180+ Happy Shayari in Hindi | हैप्पी शायरी हिंदी 2025

खुश रहना एक कला है और इसे फैलाना सबसे बड़ी नेकी। जब दिल में खुशी होती है, तो हर लम्हा रोशन और हर रिश्ता मजबूत लगता है। Happy Shayari In Hindi उन्हीं खुशगवार जज़्बातों को प्यारे और असरदार लफ़्ज़ों में ढालती है। यह शायरियां न केवल आपके चेहरे पर मुस्कान लाएंगी, बल्कि उन्हें भी खुश कर देंगी जिनसे आप इन्हें साझा करेंगे। इस लेख में पढ़िए सबसे प्यारी और उमंग से भरी शायरियां, जो आपकी भावनाओं को और भी खूबसूरत अंदाज़ में बयां करेंगी और माहौल में खुशियों की महक भर देंगी।
Happy Shayari in Hindi
इतना खुश रहो कि दुनिया परेशान हो जाये,
कि इसे किस बात की ख़ुशी है..!!
हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं..!!

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी..!!
भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल..!!
बनो तो गुलाब के फूल बनो ,
क्यूंकि ये उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है..!!
बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो.
खुद को भी खुश रखना,
ये आपकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है..!!
मुझे गलत समझने से पहले,
आप संतुष्ट हो जाओ कि आप सही हो..!!
कोई आपको ना समझे तो कोई बात नहीं ,
क्यूंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे,
हर किसी के समझ नहीं आती..!!
कल ना हम होंगे ना कोई गिला होगा ,
सिर्फ सिमटती हुई यादो का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता ले,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा..!!
बेशुमार मुस्कुराया करो ,
क्यूंकि थोड़ा सा भी आपको टैक्स नहीं देना है..!!
गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना..!!
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं..!!
अगर आप इस पल में खुश है ,
तो बस हर पल में खुश रहेंगे..!!
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है..!!
Happy Shayari Hindi
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी,
हम तो खुद अपनी खुशिया,
दुसरो पर लुटाकर जीते है..!!
नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तिया बदलने की ज़रूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे बदल जाते है..!!

ज़िन्दगी में खुश रहना है,
तो दूसरों की बातों का बुरा मानना छोड़ दो..!!
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी..!!
पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से,
जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से..!!
जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से तस्वीर अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है..!!
अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो,
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना..!!
ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम हैं,
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है,
जब जीना ही है हर हाल में,
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है..!!
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की..!!
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी..!!
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये..!!
Happiness Shayari
टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं,
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो,
क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं..!!
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी..!!

जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं..!!
खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हँसती नजर आएगी..!!
दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी,
जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी..!!
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी..!!!
अपनी ख्वाहिशों को नही दिखा देते है
आओ दोस्तो
इस लाइफ को खुशी के साथ जीते है..!!!
आओ दोस्तों इस जिंदगी को एक नई उड़ान देते है
गमों को भूलकर खुशियों की और रुक करते है..!!!
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी पर हमे लगता है
कि हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी !
ज़िन्दगी मे सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिये !
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है
जो बिना मोल के भी अनमोल है !
आओ यारों सारे गमों को दूर भागते है
इस लाइफ को खुलकर जीते है..!!!
जब भी होते हो तुम साथ मे हमारे तो खुद
ही मुस्कान आ जाती है पास मे हमारे !!
हर पल मे प्यार है हर लमहे मे खुशी है
कह दो तो यादे है जी लो तो जिंदगी है !
जब भी होते हो तुम साथ मे हमारे तो खुद
ही मुस्कान आ जाती है पास मे हमारे !
तेरी खूबसूरत अदाओं के हम कायल हो गये
तूने मारी आंख ओर हम घायल हो गये..!!
कभी बेवजह ही खुश रहिए जनाब क्योकि
वजह से ज्यादा देर तक खुश नही रह सकते.!!
जो खुद खुश रहते है
उनसे दुनिया खुश रहती है !
भाव बड़ी खाती है दिल को लुभाती है
मुस्कुरा के करेजा धड़काती है
अखियां से नींद चैन दिल का उड़ाती है
फलनवा के बैठी सपनो में आती है.!!
तुम खुश होकर मुस्कुरा दो
हम तुम्हे खुश देखकर मुस्कुरा देगे..!
इस छोटी सी जिंदगी में मुस्कुराते रहिए
अपनो को खुशी और सरप्राइस देते रहिए..!
You can also read Khushi Shayari in Hindi
आपकी अदाएं इस
दिल को धड़काने लगी है
तेरा चेहरा देखकर मुझे हंसी आने लगी है..!
भूल जाओ बिता हुआ कल
दिल मे बसा लो आने वाला पल !
जो शख्स दर्द में भी मुस्कुराने लगते है
वही इस जमाने को अच्छे लगते है..!
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी !
क्या खूब मुस्कान है इसे यूं ही जाया ना करो
बस हर एक बात को दिल से लगाया ना करो..!
जिंदगी से मौत तक का सफर बड़ा सुहाना है
दुख के पिटारे में खुशियो का खजाना है..!
हंसते हुए जिंदगी को जीना है
इस फरेबी दुनिया में
गमो का सितम सहना है..!
दुनिया के सारे
सांझ-ओ-श्रृंगार फीके
मेरी एक मुस्कुराहट के आगे..!
मेरी छोटी-छोटी बातो
में वो मुस्कुराने लगे है
लगता है मेरे हंसने के
अंदाज उन्हे पसंद आने लगे है..!
अंधेरो पर रोशनी की
मानो परत सी चढ़ रही है
खुशियो की लहर उस
राह से गुजर रही है..!
मै उन लम्हो मे अक्सर खो जाया करता हूँ
जिन लम्हो मे तुम मेरे पास होती हो !
मंजूर है आँसू भी आँखो मे हमारे
अगर आ जाये मुस्कान होठो पे तुम्हारे !
आपका मुस्कुराना ही आपके
दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है !
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी !
मुश्किलो मे खुद पर विश्वास कर लो गम
न छू पाए ख़ुशी को इस काबिल कर लो !
खुशी कहां हम तो गम चाहते है
खुशी उनको दे दो जिनको हम चाहते है !
Happy Mood Shayari
ताश के पत्तो मे इक्का और जिन्दगी मे सिक्का
जब चलता है न तो दुनिया सलाम ठोकती है !
गुलाब के फुल की भी अजब कहानी है
जो प्यार की सबसे प्यारी निशानी है !

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कुराते रहना यही आख़िरी तमन्ना है हमारी !
हंसते हुए दिल मे गम भी बहुत है
मुस्कुराती हुई आंखे नम भी बहुत है !
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये !
ग़म खुद ही ख़ुशी मे बदल जायेगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !
टेशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते है
रोने से चेहरे पर रिकल पड़ते है
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो
हँसने से चेहरे पे डिपल पड़ते है!
छोटी सी जिंदगी है हंस कर जियो
क्योकि लौट कर यादे आती है वक्त नही !
जीत के भी हारना है समय की पहचान
कोशिश इतनी करो कि हर चेहरे पर हो
खुशियो की मुस्कान..!
मौसम जब भी सुहाना होता है
कुछ नया करने का बहाना होता है
तितलियां जब भी उड़ती है
दिल मै मेरे नई कलियां खिलती है..!
तुम उदास से लगते हो
कोई तरकीब बताओ मनाने की
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की !
हँसते दिलो में ग़म भी है
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है!!