150+ Latest Instagram Attitude Shayari In Hindi 2025

Instagram Attitude Shayari

आज के सोशल मीडिया के दौर में हर कोई अपनी पर्सनालिटी को एक स्टाइलिश और दमदार अंदाज़ में दिखाना चाहता है। खासकर इंस्टाग्राम पर तो हर पोस्ट, रील या कैप्शन में कुछ ऐसा होना चाहिए जो दूसरों को इम्प्रेस कर दे। ऐसे में Instagram Attitude Shayari सबसे बढ़िया तरीका है अपने स्वैग, स्टाइल और एटीट्यूड को दिखाने का। यह शायरियां छोटी होते हुए भी इतनी दमदार होती हैं कि आपकी बात सीधा दिल में उतर जाए। अगर आप भी अपनी इंस्टा प्रोफाइल को यूनिक बनाना चाहते हैं, तो यहां आपको जबरदस्त ऐटिट्यूड शायरी का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा।

Instagram Attitude Shayari Collection in Hindi

सब भूल गए भूल जाने दो,
सब याद करेंगे, मतलब के दिन आने दो.

दी हुई जबान और काम आया इंसान,
मैं कभी नहीं भूलता.

रुतबा बरकरार रक्खा है तो,
खुद से गिरकर खड़ा होने का मेरे भाई.

Instagram Attitude Shayari Collection
Instagram Attitude Shayari Collection

जब जिन्दगी दाव पर लगी हो,
तो रफ्तार दुगनी हो जाती है.

थोड़ा सोच समझ कर छेड़ा करो किसी को,
अक्सर सही इंसान के लिंक गलत बंदों के साथ पाए जाते है.

प्रिय आस्तीन के सांपो, मुझे अपने ही मुंह से डसना,
ये ना हो की तुम्हारा ज़हर किसी और के मुख से मेरे कानो तक पुहोचे.

किसी को डर है की भगवान देख रहे है,
और किसी को भरोसा है की भगवान देख रहे है.

शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
क्योंकि जंगल में कभी भी चुनाव नहीं होते.

ठुकराने पर आऊं तो अपनी जान भी ठुकरा दु,
जिद्द अगर जितने की रक्खू तो नुकसान नहीं देखता.

Memorable Attitude Shayari Instagram in Hindi

दुनियां को आग लगाने की जरूरत नहीं,
तू बस साथ चलना आग खुद लग जायेगी.

लोग क्या कहेंगे,
मैं इस बीमारी से आजाद हूं.

शेर दिन में 20 घंटे सोता है,
अगर मेहनत सफलता की कुंजी होती तो गधे जंगल पर राज करते.

कुछ बड़ा करने जा रहे हो तो जल्दी हार मत मानना,
क्योंकि शुरुवात हमेशा सबसे कठिन होती है.

Memorable Attitude Shayari Instagram
Memorable Attitude Shayari Instagram

नियम एक ही है,
हमारे साथ रहना है तो वफादार रहना है.

मुझे अपनी कहानी का विलन बनाकर देखो,
मैं तुम्हे बताऊंगा हीरो हर बार नही जीत ता.

जब लोग आप पर नियंत्रण नहीं कर पाते,
तब वो आपसे नफरत करने लगते है.

फड़फड़ाना भूल जाओगे दोस्त,
जिसदीन मुकाबला हमसे होगा.

बाप का एक शब्द ही,
बेटे तुझे शांत कर देगा.

आग लगाना मेरी फितरत में नहीं,
मेरी सादगी से लोग जलें इसमें मेरी खता क्या.

सुना है तुममें बहुत दम है,
बेटा इस बार तेरे सामने हम हैं.

Powerful Instagram Attitude Shayari in Hindi

ये कलयुग है मेरी जान,
घर में एक बिगड़ा हुआ चिराग होना भी जरुरी है.

बुद्धिमान वही होता है,
जो ये जनता है बेवकूफ कब दिखना है..!!!

अगर गिरना ही था तो किसी बिल्डिंग से गिर जाते,
हमारी नज़रों से गिरकर क्या मिला.

Powerful Instagram Attitude Shayari
Powerful Instagram Attitude Shayari

एक लक्ष्य के पीछे जवानी दाव पर लगाएं बैठे है,
अब विजय हुए बिना लौटे तो धिक्कार है खुद पर.

दूरी चाहे कितनी भी लंबी हो,
भाई हमेशा भाई रहता है.

कुछ लोगो को लगता है हम गवार हैं,
बेटा हमारे खर्चे और चर्चे तेरी औकात के बाहर है.

Attitude Shayari in Hindi

उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से।

हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।

बहोत शरीफ हु में,
जब तक कोई उंगली ना करे।

अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं, वहा से उठकर जाना भी सीखो।

शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं।

गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।

माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो।

Instagram Attitude Shayari in Hindi
Instagram Attitude Shayari in Hindi

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ।

हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।

बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।

रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।

हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही।

कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों से नजरें हम भी नही मिलाते।

गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही।

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” मे।

मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं।

परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी।

शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना,
क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता।

सबसे बड़ा नादान वही, जो समझे नादान हमें,
कौन है कितने पानी में सबकी है पहचान मुझे।

सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है।

मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।

Boys Attitude Shayari in Hindi

शराफत की दुनिया का किस्सा,
ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।

माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।

संस्कारों ने झुकना सिखाया है,
पर किसी की अकड़ के सामने नहीं।

You can also read Boys Attitude Shayari in Hindi

बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे।

शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे।

मैं माफ़ कर देता हूँ पर भूलता नही हूँ।

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।

खुदा सलामत रखे उन आँखो को जिन में हम काँटो की तरह चुभते हैं।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।

तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।

ये मत सोचना की भूल गया होगा,
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद रखता हूँ।

शेर को जगाना और हमे सुलाना,
किसी के बस की बात नहीं।

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।

जी भर गया है तो बता दो हमें,
इनकार पसंद है इंतजार नहीं।

Instagram Attitude Shayari for Girls in Hindi

दिखती हूं Sweet, Innocent and Swami Type की,
But Actual में हूं, मै बहुत बड़े हरामी Type की।

राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में।

आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।

Attitude तो अपना भी खतरनाक है,
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर
एक ही शब्द याद रहता है Who are U.

जो सोच लिया वही करती हूं,
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं।

घमंड नही है बस जहां दिल,
नही करता वहां बात नही करती।

जितनी इज्जत करती हूं, उतनी उतार भी सकती हूं, इसलिए
कायदे में रहो.. फायदे में रहोगे।

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं।

अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं,
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा।

क्या फर्क पड़ता है असल में कैसे हैं हम,
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए वैसे हैं हम।

Best Dost Attitude Shayari in Hindi

दोस्ती बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले बड़े होते है।

तेरी ख़ामोशी भी समझ लेता हूँ,
यही तो है दोस्ती का असली मज़ा।

हम वक़्त के साथ शौक,
बदलते है दोस्त नहीं।

मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है।

ज़िंदगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िंदगी होती है।

लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में।

वक्त ख़राब है तो क्या हुआ,
दोस्त तो साथ है मेरे।

Dost Attitude Shayari
Dost Attitude Shayari

एक वफादार दोस्त हजारों,
रिश्तेदारों से बेहतर है।

दोस्ती ज़िन्दगी का बोझ बाट लेती है।

जिंदगी दोस्तों  से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से।

हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना।

दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी।

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए पक्की तो,
सड़क भी होती है।

जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर,
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते।

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और,
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो।

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी,
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती।

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है।

हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं,
क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है।

2 Lines Instagram Attitude Shayari

इज़्जत दो इज्जत लो,
नवाब होगे तुम अपने घर में।

फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूं ये मेरी मां कहती है।

सोने के जेवर और हमारे तेवर,
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

मुझे समझने के लिए आपका,
समझदार होना जरूरी है।

खामोश रहने वाला हर इंसान,
डरपोक नही होता।

पानी अगर शांत हो तो,
गहराई से मजाक नही किया करते।

खेल ख़ामोशी का है,
खतरनाक तो होगा ही।

शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो,
अंजाम अच्छा नहीं होता।

मुझे औकात सबकी पता है,
आप भौंक के मत बताओ।

तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

वक़्त तुम्हारा है उड़ लो,
हमारा आने दो उड़ा देंगे।

बेटा खेल बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया।

शांत बैठने का वक़्त ख़तम हो गया,
अब बारी है दहाड़ने की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *