर
भी चाहत आपकी है
बस एक बार झाक के तो
देखिए हमारी आंखो मे !

मजबूर नही करेगे तुम्हे बात
करने के लिए चाहत होती तो
तुम्हे भी दिल करता बात करने का !

आपसे मोहब्बत कितनी है
वजह पूछोगे तो सारी उम्र
गुजर जाएगी कहा ना अच्छे
लगते हो तो बस लगते हो !

ऐसा नही है की दिन नही ढलता
या रात नही होती सब अधूरा सा
लगता है जब तुमसे बात नही होती !

You can also read Narazgi Shayari In Hindi 

क्या बात है बड़े चुपचाप से बैठे हो
कोई बात दिल पे लगी है
या दिल कही लगा बैठे हो !

अहमियत आपकी बता नही
सकते रिश्ता क्या है
आपसे मेरा समझा नही सकते !

तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर मे !

खुद का भी हाल देखने की फुरसत
नही है मुझे और वो औरो से बात
करने का इलज़ाम लगा रहे है !

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो
दर्द का एहसास तो तब होता है !

आज वो कुछ रूठे-रूठे से है
दिल में कुछ बात छुपाए से हे !

जब किसी से मोहब्बत हो और
उसके दिल में कोई और होता है
वक्त के बदल जाने से इतनी
तकलीफ नही होती है !

पल भर भी नही देखा मेरी तरफ हम
ना जाने क्या खता करे बैठे है !

तू नाराज है
मुलाकातों की हमें जरुरत नही
हमारे दिल में रहो इतना काफी है !

किसी की यादो से अगर ज़िन्दगी
गुज़र जाती तो कभी कोई इंसान किसी
के मिलने का फरियाद नहीं करता !

दिल खामोश तड़प रहे है हम
तुमसे एक अल्फाज के लिए तोड़ दो
खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए !!

सब कुछ पा लिया है बस तुझे पाना बाकी
सब कुछ है घर में बस तेरा आना बाकी है !

लड़ना तो तुझसे सिर्फ एक
बहाना है असलियत में तो
मुझे तेरे साथ वक़्त बिताना है !

तू रूठे हजारों बार फिर भी मना
लूँगा तुझे मगर देख मोहब्बत के
बिच कोई दूसरा न आजाये !

Ruthi Girlfriend ko Manane ki Shayari

मेरी जिंदगी में खुशिया
तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है
और आधी तुझे मनाने से है।

तू रूठ जाता है तो
दिल टूट जाता है
बता कैसे संभालु
मै खुद को
तेरे बिना मेरा अक्स मुझसे
दूर हो जाता है।

अगर तू हजार बार भी रूठ जाए
तो भी मना लुंगा तुझे
मगर देख मोहब्बत के बीच
कोई दुसरा ना आ जाए।

जिक्र करता है दिल
सुबह शाम तेरा
गिरते हैं आंसु बनता
है नाम तेरा
किसी और को क्यू देखे
ये आंखे
जब दिल पर लिखा है
नाम तेरा।

कितना सुना लगता है
जब चांद हो और तारे नहीं
उसी तरह जिंदगी हो
और उस में तुम नहीं।

हर बार मेरी जिंदगी में
मिठास आती है
जब तू रूठने के बाद मेरे
पास आती है।

मेरी आंखो में एक
हसीन ख़्वाब साज़ा दे
देखकर मुझे तु
बस एकबार मुस्कुरा दे
किस्मत बदल जाएगी मेरी
अगर तू मुझे अपनी जान बना दे।

सब कुछ हासिल कर लिया
अब तुझे हासिल करना है
सब कुछ है घर में बस
अब तुझे शामील करना है।

दिल कबसे तड़प रहा है
आपके एक अल्फाज़ के लिए
तोड़ भी दो ये खामोशी
मुझे जिंदा रखने के लिए।

हमसे कोई नादानी हो जाए
तो माफ़ कर देना
हम याद ना कर पाए
तो माफ़ कर देना
दिल से तो हम आपको
कभी भुलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाए
तो माफ़ कर देना।

इश्क मोहब्बत में
कहा कोई हुसुल होता है
यार चाहे जिसे भी
बस वो कबुल होता है।

कब तक रह पाओगे
यू दूर हमसे
मिलना तो पड़ेगा कभी
ज़रुर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये
बेरुखी कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई
कसूर हमसे।

तुम रूठो तो हम मना लेंगे
हम रूठे भी तो किसके भरोसे।

नराज़गी भी एक प्यार है
तेरे हिस्से की सारी बातें
बचा रखी हैं
जब भी शहर खुलेगा तो
हम दोनो खुल कर
बातें करेंगे।

मेरी जान से खेलना अच्छा नहीं
यू तुम रोज़ रोज़ रूठ जाया करती हो।

Gf ko Manane ke Liye Shayari

रोया हु कई बार
मगर किसी को दिखाया नहीं
बोला है कई बार
मगर तुझे समझ आया नहीं।

मेरी याद में बस तुम हो
मेरे ख्यालो में बस तुम हो
दिल धड़कता है बस आपके लिए
क्योकी मेरी जान में बस तुम हो।

Gf ko Manane ke Liye Shayari
Gf ko Manane ke Liye Shayari

बोहोत उदास है हम तेरे जाने से
तू लोटकर आजा किसी बहाने से
तू चाहे लाख खफा हो पर जान ले
मैं बिखर गया हू तेरे रूठ जाने से।

रूठ मत जाना हमे मनाना नहीं आता
दूर मत जाना हमे जाना नहीं आता
हम क्या करे हमारी मजबूरी है
भूल मत जाना हमे भूलाना नहीं आता।

तुम भले ही मुझसे नाराज़ रहो
मगर तुम्हे दिल से निकालने की बात मत करना।

टूटी किस्मत को
सवारने में लगा हु
मेरी जान मुझसे रूठी है
मै मनाने में लगा हु।

धड़कन बनकर आप दिल में
समा गए
हर पल आपकी याद में
बिताते है
आंसू निकल जाते हैं जब आपकी
याद आती है
और जान निकल जाती है जब आप
रूठ जाते हैं।

मरने की कोशिश
नहीं करते
क्योकी मरना तो
आसान है
मगर तेरे बगैर जीना
बोहोत मुश्किल।

इस कदर हम यार को
मनाने निकले
तेरी चाहत के हम
दीवाने निकले
जब भी आपको दिल का हाल
बताना चाहा
आपके लबो से वक्त ना होने के
बहाने निकले।

अगर तुम नराज़ हो हमसे
तो शिकायत करो
यू खामोश रहने से दो दिलो की
दुरिया नहीं मिटती।

थोड़े नाराज लगते हो
कोई तरकीब दो मनाने की
मै अपनी जिंदगी को गिरवी रख दू
तुम बस किमत बताओ मुसकुराने की।

मैने जब खुदा से कहा
मेरी भी एक ख्वाइश पूरी कर दे
उसने हमे कह दिया कि
तू एक ही शक्स को मांगना छोड़ दे।

कही बदनाम ना हो जाऊ
इस बात का ख्याल रखता हूं
इसलिए मैं महफ़िल में हस्ता हु
और तन्हाईयो में रोता हू।

प्यार भी फूल की
तरह है
कभी खिलता है कभी
मुरझाता है
हमने फूल भेजा गुलाब का
खुशबू ले लेना
आगर नराजगी खत्म हो गई तो
हमसे बात कर लेना।

आप जब भी रूठते हो
हम मनाने चले आते हैं
कदमो में आपकी दुनिया हम
लुटाने चले आते हैं।

यकीन नहीं तो
आजमा के देखले
दर्द तेरी जुदाई का है
पास आके देखले।

जब आप सामने होते हो
तो हमें सुकून मिलता है
आगर आप रूठ जाते हो
तो हमें सब सुना सा लगता है।

जब आपने प्यार किया तब मोहब्बत
मुझे समझ आई
दर्द मुझे हुआ मगर पलके
आपकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक
बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज इस
दिल की आई।

इश्क के रिश्ते कितने अजीब
होते है
दूर रहके भी कितने करीब
होते है
मेरी बरबादी का गम ना
करना तुम
ये तो सबके अपने अपने
नसीब होते है।

हकीकत कहु तो आपको
ख़्वाब लगता है
शिकायत करु तो आपको
मज़ाक लगता है
कितनी शिददत से हम आपको
याद करते है
पर एक आप हो जिन्हे सब
इंतफाक लगता है।

तुम्हे मुझसे मोहब्बत है
तबी तुम मुझसे नाराज़ हो
आगर मोहब्बत ना होती तो
तुम हमें छोडकर चली जाती।

तुम्हे कोई और चाहे
इस बात से दिल घबराता है
इसलिए शायद मैं तुम्हारा
ज्यादा ख्याल रखता हूं।

कभी सपने को भी दिलसे
लगाया करो
किसी के ख्वाबों में आया
जाया करो
जब भी मन करे की कोई
तुम्हें भी मनाए
बस हमे याद करके रूठ
जाया करो।

दिल रो रहा है आपके
दूर जाने से
क्यों नहीं आते आप
मेरे बुलाने से
माफ़ी माँग लुंगा
मै आपसे
बस एक बार आ जाओ आप
किसी बहाने से।

जिंदगी से यही गिला है
तू बोहोत देर से मिला है
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का पूरा हौसला है।

किसी ने सच ही
कहा है
अपनी तकदीर की आजमाइश
ना कर
अपने गामो की नुमाइश
ना कर
जो तेरा है तेरे पास
खुद आएगा
रोज़ रोज़ उसे पाने की ख्वाइश
ना कर।

खाता हो गई तो फिर
सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यों है
वजह बता दो
देर हो गई आपको याद
करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये
ख्याल मिटा दो।

आप वापस आओ जिंदगी में बस यहीं
आस रहती है
इन निगाहो को बस आपके चेहरे कि
प्यास रहती है
मुझे जिंदगी में कुछ और पाने की
ख्वाइश नहीं
लेकिन इन धड़कनो को बस आपकी ही
तलाश रहती है..!

दुश्मन के सीतम का
खौफ नहीं हमको
हम तो आपके रूठ
जाने से डरते है।

मुस्कुरा कर मिला
करे हमसे
कुछ कहा कुछ सुना
करे हमसे
बात करने से ही बात
बनती है
इसलिए रोज बात किया
करे हमसे।

तुम हस्ते हो मुझे
हसाने के लिए
तुम रोते हो मुझे
रूलाने के लिए
तुम एक बार हमसे रूठ
कर तो देखो
हम मर जाएंगे तुम्हे
मनाने के लिए।

तुम नाराज़ ना
हो हमसे
मै मानता हु इसमे
मेरी खता है
खामोश रहती हो तो
दिल तड़पता है
तुम्हे भी तो हाल ऐ दिल
मेरा पता है।

इस तरह बात बात पर
जो तू हमसे रूठ जाएगी
सच कहता हु मेरी तो
दुनिया ही टूट जाएगी।

और कितना दर्द का एहसास
दिलाओगी मुझे
शायद अभी तक तसली नही
हुई होगी तुझे।

किसी ने पूछा मुझसे
क़यामत का मतलब
मैने कह दिया
रूठ जाना तेरा।

लड़कियों को मनाने वाली शायरी

बस एक यही आदत मेरी
खराब है
रूठने के लिए न जाने कितने
बहाने चाहिए
और मान जाने के लिए तेरा बोलना ही
काफ़ी है।

तेरी खुशियों पर मुस्कुराने को
जी चाहता है
हो तुझे दर्द तो रोने को
जी चाहता है
तेरी मुसकुराहत ही इतनी
प्यारी है कि
तुझे बार बार हसाने को
जी चाहता है।

लड़कियों को मनाने वाली शायरी
लड़कियों को मनाने वाली शायरी

नराज ना होना हमसे कभी हम
ना रह पाएंगे
इतना बड़ा सदमा जिंदगी में हम
ना सह पाएंगे
देती रहती है जिंदगी हमे गम
हर पल
अगर आपने गम दिया तो जीने से
पहले ही मार जाएंगे।

नाकाम थी मेरी सारी
कोशिश उसे मनाने की
पता नहीं कहा से सिखी उसने
ये अदाए रूठ जाने की।

लम्बे अरसे से दिल
परेशान है
जाने किस हाल में होगा
मुझसे रूठने वाला।

उनके नाराज होने का अंदाज भी
निराला था
बात बात पर कहना की मै तुमसे
बात नहीं करुंगी

हमने कभी तुझको दिलसे
जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ
बुरा तो नहीं किया
हमसे तू नराज है बता
जरा किस बात पर
हमने कभी भी तुझे
खफा तो नहीं किया।

तेरा रूठने का सिलसिला कब तक चलेगा
यहा मेरी जान जा रही है अब तू देखले।

तुम खफा हो गए तो
खुशी ना रहेगी
तुम्हारे बिना चिराग मे
रोशनी ना रहेगी
क्या कहे क्या गुजर रही है
इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे मगर
जिंदगी ना रहेगी।

जरा सी जिंदगी है
अरमान बोहोत है
हमदर्द नहीं कोई
इंसान बहुत है
दिल का दर्द सुनाए
तो सुनाए किसको
जो दिल के करीब है वो
अंजान बोहोत है।

तुम चाहे हमे डांट लेते
मगर हमसे दूर रहकर
ये कहना की तुम्हारे पास है
सही बात नहीं है।

इस कदर यू हमे अकेला छोड़
जाने की सज़ा जरूर पाओगे
आगे रस्ता खुदा हुआ है
फिर यू टर्न मार्कर चले आओगे।

मै किस से शिकायत करु
ये रूठने मनाने की रस्म
तो अपनो में हुआ करती है।

कभी किसी से प्यार करो
तो इतना करो कि
अगर वो आपको छोडकर
भी चला जाए
तो किसी और का कभी
ना हो पाए।

सीतम मेरे सारे
छांट लिया करो
नाराज़गी से अच्छा है
डांट लिया करो।

हो सकता है मैंने आपको
रूला दिया
आपने दुनिया के कहने पर हमे
भूला दिया
हम तो वैसे भी अकेले हैं इस
जहा में
क्या हुआ अगर आपने हमें एहसास
करा दिया।

हमने तो इंतजार किया
तेरे रूठ जाने का
अब मौका मिला है तो
मौका दो मनाने का।

जब हम रूठ जाते थे
तो आप गले लगा लेते थे
तो फिर अब मुझे भी
मौका मिलना चाहिए।

तुम दिल में ना आते
तो भुला देते हैं
तुम इतना करीब ना आते
तो भुला देते हैं
ये मत कहना कभी की
मुझे भूल जाओ
आंखो में आंसु ना आते
तो भुला देते हैं…!।

किसी शख्स से इतना भी रूठना चाहिए,
के उसके चले जाने के बाद,
खुद को ही ना माफ़ कर सको।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *