200+ Muskurahat Shayari in Hindi 2025
मुस्कुराहट वो तोहफ़ा है, जो बिना कुछ कहे दिलों को छू जाता है। ये एक ऐसा जादू है जो ग़म में भी सुकून दे सकता है और रिश्तों में मिठास भर सकता है। Muskurahat Shayari In Hindi उन ही प्यारे पलों को शब्दों का रूप देती है, जब मुस्कान चेहरे पर नहीं, दिल में खिलती है। कभी प्यार में, कभी दोस्ती में , ये शायरियां हर एहसास को खूबसूरत बना देती हैं। इस लेख में पढ़िए ऐसी दिलकश शायरियां जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाएंगी और दूसरों के चेहरों पर भी बिखेर देंगी रौशनी।
Muskurahat Shayari in Hindi
हमारी मुस्कुराहट पर न जाना
दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है
मुझे ज़िंदगी की दुआ देने वाले
हँसी आ रही है तिरी सादगी पर
तुम हँसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें हैं
किस का ग़म कहाँ का ग़म सब फ़ुज़ूल बातें हैं

मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर
मुस्कुराना न भूल जाया करो
ज़रा इक तबस्सुम की तकलीफ़ करना
कि गुलज़ार में फूल मुरझा रहे हैं
हँसी थमी है इन आँखों में यूँ नमी की तरह
चमक उठे हैं अंधेरे भी रौशनी की तरह
दिल में तूफ़ान हो गया बरपा
तुम ने जब मुस्कुरा के देख लिया
एक ऐसा भी वक़्त होता है
मुस्कुराहट भी आह होती है
धूप निकली है बारिशों के ब’अद
वो अभी रो के मुस्कुराए हैं
एक बोसा होंट पर फैला तबस्सुम बन गया
जो हरारत थी मिरी उस के बदन में आ गई
दिल-जलों से दिल-लगी अच्छी नहीं
रोने वालों से हँसी अच्छी नहीं
यूँ मुस्कुराए जान सी कलियों में पड़ गई
यूँ लब-कुशा हुए कि गुलिस्ताँ बना दिया
बुझ गई शम्अ की लौ तेरे दुपट्टे से तो क्या
अपनी मुस्कान से महफ़िल को मुनव्वर कर दे
नहीं इताब-ए-ज़माना ख़िताब के क़ाबिल
तिरा जवाब यही है कि मुस्कुराए जा
मुस्कुरा कर देख लेते हो मुझे
इस तरह क्या हक़ अदा हो जाएगा
और भी कितने तरीक़े हैं बयान-ए-ग़म के
मुस्कुराती हुई आँखों को तो पुर-नम न करो
देखने वालो तबस्सुम को करम मत समझो
उन्हें तो देखने वालों पे हँसी आती है
हँसी है दिल-लगी है क़हक़हे हैं
तुम्हारी अंजुमन का पूछना क्या
उस की हँसी तुम क्या समझो
वो जो पहरों रोया है
मेरे होंटों पे मुस्कुराहट है
गरचे सीने में दाग़ रखता हूँ
मुस्कुराना कभी न रास आया
हर हँसी एक वारदात बनी
मिरे हबीब मिरी मुस्कुराहटों पे न जा
ख़ुदा-गवाह मुझे आज भी तिरा ग़म है
चेहरे की मुस्कुराहट शायरी
महफ़िल में लोग चौंक पड़े मेरे नाम पर
तुम मुस्कुरा दिए मिरी क़ीमत यही तो है
शामिल नहीं हैं जिस में तेरी मुस्कुराहटें
वो ज़िंदगी किसी भी जहन्नम से कम नहीं

वहाँ सलाम को आती है नंगे पाँव बहार
खिले थे फूल जहाँ तेरे मुस्कुराने से
जैसे पौ फट रही हो जंगल में
यूँ कोई मुस्कुराए जाता है
मुस्कुराने का यही अंदाज़ था
जब कली चटकी तो वो याद आ गया
इतना रोया हूँ ग़म-ए-दोस्त ज़रा सा हँस कर
मुस्कुराते हुए लम्हात से जी डरता है
मुस्कुराने की क्या ज़रूरत है
आप यूँ भी उदास लगते हैं
तुझे हम दोपहर की धूप में देखेंगे ऐ ग़ुंचे
अभी शबनम के रोने पर हँसी मालूम होती है
वो मुस्कुरा के कोई बात कर रहा था ‘शुमार’
और उस के लफ़्ज़ भी थे चाँदनी में बिखरे हुए
गुज़र रहा है इधर से तो मुस्कुराता जा
चराग़-ए-मज्लिस-ए-रुहानियाँ जलाता जा
उठाओ कैमरा तस्वीर खींच लो इन की
उदास लोग कहाँ रोज़ मुस्कुराते हैं
दिलों को तेरे तबस्सुम की याद यूँ आई
कि जगमगा उठें जिस तरह मंदिरों में चराग़
‘नज़ीर’ लोग तो चेहरे बदलते रहते हैं
तू इतना सादा न बन मुस्कुराहटें पहचान
ज़िंदगी बस मुस्कुरा के रह गई
क्यों हमें नाहक़ रिझा के रह गई
हमारे घर से जाना मुस्कुरा कर फिर ये फ़रमाना
तुम्हें मेरी क़सम देखो मिरी रफ़्तार कैसी है
जीने मरने का एक ही सामान
उस की मुस्कान हो गई होगी
ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की
कभी किसी को एक पल की मुस्कान दे के देखो,
असली ख़ुशी का अहसास तुम्हे उसी दिन होगा..!!
चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ..!!
दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है,
मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है..!!
मुस्कुराहटें-झूठी भी हुआ करती हैं साहब,
इंसान को देखना नहीं बस-समझना सीखो..!!
एक शौक बेमिसाल रखा करो, हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे,
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो..!!
हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है,
जब प्यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!!
You can also read Smile Shayari in Hindi
बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो..!!
कभी तो भूलकर गमो में थोड़ा मुस्कुरा लिया करो,
वैसे भी जिंदगी हंसने के मौके कम देती है..!!
मुस्कुराहट शायरी दो लाइन
उनकी हर एक मुस्कराहट जीने का सबब बन जाती है,
वरना तो इस जमाने में बहुत गम हैं रूलाने को..!!
हे भगवान तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनो के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए..!!

राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती है,
अपनों से कभी रूठना नहीं क्यों की मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है..!!
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का,
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है..!!
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो,
वर्ना ज़िन्दगी यूँ ही गुज़र जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
तुम्हारे संग ज़िन्दगी भी मुस्कुराएगी..!!
ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है,
फिर भी तू मेरे अपनो की मुस्कराहट के बिना अच्छी नही लगती..!!
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेगी गर्दिशे जमाने की..!!
किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो..!!
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो,
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो,
यूँ हीं सदा रहे आपके होंठो पे मुस्कुराहट,
इतना असर मेरी दुआओं में हो..!!
वो आपका चेहरा, आपकी बातें और वो मुस्कान,
जो तस्वीरों में नहीं मगर मेरी आँखों में कैद है..!!
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम सा जाता है..!!
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है,
तीर तलवार की क्या जरूरत है तुझे ऐ हसीन,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है..!!
हजार ग़म मेरी फितरत नही बदल सकते,
क्या करूँ मुझे आदत है मुस्कुराने की..!!
छोटी सी ज़िन्दगी है हँस के जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो,
उदासी में-क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो..!!
कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में..!!
तेरी मुस्कराहट को क्या कहूँ कोई लफ्ज नहीं,
जो देखे बस उसे जिंदगी से प्यार हो जाये..!!
तुम्हे मैने कभी यादो मे तो कभी ख्वाबो मे देखा,
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो में देखा,
आशिकी कुछ यूँ है की तुम्हारी मुस्कराहट को,
अब मैने खिलते गुलाब मे देखा..!!
दिल मेरा अब सारा जहाँ तुम पर लुटाना चाहता है,
तुम्हारी मुस्कुराहट देखकर हर कोई तुम पर मरना चाहता है..!!
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका..!!
मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है,
वरना भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला ही नज़र आता है..!!
जिन्दगी मे हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी की जरूरत है,
जिन्दगी को इस अंदाज मे जिओ कि आपको देखकर लोग कहे,
वो देखो जिन्दगी कितनी खूबसूरत है..!!
जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता..!!
खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब,
पागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है..!!
किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह तो बनो,
ख़ुशी ही नही सुकून भी मिलेगा..!!
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है..!!
पता है, तुम्हारी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है?
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो और मैं तुम्हें देखकर..!!
यह जिन्दगी बहुत मुरादों के बाद अब रास आने लगी है,
इक मुस्कराहट बेवजह आने-जाने लगी है..!!
तेरी मुस्कुराहट पर जिंदगी भर दूं
कुछ इस कदर में तुम्हें प्यार दूं..!!!
मुस्कान आपकी जानेमन बड़ी ही प्यारी है
इसी पर लुटा दूं मैं दुनिया की खुशी सारी है..!!!
मुस्कुराहट एक कमाल की
पहेली है जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !
गमों को भूलना है तो मुस्कुराने की आदत डालो
जिंदगी को जीना है तो अपनों को प्यार दो..!!!
चेहरे पर हंसी शायरी
अकेले में मुस्कुराना ही तो इश्क है
जिससे मोहब्बत हो उन्हे
देखकर शर्माना ही तो इश्क है.!!
जनाब मोहताज नही ये
चेहरा किसी श्रृंगार का
संवर जाती हूं मैं जब तुम्हे
सोच कर मुस्कुराती हूं.!!

हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है
जब प्यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!
जिंदगी तो जीत ही लेंगे
बस चाहत होनी चाहिए
हम भी दिल हार जाएंगे
बस मुस्कुराहट होनी चाहिए !
कभी तो भूलकर गमो में
थोड़ा मुस्कुरा लिया करो
वैसे भी जिंदगी हंसने
के मौके कम देती है..!
अपने होठो पर मुस्कुराहट
की कुछ बूंदे छिड़क लेती है
इस तरह वह अपनी
आंखों में बसे दर्द को छुपा लेती है..!
मिल जाए किसी भीड़ में यूं
नजरे ना फेरीऐगा बाते ना सही
अपने लबो की मुस्कुराहट ही दीजिएगा..!
तुम्हे मैने कभी यादो मे तो कभी ख्वाबो मे देखा
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो में देखा
आशिकी कुछ यूँ है की तुम्हारी मुस्कराहट को
अब मैने खिलते गुलाब मे देखा !
जिन्दगी मे हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी
की जरूरत है जिन्दगी को इस अंदाज मे जिओ कि
आपको देखकर लोग कहे वो देखो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत है !
Teri Muskurahat Shayari
ये झुमका उसकी पसंद का है
और ये मुस्कराहट उसे पसंद है
लोग पूछते है सब मेरी अदाओं का
मैं कहती हूँ उसे पसंद है !
मुस्कुराना ही खुशी नही होती
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही
होती खुद से भी ज़्यादा ख्याल
रखना पड़ता है दोस्तो का क्योकि
दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती !
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो
वर्ना ज़िन्दगी यूँ ही गुज़र जाएगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो
तुम्हारे संग ज़िन्दगी भी मुस्कुराएगी
ना कोई राह आसान चाहिए
ना ही हमे कोई पहचान चाहिए
एक ही चीज मांगते है रोज
भगवान से अपनो के चेहरे पे हर
पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए !
ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत
खूबसूरत है फिर भी तू मेरे अपनो की
मुस्कराहट के बिना अच्छी नही लगती !
तेरे होठो की लाली और आंखो
की शरारत ने मुझे पागल
बनाया है तेरी इस मुस्कुराहट ने
बस एक छोटी सी दुआ है जिन
लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो !!
सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती
महज़ मुस्कुराने से फिर भी बाज
नही आते लोग मुँह फुलाने से !
जिंदगी एक हसीन ख्वाब है
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये
गम खुद-ब-खुद-ख़ुशी मे बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !
जब आप मुस्कुराते हो तो
आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो और
जब कोई आपकी वजह से मुस्कुराता है
तो ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है !
बाँटो मुस्कुराहट इतनी कि
किसी आँख मे पानी न हो
जियो ज़िन्दगी जिंदादिली से कि
जीना कभी बेमानी न हो !
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये
क्योकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती है
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !
हर पल मुस्कुराओ बड़ी खास है जिंदगी
क्या सुख क्या दुःख बड़ी आस है जिंदगी
न शिकायत करो न कभी उदास हो
जिंदा दिल से जीने का अहसास है जिंदगी !
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह
से छुपाऊँ मैं मेरी मुस्कान मे भी
नजर आने लगे हो अब तो तुम !
किसी को भी खुश करने का
मौका मिले तो छोड़ना मत
ऐ दोस्त बड़े नसीब वाले
होते है वो जो किसी के चेहरे
पर मुस्कराहट दे पाते है !
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है
मुस्कुराकर गम भूलाना ज़िन्दगी है
जीत कर खुश हुए तो क्या हुआ
हार कर भी मुस्कुराना ज़िन्दगी है !
हमेशा मुस्कुराते रहिये
क्यूकि परिवार में रिश्ते
तब तक कायम रहे पाते
है जब तक हम एक दूसरे
को देखकर मुस्कुराते रहे !
मुस्कराहट का कोई मोल नही होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नही होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता !
दो ही चीजे ऐसी है जिन्हे देने
मे किसी का कुछ नही जाता एक
मुस्कुराहट और दूसरी दुआ हमेशा
बाँटते रहिए हमेशा बढ़ती रहेगी !
मेरी रूह तेरी मुस्कराहट से ऐसे
कैसे जुड़ गयी महसूस तक ना हुआ
हमारी ज़िन्दगी तुम्हारी कब हो गयी !
एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात कैसे भी बदल ही जायेगे
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो !
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !
छू ले आसमान ज़मी की तलाश न कर
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर !
अगर आप उस वक़्त मुस्कुरा सकते
हो जब आप पूरी तरह टूट चुके हो
तो यकीन कर लो कि दुनिया मे
आपको कभी कोई तोड़ नही सकता !
ज़िन्दगी मे सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिलें न मिले हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये !
अमीरो के चेहरे पर कभी मुस्कान नही होती
गरीब के चेहरे पे कभी थकान नही होती
सब कुछ खरीद सकती है दौलत इस दुनिया मे
पर शुक्र है मुस्कराहट किसी की गुलाम नही होती !
खिल खिलाहट ही खुशी जाहिर करे
ये जरूरी तो नहीमुकम्मल मुस्कुराहट
भी हर खुशी बयान करती है !
जो तुम मुस्कुरा दो बहारे हँसे
सितारो की उजली कतारे हँसे
जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारे हँसे
जवा धड़कनो के इशारे हँसे !
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है
जब वो आपके होठो से होकर आती है !
हर कोई चाहता है मुस्कराहटे सजाएँ
सजाएँ बिलकुल बस किसी और के चेहरे से न चुराएँ !
मुस्कुराना हर किसी के बस का नही है
मुस्कुरा वो ही सकता जो दिल का
अमीर हो मस्त रहो मुस्कुराते रहो
सबके दिलो मे जगह बनाते रहो !
उन पे हंसिये शौक़ से जो
माइल-ए-फ़रियाद हैं
उनसे डरिये जो सितम पर
मुस्कुरा कर रह गए !
मुस्कुराना हर किसी के बस का
नही है मुस्कुरा वो ही सकता जो
दिल का अमीर हो मस्त रहो मुस्कुराते
रहो सबके दिलों में जगह बनाते रहो !
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते है
तन्हा रहो तो सवाल करते है !
Muskurahat Shayari Hindi
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट पे
तुम्हारी या इसे देखकर जीने
का एक बहाना ढूंढ लूँ !
मैं इक फकीर के होठो की
मुस्कुराहट हूँ किसी से भी
मेरी कीमत अदा नही होती !
मुस्कुराने के बहाने जल्दी
खोजो वरना जिन्दगी
रुलाने के मौके तलाश लेगी !
मै नही जानता ये मोहब्बत है
या कुछ और बस तेरी मुस्कुराहट
देखकर दिल को सुकून मिलता है !
मस्त नज़रों से देख लेना था
अगर तमन्ना थी आज़माने की
हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की !
सीख ली जिसने अदा
गम मे मुस्कुराने की
उसे क्या मिटायेगी
गर्दिशे जमाने की !
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा
काबू में रखिए दिल ए नादान
इस पर कही शहीद ना हो जाए !
खुश रहना मतलब यह नही की
सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब
यह है कि अपने दुखों से ऊपर उठ
कर जीना सीख लिया है !
तोड़ कर हमारा दिल सितमगर ज़िन्दगी
के मजे ले रहा है कोई ज़ालिम से इतना
तो पूछे किस खता की सजा दे रहा है !
हस्ते दिलो में ग़म भी है
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके
क्यूंकि मुस्कराहट के दीवाने हम भी है !
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी
का ग़ुलाम नहीं होता फिर तेरी
मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है !
तुम्हे दिल से जुदा होने नही देगे
हाथ अपना कभी छोड़ने नही देगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नही देगे !
उनकी मुस्कान होश उड़ा देती है
उनकी आँखे जहा भुला देती है
आएगी आज रात वो ख्वावों में दोस्तो
यही ख्वाहिश हमे रोज़ सुला देती है !

