220+ Couple Shayari In Hindi | कपल लव शायरी 2025
प्यार तब और भी खूबसूरत हो जाता है जब दो दिल एक-दूसरे के साथ हर लम्हा बांटते हैं। कपल्स की जिंदगी में छोटे-छोटे पल भी बड़ी खुशियों में बदल जाते हैं। मुस्कान से लेकर नाराज़गी तक, हर एहसास रिश्ते को और मजबूत बनाता है। Couple Shayari In Hindi इन्हीं प्यारे लम्हों को अल्फ़ाज़ों में ढालकर रिश्तों की खूबसूरती को बयां करती है। इस लेख में आपको मिलेंगी ऐसी शायरियां जो कपल्स की मोहब्बत, नज़दीकियां और साथ को और भी खास बना देंगी। इन्हें पढ़कर हर दिल में प्यार और अपनापन जाग उठेगा।
Couple Shayari In Hindi
मेरे दिल मे एक धड़कन तेरी है
उस धड़कन की कसम तू जान है मेरी..!!!
तेरे साथ जीने की ख्वाहिश अब हर पल है
तू जो मिले तो ये जिंदगी भी कम है..!!!
तेरे बिना अधूरी है हर एक खुशी
तू है तो हर ग़म में भी कुछ खास दम है..!!!

तेरी मुस्कान मेरे दिल को हमेशा खुश रखती है
और दर्द को भुला देती है..!!!
तेरे साथ होना मेरी ज़िन्दगी
की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है..!!
सच्ची मोहब्बत की कदर कहां है इस जमाने में
जिन्हे खुद से ज्यादा चाहो वही बेइंतहा दर्द देता है..!!
मुझसे नज़र मिला कर तेरा नज़र चुराना
ये कैसा है मेरे दिल मे तेरा आना जाना..!!
औरो से छिपकर कल मैं भी ज़रा शरमाया था
ख्याल उसका जब कल मेर सपने में आया था..!!
फिर उसी राह में लौट जाने को दिल चाहता है
जहां तू हो मैं हूं और मोहब्बत हो.!!
तलब है ये मेरे अंदर की
जो मुझे तेरी ओर खींचती है
जान हो तुम मेरी ये सांसे जो
मुझे तेरे नाम से सींचती है..!
तुम्हे पढ़ते-पढ़ते कहानी लिखना सीख लिया
खुद कहानी बनाते कि
तुम्हे ही कहानी बना लिया..!
पतझड़ का मौसम भी बहार हो जाये वो जो
गुजरे मेरी गली से और दीदार हो जाये !
पहली दफा जो तुमसे मिला
आंखों को मेरे सुकून मिला
करीब जो मेरे तुम हुए
सफर को मेरे जैसे कारवां मिला..!
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपना ज्ञान भूल जाऊं !
लबो पर शिकायत लिए खामोश बैठे हुए है
लगता है आज हमारे जनाब हमसे नाराज हुए बैठे है..!
क्या हुआ अगर मुझे मेरी मंज़िल नही मिली है
मगर मेरा सफर बहुत ही सुहाना था !
तेरे मेहँदी वाले हाथो पर मेरा नाम लिखा
हो जरा से लफ्ज़ मे कितना पैगाम लिखा हो !
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते है !
ये जो तेरी आंखों के प्याले है
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है !
पता नही कौन-सी नेकी की थी
मैंने जो मुझे तुम मिल गयी !
Couple रोमांटिक शायरी
वजह नफरतो की तलाशी जाती है
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है !
दिल एक है तो कई बार क्यो लगाया जाए
बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए !
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है
हर रोज जब तेरा चेहरा मेरे सामने नजर आता है !

नींद से उठ कर इधर-उधर
ढूँढती रहती हूँ मै कि ख्वाबो मे
मेरे इतने करीब चले आते हो तुम !
तेरी मीठी मीठी यादे भी बड़ा कमाल
करती है रात मे यह सोने नही देती
दिन मे तरह तरह के सवाल करती है !
क्यो बताये ये राज़ कैसा है कौन
कहता है कि आप चाँद जैसे हो सच
तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है !
हम सदियों रुके उनके इंतज़ार में वो
खो गये कम्बख्त किसी और के प्यार में !
ना जाने कौन सी दौलत है कुछ लोगो के लफ़्जो
मे बात करते है तो दिल ही खरीद लेते है !
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया हम
दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया !
सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है कि
उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नही होती है !
मेरी इबादत के हकदार हो तुम
मेरी रूह में छुपा हुआ प्यार हो तुम में..!
रहना यूं तेरे खयालो मे ये मेरी आदत है
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है
बता तो आइना भी देता है खूबसूरत मुझे
यकीन तो आता है जब तेरी नजरे कहे !
सच्चा प्यार वो है जो दिल से निभाया
जाए वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए !
तेरी बाहो से लिपटने को जी चाहता
है खूबसूरती की इंतेहा है तू तुझे
ज़िन्दगी मे बसाने को जी चाहता है !
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ
तुम्हारा हो जितनी भी सांसे चले
मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो !
तेरी आगोश मे आके मै दुनिया
भूल जाता हूँ तेरी जुल्फो के
साये मे सुकूँन की नीद पाता हूँ !
तेरे रुखसार पर ढले है मेरी शाम
के किस्से खामोशी से माँगी हुई
मोहब्बत की दुआ हो तुम !
हमसफ़र तो है कई पर तुझसा
हसीन साथ कहाँ साथ गुजरे वो
लम्हे वो दिन अब वो रात कहाँ !
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हज़ारों में एक है..!!
खबर ही नहीं हुई कि कब तुम मेरे दिल में आ गए,
मेरी आँखों मे बसकर मेरी नींद उड़ा गए..!!
Couple Shayari Hindi
बहुत बुरे हो तुम मगर तुमसे अच्छा,
मुझे कोई लगता भी नहीं है..!!
बेखबर से रहते हो और खबर भी रखते हो,
बात भी नहीं करते और प्यार भी करते हो..!!
इंतज़ार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तेरे नाम के आगे मेरा नाम होगा..!!

ये जो तेरी आंखों के प्याले है,
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है..!!
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें,
बन के रूह बिछड़ ना जायें,
भूलना मुमकिन नहीं है आपको,
मरने से पहले कही मर ना जायें..!!
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर,
पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता..!!
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से,
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है..!!
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा..!!
हमारे किसी बात से खफा मत होना,
पहिली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..!!
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं..!!
सारे रंग फीके पड़ने लगे है,
जब से तुम्हारा रंग चढ़ने लगा है..!!
तुम पास हो या न हो,
पर तुम हमेशा से खास हो..!!
नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है,
कुछ पलों में प्यार को बढ़ा देती है..!!
उपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नजरें चुराते हो दिल बेकरार करते हो,
लाख छुपाओ दुनिया से मुझको खबर है,
तूम मुझे खुद से भी ज़्यादा प्यार करते हो..!!
दिल और फूल बहुत खूबसूरत होते है,
लेकिन कुछ लोग इनसे भी ज्यादा,
खूबसूरत होते है जैसे कि आप..!!
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम..!!
दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके..!!
सच्चे प्यार की एक ही पहचान हैं,
लड़ते भी है झगड़ते भी है,
फ़िर भी एक दूसरे की जान होते हैं..!!
पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है,
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है..!!
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है..!!
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है,
चेहरा तेरा जब मेरे सामने आ जाता है..!!
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!
Couple Shayari Status
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना बना के,
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर..!!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो..!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..!!
तेरी एक हसी पे ये दिल क़ुर्बान कर जाऊ,
ऐतराज़ न हो आकर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊ,
न बहने दूँ कभी इन आँखो से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊ..!!
दिन गुजरता है तेरी बात करके,
रात गुजरती है तुझे याद करके..!!
तेरी आँखे भी कमाल करती हैं,
मुझसे पर्सनल सवाल करती हैं..!!
प्यार इतना हो गया है तुमसे कि
जीने के लिए साँसों की नहीं तुम्हारी जरूरत है.
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है.
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है.
आपके दीदार के लिए दिल तरसता है,
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता है,
या कहे इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता है!
मेरी एक चाहत है की एक चाहने वाला ऐसा हो,
जो चाहने में बिलकुल मेरे ही जैसा हो!
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो.
सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.
न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे,
इस क़दर टूट के चाहो मुझे पागल कर दो.
सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है,
और हम फिर बिखर जाते है!
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंजूर है,
यादों हो की खुशबु हो, यकी हो की गुमान हो!
तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो.
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है.
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल से प्यारा है,
जो दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है.
चल चले ऐसी जगह जंहा कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो!
तनहा खुद को कभी होने मत देना, आँखों को कभी तुम रोने मत देना,
बहुत ख़ास हो आप मेरे लिए, इस एहसास को खुद से जुदा होने मत देना!
फिर उसी राह में लौट जाने को दिल चाहता है,
जहां तू हो मैं हूं और मोहब्बत हो.
दुआओं में मांगने से मिल जाता अगर कोई शख्स
खुदा कसम हम तेरे सिवा कुछ और न मांगने.
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर जान ही निकाल दी.
तेरे लबों को छू लूँ वो शाम आ जाए, तेरे प्यार में बहने का
पैगाम आ जाए, ये ज़िन्दगी तो है तेरी अमानत
बस तेरे नाम के साथ मेरा नाम आ जाए!
सच्ची मोहब्बत बातों से नहीं,
अपने प्यार की कदर करने से होती है!
छुआ था मेरे लबों ने जब मेरे होठों को
तो ये दिल मेरा तेरी मोहब्बत में गुलाबी हो गया.
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.
तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं.
ठहर जा नजर मई तू जी भर के तुझे देख लूँ,
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को समेट लूँ!
यूँ ना लगाया करो ख्वाबो में मुझे सीने से,
दिन भर मिलाने की चाहत लगी रहती है!
तेरे कहानी में, तेरे किस्से में,
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में.
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं.
किस तरह से खत्म करे इनसे रिश्ता
जिन से मिलने पर हम दुनिया ही भूल जाते है.
मेरी फुल सी फितरत तेरा कांटेदार वजूद,
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाए!
हम इस कदर तुममे खोते जा रहे है,
की ना जाने कैसे तुम्हारे दिल में समाते जा रहे है!
Cute Couple Shayari
रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है,
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है.
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा.
बहुत बुरे हो तुम मगर तुमसे अच्छा,
मुझे कोई लगता भी नहीं है.

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख़्वाब बनाकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगाती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यु तड़पाया न करो!
तेरे प्यार का कितना खुबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आसपास है!
औरो से छिपकर कल मैं भी ज़रा शरमाया था,
ख्याल उसका जब कल मेरे सपनों में आया था.
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को.
आँखों से लेकर दिल तक तू ही तू,
चाहत से लेकर दीवानगी तक तू ही तू.
सिर्फ कुछ चीज़ है जो मुझको सुकून देता है,
तुम, तुम्हारी मुस्कान और तुम्हारी आवाज!
तेरी यादों की खुशबु से हम महकते रहते है,
जब जन तुझको सोचते है, बहकते रहते है!
हमारा रिश्ता भी बड़ा प्यारा है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.
कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे.
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी, की बाहों में मिलता है.
राज खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है!
ख्वाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब मई हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो!
Marriage Couple Shayari In Hindi
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो.
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है वो हज़ारों में एक है.
आओ चलो रिश्तों की शान बन जाएँ,
एक दूजे के लबों की मुस्कान बन जाएँ,
हम तुम निभाए अपना रिश्ता इस तरह,
कि दुनिया में हम जीवनसाथी की पहचान बन जाएँ.
You can also read Husband Ke Liye Shayari in Hindi
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ!
न चाँद की चाहत न दौलत की फरमाइश,
सातों जन्म तुम मिलो यही है दिल की ख्वाहिश!
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए.
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ.
लबो पर शिकायत लिए खामोश बैठे हुए हैं
लगता है आज हमारे जनाब हमसे नाराज हुए बैठे हैं.
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
सांसे ख़त्म हो सकती है पर मोहब्बत नहीं!
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल में कबुल है!
Love Couple Shayari
मत लो मेरी चाहतों का इम्तिहान,
गर हार गया तो दर्द तुम्हें भी होगा.
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा.

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते!
काश तुम कभी जोर से गले लग कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया.
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,
प्यार जता कर अपना बनाते है,
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए बस हमें तन्हा कर जाते है.
क्या हुआ जो तेरे साथ लड़ता हूँ,
पगली पर प्यार भी तो तेरे से ही करता हूँ.
वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमे दिल ख़ाक ना हो,
मजा तो तब है चाहत का जब दिल तो जले पर रख ना हो!
मै ख्वाहिश बन जाऊ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर!
मेरी इबादत के हकदार हो तुम
मेरी रूह में छुपा हुआ प्यार हो तुम में.
मैं, तुम और वक़्त तीनों एक जगह हो,
इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन ना हो.
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको.
तेरे रुखसार पर ढले है मेरी शाम के किस्से,
ख़ामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम!
एक बार बस तेरे मेरे इश्क की शुरुआत हो जाए,
हकीकत में ना सही बस तुजसे ख्वाबो में ही मुलाकात हो जाए!
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में.
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है.
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए.
तुम्हे खबर नहीं सही मेरे प्यार का मगर ये सच्चा है,
ये एक राज है और राज ही रहे तो अच्छा है!
कुछ कर गुजरने की चाह में कहा कहा से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहा जहा से गुजरे!
Sweet Couple Shayari
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान .
ये दिन तेरे ख्यालों में गुज़रता है
और ये रात तेरे सपनों की गहराईयों में.
अगर आपसे हमें महोब्बत ना होती,
तो खाक हमें ये दुनिया इतनी हसीं नजर आती.
नशा था उनके प्यार का जिस का जिस में हम खो हाय,
उन्हें भी नहीं पता चला, की कब उनके हो गए!
न जाहिर हुई तुमसे न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत!
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.
बाहों में आ कर हमसे लिपट जाना,
नजरों से नजर मिला कर दिल में उतर जाना,
हर सुबह अपने होठों से चूमकर हमे जगाना,
मेरी हर बातो को बिन कहे ही समझ जाना.
हमारा साथ जन्मों तक चले
जिंदगी खूबसूरत बन गई है जब से हो तुम मिले.
परछाई आपकी हमारे दिल मै है, यादे आपकी हमारी आँखों मै है,
कैसे भुलाए हम आपको, प्यार आपका हमारी सांसों मै है!
बेशक बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफ़र ऐसा चाहिए जो ख़ामोशी समझ ले!
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा.
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज उसी का रहता हैं.
हक से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें.
कुछ अच्छा होने पे जो इंसान सबसे पहले याद आता है,
वो ज़िन्दगी का सबसे कीमती इंसान होता है!
मै दिन को कहूँ रात तो इकरार करे,
बस हसरत यही है की कोई हमें यूँ ही प्यार करे!
Married Couple Shayari
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और, आप ही मेरा आसमान हो.
हँसना उनकी आदत है
और उन्हें देखना मेरी आदत है.
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया.

तेर मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई!
दुःख की शाम हो या ख़ुशी का सवेरा,
सब कुछ कबुल है अगर साथ है तेरा!
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपना ज्ञान भूल जाऊं.
हमारे किसी बात से खफा मत होना
पहली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना.
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब जिन्दगी से मुलाकत हो गई.
कुछ ख़ास नहीं इन हाथो की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है!
धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो.
लिपट के तेरी जुल्फो में बादलो में खो जाना,
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना.
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको.
मर्ज हम दोनों का एक ही है तभी तो इसकी दवा
भी एक दुझे के लिए हम ही है!
ना कम होगा, ना ख़त्म होगा,
ये प्यार है जनाब हर पल होगा!
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है.
मैं हमेशा के लिए तुम्हारा बनकर रहना चाहता हूँ,
बस तुम ये बताओ कब से?
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा
जैसे हर अमावस में चांद मांगा रूठ गया
वो खुदा भी हमसे जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा.
रास्ता हो कोई पर मंजिल तू ही है,
मेरे हर ख़्वाब में शामिल तू ही है!
दुःख की शाम हो या ख़ुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा!
मेरी सबसे अच्छी गलती एक तो,
प्यार किया दूसरी तुम पागल से किया !
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
जवानी से बुढ़ापे तक तेरा साथ हो !
बहुत बुरे हो तुम मगर तुमसे अच्छा,
मुझे कोई लगता भी नहीं है !

