180+ Khushi Shayari in Hindi | हँसी खुशी शायरी 2025

Khushi Shayari

ज़िंदगी की असली दौलत पैसों में नहीं, मुस्कुराहटों और खुशियों में छुपी होती है। जब दिल खुश होता है, तो हर बात में मिठास और हर लम्हा खास लगने लगता है। Khushi Shayari In Hindi उन्हीं हसीन पलों को जज़्बातों के खूबसूरत लफ़्ज़ों में बयां करती है। यह शायरियां सिर्फ खुशी के लम्हों को नहीं सजातीं, बल्कि उन्हें और यादगार बना देती हैं। इस लेख में पढ़िए दिल को सुकून और चेहरे पर मुस्कान लाने वाली चुनिंदा शायरियां, जिन्हें आप अपनों के साथ बांटकर उनकी भी दुनिया रोशन कर सकते हैं।

Khushi Shayari in Hindi

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे

Khushi Shayari in Hindi
Khushi Shayari in Hindi

ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न यास
सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए

वो ख़ुश हुआ कि उस को ख़सारा नहीं हुआ
मैं रो रहा था मेरा सहारा चला गया

एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया

अरे ओ आसमाँ वाले बता इस में बुरा क्या है
ख़ुशी के चार झोंके गर इधर से भी गुज़र जाएँ

अहबाब को दे रहा हूँ धोका
चेहरे पे ख़ुशी सजा रहा हूँ

मैं बद-नसीब हूँ मुझ को न दे ख़ुशी इतनी
कि मैं ख़ुशी को भी ले कर ख़राब कर दूँगा

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है

वो दिल ले के ख़ुश हैं मुझे ये ख़ुशी है
कि पास उन के रहता हूँ मैं दूर हो कर

मसर्रत ज़िंदगी का दूसरा नाम
मसर्रत की तमन्ना मुस्तक़िल ग़म

तेरे आने से यू ख़ुशी है दिल
जूँ कि बुलबुल बहार की ख़ातिर

खुशी शायरी दो लाइन

तमाम उम्र ख़ुशी की तलाश में गुज़री
तमाम उम्र तरसते रहे ख़ुशी के लिए

सुनते हैं ख़ुशी भी है ज़माने में कोई चीज़
हम ढूँडते फिरते हैं किधर है ये कहाँ है

Khushi Shayari 2 Line
Khushi Shayari 2 Line

ऐश ही ऐश है न सब ग़म है
ज़िंदगी इक हसीन संगम है

अगर तेरी ख़ुशी है तेरे बंदों की मसर्रत में
तो ऐ मेरे ख़ुदा तेरी ख़ुशी से कुछ नहीं होता

फिर दे के ख़ुशी हम उसे नाशाद करें क्यूँ
ग़म ही से तबीअत है अगर शाद किसी की

दिलों को तेरे तबस्सुम की याद यूँ आई
कि जगमगा उठें जिस तरह मंदिरों में चराग़

कुछ इस अदा से मोहब्बत-शनास होना है
ख़ुशी के बाब में मुझ को उदास होना है

सफ़ेद-पोशी-ए-दिल का भरम भी रखना है
तिरी ख़ुशी के लिए तेरा ग़म भी रखना है

सौत क्या शय है ख़ामुशी क्या है
ग़म किसे कहते हैं ख़ुशी क्या है

जैसे उस का कभी ये घर ही न था
दिल में बरसों ख़ुशी नहीं आती

ढूँड लाया हूँ ख़ुशी की छाँव जिस के वास्ते
एक ग़म से भी उसे दो-चार करना है मुझे

वस्ल की रात ख़ुशी ने मुझे सोने न दिया
मैं भी बेदार रहा ताले-ए-बेदार के साथ

सारी ख़ुशी हमारी आँखों से छन रही है
कुछ देर तुम ने गेसू लहरा दिए तो क्या है

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं,
ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम चाहते हैं..!!

अगर आप खुश रहना सीख़ लेंगे तो,
जिंदगी में हर मुसीबत से आप हस्ते-हस्ते निपट लेंगे..!!

Khushi Ki Shayari

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी..!!

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी जिन्दगी..!!

Khushi Ki Shayari
Khushi Ki Shayari

ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ,
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ..!!

कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
ये जिन्दगी तेरी खिलखिला उठेगी,
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!

खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हंसती नजर आएगी..!!

पता न चला कि इश्क के जाल में फँसे कब थे,
मरते वक्त याद न आया कि हँसे कब थे..!!

ख़ुशी उनको नही मिलती जो अपनी शर्तों पे,
ज़िन्दगी जिया करते हैं..!!

ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए..!!

जब भी उनकी गली से गुजरते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं,
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं..!!

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है..!!

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते..!!

जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है..!!

जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी मिल जाती हैं,
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम मिला करते हैं..!!

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है,
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है..!!

जिंदगी की हर खुशी हर गम मिला है मुझे,
फिर भी दिल को क्यो उम्मीद है बेहतर मिलेगा तुझे..!!

Rishte Khushi Shayari

सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल,
हर खुशियाँ सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि,
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे..!!

ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं,
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं..!!

Rishte Khushi Shayari
Rishte Khushi Shayari

ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम है,
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है,
जब जीना ही है हर हाल में,
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है..!!

जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से तस्वीर अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है..!!

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है..!!

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए..!!

ज़िन्दगी कोई मंज़र नहीं, ये तो एक यात्रा है,
इस यात्रा पे चलते जाओ, और इसका आनन्द उठाओ..!!

You can also read Rishte Shayari in Hindi

सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल,
हर खुशियाँ सुहानी रहे आप,
जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि,
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे..!!

सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल, हर खुशियाँ सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे..!!

जब भी होते हो तुम साथ मे हमारे तो,
खुद ही मुस्कान आ जाती है पास में हमारे..!!

बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिन्दगी का नाम कभी ख़ुशी कभी गम है..!!

मैं खुश हूं मेरे हमदम कि तू मेरे साथ है,
मेरा दिल खुश है कि हाथो में तेरा हाथ है..!!

आजकल दिखावे का दौर चल रहा है,
इसलिए लोग खुश होने की बजाय,
अपनी खुशी को दिखाने लगे है..!!

तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही,
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं..!!

कभी ख़ुशी की आशा, कभी मन की निराशा,
कभी ख़ुशियों की धूप, कभी हकीकत की छाँव,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा,
शायद यही हैं जीवन की परिभाषा..!!

Whatsapp Khushi Shayari

अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,
इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,
जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,
दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत है..!!

खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी अरमानों में,
पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में..!!

Whatsapp Khushi Shayari
Whatsapp Khushi Shayari

खामोशी मे जो सुनोगे वो आवाज मेरी होगी,
जिंदगी भर साथ रहे वो वफा मेरी होगी,
दुनिया हर ख़ुशी तुम्हारी होगी,
क्योंकि इन सबके पीछे दुआ हमारी होगी..!!

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है..!!

ख़ुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही..!!

बस सबको खुश रखता हूं,
क्योकि यही तो मुझको आता है,
वैसे इसलिए भी ऐसा करता हूं,
क्योकि इंसानियत से मेरा नाता है..!!

दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें,
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना..!!

जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी मिल जाती हैं,
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम मिला करते हैं..!!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *