200+ New Matlabi Log Shayari in Hindi 2025

Matlabi Log Shayari

इस दुनिया में हर रिश्ता सच्चा नहीं होता, और हर मुस्कुराता चेहरा दिल से आपका नहीं होता। जब लोग अपने मतलब के लिए करीब आते हैं और फिर बदल जाते हैं, तो दिल को गहरा घाव मिलता है। Matlabi Log Shayari In Hindi ऐसे ही मतलबी लोगों की फितरत और चालाकियों को बयां करती है। ये शायरियां दर्द भी देती हैं और सच्चाई भी दिखाती हैं। इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ कड़वी लेकिन सच्ची शायरियां जो आपको अपने अनुभवों से जोड़ेंगी और सच को सामने लाने का हौसला देंगी।

Matlabi Log Shayari In Hindi

मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता,
सामने आते दिखे
बदल लेना चाहिए अपना रास्ता।

मतलबी इस दुनिया के
अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी
देखे जाते खुद के फायदे

चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं
जब तक पास होता है पैसा।

Matlabi Log Shayari in Hindi
Matlabi Log Shayari in Hindi

यहां लोग हकदार बदल देते हैं,
वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं,
ख्वाहिश पूरी न हो तो,
रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते हैं।

ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती है
दुनिया मर जाएँ तो
जीने की दुआ देती है दुनिया।

इस मतलबी दुनिया में
ज्यादा अच्छा बनना भी
ख़राब है

मतलब की है दुनिया यारों
बिन मतलब कोई यार नहीं
ना हो पूरी अगर ख्वाहिश
तो करते हैं दावा की प्यार नहीं..!!

भरोसा उठ गया है
हर एक इंसान से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है..!!

जब से देखी हैं हमने
दुनिया करीब से
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से।

किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस मतलब निकल जाना चाहिए..!!

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत
नहीं, जो वक्त और माहौल के साथ
बदलती हो

Matlabi Duniya Shayari

लोग कहते हैं कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि कोई रहने दे,

दाएम आबाद रहेगी
दुनिया हम न होंगे कोई
हम सा होगा ।

दुनिया का सबसे मुश्किल काम ,
अपनों में अपनों को ढूँढना .

Matlabi Duniya Shayari
Matlabi Duniya Shayari

हिसाब रखा करो आजकल
लोग बड़ी जल्दी पूछ
लेते है तुमने मेरे लिए
किया क्या है

अपनापन तो हर कोई दिखता है ,
पर असल मैं अपना कौन है ,
ये वक्त बताता है

इस मतलबी दुनिया के
अजब होते हैं कायदे
हो नुकसान किसी का भी लेकिन
देखे जाते हैं खुद के फायदे..!!

एक बार को यह जिंदगी अधूरी अच्छी है
इन मतलब के दोस्तों से तो दूरी अच्छी है..!!

You can also read Duniya Shayari in Hindi

रिश्ता उसी से रखो
जो इज्जत और सम्मान दे
मतलब की भीड़ बढ़ाने का
कोई फायदा नहीं…

घाव तो सिर्फ
छोटा सा दर्द देता है
लेकिन किसी का झूठा लगाव
मौत का शबब बन जाता है..!!

बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद,
ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है।

तेरे साथ का मतलब जो भी हो,
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं।

ज़िन्दगी का मतलब मेरे लिए वही है,
जिसमे तेरी ख़ुशी सबसे पहले हो।

खुशनसीबी का मतलब मेरे दिल से पूछो,
दर्द भी कभी कभी
मीठा एहसास दे जाता है।

मतलबी दुनिया है नफरतों का कहर
साहब
दिखाती शहद है पिलाती जहर है

सब छोड़ गए बुरा नहीं लगा,
पर उन्हीं मतलबी लोगों के लिए
तुम छोड़ गए बहुत बुरा लगा।

इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है

मुझे नफरत है
ऐसे लोगों से जो ,
साथ देने की
बात तो करते है पर ,
वक्त आने पर रंग बदल लेते है

जिस जिस को अपना बनाता गया
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया

तुम मेरे हिस्से में उतने ही आए
जितनी एक हथेली के हिस्से में आती है बारिश..!!

है मतलब जहां तक
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक..!!

दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो..!!

जमाना बहुत खराब है जनाब
अब लोग मतलब के लिए
रिश्ते बनाने लगे हैं..!!

मुश्किल है जानना
असली और नकली का भेद,
स्वार्थ के रंग में रंगे
तो करना पड़ेगा खेद।

Matlabi Duniya Shayari in Hindi

माना की आग नहीं थी
फेरे नहीं थे,
इसका ये मतलब नहीं की हम तेरे नहीं थे।

यार क्या लेना है तुझे इस जमाने से,
आ गले लग जा यार किसी बहाने से।

हां है एक मतलबी
हम भी यार हमें,
तो सुकून मिलता है
तुझे देख जाने से।

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

तेरी हर ख़ता कुबूल है
ऐसा कहना फिजूल है
हर इक जुड़ा है मतलब से यहा
इस दुनिया का यही उसूल है..!!

यूँ ना हर बात पे
जान हाज़िर कीजिये
लोग मतलबी है कही मांग ना बैठे।

मतलब है तो मतलब ही रखो
यूं दिखावा करके
रिश्ते की गरिमा को बदनाम ना करो..!!

लड़ना चाहता हूं अपनों से
पर सोचता हूं
जीत गया तो हार जाऊंगा।

मतलबी दौर चल रहा है इसलिए
ये सोचना छोड़ दीजिए की
बिना स्वार्थ लोग रिश्ता रखेंगे..!!

झूठे वादे करके
अक्सर मुकर जाते हैं
दुनिया के कुछ मतलबी लोग
मतलब के लिए सब कुछ छोड़ जाते हैं!!

खर्च कर दिया खुद को
कुछ मतलबी लोगों पर
जो हमेशा मेरे साथ हे
सिर्फ मतलब के लिए

Matlabi Log Status

मतलब है तो मतलब ही रखो यूं दिखावा करके
रिश्ते की गरिमा को बदनाम ना करो.

मैं बुरा हूँ मुझे पता है
मगर मैं मतलबी नहीं हूँ.

मन तो है कि पूछ ले खैरियत उसकी
लेकिन डर भी है वह फिर हमें मतलबी ना कह दे

अपने मतलब के अलावा कौन
किसको पूछता है, पेड़ जब सूख जाए
तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते

जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही लोग
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।

एक बात तो हम अच्छे से जान गए अब
की हर रिश्ते का मतलब बस मतलब ही होता है

Matlabi Log Status
Matlabi Log Status

जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते,
जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते

जरा संभल कर रहना यारों, तारीफों के पुल के नीचे
मतलब का दरिया बहता है,
जरूरत पड़ने पर हर कोई सलाम कहता है।

इश्क भी मतलबी है अब
मुनाफा देखकर पलटी मार जाता है

अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक
अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।

मुझे नफरत है ऐसे मतलबी लोगों से जो
साथ देने की बात तो करते है पर
वक्त आने पर रंग बदल लेते है

मैं अब ऐसे मतलबी लोगों से हमेशा बच के रहता हूँ
जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है।

सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग
आपके दिल में उतर जाते हैं।

इंसान को यूँ ही मतलबी नहीं कहा जाता
उसे अपने सुख से ज्यादा
दुसरे के दुःख में मज़ा आता है

मतलबी हो गया है हर एक चेहरा
भरोसा करना सोने खरीदने से भी महंगा है

मतलबी लोगों का दौर है यारों
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों।

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।

जो बुरे वक्त में आपकी कमियां गिनाने लग जाए
उससे बड़ा मतलबी इंसान कोई नही है

पहले लोगों से सुना करते थे
लेकिन तुमसे मिलकर जान गए
कि प्यार मतलब से भी होता है

दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो.

यकीन करो जो तुम्हे भूल चूका है
वो भी याद करेगा , बस उसके
मतलब के दिन आने दो

लोग अपने मतलब से साथ रहते हैं
कोई यहां किसी का नहीं होता।

पहले जैसा रंग नही अब जीवन की रंगोली में
ना जाने कितना ज़हर भरा है लोगो की बोली में

दुबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ
रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती

Matlabi Log Status in Hindi

भरोसा उठ गया है हर एक इंसान से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है

ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है
जो आपको अपने मतलब में
याद करते हैं मशवरो में नहीं

बदलता मौसम बदलते रिश्ते और बदलते लोग
दिखते भले ना हो पर महसूस बहुत होते है

मतलब हमें बस उनसे था
शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए

जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो
वह कभी किसी का नहीं हो सकता
चाहे वह समय हो या इंसान

रिश्ते धीरे-धीरे खत्म होते है
बस पता अचानक से चलता है

दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे
जब तक हम उनके काम आते थे।

अब हमसे हमारी मोहब्बत की हकीकत ना पूछो
बहुत मतलबी लोग थे जिन्होंने अकेला छोड़ दिया

जिन रिश्तों में आपकी मौजूदगी का कोई मतलब नही हो
वहाँ से मुस्कुरा के चले जाना ही बेहतर होता है

जिंदगी और मौत के संघर्ष में सिर्फ
मतलबी लोगों से मुलाकात हुई

लोग कहते हैं कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि कोई रहने दे

इतना तो सर्दियों में टेंपरेचर नीचे नहीं गिरता
जितना यहां इंसान गिर जाया करते हैं

Selfish Status in Hindi

जब रिश्तों में झूठ बोलने की
आवश्यकता महसूस होने लगे
तब समझ लेना चाहिए
कि रिश्ता समाप्ति की ओर है।

कोई समझे तो , एक बात कहूँ साहब
तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगों से

मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर रखते है
दिल में जहर और जुबान में रस रखते हैं।

Selfish Status in Hindi
Selfish Status in Hindi

किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस मतलब निकल जाना चाहिए

रिश्ते भी नौकरी की तरह हो गये है आजकल
बेहतर ऑफर मिलते ही बदल दिये जाते है

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते हैं
मतलबी लोगों की फितरत है की
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते हैं।

मतलब से मिलने वाले
क्या जाने मिलने का मतलब

इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है

लोग आजकल इबादत करने के वक़्त भी
अपनी नियत साफ नहीं रखते
मेरी तो वो निंदा कर रहे थे।

इस भ्रम में मत रहना की सब रिश्ते खास होते है
ज्यादा रिश्ते तो आस्तीन का साँप होते है

रख लो कितना भी लगा कर दिल से
मतलबी रिश्ते मतलब पूरा हो जाए
तो उड़ ही जाया करते हैं

Matlabi Log Shayari

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत
नहीं, जो वक्त और माहौल के साथ बदलती हो

कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी भी नहीं होते
जितना हम सोच लेते है

मतलब पूरा होने के बाद
लोग बोलना तो दूर
देखना भी छोड़ देते हैं

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे

इज्जत उसी की होती है जो,
निस्वार्थ लोगों का काम करता है

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है ।

लूट लेते है अपने ही वरना गैरों को कहा पता
इस दिल की दिवार कहाँ से कमजोर है।

अपनापन तो हर कोई दिखता है
पर असल मैं अपना कौन है ये वक्त बताता है

घाव तो सिर्फ छोटा सा दर्द देता है
लेकिन किसी का झूठा लगाव
मौत का शबब बन जाता है.

हम किसी को क्या बेगाने करेंगे
जिसका मन भर जाता है
वो हमें छोड़ कर चला जाता है।

बहुत स्मार्ट हो गए हैं लोग
रिश्ता वही तक रखते हैं
जहाँ तक मतलब होता है

अपने मतलब के लिये लोग कितना बदल जाते हैं वे
अपनों को पीछे धकेल कर आगे निकल जाते हैं
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से
वो तो लाशों पर पाँव रखकर आगे निकल जाते हैं

जिस जिस को अपना बनाता गया
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया

मतलब है तो रिश्ता है वरना
इस फरेबी जमाने में कौन किसको पूछता है

वो तब तक ही हमारे साथ थे
जब तक उनको हम से मतलब था।

2 Line Matlabi Shayari

कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा
देते हैं जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता।

जब बात जरुरत की हो तो
जुबान सबकी मीठी हो जाती है

बड़े वफादार है आजकल के रिश्ते
याद हम ना करे तो वो कोशिश भी नहीं करते

पहले लोगोँ ने सिखाया था कि वक्त बदल जाता है
अब वक्त ने सिखा दिया कि लोग भी बदल जाते हैँ

अगर रखना ही है कदम तो आगे रख
पीछे खींचने के लिए लोग हैं

प्यार वही सच्चा होता है
जहा मनमानी चलती है बेईमानी नहीं

न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए

मतलबी लोगों की मीठी बात
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात।

कुछ मतलबी लोग ना आते तो
जिन्दगी इतनी बुरी भी ना थी

मतलबी लोगों की कुछ ऐसी होती है दास्तां
दोस्त का दुख आते ही बदल लेते हैं रास्ता।

समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को
वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को।

जिंदगी में कुछ लोगों को बर्दाश्त करना पड़ता है
जब अपने हो जाए स्वार्थी तो उनसे भी लड़ना पड़ता है।

मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता
सामने आते दिखे बदल लेना चाहिए अपना रास्ता।

मतलबी लोगों को तो पहले चांद नजर आता है
मतलब पूरा होते ही उस चांद में दाग नजर आता है।

मतलबी वो नहीं जो वक्त पर काम न आए,
मतलबी वो है जो साथ होते भी साथ न निभाए।

Matlabi Log Quotes

हालात बदल जाते हैं तो इंसान भी बदल जाते हैं,
गैर तो गैर होते हैं जनाब अपने भी मतलबी बन जाते हैं।

रोता वही है जिसने महसूस किया है सच्चे रिश्ते को
मतलब का रिश्ता रखने वालों की आंखों में न शर्म होती है न पानी।

मतलबी लोगों के साथ बैठने की अब आदत नहीं रही
इसीलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है।

इंसान वो लड़ाई कभी नहीं जीत सकता
जिसमें दुश्मन उसके अपने हो

खर्च कर दिया खुद को, कुछ मतलबी लोगो पर
जो हमेशा मेरे साथ थे, सिर्फ मतलब के लिए।

मसला ये नहीं के ग़म कितना है
मुद्दा ये है कि परवाह किसको है

वक्त, मौसम और लोग सबकी एक सी फितरत होती है
कौन कब कहाँ बदल जाए पता ही नहीं चलता

एक बार को यह जिंदगी अधूरी अच्छी है
इन मतलब के दोस्तों से तो दूरी अच्छी है

रिश्ते तो इस दुनिया में सब निभाते है साहब
बस फर्क इतना है कि कोई दिल से निभाता है और कोई दिमाग से

वक्त बदलने से उतनी तकलीफ़ नहीं होती
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है

उनका जब मतलब निकल गया तो
उन्होंने हम से कहा, “हम पहले मिले है कहीं?
हमने भी उनके मुँह पर कह दिया
आप हम से मिल सकें आपकी इतनी औकात नहीं।

मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह
ये तो सिर्फ एक दिखावा है
चाहे आप भी उन्हें आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है

छोटी बातें करते हैं जो लोग
चार पैसे में बिकते हैं जो लोग
करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश
पता नहीं कहां से आते हैं ऐसे मतलबी लोग।

ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म कर दिये
इस भ्रम ने, की मैं ही सही हूँ
और सिर्फ़ मैं ही सही हूँ

हर रिश्ते में नूर बरसेगा
बस शर्त इतनी सी है की
रिश्तों में शरारत करों साजिशें नहीं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *