200+ Best Girlfriend Shayari in Hindi

Girlfriend Shayari

प्यार जब दिल में बसता है, तो हर लम्हा खास बन जाता है, और जब वो प्यार आपकी गर्लफ्रेंड हो, तो जज़्बात और भी गहरे हो जाते हैं। Girlfriend Shayari उन अनमोल एहसासों को बयां करने का तरीका है, जिसे शब्दों में ढालना आसान नहीं होता। यहां आपको मिलेंगी रोमांटिक, दिल को छू लेने वाली और मुस्कान लाने वाली शायरियाँ, जो आपके रिश्ते में नयापन भर देंगी। चाहे दूरियों का दर्द हो या पास होने की खुशी, इन शायरियों के ज़रिए अपने प्यार का इज़हार कीजिए और अपनी गर्लफ्रेंड को महसूस कराइए कि वो आपके लिए कितनी खास है।

Girlfriend Shayari in Hindi

मोहब्बत रंग लाती है जब
दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो ये है कि,
दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।

सॉंसों में बेताबी है,
आँखों में हैरानी है,
दिल के इन पन्नो पर,
सिर्फ तेरी कहानी है।

Girlfriend Shayari in Hindi
Girlfriend Shayari in Hindi

जिसे लोग इश्क़ इबादत ज़िंदगी और सुकून कहते हैं..
इन सबको हम एक लफ़्ज में सिर्फ़ तुम कहते हैं..

इश्क़ करना है किसी से तो,
बेहद कीजिए,
हदें तो सरहदों की होती है,
दिलों की नहीं.!

कोई जिक्र नही, कोई जिद भी नही,
बस लत है.. तुझे चाहने की!

मेरी छोटी सी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम !

तुझे प्यार करते हैं, करते रहेंगे…
दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे!

नींद में लोग सपने देखते होंगे,
हमारी तो खुली आँखों में भी तुम बसते हो।

तुझे हजार बार देख कर भी
मेरा मन नही भरता,
हर बार लगता है कि,
बस एक बार और देख लूं.!

ना जन्नत में, ना ख्यालों में,
ना ही किसी ख़ज़ाने में,
सुकून दिल को मिलता है हमें
तुमसे नज़रें मिलाने में।

मेरे दिल की नाजुक धड़कनों को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जबसे मिला है प्यार तेरा,
गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया।

रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना…
जिंदगी अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना।

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हे कि कभी रूठ ना पाओगे।

तेरी ऑंखों में अपने लिए प्यार देखूं,
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूं.!

Shayari For Girlfriend in hindi

तुम सवेरा हो मेरी जिंदगी का
तुम मेरी रूह की राहत हो,
तुम्हें बस खुश रखना है हमेशा
तुम मेरी इकलौती चाहत हो।

ऐसा नही कि, दिन नही निकलता,
या फिर, रात नही होती,,
बस हां सब कुछ अधूरा-अधूरा सा
लगता है जब तुमसे बात नही होती।

छुपा कर इश्क़ की खुशबू को
रखा नही जाता..!!
नज़र उसको भी पढ़ लेती है
जो लिखा नही जाता।

Shayari For Girlfriend
Shayari For Girlfriend

कुछ दुआ रही, कुछ मोहब्बत रही,
और कुछ इबादत सी हो गयी…
उनसे मिलने के बाद अब ये जिंदगी
उनकी अमानत सी हो गयी…!!

थोड़े नासमझ थोड़े नादान हैं हम
पर जैसे भी हैं सिर्फ तुम्हारे हैं हम!

अगर करीब आने का दिल करे
तो इतना करीब आना कि,
इस दिल को पता न चले
धड़कन तुम्हारी है या मेरी।

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी

GF ke Liye Shayari

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।

नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।

GF ke Liye Shayari
GF ke Liye Shayari

जिंदगी मिलेगी दुबारा की नही,
पता नही पर तुम मिलो हर बार यही दुआ हम दिन रात करते हैं।

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।❣️

दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!

जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है..

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है…

Girlfriend Ke Liye Shayari

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!

यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं।

सिर्फ़ छू कर यूं..
बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं।

एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।

Girlfriend ke liye Shayari
Girlfriend ke liye Shayari

झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।

दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो!

जैसे चाँद के होने से
रोशन ये रात है, हां तेरे
होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।

शामिल हो आप मेरी
हर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी में
कभी आँखों के पानी में।

You can also read Husband Wife Shayari in Hindi

तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी..!!

जब से जिंदगी में आए हो तुम
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में तन्हा
अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं!

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!

मोहब्बत हो गई है उनसे,
ये उन्हे कैसे बताएं हम,
तारीफ करें, सजदा करें या
उन्हे सीने से लगाएं हम.!

लेकर हाथों में हाथ,
उम्र भर का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो,
थोड़ी मोहब्बत हम कर लें!

सारे शिकवे जनाब उसके हैं,
दिल पर सारे अजाब उसके हैं,
वो याद आए तो नीद नही आती,
नीद आए तो सारे ख्वाब उसके हैं।

एक चाहत है मेरी कि
इक चाहने वाला ऐसा हो,
जो चाहने में बिल्कुल
मेरे जैसा हो!

वो दिल किस काम का
जिसमें ख्याल न हो आपका…!

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है।

कोई दिल की ख़ुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी जिंदगी के लिए।

नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
पलकों पर चाॅंद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही, ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है।

कभी मुझे वक्त नही मिलता,
कभी तुझे फुर्सत नहीं होती!
पर ऐसा कोई लम्हा नही,
जिसमें तेरी हसरत नही होती।

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में!

Girlfriend Ke Liye Shayari in Hindi

ना कभी बदले ये लम्हा,
ना बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी।

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।

चल चलें ऐसी जगह,
जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क़ की रात हो,
और बस मोहब्बत का सवेरा हो।

ना लबों पे सवाल रखा कर,
ना ही दिल में मलाल रखा कर..
मैं भी अपना ख्याल रखता हूं,
तू भी अपना ख्याल रखा कर..!

मैं नजर ना आऊं और तुम बेचैन हो जाओ,
रस्म-ए-मोहब्बत में मुझे ऐसा मुकाम चाहिए,
मैंने आंखों में सजाए हैं कई ख्वाब तुम्हारे,
मुझे इन ख्वाबों का एक मुकम्मल जहां चाहिए।

मैं तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नही
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाइयों में भी जिसे सोचकर मुस्कुरा दूं
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम।

बात बात में, मेरी हर बात में
तेरी बात का आ जाना..!
अच्छा लगता है मुझे तेरा यूं,
मेरे दिलों दिमाग पर छा जाना..!

कभी तुम्हारी याद आती है तो
कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो,
बेहिसाब आते हैं।

पुकार लीजिए प्यार में हमें
हम दौड़े चले आयेंगे,
तुम्हारा दिल ही तो है मेरा आशियाना
इसे छोड़कर अब और कहां जायेंगे।

जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।

कैसी लत लगी है तेरे दीदार की,
बात करो तो दिल नही भरता,
ना करो तो दिल नही लगता।

इंसान चाहे कितना भी आम क्यों न हो,
वो किसी ना किसी के लिए खास होता है।

मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलने,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को पढ़कर तो देखो,
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे..!!

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!

दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ
इस कदर रखते हैं…

कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *