280+ Wife Shayari in Hindi | पत्नी के लिए शायरी 2025

Wife Shayari in Hindi

पत्नी सिर्फ एक जीवनसाथी नहीं होती, वह जीवन की सबसे बड़ी ताकत, सच्ची दोस्त और दिल की हमराज़ होती है। उसका साथ हर सुख-दुख में एक नज़ाकत और मज़बूती दोनों का एहसास कराता है। Wife Shayari In Hindi इसी गहराई, प्यार और सम्मान को खूबसूरत शब्दों में बयां करती है। चाहे वो उसका मुस्कुराना हो या बिना कहे सब समझ जाना — इन शायरियों में हर एहसास ज़िंदा है। इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं दिल को छू लेने वाली शायरियां जो हर पति को अपनी पत्नी के लिए ज़रूर कहनी चाहिए।

Wife Shayari in Hindi

तुम मुख़ातिब भी हो क़रीब भी हो
तुम को देखें कि तुम से बात करें

सख़्त बीवी को शिकायत है जवान-ए-नौ से
रेल चलती नहीं गिर जाता है पहले सिगनल

मुझे अपनी बीवी पे फ़ख़्र है मुझे अपने साले पे नाज़ है
नहीं दोश दोनों का इस में कुछ मुझे डाँटता कोई और है

Wife Shayari
Wife Shayari

बिन तुम्हारे कभी नहीं आई
क्या मिरी नींद भी तुम्हारी है

जिस सम्त भी देखूँ नज़र आता है कि तुम हो
ऐ जान-ए-जहाँ ये कोई तुम सा है कि तुम हो

बोसे बीवी के हँसी बच्चों की आँखें माँ की
क़ैद-ख़ाने में गिरफ़्तार समझिए हम को

हम बहर हाल दिल ओ जाँ से तुम्हारे होते
तुम भी इक-आध घड़ी काश हमारे होते

सुब्ह-सवेरा दफ़्तर बीवी बच्चे महफ़िल नींदें रात
यार किसी को मुश्किल भी होती है इस आसानी पर

ईद पर मसरूर हैं दोनों मियाँ बीवी बहुत
इक ख़रीदारी से पहले इक ख़रीदारी के ब’अद

बिन तुम्हारे मैं जी गया अब तक
तुम को क्या ख़ुद मुझे यक़ीन नहीं

सूखे हुए पत्तो की तरह मुरझाये बैठे थे हम,
तुम बारिश बनकर आई और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी..!!

Patni Ke Liye Shayari

सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी।

आपके साथ बिताया गया हर
लम्हा खास लगता है,
आपके साथ सुबह की शुरआत
करना अच्छा लगता है।

Patni Ke Liye Shayari
Patni Ke Liye Shayari

आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।

कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो
और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो
तो जिंदगी भी तुम ही हो।

जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो।

मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान,
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी
ये जान भी कुर्बान।

हर वक़्त मुस्कुराना
आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये
रखना हमारी किस्मत में है।

My Wife Shayari

जब वो इश्क़ करते हैं,
‌हर पल अच्छा सा लगता हैं,
‌शरारतें कुछ होती हैं,
‌और प्यार भी सच्चा सा लगता है।

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो।

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।

साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।

मेरी ज़िंदगी की कहानी
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।

You can also read Husband Wife Shayari in Hindi

सुबह का सवेरा आपके साथ हो,
हर पल आपका खास हो,
दिल से बस यही दुआ है क
हर लम्हा आपका साथ हो।

कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।

तुम जैसा न कोई है,
नहीं कोई हो पायेगा.
जो प्यार है हमें तुमसे,
वो किसी और से न हो पाएगा।

तू हर चीज़ मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।

Biwi Ke Liye Shayari

उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना।

इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया,
खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा
मुस्कुराता चेहरा नजर आया।

Biwi Ke Liye Shayari
Biwi Ke Liye Shayari

अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा,
अब से हर दिन नया सवेरा होगा।

हाँ है उनसे मोहब्बत,
ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूं ही उन पर मर मिटे,
कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।

सदा तेरे मासूम से चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान हों,
कोई हो ना हो बस
दुआओं में तेरा नाम हों।

तेरे चेहरे की हसीं,
मेरे दिल का सुकून है।

कुछ इस तरह तेरी
आगोश में खो गए,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।

खो कर तुझमें खुद को पा लिया,
सागर से मैंने मोती चुरा लिया।

Shayari For Wife in Hindi

करने दो शरारत
मुझे अपनी अल्फाज़ो से,
डूब जाने दो
मुझे तुम अपनी बाहों मे।

चाहे उम्र भर सताना मुझे,
लेकिन कभी छोड़
कर मत जाना मुझे।

लड़ते भी तुमसे है,
मरते भी तुम पर है।

Shayari For Wife in Hindi
Shayari For Wife in Hindi

तू खुशी दे या गम बस दिया कर,
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है।

आ तेरे दिल के अँधेरों में
मैं उजाला कर दूँ,
बसा लूँ तुझे अपनी साँसों में
और खुद को फ़ना कर दूँ।

तुम्हें पाते ही
ख़ुद को खो बैठता हूँ,
पर नज़रें मिलते ही,
हम मिल जाते हैं।

इतनी जल्दी ना कर मनाने की,
रूठ जाने पर भी हम तेरे ही हैं।

बस मेरी एक ही दुआ है,
मेरे रब से मुझे जितनी भी
ज़िंदगी दे मेरे हमसफ़र के साथ दे।

लफ्ज़ो में बयां नहीं कर सकता
मै उसकी चाहत को,
मेरी आँखों में देख लो,
मेरी मोहब्बत बेशुमार है।

पति पत्नी में कोई रूठे तो
इक दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के
अरमान तो खुलकर बता दो।

मुश्किलें तमाम हो
पर साथ तेरा हो,
गिरू अगर तो
संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।

Wife Ke Liye Shayari

आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी
याद दिलाना अच्छा लगता है।

कितने रोमांचक होते थे वो पल,
जब संग होते थे हम और तुम।

आपका साथ हम कुछ
इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर
आपका साथ निभाएंगे।

Wife Ke Liye Shayari
Wife Ke Liye Shayari

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई..!!

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा..!!

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं,
रखा तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा..!!

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए,
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं..!!

इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है..!!

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं..!!

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए,
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो..!!

सारी उम्र आँखों में एक सपना यद् रहा,
सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
न जाने क्या बात थी उनमे और हम में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा..!!

खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं,
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं,
जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे,
खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं..!!

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर..!!

अरे आप क्यों नहीं समझते हो सनम,
दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से,
आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा,
क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से..!!

इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
बस यूँ समझो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी..!!

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है..!!

मेरा हर एहसास हर खुशी तेरी है,
आंखों में छुपी ये आस तेरी है,
दो पल भी ना रह सके तेरे बिन,
धड़कनों में धड़कती हर आवाज़ तेरी है..!!

तेरे पलकों के काजल को देख सीख गया हूँ मैं,
कि हर पलकों का काजल तुम्हारे जैसा सच्चा नहीं होता..!!

हमारे प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
हम क्या बताये ये कैसा है,
सब कहते है आप चांद जैसे हो,
सच तो यह है चाँद आप जैसा है..!!

ना जाने कैसे गुजरेंगे ये पल तुम्हारे बिन,
बस इतना सोचकर तुमसे लिपटने का दिल करता हैं..!!

बिल्कुल एक जैसे है हम दोनों,
ना गुस्सा उनका खत्म होता है,
और ना ही मेरा प्यार..!!

सिर्फ दो ही वक़्त में तेरा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक आने वाले कल में..!!

तुम शब्द हो मैं अर्थ हूं,
तुम्हारे बिन मैं व्यर्थ हू..!!

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है..!!

साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं..!!

आँखों में नमी तुझसे होठों पे हंसी तुझसे,
दिल में धड़कन तुझसे साँसों में साँसे तुझसे..!!

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली,
मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली..!!

अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 Line

मुझ में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
यकीन ना हो तो हर धड़कन की तलाशी ले ले..!!

जो ना मिला था अब तक ज़िन्दगी गवा के,
वो सब मैने पा लिया एक तुझे पाके..!!

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे..!!

अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 Line
अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 Line

हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम अकेले है..!!

तुम्हारी ये निशानी प्यार की,
कीमती है उन राजाओं के खजाने से..!!

झुक के तेरे आगे ये इकरार करता हु
मै तुमसे मेरी जान बहुत प्यार करता हु|

वो मोहब्बत की कुछ ऐसी मिसाल रखता है
के मुझसे ज्यादा ही मेरा ख्याल रखता है|

जो ना मिला था अब तक जिंदगी गवा के
वो सब में पा लिया एक तुझे पाकर|

तेरी मुस्कान मेरी जीवन की चाँदनी है
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी|

शुक्र है खुदा को जो उसेने हमको आप से मिलाया
आप से मिला कर हमको खुशनसीब बनाया|

तेरे ही किस्से तेरी कहानियां मिलेंगे मुझेमे
ना जाने किस किस अदा से तू आबाद है मुझ में!

खुशी से बीते हर दिन हर रात सुहानी रात हो
जिस तरह आपके कदम पड़े वाह फूलो की बरसात हो!

मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो|

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं|

तेरी यादों में खोने का मन है
प्यार की अदायें तुमसे ही सीखी|

अपनी वाइफ के लिए शायरी Love

तुम से ही डरते है
लेकिन तुम पर ही मरते है
तुम से ही है जिंदगी हमारी
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी|

सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं
दिल सुनता ही नही मेरी
बस तुम्हे देखना चाहता है|

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे|

परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादें आपकी हमारी सांसों में है
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी सांसों में है..!!

ज़िन्दगी में कभी न सोचा था
हमारा दिन रात आप होगी
ना जाने क्यों डरता हूँ आज
कही आप हमसे रूठ गए
तो ये ज़िन्दगी ठहर जाएगी|

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा|

ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल गई आपको पाकर
हमारा हर दर्द मिट गया आपको चाहकर
जन्नत बन गयी ज़िन्दगी हमारी
आपको अपनी ज़िन्दगी का हमसफ़र बनाकर|

पता होता तेरी चाहत ऐसी है
तो इश्क़ बेपनाह ना करता
मालूम होता की खो जाऊंगा यहां मै
तो इश्क़ बेइंतहां ना करता|

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैं
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई|

तुम्हारी हँसी ही मेरी दुनिया की रोशनी है
तुमसे ही मेरा हर दिन हर शाम रंगीनी है|

मेरी ज़िंदगी की सबसे हसीन कहानी हो तुम
मेरा सुकून मेरी दुआ मेरी जिंदगानी हो तुम|

तुझे देखकर दिल को करार आता है
तू पास हो तो जीने का ऐतबार आता है|

मेरी हर ख्वाहिश पूरी हो गई
जब खुदा ने तुझे मेरी किस्मत में लिख दिया|

तेरा साथ हर मुश्किल आसान कर देता है
तेरा प्यार मेरा हर दर्द हर लेता है|

मेरी हर सांस में तेरा एहसास बसा है
तू मेरी दुआओं का हसीन हिस्सा है|

तू मेरी मोहब्बत की सबसे खूबसूरत पहचान है
तेरी मुस्कान ही मेरे जीने का अरमान है|

हर खुशी में तेरा नाम आता है
तुझसे ही मेरा हर सपना सजता है|

तेरा प्यार मेरे दिल का सुकून है
तेरे बिना ये दिल बस उदास जुनून है|

जब से मिले हो तुम हमको
हर खुशी मिली है हमको
मिली है तेरा साथ एक खूबसूरत जिंदगी
और तुमसे बेपनाह मोहब्बत मिली है हमको|

कभी जुदा ना हो पाये तुझसे तू इतना प्यार भर दे
जिंदगी में मेरी तू अपनी मोहब्बत आज भर दे
जता ले प्यार तू भी मुझे अपनी बाहो में ले कर
फिर चाहे सुबह से शाम कर दे|

हमें सवारा है तेरे साथ ने
खूब निखारा है तेरे साथ ने
रिश्ता ऐसा ही अटूट बना रहे अपना
और हर जन्म मेरा हाथ रहे तेरे हाथ में|

मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो|

यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती|

खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं
जान कैसी नाराजगी है मेरी उनसे
खोना भी चाहते हैं और पानी की दुआ भी करते हैं..!!

Wife Shayari Hindi

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है
जब तुमसे दिल की बात होती है
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास
पर जब उनकी याद आती है तोह
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है|

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी आंखें हमें दुनिया भुला देती हैं
आएगी आज भी वह सपने में यारों
बस यही उम्मीद हमें रोज सुला देती है..!!

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं|

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
संवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा  बनाकर ..!!

जादू है तेरी हर एक बात में
याद बहुत आती हैं दिन और रात में
कल जब देखा था मैंने सपना रात में
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में|

जब से ज़िन्दगी में आये हो
दिल पागल सा हो गया हैं
दिन हो या रात
तुम्हे देखे बिना इसे कभी चैन आता नहीं|

आपकी याद सताये तो दिल क्या करे
याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे
सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी
मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें|

उदास नहीं होना क्योंकि मै साथ हूं
सामने नहीं सही पर आस पास हूं
पल्को को बंद कर जब भी दिल मै देखोगे
मै हर पल तुम्हारे साथ हूं|

जब जब हिचकी आई है
बस एक ही ख्याल आया हैं
लगता हैं हमारी मोहब्बत ने
हमे अपने ख्यालों में बुलाया हैं|

मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है
देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *