220+ Cute Shayari in Hindi 2025
ज़िंदगी के हर रिश्ते में थोड़ी मासूमियत और प्यारे एहसास उसे और खूबसूरत बना देते हैं। जब अल्फ़ाज़ मीठे हों और भावनाएं सच्ची, तो हर बात दिल को छू जाती है। Cute Shayari In Hindi इन्हीं मासूम लम्हों और प्यारे जज़्बातों को शब्दों में ढालती है, जो दिल में मिठास और चेहरे पर मुस्कान ले आए। इस लेख में आपको मिलेंगी ऐसी शायरियां जिन्हें पढ़कर आपका मन खिल उठेगा और अपनों के साथ बांटकर रिश्तों में और भी नज़दीकियां आ जाएंगी। ये शायरियां छोटे-छोटे पलों को यादगार बना देती हैं।
Cute Shayari in Hindi
फर्क इतना है कि वो बदल गए
और हम चाह कर भी नहीं बदल सकते थे..!!
सुबह की पहली किरण के साथ
तेरा आना भी कमाल है !!!
न दिन न रात न नींद ना खवाब
जानू अब तो बस आप ही आप !!

तुम थे तुम हो और तुम ही रहोगे
कुछ इस तरह की मोहब्बत है तुमसे !!
तेरे इश्क़ में इस तरह मैं
नीलाम हो जाऊ
आख़री हो तेरी बोली और मैं
तेरे नाम हो जाऊ !!
क्यूट सा फेस मेरा बड़ा ही किलर है
सुन छोरे तेरे जैसे लड़के
इस शहजादी के सामने चिल्लर है.!!
लाइफ चाहे कैसी भी हो
बस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए..!
छोटी छोटी बातो पर वो नखरे दिखाती है
इस कदर वो इस्माइल से कहर डालती है..!
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूटजाया करते है
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर
रूठ जाया करते है !!
करूँ कैसे कोई भी काम मैं जब
कमी मुझे यहाँ तेरे लिए महसूस हो रही हो
कैसे लिखूं तारीफ में तेरी वो शायरी
जहाँ अल्फ़ाज़ों की कमी तुझे
देखकर हो रही हो !!
सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ मैं थाम ले
मुझको गमों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे
और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं !!
झुक के तेरे आगे ये इकरार
करती हूँ मैं तुमसे मेरी जान बहुत
प्यार करती हूँ !!
नदियों को शान्ति सागर में आकर हुआ
मन को शांति मंदिर में आकर हुआ
ढूंढ रहा था जब खूबसूरती की चरम को
तो मेरी खोज का अंत तुम पर आकर हुआ !!
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर रात
भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के
रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी हो
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!
जब से देखा है तुमको न जाने क्या हो गया है
मेरे लिए रात और दिन बराबर सा हो गया है
ये कैसा नशा है आँखों में तेरी जो
झाँका था आँखों से पर नशा दिल को हो गया है !!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में
झलकता ज़ाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!
मेरी रूह की आवाज़ हो तुम
कहा ना बहुत खास हो तुम !!
जितने तेरे फोटो पर लाइक्स आते है
उससे भी ज्यादा तो मेरे फोटो
पर कमेंट्स आते हैं !!
उसने कहा जगह जगह पर बटते मेरे
नाम के पर्चे हैं मैंने कहा तेरे नाम से
ज्यादा मेरी स्टाइल के चर्चे हैं !!
Cute Shayari for Girls
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें
तो अपने आप मिल जाते हैं
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को याद
वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!
कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!
उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान
भाव बना देती है उसे बताओ कोई की मेरी तो
स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है !!

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है जुदाई के
बावजूद भी तुझपे अधिकार है
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही मुझसे
मिलने को तू भी बेक़रार है !!
सुनो जान एक तुम ही तो हो जिसको
मैंने पहली बार जान कहा है !!
मत परखो मुझे प्यारे से चेहरे को देखकर
मेरी क्योंकि जानलेवा है हर एक अदा
और क्यूट सी है स्माइल मेरी !!
इन आंखो मे आंसू आये न होते अगर वो
पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा कि
काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते !!
कितना अच्छा लगता है न जब कोई सिर्फ
आपसे बात करने के लिए ऑनलाइन आता है !!
सोच समझकर उलझना मुझसे बम तो कुछ
जगह तबाह करती है पर हमारी तो हँसी भी
क़ाफ़िला ख़ाक कर दिया करती है !!
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले बात गुरूर
की नहीं ऐतबार की है !!
बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
पहली ख्वाहिश भी तुम और आखरी भी तुम !!
ये लड़के भी ऐटिटूड की बात लड़कियों से
क्यों किया करते हैं जबकि लड़के ऐटिटूड
बनाते हैं और हम लड़कियों का
ऐटिटूड तो जन्म से होता है !!
You can also read Girl Impress Shayari in Hindi
अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं पलकें हैं
बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही वहाँ
तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!
कभी कभी सोचता हूँ वो कितनी खुशनसीब
होगी न जिसका मैं दूल्हा बनुगा !!
चलो मानती हूँ नक़ल कर सकता है कोई भी
स्टाइल को मेरी पर कहाँ से लाओगे अंदर
के ऐटिटूड और बाहर के क्यूटनेस को मेरी !!
जादू है उसकी हर एक बात मे याद बहुत आती है
दिन और रात मे
कल जब देखा था मैने सपना रात मे तब भी
उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे !!
Cute Couple Shayari
तुम हर वक्त याद आती हो
तुम्हारी मां को बताऊंगा मैं !!
हँसकर थोड़ा बोल लिया तो नादान मत
समझ मुझको तेरे जैसे लाइन में खड़े हैं
क्या पता नहीं तुझको !!
राह तकते है हम उनके इंतज़ार में साँसे
भरते हैं उनके एक दीदार में
रात न कटती है न होता है सवेरा जबसे
दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा !!
खुद को बेगुनाह साबित करने वालों में से
मैं नहीं हूँ क्योंकि मैं अपने मर्ज़ी की मालकिन हूँ
किसी की गुलाम नहीं हूँ !!
कब उनकी आँखो से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !!
कुछ तो है मुझमे वरना मौसम मुझसे इतना
जलता क्यों है आखिर मुझे ही देखकर
धूप भी बारिश बनकर पिघलता क्यों है !
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे के
हम ये ज़माना ही भूल गये
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये !
राज तो हमारा हर जगह पर है
पसंद करने वालों के दिल में
और ना पसंद करने वालों के दिमाग में !!
पीठ पीछे बोलने वालों के मुँह में नहीं लगती
क्योंकि डरपोकों को मैं और नहीं डराया करती !!
सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है रात मे
रजाई का मजा अलग सा है
धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को
आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है !!
मैं थोड़ी प्यारी और थोडा हँसकर बोलने
वाली हूँ पर पगले ये मत समझ लेना
इससे की मैं तेरी वाली !!
Cute Shayari Hindi
जो नशा उसकी आँखो में हैं,
वो किसी और की बाहों में कहां..!!
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा,
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा..!!
यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादों की कीमत तो उनसे पुछो,
जो यादों के सहारे जिंदगी बिता दिया करते हैं..!!

बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती,
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नहीं होता..!!
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस अपना समझो..!!
मेरा सफर अच्छा है,
मगर उससे भी अच्छा मेरा हमसफ़र है..!!
धड़कनों को थाम कर रखना,
क्यूंकि अगर हम पास आ गए तो तुम खुद को भुला दोगे..!!
तु एक मौका तो दे,
हम तेरे सपने पे भी आ जायेंगे..!!
समझ नहीं आता कि ये दिल तुझे खोना नहीं चाहता,
या किसी और का होना नहीं चाहता..!!
सिर्फ इंतज़ार करना छोड़ दिया हैं उसका,
याद तो आज भी उतना ही आती हैं वो..!!
इन आंखो मे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा,
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते..!!
वो इतनी नफरत करती हैं की,
हमे आदत हो गयी सहने की..!!
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है..!!
जादू है उसकी हर एक बात मे,
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे..!!
राज़ करता होगा पैसा दुनिया पर,
मगर प्यार तो आशिक़ ही करते हैं..!!
अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं,
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं,
नींदे कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही,
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं..!!
Shayari for Cute Girl
गलती तो मुझसे ही हुई है,
जहा दिमाग लगाना था वहा दिल लगा बैठे..!!
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और,
हममे सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा..!!
कोई क्या समझे हमारी मोहब्बत,
कभी हम भी किसी का इंतज़ार किया करते थे..!!

वादा तो बहुत लोग करते है,
पर वक़्त आते ही लोग सब भुल जाते हैं..!!
काश मैं तुम्हारी जगह होता,
अपने आप को Propose कर देता..!!
कब उनकी आँखो से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा..!!
हाँ हमने भी प्यार किया था,
पर किसी को क्या फर्क पड़ता है..!!
मेरी रूह की आवाज़ हो तुम,
कहा ना बहुत खास हो तुम..!!
शौक लग गया है बस उसके नाम का,
अब नहीं ये जहां मेरे किसी काम का..!!
मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ,
प्यार तो फिर भी बेशुमार करते है तुमसे..!!
मिलना है तुम से खोने से पहले,
कहना है तुम से रूठने से पहले,
रूठना है तुम से जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले..!!
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर रात भर नहीं सोते हैं,
तेरी याद में अक्सर जिस्म में दर्द का बहाना बना के,
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर..!!
दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ाम कुछ भी हो,
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो..!!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम..!!
उसने कहा जगह जगह पर बटते मेरे नाम के पर्चे हैं,
मैंने कहा तेरे नाम से ज्यादा मेरी स्टाइल के चर्चे हैं..!!
कितनी प्यारी वो मॉर्निंग होगी,
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी..!!
उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान भाव बना देती है,
उसे बताओ कोई की मेरी तो स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है..!!
आرज़ू है तुम्हें पाने की,
दीवाने की और कोई चाहत नहीं है।
ख़ुदा से शिकायत करो,
क्योंकि मुझे नहीं, उसे ज़रूरत क्या थी तुम्हें इतना ख़ूबसूरत बनाने की।
झुकी पलकों के साथ तुम्हारा मुस्कुराना,
नज़रों का झुककर शरमाना सब कुछ कह जाता है।
हसीन ख्वाबों की सूरत में ये जाल बिछाते हैं,
परी जैसे लोग भी अब मुनाफिक बनकर झूठ सुनाते हैं।
हर किसी को सौंपा गया है कोई न कोई काम,
सितारे रौशनी करते हैं, कुत्ते बस भौंकते हैं।
हादसों में कुछ तो फर्क होना चाहिए,
ख़ुदा भी देखता है और हम भी देखते हैं।
जो बच्चे दुनिया की तालीम में नाकाम रहते हैं,
उन्हें हम दीन की खिदमत में भेज देते हैं।
इश्क़ को क्या सिर्फ़ एकतरफा शर्तों में बांधोगे,
अगर मिलें तो सब कुछ मिलकर आज़माते हैं।
तेरे करीब के लोग तो हम पर नजरें गड़ाते हैं,
मगर हम बस तुझे देखने उनके पास तक जाते हैं।
तेरे जाने के बाद मैं कहीं का नहीं रहा,
जहाँ भी जाऊं, लोग तेरा ही नाम पूछते हैं।
हसीन ख्वाबों की सूरत में फिर जाल बुनते हैं,
परी जैसे ये लोग अब मुनाफिक बनकर झूठ कहते हैं।
मैं अपनी रानी खुद हूँ, किसी राजा की मोहताज नहीं,
फूल नहीं, आग हूँ मैं, खेलना आसान नहीं।
चेहरे से नहीं, दिल और दिमाग से भी हसीन हूँ मैं,
तूफानों में भी मुस्कान बिखेरती रहती हूँ मैं।
पंगा लेना सोच-समझ कर, चुप हूँ पर कमजोर नहीं,
खुशियाँ अपनी मर्ज़ी की, ग़म का मुझ पर जोर नहीं।
Cute Girl Shayari
मैं अपनी कहानी की हीरोइन हूँ, सहारे की चाह नहीं,
मेरा अंदाज़ ही काफ़ी है, सबको हैरान करने के लिए।
इतने परदों में भी जब हुस्न ऐसा दीवाना है,
सोचो क्या होगा जब पर्दा उठाकर देख लें हम।
बदनाम यूँ ही हो गया इश्क़ का ये दीदार,
हुस्न खुद तड़पता है अपना नूर दिखाने को।

तुम ही तो वो दुनिया हो, जिसे शायद तुमने जाना नहीं,
महफ़िल में जब आते हो, हर शय चमकने लगती है।
वह संगमरमर से तराशा हुआ बदन कुछ ऐसा है,
जिसने भी देखा, उसे ताजमहल कह दिया।
जिस फनकार की तुम हो सबसे बड़ी रचना,
उसने सदियों पहले तुझे अपनी कल्पना में गढ़ा होगा।
इश्क़ ने जो जाना, हुस्न ने वो कहाँ समझा,
हमारी इस धूल-सी हस्ती के नीचे भी एक ज़माना है।
तेरी सूरत कुछ इस अजीब ढंग से दिल को छूती है,
बाक़ी हुस्न वाले सब नज़रों से उतरते जाते हैं।
पहले तो कोई जानता न था तेरा नाम,
दोस्ती के बाद तेरी शोहरत को मेरी शायरी ने मुकाम दिया।
जब रोशन चेहरे के सामने शमा रखी गई,
सबने देखा परवाना किधर जाएगा, ये सवाल बन गया।
जिस दिशा में तू होगा, नज़रों का रुख वहीं होगा,
ईद का चाँद देखना तो बस एक बहाना भर है।
तेरा चेहरा कितना प्यारा और कोमल लगता है,
उसके सामने तो चाँद भी पुराना सा नज़र आता है।
किसी फूल, किसी कली, किसी बग़ीचे में वो रंग नहीं,
जो तेरे बदन में छुपा हुआ है, ऐसा रंग कहीं नहीं।
कोई किसी का पूरी उम्र नहीं होता,
फिर भी हुस्न और इश्क़ के धोखे में सुकून मिलता है।

