150+ Latest Mood off Shayari in Hindi 2025

Mood off Shayari

कभी-कभी जिंदगी में ऐसे लम्हे आते हैं जब दिल उदास होता है और किसी से बात करने का भी मन नहीं करता। दर्द, उदासी और टूटे दिल की भावनाओं को शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता, लेकिन शायरी इन्हें खूबसूरती से बयान करने का जरिया बन जाती है। Mood Off Shayari in Hindi उन एहसासों को व्यक्त करने का बेहतरीन तरीका है जो दिल के बोझ को हल्का कर सकते हैं। अगर आपका भी मूड खराब है और आप अपने जज़्बातों को शब्दों में ढालना चाहते हैं, तो यह शायरी आपके लिए है।

Mood off Shayari in Hindi

कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में
पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम !!

मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!

वो मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता !!

आज मेरा मूड ना जाने क्यों ऑफ होने लगा है
तेरा प्यार मुझसे दूर जाने लगा है..!!!

तुमने कहा था प्यार है
पर जब वक्त आया तो तुमने छोड़ दिया
हमने दिल से चाहा था तुम्हे
लेकिन तुमने हमारी
मोहब्बत को कुछ नही समझा..!!!

उनके हाथो की लकीरे बनने को तरसती रह गयी
मैं वो ख्वाब हूं जो उनका होकर भी
किसी ओर की आंखों का ख्वाब बन गयी.!!

Mood off Shayari In Hindi
Mood off Shayari In Hindi

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !!

आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं.!!

वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते !!

अब दिल नही लगता है इधर उधर
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर !

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है !!

कोई अपना हो कर भी अपना
सा नही लगता कोई पराया
होकर भी अपना सा लगता है !

मेरी फ़ितरत में नहीं कि अपना
गम बयाँ करू
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूँ तो महसूस
कर तकलीफ मेरी !!

तुम्हे एहसास हुआ है इश्क का
हमे रुलाने के बाद
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हंसाने के बाद !

हर बार इल्जाम हम पर ही
लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा
हम पर होते हो !!

मोहब्बत में करने लगा हूं
उलझनो में जीने लगा हूं दीवाना
तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना अब होने लगा हूं !

मुश्किल कोई आ जाए तो डरने से क्या होगा
जनाब कोई तरकीब निकालो
यूं डर डर के मरने से क्या होगा !!

Mood off shayari for gf

ख्वाब टूट कर बिखरे तो
हकीकत समझो कोई अपना
रूठे तो मोहब्बत समझो !

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए
हो तुम कभी वो भी तो पढ़ो जो हम
कह नहीं पाते !!

कौन सा जख्म था जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !!

Mood off shayari for gf
Mood off shayari for gf

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं !

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे
पास आ जाना
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है !!

न वो आ सके न हम कभी जा सके
न दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके !!

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और
सूखे फूल उदास करती हैं मुझको
निशानियाँ तेरी !!

पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए !!

मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना
समझो यारो बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है
किसी चाहने वाले ने !!

अफसोस होता हैं उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता हैं !!

You Can Also Read Alone Shayari in Hindi

जो नसीब में नहीं होता वो रोने से
भी नहीं मिलता
कभी कभी दिल चाहता हैं कि दिल
अब कुछ भी ना चाहे !!

मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि !!

अफसोस होता हैं उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता हैं !!

अरे ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है जब
आग लगी हो सीने में !!

नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से
एक बार करके ही पछता लिए हम
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम !!

बात ये नहीं हैं की
अब उनसे बात नहीं होती,
बात ये हैं की उन पर बातें कोई असर नहीं करती।

यह कलयुग है जनाब
यहां कसम खाने वाला नहीं..
शराब पीने वाला सच बोलते हैं..।

वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी

जीवन की एक हार भी बदनाम होती है ….
नहीं यकीन तो खरगोश से पूछ लो…!

काश कोई हमसे भी कहता
“क्यों परेशान हो, मैं हूं ना तुम्हारे साथ”

तुम्हारी तस्वीर से गिला हैं मुझे…
ये मुझ से बात क्यों नहीं करती..!!!

हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं
अच्छे होते तो दुनिया जीने
कहां देती….

Mood Off Shayari 2 Line

दर्द हमने संभाला है, आँसू हमने बहाए हैं
जो अपने हुआ करते थे, अब वो पराये हैं।

तन्हाई सौ गुना बेहतर है
झूठे वादों से झूठे लोगों से।

अब खुशियां कम हैं, गम कम नहीं
यहां दवाएं कम हैं, जख्म कम नहीं।

अब किससे कहें रिश्तों का दर्द अपना
सभी के पास तो मौजूद है मर्ज अपना।

धोखा हमेशा वही देता है
जो धोखे से पैदा हुआ होता है।

ये रातें, सिसक कर रह जाती हैं
जब कुछ यादें टूटकर रुलाती हैं।

उदास कर गई
आज की शाम भी मुझे
जैसे भुला रहा हो कोई आहिस्ता-आहिस्ता।

बितानी तो एक उम्र है तेरे बिना
और गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं।

मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!

Mood Off Shayari 2 Line
Mood Off Shayari 2 Line

उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है,
पहले मूड के देखते थे,
और अब देख के मूड जाते है!

कौन सा जख्म था
जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !

कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम!

जो भी हमसे नाराज हुए
हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया!

कितना और बदलू खुद को
जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा
मुझमे बाकी रहने दे!

किसी के जाने से
दिल का दर्द तो कम नहीं होता,
वो कौन होता है
जो बिना बात ले रुला देता है!

बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई,
हम रहे या ना रहे
हम पर ना रोना कोई!

कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो
इंसान रंग बदलता है।

तन्हाई के लम्हों में हम रोते हैं,
खुद को खोने का दर्द
हमें जीने नहीं देता।

ज़िंदगी की दास्तानें हमें रुला देती हैं,
जब तन्हाई की छाया में हम खुद को पाते हैं।

रुलाने के लिए ख्वाब बहुत हैं,
जब तन्हाई के संग हम रोते हैं।

ख्वाबों की दुनिया से
हमने विदाई ली हैं,
अब तन्हाई में रो रोकर
हमने रो ली हैं।

दर्द भरे गीत हम गाते हैं,
जब तन्हाई के लम्हों में
याद वो आते हैं।

खुद को खोने का
अहसास हमें हो गया हैं,
तन्हाई में ही खुद को ढला दिया हैं।

ज़िंदगी की राहों में छोड़कर हमने खुद को,
अब तन्हाई में रो रोकर वो यादें जीते हैं।

रुलाने वाली यादें भी हैं हमारे पास,
जब तन्हाई में हम
उनकी याद में रोते हैं।

पता है लाश पानी पर
क्यों तैरती है
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए !!

वो क्या रोएगी मेरे दर्द पे
जिसका दिल
फ़िदा है दुनिया के हर मर्द पे!

मै जिंदगी गिरवी रख दूंगा,
तू सिर्फ कीमत बता मुस्कुराने की!

अगर रिश्ते उलझ गए ,
तो मिलकर सुलझा लेना।
अगर वो अकेला हो जाये,
तो तुम हमेशा उसका साथ देना।

मोहब्बत नहीं थी तो
एक बार समझाया होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशो को इश्क समझ बैठा!

वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर
अक्सर मायूस हो जाता है,
शायद,
उसे भी एहसास हो गया है की
वो मेरी क़िस्मत मे नही है.

अब तो हमारी आंख में एक अश्क भी नहीं,
पहले की बात और थी गम था नया नया.

थक गया हु मै ए ज़िंदगी तेरे झांसों से,
आखिर हासिल ही क्या हुआ मुझे तेरे झूठे दिलासों से.

थोड़ा सा छुप छुप कर खुदके लिए भी जी लिया करो,
कोई नहीं कहेगा कि थक गए हो आराम कर लिया करो.

कुछ ख्वाब लिखे है,
कुछ ख्याल लिखे है,
दिल पर जो बीती है,
वो हाल लिखे है.

तुम बस चूड़ियों का रंग बता देना,
क्या फर्क पड़ता है कितना कमाता हु.

तुम अब भी मेरे दिल में हो लेकिन,
एक जख्म के तौर पर जो मुझे तकलीफ देता है.

करलो मुलाकात मुझसे एक बार,
मैं भी खत्म हो रहा हु इस साल की तरह.

इज़हार नहीं करते तो मोहब्बत मर जाती,
इज़हार करके भी मोहब्बत का जनाजा निकला.

चुपचाप गुजार देंगे तेरे बगैर भी ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे होती है.

जरूरत पड़ने पर बहाना,
और बुरे वक्त में ताना,
कोई कितना भी अपना अपना हो अक्सर मार ही देता है.

Emotional Mood off Shayari For Boys

लोग कहते है कि पागल का कोई भरोसा नहीं,
जनाब कोई ये नहीं समझता कि भरोसे ने ही उसे पागल किया है.

बेहिसाब बाते हो, मगर लगाव ना हो,
ये तो ऐसा लगता है जैसे,
जिस्म पर खंजर चले ओर घाव ना हो.

गुज़र गया आज का दिन भी यूंही बेवजह,
ना तुझे फुरसत मिली, ना तुझे ख्याल आया.

हसरत हसरत ही रहे तो बेहतर है,
चांद हासिल हो जाए तो, चांद कहा लगता है.

तू ही नहीं तो, क्या नादानी, क्या शैतानी, क्या जज्बात,
मैं और किसी से नहीं कहता, अब अपने मन की बात.

Mood off Shayari For Boys
Mood off Shayari For Boys

एक तुमसे क्या बिछड़े,
सारी दुनियां बुरी लगने लगी.

एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना अकेले बैठ कर कौन मुस्कुराता है.

कैसा दिखता हु कैसा लगता हु क्या फर्क पड़ता है,
तुम्हारे बाद किसी को अच्छा लगना भी मुझे अच्छा नहीं लगता.

उनकी हर बात पर भरोसा कर लेते थे हम,
हमे क्या पता था वो झूठ भी बड़े प्यार से बोल लेते है.

मैं इधर घर वालो को मना रहा था,
वो उधर घर वालो की मान चुकी थी.

2 Line Mood off Shayari in Hindi

दुनियां खिलाफ होती तो लड़कर जीतते तुझे,
मगर मसला तो ये रहा खिलाफ आप हो गए.

सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है.

2 Line Mood off Shayari
2 Line Mood off Shayari

कद्र कीजिए हमारी खामोशी की,
तुम्हारी औकात छुपाए फिरते है.

तुमको पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
ओर तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हे भी.

बिठा कर डोली में उसको वो इन्सान ले गया,
अजनबी शहर का लड़का हमारी जान ले गाय.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *