100+ Pati Patni Jokes in Hindi 2025

Pati Patni Jokes

पति-पत्नी का रिश्ता जितना गहरा होता है, उतना ही मजेदार भी! कभी बहस, कभी तकरार, और फिर वही मीठी सी नोकझोंक, यही तो है शादीशुदा जिंदगी की असली ख़ूबसूरती। Pati Patni Jokes In Hindi इस खास रिश्ते की मज़ेदार झलकियों को चुटकुलों के ज़रिए पेश करते हैं। इन जोक्स में प्यार भी है और तगड़ा ताना भी, जो हँसी के साथ-साथ रिश्तों में मिठास भी घोल देते हैं। इस लेख में पढ़िए कुछ मजेदार पति-पत्नी जोक्स जो आपके मूड को फ्रेश कर देंगे और आपको हँसने पर मजबूर कर देंगे।

Pati Patni Jokes in Hindi

पति – काम के लिए बाई रख लें ?
तुम थक जाती हो !
पत्नी- नही चाहिए
पति – क्यों
पत्नी – तुम्हारी आदत मैं अच्छी
तरह जानती हूं पहले मैं भी बाई ही थी।

पत्नी – अजी सुनते हो, तुमको ऑफिस
की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर
किसी से सेटिंग कर ली है
पति – तुमको कैसे पता?
पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के
पैसे ही नहीं माँगती है …
पति बेहोश..

Pati Patni Jokes in Hindi
Pati Patni Jokes in Hindi

पत्नी: जब मैं गाने लगती
हूँ तो आप गैलरी में क्यों
चले जाते हो?
पति:ताकि लोगों को
भ्रम ना हो की मैं
तुम्हारा गला दबा रहा हूँ

पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं
पगली देर तो तू ही कर रही है.

पति : मैं गंजा होता जा
रहा हूँ, ट्रांसप्लांट का खर्चा
2 लाख है.
पत्नि: 2 लाख का सोने का
हार दिला दो मैं गंजे के साथ
रह लूँगी !

पत्नी – ने पति को किचन में स्वीट
डिश बनानी सिखाई,
पति- बोला गुरुदक्षिणा
मांगो क्या दूं तुम्हें
पत्नी – बोली: पड़ोसन को
दीदी बोलो…

पति – सजनी…अपनी जुल्फों को
जरा संवार भी लिया करो ?
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप भी ना…
पति : “माँ कसम” अगर अगली बार
खाने में बाल आ गया तो
“सजनी” से “गजनी” बना दूंगा ।

पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा
मस्ती से गा रहा था..
“पंछी बनूं उड़ता फिरूँ मस्त गगन में..
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में..”
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
“घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।”

पति पत्नी हॉरर मूवी देख रहे थे,
अचानक screen पर भूत आया
पत्नी चिल्लाई- ओ मम्मी,
पति- ऐल्ले तू तो पहचान गई
मम्मी को।

पत्नी : हॅलो ! कहाँ हो?
पति: याद है, पिछली दीपावली पर हम एक
ज्वेलरी की दुकान में गये थे… जहाँ तुम्हें एक
हार पसंद भी आ गया था।
पत्नी: हाँ! याद आया..
पति: और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी (खुशी से): हाँ! हाँ! याद है।
पति: और फिर मैंने कहा था कि ये हार
एक दिन मैं तुम्हें लेके दूँगा ।
पत्नी और ज़्यादा खुशी से हाँ हाँ हाँ.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
पति: तो बस उसी की बगल वाली
दुकान में बाल कटवा रहा हूँ… थोड़ा
लेट आऊँगा !

Husband Wife Jokes in Hindi

पति – सुबह मुझे जल्दी जगा देना !
न उहूँ तो हिला-हिला
के उठा देना ! “
पत्नी – बस मेरा यही काम
रह गया है !
रात को भी हिला-हिला के उठाऊँ
और सुबह भी हिला-हिला
के उठाऊँ ?

Husband Wife Jokes in Hindi
Husband Wife Jokes in Hindi

पत्नी – मै मायके तभी जाउंगी,
जब आप मुझे छोड़ने आओगे
पति – मंजूर है पर वादा करो की घर
भी तुम तभी आओगी,
जब मै तुम्हे लेने आऊंगा।

पति :- (पत्नी से) सुनती हो पुरातत्व
विभागवालों को औरत का हजारों
साल पुराना जबड़ा मिला है.
पत्नी :- उन्हें कैसे पता चला कि जबड़ा
औरत का है…?
पति :- क्यों कि जबड़ा अभी
भी चल रहा है!

पति- मैच वाला चैनल लगाओ
पत्नी- नहीं लगाऊँगी
पति- देख लूँगा
पत्नी- क्या देख लोगे ?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो।

पति-पत्नी दोनों छत पर बैठे हुए थे।
दारू पीते हुए पति बोला
मैं तुम्हारे बिना जी
नहीं सकता
पत्नी — “सही में ?
लेकिन ये तुम बोल रहे हो
या दारू।
पति — ” मैं ही बोल रहा हूं
दारू से।

शक की इंतहा तो देखो
पत्नी : तुम्हारी शर्ट में तो
एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति : हां तो क्या हुआ
मैं पूछती हूँ कौन है वो गंजी

पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी
करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो
गया।
पति :- एक ना एक दिन तो उसे उसके
कर्मों का फल मिलना ही
था।

पति : मेरे लिए तो
दूर-दूर से रिश्ते आते थे।
पत्नी : नजदीक रहने वाले तुम्हारे
लच्छन जानते होंगे !

पत्नी- पता है, औरतें अपने
बच्चों को तेज आवाज में
क्यों डांटती हैं?
पति- नहीं, बताओ क्यों?
पत्नी- ताकि पतियों में भी
खौफ बना रहे।

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली,
अजी सुनते हो?
बोलो! क्या हुआ ?
पत्नी, “मुझे सपना आया कि आप
मेरे लिए हीरों का हार लेकर
आए हो।
पति, ठीक है, तो वापिस सो जा
और पहन ले।

पत्नी : कहाँ हो?
पतिः आफिस में हूँ,
क्यों क्या हुआ?
पत्नी: कुछ नही
वो पड़ोसन भाग गयी है
इसलिए पूछा

पत्नी ने पति को कहा:
प्लीज मेरी तरफ मुँह करके सो जाओ…
मुझे डर लग रहा है..
हस्बैंड: अच्छा बस अपनी ही चिंन्ता है
मैं भले ही डर डर के मर जाऊँ

पति: कल मेरे सपने में एक लड़की
आयी, वाह क्या लड़की थी?
पत्नी: अकेली आयी होगी?
पति: तुमको कैसे पता?
पत्नी: उसका पति मेरे सपने में जो
आया था।

पत्नी – “मैंने सुना है स्वर्ग
में आदमी को अप्सराएं मिलती
हैं.
तो औरत को क्या मिलता है
पति – “कुछ नहीं ऊपरवाला
सिर्फ दुखियों की सुनता है।

पत्नी – सुबह सुबह कहां
चले..?
पति -छत पर, विटामिन D
लेने के लिए।
पत्नी- आपकी विटामिन
D दो दिन के लिए भाई की
शादी में गई है।

Marriage Husband Wife Jokes Hindi

पत्नी :- तुम मुझे कितना प्यार करते
हो ?
पति :- जितना तुम सकती.. सोच भी नहीं
सकती..
पत्नी :- फिर भी कितना…?
पति : – इतना की दिल करता है,
तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ..

Marriage Husband Wife Jokes Hindi
Marriage Husband Wife Jokes Hindi

पत्नी: शादी से पहले तो
मेरे आगे पीछे
बहुत घुमा करते थे ..
अब क्या हुआ.. ?
पति : चुनाव ख़त्म ..
प्रचार ख़त्म।

पत्नी : शादी से पहले तुम बहुत
मंदिर जाते थे।
अब क्या हो गया ?
पति छ : फिर तुमसे शादी हो गयी….
और भगवान से भरोसा
उठ गया.।

पत्नी: और बताओ,
आज खाना कैसा बना है?
पती : तुम भी ना,
बस लड़ने के बहाने ढूंढती हो।

पति नहाने गया था.
पत्नी ने उसका फोन चेककिया
तो कॉन्टेक्ट्स में एक
नाम “कोरोना” लिखा था।
उसने डायल किया तो
किचन में पड़ा उसका खुद का
फोन बजने लगा.
लाख समझाने पर भी पति
बाथरूम से बाहर नहीं आ
रहा.. बोल रहा है कि मैं
“लाकडाउन” में हूँ।

पत्नी- सुनो जी अख़बार में खबर है
कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी
को बेच डाला ?
पति- ओह! कितने में ?
पत्नी- एक साइकिल के बदले में,
कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे.
पति- मैं इतना मूर्ख थोड़े ही हूं,
तुम्हारे बदले में तो कार आ
सकती हैं…

पति – “मेरे सीने में बहुत दर्द हो
रहा है,
जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन
लगाओ…
पत्नी – हां, लगाती हूं, जल्दी अपने
मोबाईल का पासवर्ड बताओ
पति – रहने दो, अब थोडा ठीक लग
रहा है!

You can also read Husband Wife Shayari in Hindi

पति पत्नी एक ही प्लेट मे गोलगप्पे खा रहे थे,
एक दूसरे की आँख मैं आँख डाले
पत्नी नेरोमांटिक हो कर पूछा
ऐसे क्या देख रहे होजी
पति बोला : थोडा आराम से खा
मेरी बारी ही नहीं आ रही।

पति:- तुम मेरी फिल्म में
काम करोगी
पत्नी:- हां पर सीन क्या है
पति: तुम्हें धीरे-धीरे पानी में
जाना होगा
पत्नी:- ठीक है पर फिल्म का
नाम क्या है
पति:- गई भैंस पानी में।

प्रेम विवाह : रात के वक्त
पति: पानी पिलाओ
पत्नी पानी लेने गयी,
तब तक पति सो गया,
पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े
खड़ी रही,
सुबह जब पति की आँख खुली
तो देख के बहुत खुश हुआ और
बोला
मांगो क्या मांगती हो ?
पत्नी : तलाक दे दे कमीने।

पत्नी: चलो उठो,
चाय नाश्ता बनाओ
पति उठकर सीधा बाहर जाने लगा ।
पत्नी : कहा जा रहे हो
पति: वकील के पास, तुमसे तलाक लेने
थोड़ी देर बाद पति वापस घर आया है
और चाय बनाने लगा ।
पत्नी : : क्या हुआ ?
पति : कुछ नहीं..
वकील साहब पोछा लगा रहे थे.

Funny Husband Wife Jokes

पति पत्नी चोरी के बारे में बात कर
रहे थे।
पति: जो चोरी करता है वह बाद में
बहुत पछताता है।
पत्नी रोमांटिक अंदाज़ में बोली:
और तुमनें शादी से पहले जो मेरी
नींदें चुराई थीं मेरा दिल चुराया
था उनके बारे में क्या ख़याल है?
पति: कह तो रहा हूँ, जो चोरी करता
है वह बाद में बहुत पछताता है,

Funny Husband Wife Jokes
Funny Husband Wife Jokes

पति पत्नी के बीच झगड
की शुरुआत
पत्नी : हमारे गांव मे
पहला 24 घंटे बोलने वाला
रेडियो मेरे पापा लाये थे
पति : अपनी माँ के बारे मे
ऐसा नहीं बोलते पगली |

पत्नी : सामने वाले घर में
पति पत्नी में कब से झगड़ा
हो रहा है आप एक
बार जाइये ना .
पति : मै एक दो बार गया था
उसी का झगड़ा है।

पत्नी आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे के लेंस को
दुपट्टे से घिस रही थी
सैल्फी लेती और फिर डिलिट मार देती
पति लैपटाप पर काम करते करते
ये नजारा चुपचाप देख रहा था
काफी देर सब्र करने के बाद जब पति से रहा नहीं गया
तो उसने बोल ही दिया
एक बार मुँह पर भी कपड़ा मार कर ट्राई कर ले
पति 5 दिन से ठेले पर कचोरी खा रहा है।

पत्नी: चालान कट गया है, लाइसेंस
न होने की वजह से ।
पति: लेकिन तुम्हारे पास लाइसेंस तो है?
पत्नी: फोटो अच्छी नहीं है उसमें,
इसलिए दिखाया नहीं!
पति गिरकर बेहोश ।

पति- मास्क क्यों नही
लगाती हो.
पत्नी- फिर आपको पता
कैसे चलेगा कि मैं मुंह
फुलाकर बैठी हूँ..।

Husband Wife Jokes Hindi

पत्नी- मैं लगता है मर जाऊंगी।
पति – तो मैं भी मर जाऊंगा।
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी,
लेकिन तुम क्यों मरोगे?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर
पाऊंगा इसलिए।

पत्नी :- मेरी शराफत देखो, मैंने आपको
देखे बगैर ही आपसे शादी कर ली
पति:- मेरी शराफत देखो, मैंने देखकर
भी इंकार नहीं किया.!

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने
पति को नींद से जगाया
पत्नी : फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन
सी हीरोइन थी
पति : माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम
पत्नी : फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले
जायेंगे में काजोल का क्या नाम था “
पति : सिमरन
पत्नी : सामने वाले फ्लैट में आई
कविता को सोसाइटी में आए कितना
टाइम हुआ है “
पति : ” दो महीने “
‘लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो
पत्नी : आज मेरा बर्थडे था।

पति- आज खाना क्यों नहीं
बनाया ?
पत्नी – गिर गई थी और लग गयी।
पति – कहाँ गिर गई थी और क्या
लग गयी थी?
पत्नी: तकिये पर गिर गयी थी
और आँख लग गयी थी।

शक की इंतहा तो देखो
पत्नी: तुम्हारी शर्ट में तो एक
भी बाल नहीं मिलता है।
पति: हां तो क्या हुआ
मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?

एक आदमी अपनी बीवी
को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली
चमकी बादल गरजे जोर
की तूफानी बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला
हो गया….
दुखी आदमी आसमान की
तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुँच गयी

पूजा के समय पत्नी ने पति से
पूछा सुनो जी आपको आरती
याद है न
पति: हाँ.. वो पतली सी
काली आँखों वाली सुन्दर सी
वही न ?
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान
बाद में पूजे गए

पत्नी: आय लव यू,
तुम्हारे प्यार में मर
जाऊंगी, मिट जाऊंगी
ज़हर पी लूगी, फना हो
जाऊंगी..
पति : देख लो जैसा
तुमको ठीक लगे…!

पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली :
बेटा “लेपटॉप’
माँग रहा है मैं क्या करूं ??
बेटी “मोबाइल”
की फरमाइश कर रही है
कहाँ से लाऊँ ??
खुद मेरे पास कपड़े नहीं है।
क्या करूं ??
कब्र से घुटी घुटी सी आवाज़ आई :
मर गया हूँ “दुबई नहीं गया हूँ ।।।

पति बाल कटवाकर घर लौटा
तो पत्नी से बोला
देखो मैं तुमसे दस साल छोटा
लगता हूँ या नही
हाजिर जवाबी पत्नी बोली:
मुडन करवा लेते
ऐसा लगता
अभी अभी पैदा हुए हो

पति- मेरे सीने में बहुत दर्द हो
रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए
कॉल लगाओ…
पत्नी- हाँ, लगाती हूँ, अपने
मोबाईल का पासवर्ड बताओ..
पति- रहने दो, अब थोडा ठीक
लग रहा है, शाम को दिखा देंगे ।।।

पति – दिन भर सोती रहती हो।
पत्नी तो क्या आराम भी ना करूं।
पति चाय बना दो जल्दी से।
पत्नी – खुद बना लो ना !
पति मेरे सर में तेज दर्द है।
पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है।
पति ठीक है इधर आओ,
तुम मेरा सर दबा दो,
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *