150+ Self Love Shayari In Hindi 2025

ज़िंदगी में सबसे ज़रूरी रिश्ता खुद से होता है, क्योंकि अगर आप खुद से प्यार करेंगे तो दुनिया भी आपको वैसे ही अपनाएगी। अपने सपनों, खुशियों और सुकून के लिए खुद को समय देना किसी भी इंसान की सबसे बड़ी ताकत है। Self Love Shayari In Hindi इन्हीं एहसासों को खूबसूरत शब्दों में बयां करती है, जो आपको खुद की अहमियत याद दिलाती है। इस लेख में पढ़िए ऐसी प्रेरणादायक शायरियां जो आपको खुद पर गर्व करने और अपनी ज़िंदगी को बेहतरीन तरीके से जीने के लिए प्रेरित करेंगी।
Self Love Shayari 2 Line
जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है
मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ
क्या बताएं खुद से कितना
इश्क करते हैं यूं समझिए कि
तनहाई में ज्यादा खुश रहते हैं

हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे
कहते हैं कि ‘ग़ालिब’ का है अंदाज़-ए-बयाँ और
और ‘फ़राज़’ चाहिएँ कितनी मोहब्बतें तुझे
माओं ने तेरे नाम पर बच्चों का नाम रख दिया
होगा कोई ऐसा भी कि ‘ग़ालिब’ को न जाने
शाइर तो वो अच्छा है प बदनाम बहुत है
आने वाली नस्लें तुम पर फ़ख़्र करेंगी हम-असरो
जब भी उन को ध्यान आएगा तुम ने ‘फ़िराक़’ को देखा है
सारे आलम पर हूँ मैं छाया हुआ
मुस्तनद है मेरा फ़रमाया हुआ
कभी ‘फ़राज़’ से आ कर मिलो जो वक़्त मिले
ये शख़्स ख़ूब है अशआर के अलावा भी
ढूँडोगे अगर मुल्कों मुल्कों मिलने के नहीं नायाब हैं हम
जो याद न आए भूल के फिर ऐ हम-नफ़सो वो ख़्वाब हैं हम
तिरी ज़मीं से उठेंगे तो आसमाँ होंगे
हम ऐसे लोग ज़माने में फिर कहाँ होंगे
मेरी घुट्टी में पड़ी थी हो के हल उर्दू ज़बाँ
जो भी मैं कहता गया हुस्न-ए-बयाँ बनता गया
यादगार-ए-ज़माना हैं हम लोग
सुन रखो तुम फ़साना हैं हम लोग
अपना लहू भर कर लोगों को बाँट गए पैमाने लोग
दुनिया भर को याद रहेंगे हम जैसे दीवाने लोग
और होते हैं जो महफ़िल में ख़मोश आते हैं
आँधियाँ आती हैं जब हज़रत-ए-‘जोश’ आते हैं
मिरी शाएरी में न रक़्स-ए-जाम न मय की रंग-फ़िशानियाँ
वही दुख-भरों की हिकायतें वही दिल-जलों की कहानियाँ
मेरा हर शेर है इक राज़-ए-हक़ीक़त ‘बेख़ुद’
मैं हूँ उर्दू का ‘नज़ीरी’ मुझे तू क्या समझा
न देखे होंगे रिंद-ए-ला-उबाली तुम ने ‘बेख़ुद’ से
कि ऐसे लोग अब आँखों से ओझल होते जाते हैं
‘मीर’ का तर्ज़ अपनाया सब ने लेकिन ये अंदाज़ कहाँ
‘आज़मी’-साहिब आप की ग़ज़लें सुन सुन कर सब हैराँ हैं
Self Love Shayari In Hindi
जिसे खुद से नहीं प्यार है
उसका जीना ही बेकार है
फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ
तुम कौन हो उसके लिए खड़े रहो
अपने आप का सम्मान करें और अपने
भीतर दिव्य चिंगारी को प्रज्वलित करें।

बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क़ में,
इसलिए मैं खुद से ही इश्क़ में हूँ।
जब आप स्वयं से प्यार करना सीख लेंगे
तो अन्य लोग आप से नफ़रत करना छोड़ देंगे।
अपने आप से प्यार करना जिंदगी का
एक सबसे बड़ा और सफलता का
एक सबसे बड़ा सूत्र होता है
खुद ही को खुदा माना खुद ही सजदा किया
दिल टूटने का तो सवाल ही नहीं साहेब
हमने खुद ही से इश्क किया
ख्वाहिशें कुछ बाकि न बची,
इस महफील में खुद को तलाशना है
खुद से प्यार करने का
मज़ा ही कुछ और होता है।
जिसे खुद से प्यार हो जाता है
उसका कोई प्रतिद्वंदी नहीं होगा।
अपने आप से प्यार करना सबसे बड़ा धन है
क्योंकि जब तुम अपने आप से प्यार करोगे
तो दुनिया भी तुमसे प्यार करने लगेगी।
अपने जीवन से प्यार करो जिंदगी,
खुद आपसे प्यार करने लगेगी।
अपने आप को अपनी नजरों से देखने की कोशिश कीजिए,
इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता
ज़िंदगी की ठोकरों ने कितना समझदार बना दिया
की जमाने की नफरत ने ही खुद से प्यार करना सीखा दिया
You can also read One Sided Love Shayari In Hindi
सभी की खुशियों का ख्याल रखते-रखते हम बड़े हो जाते हैं,
फिर एक दिन अचानक ही अपनी खुशी गायब हम पाते हैं।
आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए
खुद को खोकर किसी को पाने में,
जो मजा है वह मजा हमको नहीं चाहिए
ख़ुद से दिल लगा कर खुद से प्यार करके देखिये
शायद दुःख कम हो जाए।
खुद से प्यार करने का साहस,
मानो मैं इंद्रधनुष हूँ। दोनों सिरों पर सोने के साथ।
जुस्तुजू मेरी बहुत छोटी है,
खुद को ढूंढ रहा हूँ इस दुनिया के भीड़ में।
खुद से प्यार जरूर करें लेकिन,
अपने आप की तारीफ खुद ना करें
जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक
से लड़ोगे जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान।
पहले अपने आप को जानिये,
दुनिया का पता खुद व खुद चल जायेगा
अपने आप से वास्तव में मोहब्बत करना
तो वह खुद से एक खूबसूरत रिश्ता है
जो आपको जीवनभर साथ रखता है।
Self Love Quotes in Hindi
अपने आप को अपनी नजरों से देखने की कोशिश कीजिए,
इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता..!!
बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क़ में,
इसलिए मैं खुद से ही इश्क़ में हूँ..!!
मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,
इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ..!!

जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं..!!
आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए..!!
खुद को खोके किसी को पाने में जो,
मजा है वह मजा हमको नहीं चाहिए..!!
जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है..!!
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,
क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने..!!
जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है,
वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं..!!
लोग गिरे हुए मकानों की ईंटें तक चुरा ले जाते हैं,
इसलिए अपने हौसलों को कभी गिरने मत दो..!!
तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ..!!
बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क़ में,
इसलिए मैं खुद से ही इश्क़ में हूँ..!!
कभी भी दूसरों से तुलना कर के आप
अपनी कीमत कम मत किया कीजिए,
आप अनमोल है हमेशा याद रखिये..!!
खुद की पहचान,
खुद को पहचान लेने के बाद ही बनती है..!!
कभी अंदाज से तो कभी नजरअंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से..!!
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,
क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने..!!
किरदार ऐसा रखिए कि दुनिया आपकी मिसाल दे,
वरना लाखों पैदा होते हैं हर रोज यहां..!!
Short Self Love Quotes in Hindi
काली रात के अंधरे में भी रास्ते बन जाते हैं,
बस हमें खुद पर भरोसा रखना होता है..!!
जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है..!!
अपने आप को अपनी नजरों से देखने,
की कोशिश कीजिए,
इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता..!!

अगर आप किसी ऐसे इंसान को ढूंढ रहे है,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आपको सबसे पहले आइना देखना चाहिए..!!
प्यार करना सीखिए,
फिर वो खुद से ही क्यों न हो,
आजकल नफरत तो हरकोई करता है..!!
पहले अपने आप को जानिये,
दुनिया का पता खुद व खुद चल जायेगा..!!
फूल बनकर क्या जीना मुरझा गए तो,
मसल दिए जाओगे पत्थर बन के जियो,
कभी तराशे गए तो भगवान कहलाओगे..!!
आसान बात है क्या इस पत्थर दिल दुनिया में भी,
मोम जैसा दिल लिए फिरना..!!
क्यू मांगु इस दुनिया में किसी का साथ,
जब आए थे अकेले और जाना भी है अकेले..!!
खुद से प्यार जरूर करें,
लेकिन अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें..!!
जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक से लड़ोगे,
जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान..!!
टूटे तो सभी लोग हैं इसलिए कोई इसे छुपा लेता है,
और कोई मुस्कुरा देता है..!!
किसी और से क्या मोहब्बत करूं,
इन दिनों खुद से ही फिर जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं..!!
बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है..!!
दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता है,
खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ..!!
कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे
मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं।
हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ
मेरी लड़ाई सिर्फ मुझसे है,
अपने आप को हर बेहतर बनाने की।
खुद से प्यार करने वाला मनुष्य एक
अपराजय योद्धा के समान होता है।
अगर आपको अपनी काबिलियत का अंदाज़ा नहीं होगा,
तो दूसरे इसका फायदा उठाएंगे।
खुद से प्यार करना बहुत ज़रूरी है
साहब नहीं तो ये दुनिया नफरत
के काबिल भी नहीं छोड़ेगी
जो अपना दोस्त खुद बन जाता है,
उसे दोस्तों की दोस्ती की जरूरत ही नहीं रहती
हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,
उस चेहरे की मुस्कुराहट, कम मत होने देना
शक़्ल खूबसूरत रहे न रहे, शख्सियत खूबसूरत होनी चाहिए
कोई आपसे प्यार करे न करे,आपको खुद से प्यार होना चाहिए
जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए।
खुश रहना हो तो अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो
ना मिले कोई अपने जैसा तो खुद से प्यार कर लो।
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह मेरे जज्बात लिखे हैं
जो लोग खुद से प्यार करते है, वो
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
अब इनको अपना ही नाम कैसे बताऊं
खुद से प्यार करने से हमारे जीवन में,
चमत्कारिक बदलाव होते है
हम बेशक दिखते अकेले हैं लेकिन,
अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं
प्यार अच्छी चीज है’
यदि स्वयं से हो