200+ Best Dosti Attitude Shayari in Hindi

दोस्ती में भी अगर थोड़ा सा ऐटिट्यूड हो, तो रिश्ता और भी खास बन जाता है। Dosti Attitude Shayari का यह संग्रह उन दोस्तों के लिए है जो अपने अंदाज़ में यारी निभाते हैं। यहां आपको ऐसे शेर मिलेंगे जो दोस्ती के गर्व, अपनापन और तेवर को शानदार लहजे में बयां करते हैं। चाहे सोशल मीडिया पर दोस्ती का रुतबा दिखाना हो या अपने यारों के लिए कोई खास लाइन ढूंढनी हो, ये शायरियां हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ अपनी दोस्ती के स्टाइल को एक अलग रंग दीजिए।
Dosti Attitude Shayari in Hindi
बड़ी मंजिल के राहगीर है साहेब,
छोटा दिल रखना हमारे बस की बात नही…!
लहू बोहोत बहेगा जब वार तलवार का होगा,
घबरा मत दोस्त खेल आर पार का होगा…!
इरादे तो गैंगस्टर के है दोस्त,
बाकी जिंदगी देखते है क्या करवाए…!
हम तो पहले से बिगड़े हुए है मेरी जान,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा…!
भागोगे भी तो कहा भागोगे हमारे डर से,
हम वो बालक है जो उठा लेंगे तुम्हे तुम्हारे घर से…!
थोड़ा इंतजार और करिए जनाब,
हमारा परिचय खुद तुम्हारा शहर देगा…!

जिंदगी जीने का ये अंदाज रखो,
जो आपको ना समझे उसे नजर अंदाज रखो…!
कभी आकर मिलो हमसे,
हम ऐसे नही है जैसे बताए जाते है…!
अगर खुद का वक्त बदलना है,
तो खुद को वक्त देना शुरू कर दो…
आज जेल कल बैल,
परसो वही पुराना खेल…!
जिनके जाने से जान जाती थी,
हमने उनको भी जाने दिया…!
माना तू किसी रानी से कम नही,
मगर वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नही…!
जो जा रहा है उसे जाने दो,
आज रुक भी गया तो कल चला जायेगा…!
ना ज्यादा ना कम,
जैसे आप वैसे हम…!
फिर हम भी नही पूछती उन्हे,
दौलत का घमंड हो जाता है जिन्हे…!
जो हम से जले,
वो जरा साइड में चले…!
मुझे मौत का आना स्वीकार है,
पर किसी लड़की पर दिल का आना नही…!
मैं ऐसी आदत नही लगाता,
जो मेरी कमजोरी बन जाए…!
थोड़ी आदतें सुधार ली हमने वरना,
शोक तो आज भी तेरी सोच से बड़े है…!
हालात गरीब हो तो चलेगा,
मगर सोच भिकारी नही होनी चाहिए…!
Attitude Dosti Shayari 2 line
धोका देकर ये मत सोचना के छोड़ दूंगा,
बड़ा हरामी हु साहेब बदला लेकर रहूंगा…!
कर्म और कांड दोनो करते है,
मगर अपने दम पर…!
धोका तो नही,
मगर साथ तूने भी नही दिया…!
तू अगर ज्यादा व्यस्त है,
तो समय मेरा भी कीमती है…!
सारा खेल किस्मत का है,
अगर दिमाग का होता,
तो बदशाम अकबर नही बीरबल होता…!
नशे छोड़ दिए हमने मोहतरमा वरना,
दो कश की मार है गुरुर आपका…!
जो ठान लिया वो कर के रहेंगे,
ये मत सोचना की डर के रहेंगे…!

शान्ति से सुनता ही अपने खिलाफ बाते,
जवाब देने का हक मैने वक्त पर छोड़ रखा है…!
हमे नही है भीड़ की जरूरत,
किसी को ठोकने के लिए हम दो ही काफी है…!
दोस्ती बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले बड़े होते है।
तेरी ख़ामोशी भी समझ लेता हूँ,
यही तो है दोस्ती का असली मज़ा।
हम वक़्त के साथ शौक,
बदलते है दोस्त नहीं।
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है।
ज़िंदगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िंदगी होती है।
लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में।
वक्त ख़राब है तो क्या हुआ,
दोस्त तो साथ है मेरे।
एक वफादार दोस्त हजारों,
रिश्तेदारों से बेहतर है।
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से।
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना।
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी।
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए पक्की तो,
सड़क भी होती है।
You can also read New Attitude Shayari
जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर,
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते।
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और,
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो।
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी,
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती।
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है।
हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं,
क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है।
ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार..!!!
Dosti Attitude Shayari Hindi
बेशक हमारी गेंग छोटी है पर,
सदस्य उसमें सारे
सुल्तान मिर्जा जैसे रखते है..!!!
मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों,
अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..!!!
इतनी छोटी सी उम्र में
इतने चाहने वाले बना दिए हैं की,
अगर हम मर गए तो
क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा..!!!
दोस्त हमेशा किताबो की तरह होने चाहिए,
थोड़े मगर चुनिन्दा..!!!
मै वक़्त के साथ
अपने शौक बदलता हूँ,
दोस्त नहीं..!!!
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना..!!!
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से..!!!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!!!
बाकी लड़कों के नाम
Love Letter मे लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है..!!!
शरीफ तो हम बचपन से थे
पर क्या करें, दिल तोड़ना
लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया..!!!
सुन भाई मेरी वाली को पटाना कोई बच्चों का खेल नहीं,
क्योंकि इंडिया में जितने ज्यादा रेलवे फाटक हैं,
उससे ज्यादा तो मेरी वाली के नाटक है..!!!
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है..!!!
हम सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही Attitude है,
मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते..!!!
भाई तो हमने ज़माने ने बनाया था,
प्यार ने तो हमे जीना सिखाया हैं..!
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं..!!!
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी..!!!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है…!!!
रखते हैं मूँछो को ताव देकर,
यारी निभाते हैं जान देकर,
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर..!!!
दोस्तों ज़माने में आए हो तो जीने का हुनर रखना,
दुश्मनों का कोई खतरा नहीं, बस अपनों पर नज़र रखना..!!!
दोस्ती में लोग जान भी देते है,
लेकिन अपनी जान का,
Mobile नंबर नहीं देते…!!!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है…!!!
नोट इकट्ठे करने की बजाए दोस्त इकट्ठे किये मैंने,
इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है..!!!
जलते है दुशमन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही
भाई मानते है..!!!
अरे यार मुझको कोई बतायेगा कि
ये दिल पे रखने वाले पत्थर मिलते कहा हैं…!!!
कभी Dosti के लिए लडना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से
मैदान में आकर नहीं,
घर में घुसकर मारेगें..!!!
हमारे लिए वही दोस्त सबसे खास होते है,
जिसके बारे में घर वाले बोलते है,
इसके साथ दोबारा दिखा तो
तेरी टांगे तोड़ देंगे..!!!
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!!!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है..!!!
यारों तेरी यारी को मेने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना…!!!
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी होतो इतिहास बनाती है…!!!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले…!!!
मेरा खुद का बचपन खत्म ना हो रहा,
और मेरे दोस्तों के बच्चे हो रहें हैं..!!!
Yaari Attitude Shayari in Hindi
जरूरत है कुछ नए दोस्तों की,
जनाब पुराने वाले तो सब बुड्ढे हो गए हैं..!!!
दोस्तो के साथ बैठना बहुत आसान है,
परंतु खड़े रहना, हर किसी के
बस की बात नहीं है जनाब..!!!
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता..!!!
Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए..!!!
एक जैसा मैं हूं, ऐसे ही मेरे दो चार यार है,
सब कुछ यही है मेरे बाकी दुनियां बेकार है..!!!
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा…!!!
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है..!!!

आदतें अलग है मेरी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखता हूँ लेकिन लाजवाब रखता हूँ..!!!
वो glass ही क्या जिसमे drink छूट जाये,
और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये..!!!
अपनी दोस्ती भी क्या कमल है,
कमीने गाली भी देते है और गले भी लगते है..!!!
दोस्तों को परेशान करना और उनके साथ
मस्ती करना यही तो ज़िन्दगी हैं मेरी..!!!
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरी जान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!!
हम दोस्तों में लड़ाई बहुत होती हैं,
और हम सब के बीच जो बोले
उसकी धुलाई भी बहुत होती हैं..!!!
फर्क तो अपने-अपने सोच में है…. वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती..!!!
वक़्त और हालात के साथ शौक ज़रूर बदल सकतें हैं,
लेकिन दोस्त बहुत मुश्किल से बदलते हैं..!!!
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है…!!!
दोस्ती में हर चीज़ शेयर करूँगा
लेकिन गर्लफ्रेंड नहीं समझे कमीनों..!!!
न किसी से दुश्मनी है,
सबसे अपनी यारी,
तेरी सौतन तो पट गयी,
चल अब तेरी बारी…!!!
जब कभी मुश्किल में रहो तो दोस्त को याद करना,
क्योकि वही है जो आपके साथ रहता है..!!!
अपने स्टेटस में Attitude का ज़ोर है,
तभी तो चारों तरफ हमारी दोस्ती का शोर है ..!!!
बुरा वक़्त बहुत सही होता है क्योंकि,
ये छन्नी की तरह सही दोस्तों को छान देता है..!!!
जब तक मेरा दोस्त हैं साथ,
तब तक दुश्मनों की क्या औकात?
दोस्त जब तक कमीना ना हो
तो दोस्त होने का क्या फायदा..!!!
फूलों की महक को चुराया नही जाता,
सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ए दोस्ती,
तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता..!!!
किसने कहा कि मै कमाल का हू,
मुझको तो मेरे प्यारे दोस्तों ने संभाल रखा है..!!!
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू…!!!
मेरा दोस्त लाखों में एक हैं… “रुको रुको”
अच्छे कामों में नहीं कमीनेपन में. हा हा हा हा..!!!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है..!!!
हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं,
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं..!!!
हमारी यारी गणित के zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे..!!!
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा न दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम जिंदा है,
फिर न कहना चले गए दिल में यादे बसा के !!!
वह बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
ना दोस्ती का मतलब पता था,
ओर ना मतलब की दोस्ती थी…!!!
मुझे अच्छा लगता है तेरा नाम अपने नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो हसीन शाम के साथ…!!!
पापा कहते है, तु नालायक है,
दोस्त कहते है कि तु नायक हैं,
दुश्मन कहते है कि तु खलनायक है,
और मेरी जानेमंद कहती है की
तु सिर्फ मेरा हीरो है..!!!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं…!!!
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप …..सैलरी हमारी हो..!!!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले..!!!
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती…!!!
कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है..!!!
जिगरी दोस्ती वो थी..
जब मेरे दोस्त ने मुझे गले लगा कर कहा की..
दौलत भी है, शोहरत भी है और इज्ज़त भी है,
पर तेरे बिना ये सब बेकार है ….!!!
“सच्ची दोस्ती में है वो बातचीत का मज़ा,
जो बातें नहीं, दिल से होती हैं बातें।”
“दोस्ती में रंग भरा है हर वक्त,
दिल से दिल मिला, ख्वाबों का जहां सजा है।”
“दोस्ती का रंग है खास और अनूठा,
जिंदगी को बना देता है रंगीन सफर।”
“दोस्ती का वादा है, हमेशा साथ रहना,
अगर हो साथ तो जिंदगी है हंसी भरी कहाना।”
“दोस्ती में है सच्चाई, और साथ रहे हर दर्द,
जिंदगी की ये कहानी, हमारी दोस्ती की तरह बेहद खास।”
“दोस्ती का है जादू, हर दिल को छू जाता है,
साथ हो तो हर रास्ता, जिंदगी को हंसी से भर जाता है।”
“दोस्ती में हो तो बातें नहीं, दिलों की मुलाकात हो,
ये रिश्ता बना रहे, हमेशा साथी बनकर रहे।”
“दोस्ती का वादा है, ना कभी टूटने का,
साथ रहे ये दोस्ती, रंग भरे हर पल का।”
“दोस्ती की राह में हो सफलता की बारिश,
साथ हो ये दोस्ती, हर मुश्किल को कर देती है स्वीकार।”