80+ Attitude Shayari In Hindi 2025

हर इंसान के अंदाज़ में कुछ खास होता है, और जब वह अंदाज़ अल्फाज़ों में ढलता है, तो बनती है दमदार शायरी। Attitude Shayari in Hindi उन लोगों के लिए है जो अपने तेवर और सोच को शब्दों में जाहिर करना पसंद करते हैं। यह शायरियां आत्मविश्वास, रौब और जुनून का सटीक मेल हैं। इन पंक्तियों के ज़रिए आप अपने मन की बात बिना कुछ कहे कह सकते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनालिटी दिखाने का सबसे खास तरीका है इन शायरियों का इस्तेमाल करना। अब तेवर को शब्द दीजिए और सबको अपना असर दिखाइए।
Attitude Shayari in Hindi
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ !!
ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता !
जागो उठो और इसे खुद बदलो !!
अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं !
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं !!
अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की !
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को कुचल देते हैं !!
जो बेहतर होते हैं उन्हें इनाम मिलता है !
जो बेहतरीन होते हैं उनके नाम पर इनाम होता है !!
मेरे होठों पे कभी उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ !
मेरे होठों ने सदा चिंगारियां ही पसंद की !!
“मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती भी होनी चाहिये साहब !
लोग पी जाते अगर समन्दर खारा न होता !!”

सुन रे ! पगली मेरे पास Attitude है !
तेरे बाप का पैसा नहीं जो ख़त्म हो जाएगा !!
हक़ से अगर दो तो नफ़रत भी क़ुबूल है हमें !
ख़ैरात में तो हम तेरी मोहब्बत भी न लें !!
मिल सकें आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है !
ज़िद्द तो उसकी है जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं !!
मुझको पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं !
मैं वो किताब हूँ जिसमें लफ्ज़ो की जगह जज़्बात लिखें हैं !!
खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें !
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें !!
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे बोलना नहीं आता !
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !!
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ !
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा !!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है !
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है !!
मेरी तक़दीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे !
मेरी क़िस्मत मोहताज नहीं मेरी हाथों की लकीरों की !!
मुझको पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं !
मैं वो किताब हूँ जिसमें लफ्ज़ो की जगह जज़्बात लिखें हैं !!
मेरे मिजाज़ को समझने के लिये बस इतना ही काफ़ी है !
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर किसी के हो जाए !!
हैसियत की बात मत कर पगली !
तेरी दौलत से बड़ा मेरा दिल है !!
हमसे बात करनी हो तो दिल से करना !
क्योंकि time pass तो में selfie लेकर भी कर लेता हूँ !!
तेरी मोहब्बत और मेरी फ़ितरत में बस इतना सा फ़र्क है !
तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता !!
वो खुद पर ग़ुरूर करते हैं इसमें हैरत की बात नहीं !
जिन्हें हम प्यार करते हैं वो आम हो ही नहीं सकतें !!
मुझे समझने के लिये !
आपका समझदार होना ज़रूरी है !!
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास !
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं !!
इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ !
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं !!
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन !
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत !!
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ !
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है !!
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से !
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से !!
तुम्हे बोहोत मौके दे चुका हु मै,
अब मेरे चौके का इंतजार करो…!
जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा…!
गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है,
मगर तोड़ना अच्छे से जानता हु…!
मैं एक ही रूल को मानता हु,
कोई आए तो वेलकम और जाए तो भीड़ कम…!
मुझे डराने वालो की एक कमजोरी है,
ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है…!
You Can Also Read Royal Attitude Status in Hindi
हद में रहोगे तो थोड़ा और जी लोगे,
मुझे भी कुत्ते पलने का शोक है…!
सोना समझ कर रक्खा था तुझे अपने पास,
और तूने पीतल के भाव खुद को बेच दिया…!
मुरझाए हुए फूलो को फिर से खिला देंगे,
जिधर भी जायेंगे सिस्टम हिला देंगे…!
तेरी सूरत के जैसे कई इन्सान खरीद दु,
तू तो क्या तेरा खानदान खरीद दु…!
चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे,
मेरी आंखो में देखोगे तो अंगारे नजर आएंगे…!
ये प्यार व्यार मुझे समझ नहीं आता,
मैं बचपन से थोड़े गरम मिजाज का हु…!
कोई बात करनी है आखिर बात क्या है,
तू कोन है पगले तेरी औकात क्या है…!
Attitude Shayari 2 Line
मेरी बुराई करने वालो से इतना कहूंगा,
शेर कुत्तों के भोकने का जवाब नही देता…!
अजीब नही हु मेरी जान,
थोड़ा सा गरम दिमाग का हु…!
अच्छे अच्छे मुझे अच्छे नहीं लगते,
मेरा परखने का मिजाज थोड़ा हटके है…!
वो मेरी है यारो जो अभी चमकी है,
इसे रिक्वेस्ट मत सामंझो ये मेरी धमकी है…

मैं हर बार बस इसी लिए फेल होता हु,
पास हुआ तो स्कूल में बदमासी कोन करेगा…!
मेरी खामोशी को मेरी हार समझने वाले,
ये तो प्लानिंग है मेरी तुझे मिट्टी में मिलाने की…!
किसी गन्ने को तरह पिल जाओगे,
हम से टकराओ गै तो खाक में मिल जाओगे…!
प्यारो के लिए खास हु,
और गुंडों के लिए बदमाश हू…!
Attitude Shayari For Friend
मेरी खामोशी को मेरा गम समझते हो,
बेटा तुम अपने बाप को कम समझते हो…!
सूरज चांद सितारे एक साथ दिखा दूंगा,
अकड़ मत दिखा वरना ओखात दिखा दूंगा…!
अच्छा हुआ उसने छोड़ दिया मुझे,
मैं भी उससे तंग आ गया था…!
समय का इंतजार करो,
तुम मुझे देखते रह जाओगे…!

बुरा वक्त आ गया है तो क्या हुआ,
खुद को साहारा दो, गिरते तो वो है जिनमे उठने का हौसला ही नही…!
मेरी औकात देखने चले थे,
खुद बिग गए मुझतक आते आते…!
उतनी इनकम नहीं है तुम्हारी,
जितने हम शोक रखते है…!
मेरा खास कोई नही है,
तुम थे अब तुम भी भाड़ में जाओ…!
शिकायत क्या करनी किसी से,
समय आने पर खुद दिखा दूंगा…!
मजबूर कर रहे हो किस तरह से मुझे,
लगता है तुम्हे अपनी परवाह नहीं है…!
ये मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे जिंदगी से अपनी प्यार हो…!
तुमसे बिछड़ने का फैसला,
मुझे बोहोत समय पहले ले लेना चाहिए था…!
दुनिया चाहे कुछ भी कहे,
मैं वही करूंगा जो मेरा दिल कहता है…!
बिछड़ने वालो से एक बात कहनी थी,
वक्त तुम्हारा भी खराब आ सकता है…!
मौत का खौफ उसे दिखाया कर,
जो जिंदा रहने के लिए दुनिया में आया हो…!
जिनसे खुद के मसले हल नहीं होते,
वो हमे सुधरने की सलाह देते है…!
वो परिंदे जिन्हे खुली हवा में उड़ना था,
कैद करलोगे मुट्ठी में तो पछताओगे…!
अगर हम सुधार गए,
तो लोगो को कोन सुधरेगा…!
मेरा एक असूल है,
जो इज्जत से रहेगा वो कबूल है…!
जान धोका उन्हे देना जो नए हो,
मैं तो इस खेल का पुराना खिलाड़ी हु…!
खोया है मैने आज एक ऐसे सक्स को,
जो मेरे लिए दुनिया से लड़ जाता था…!