200+ Dil Todne Wali Shayari in Hindi 2025

Dil Todne Wali Shayari

कभी-कभी वो लोग भी दिल तोड़ जाते हैं, जिनसे हमें सबसे ज़्यादा उम्मीद होती है। भरोसे की एक दरार जब रिश्तों में आ जाती है, तो शब्द चुप हो जाते हैं और सिर्फ अहसास बोलते हैं। Dil Todne Wali Shayari In Hindi उन्हीं एहसासों की सच्ची तस्वीर पेश करती है। ये शायरियां उस दर्द को उजागर करती हैं, जिसे कोई दिखा नहीं सकता लेकिन महसूस ज़रूर करता है। अगर आपका दिल भी किसी ने तोड़ा है, तो इन शायरियों में शायद आपको अपने जज़्बातों की झलक मिल जाए — दर्द भरी, मगर सच्ची।

Dil Todne Wali Shayari In Hindi

टूटा दिल लेकर मोहब्बत खोज रहा हूं,
एक बेवफा की यादो में मैं रो रहा हूं..!!

कितनी मुश्किल के बाद टूटा होता है ये रिश्ता,
जो कभी था ही नही तेरे मेरे दरमियां..!!

ये जो तुम गुस्से में,
आंखें दिखा रही हो मुझे,
इन्ही कातिल निगाहो,
ने इश्क में लुटा है मुझे..!!

Dil Todne Wali Shayari in Hind
Dil Todne Wali Shayari in Hind

दिल का टुकड़ा जिनको बनाया था हमने,
उन्होने ही दिल के टुकड़े कर दिए..!!

ना मैं टूटा ना मेरे हौसले टूटे,
मुझे तोड़ने वाले सौ बार टूटे..!!

उनके इश्क में नीलाम क्या हुए हम,
उसने ही बाजार में सबसे सस्ती बोली लगाई हमारी..!!

तूने अपनी बाहों का सहारा,
ही क्यों दिया जब मुझे इस,
तरहा बेसहारा ही करना था..!!

मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना,
वो ज़िन्दगी में एक बार ही होता है..!!

अरे छोड़ो हसीनों में बनावट के सिवा क्या है,
अदाएँ ही अदाएँ हैं सजावट के सिवा क्या है..!!

चलो दिल की अदला बदली कर ले,
तड़प क्या होती है समज जाओगे..!!

जिससे उम्मीद हो और वो ही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है..!!

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ उसे और उस से ही दूर है हम..!!

You can also read Broken Heart Shayari in Hindi

सुनो वक्त निकाल लो थोड़ा सा मेरे लिए,
मैं जिंदगी से निकल जाऊँ उससे पहले..!!

ये अलग बात है मैंने कभी जताया नहीं,
मगर तू यह ना समझ तूने दिल दुखाया नहीं..!!

Breakup Dil Todne Wali Shayari

छोड़ो ना यार,
क्या रखा है सुनने और सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में..!!

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर,
यु तडपाया ना करो..!!

Breakup Dil Todne Wali Shayari
Breakup Dil Todne Wali Shayari

कुछ लोग आपकी कदर,
इसलिए नहीं करते क्योंकि आप उन्हें,
एहसास दिला चुके होते है,
कि आप उनके बगैर नहीं रह सकते..!!

और कितनो से दिल लगाओगे,
और कितनो के दिल दुखाओगे,
किसी रोज़ किसी के खातिर,
तुम भी तरसते रह जाओगे..!!

दिल से दूर जिन्हें हम कर ना सके पास भी उन्हें हम कभी पा ना सके,
मिटा दिया प्यार जिसने हमारे दिल से हम उनका
नाम लिख कर भी मिटा ना सके..!!

हमेशा याद रखना किसी का दिल दुखा कर,
अपने लिए खुशियों की उम्मीद मत रखना..!!

ऐ खुदा हमेशा प्यार करने वालो को,
क्यों अपना दिल दुखाने पड़ता है,
वो भी किसी और की ख़ुशी के लिए..!!

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना..!!

Love Breakup Shayari in Hindi

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी..!!

दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं,
उस का एहसास है पर वह पास नहीं,
जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को,
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं..!!

Love Breakup Shayari in Hindi
Love Breakup Shayari in Hindi

हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें,
बन के रूह बिछड़ ना जायें,
भूलना मुमकिन नहीं है आपको,
मरने से पहले कही मर ना जायें..!!

मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया..!!

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..!!

ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा,
हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे..!!

एक बार तो मुझसे प्यार से बात की होती,
एक बार तो मुझे गले से लगाया होता,
तूने हर वक्त तोड़ा है मेरा दिल,
कभी तो मुझे प्यार से समझा होता..!!

सारे कसमे सारे वादे को,
एक पल में तोड़ कर चली गई,
मेरा दिल तोड़ दिया उसने शीशे की तरह,
मुझे छोड़ कर चली गई..!!

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए।

क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ दिया
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया।

दिल टूट जाता है जब ये सोचता हु
मैं तेरे बगैर ही जी लिया…!

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

तुमने दिल तोड़ा है कोई बात नहीं
आप हमारे पहले प्यार हो
हम आपको कभी नहीं भूलेंगे।

हमारी चाहत ही ऐसी थी
जिस की कोई और चाहत थी।

मुझमें सारी जिंदगी अकेले रहने का हौसला है
मगर मेरे हाथों कभी मोहब्बत में गद्दारी नहीं हो सकती।

क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की।

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही।

दर्द का अहसास तब होता है
जब दिल टूट जाता है।

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर।

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे।

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला।

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी।

इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे।

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो।

याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं
बनाकर अपना सफर में अकेला छोड़ देते हैं।

वो दिन याद आते जब तू कहती मोहब्बत है
अब वो दिन याद आते हैं जब तू बेवफा है।

यूँ बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो।

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परिया
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां।

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते है।

तूने तो दिल को खो दिया था
अब तुझे खोजना नहीं चाहता।

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी 2 Line
प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है।

नजरो से दूर रह कर भी तेरे रूबरू हूं
मेने दिल में अभी भी तुम्हे रखा हुआ है।

तेरी यादों से दिल भर जाता है
और उसी यादों से दिल टूट जाता है।

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो!

किसी से बेहिसाब मोहब्बत करली मैंने
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नहीं आयेगा!

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी Hindi

कहानी खत्म नहीं हुए baby
अब आगे देखो होता है क्या।

कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है।

तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई।

नहीं करते हम जिक्र तेरा किसी से
अब तो तेरी बाते कर लेते है हम खुद से।

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी
प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी

कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है
की वो दूसरो की खुशियाँ भी खा जाते है।

दर्द भरी रातों में है खोई सी बातें
आँसुओं से ही सजी है ये रातें।

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है।

अब तेरी आरजू कहां मुझको
में तेरी बात भी नही करता।

मोत का भी इलाज हो शायद
जिंदगी का इलाज नहीं।

आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो!

मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की।

कुछ इंसान दिल तोड़ने की मशीन होते है
पता नही उन्हें दिल तोड़ कर
कौन सा सुकून मिलता है।

ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है
वफ़ा करो तो रुलाते है
और बेवफाई करो तो रोते है।

जिंदगी की सबसे बड़ी सजा
दिल टूट जाने की होती है।

दूसरों को खुश रखने की कोशिश में
अक्सर हम खुद को उदास कर लेते है।

कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया।

दिल टूटने वाली शायरी Boy

प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं।

मेरी आवारगी में कुछ दखल तेरी भी है
जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता।

अब तो दिल भी नहीं रोता
क्योंकि अब उसे रोने का हक भी नहीं बचा।

जो सब करते है वही तुमने किया
मुझ से प्यार किया और मेरा दिल तोड़ दिया।

हम भी फूलों की तरह कितने बेबस है
किस्मत से टूट जाते है कभी लोग तोड़ जाते है।

जब दिल टूटता है तो
इंसान के अंदर कुछ नहीं रहता।

सपनों की दुनिया में हैं कई राज़ छुपे
दिल की दहलीज़ों में हैं बहुत से ख्वाब।

एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *