120+ Girlfriend Ke Liye Shayari In Hindi 2025

प्यार का सबसे खूबसूरत एहसास तब होता है जब आपके साथ आपकी गर्लफ्रेंड हो। उसकी मुस्कान, बातें और साथ हर लम्हे को खास बना देते हैं। रिश्ते में प्यार जताने का सबसे प्यारा तरीका है दिल से लिखी गई शायरी। Girlfriend Ke Liye Shayari In Hindi इन्हीं जज़्बातों को अल्फ़ाज़ देती है जो आपके दिल की भावनाओं को और गहराई से बयां करती हैं। इस लेख में आपको ऐसी रोमांटिक शायरियां मिलेंगी जो आपकी गर्लफ्रेंड को खुश कर देंगी और आपके रिश्ते में और भी मिठास भर देंगी।
Girlfriend Ke Liye Shayari
खैरियत नही पूछता, खबर रखता है,
सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!!
मत पूछो कैद गुजरता है हर पल तेरे बिन,
कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना.!!!
मेहसूस कर रहे है आपकी लापरवाही कुछ दिनों से,
याद रहे, हम बदल गए तो फिर मनाना आपके बसकी बात नही..!!!
किसी को अधूरा पाने से बेहतर है,
उसे पूरा खो दिए जाए..!!!
खामोशी तुम समझ नही पाओगे,
अल्फाज अब बचे नहीं..!!!
मेरे हिस्से में तू रहे बस,
बाकी दुनियां लोगो को मुबारक..!!!
दिखावे के अपनेपन से,
हकीकत की दूरियां अच्छी है..!!!
कैसे ना मर मिटू उसपर यारो,
पगली रूठ कर भी कहती है,
सुनो संभल कर जाना..!!!
धुआं धुआं सा लग रहा है शहर में,
लगता है किसी का इश्क जल रहा है ठंड से..!!!
एक अदा पे शुरू एक अंदाज पे खत्म होती है,
नजर से शुरू मोहब्बत नजर अंदर पे खत्म होती है…!!!
मोहब्बत तो दूर की बात है जान,
कोई मेरे जैसा इंतजार भी नही कर सकता..!!!
नशा सूरत का होता तो कबका उतर जाता,
मुझे तलब तो तेरी सादगी की है..!!!
जो तुम्हे रोता छोड़कर सो सकता है, याद रखना,
वो तुम्हे खोकर कभी नही रोएगा..!!!
किसी और से मत पूछना मेरे बारे में,
तुम मुझसे करना सवाल अपनी कसम देकर.!!!
ये तेरा इश्क बे-खुदी है मेरी,
तुझे पाना ही जिंदगी है मेरी..!!!
Apni Girlfriend ke Liye Shayari
लम्हा भर आंख सेक लेते है,
उसकी तस्वीर देख लेते हैं…!
उसी की तलब मुझे बार बार रहती है,
जिसे पाने के लिए जिंदगी बेकरार रहती है…!!!

सोचो क्या होगा मेरे इस दिल का हाल,
अगर वो आ जाए जिसे रोज मांगता हु मै..!!!
वो दूर है, ना पास है, यही है हाल दोस्तो,
अजीब इश्क में करते है वो कमाल दोस्तो…!!!
आपके इश्क बे मिशाल से डर लगता है,
कभी कभी तो अपने हाल से डर लगता है..!!!
अगर प्यार करना है तो पैसे से करो,
अगर लत भी लग गई तो करोड़पति बना कर छोड़ेगा..!!!
अपने प्यार के सच्चे आशिक है हम,
अपनी मोहब्बत के अलावा किसी और पर नही मरते..!!!
अगर मरते नही तो क्या करते, वो गले लगाकर बोली,
इस जन्म में तो नहीं, अगले जन्म में तेरी हूं..!!!
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई..!!!
उसकी हकीकत जानकर हैरान हुआ मैं,
और वो कहती है ऐसा कुछ नही..!!!
साथ चलने की खुशी में, कभी इस बात पर ध्यान ही भी गया,
की वापस अकेले लौटना हुआ तो कैसे लौटेंगे..!!!
तुम तो खो गए किसी ओर के ख्वाबों में,
और मेरा क्या को जाग रहा हु तुम्हारी यादों में..!!!
ये जो तुम दिल से साफ हो ना,
दिमाग वालो से हार जाओगे..!!!
जिस तरह से मैंने चाहा तुझे,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे।
आपसे मिलने से पहले, मुझे कभी नहीं पता था कि
किसी को देखना और बिना किसी कारण के मुस्कुराना कैसा होता है।
तुम्हें पा लेने के बाद एक और चाहत है मेरी,
मैं जब भी जन्म लूँ तुमसे ही प्यार करूँ।
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती है।
You can also read Girlfriend Shayari in Hindi
मैं तुम्हें देखता हूं और अपना शेष जीवन
अपनी आंखों के सामने देखता हूं।
बहुत मन कर रहा है आज उसे छूने का,
और मेरे खुदा हो सके तो कुछ पल के लिए मुझे हवा बना दे।
मैं कसम खाता हूं कि मैं तुम्हें जितना प्यार करता हूं
उससे ज्यादा प्यार नहीं कर सकता,
और फिर भी मुझे पता है कि मैं कल करूंगा।
Shayari for GF
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं
अगर कभी वक़्त मिले तो महसूस कर लेना तुम मुझे
कुछ तन्हाइयां तेरे हिस्से में भी छोड़ आया हूँ

तुम्हारे बारे में सोचकर मैं जागता रहता हूँ
तुम्हारे सपने देखने से मुझे नींद आती
तुम्हारे साथ रहना मुझे जीवित रखता है।
सिर्फ एक बार आ जाओ हमारे दिल में
अपनी मोहब्बत देखने फिर
लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
न कहते हो कुछ या न कहने कि ख्वाहिश है,
जो भी है पर तू मेरी है, और तुझे अपनाने कि मेरी ख्वाहिश है।
मुझे सोचता हूँ कि आपकी प्यारी बाहों में पिघलना
और अनंत काल तक वहीं रहना कैसा होगा।
कोई बड़ी गलती थोड़ी ना की है कि
मुझे जेल हो जाए, बस इश्क ही तो किया है।
बादशाह थे हम अपने मिज़ाज़ के
कमबख्त इश्क ने तेरे दीदार का फ़कीर बना दिया।
यदि आप सौ वर्ष तक जीवित रहते हैं
तो मैं सौ वर्ष में एक दिन काम जीना चाहता हूं,
क्यूंकि मुझे आपके बिना कभी नहीं जीना है।
कभी सोचा नहीं था आपसे इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा नहीं जाएगा।
जब दूर जाती हो तो पल-पल मरते है हम,
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत प्यार करते है हम।
Romantic Shayari for GF
मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी आत्मा का एक हिस्सा
हर चीज़ की शुरुआत से ही तुमसे प्यार करता है
शायद हम एक ही सितारे से हैं।
भर दूंगा तेरे दिल में इतना प्यार कि
जब साँस भी लोगी तो याद सिर्फ हमारी आएगी।
लाजमी है तेरा खुद पे गुरुर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नहीं सकते।
जब कोई मुझसे मेरी लत के बारे में पूछता है
तो सबसे पहली चीज़ जो मेरे दिमाग में आती है वह आप हैं।
मोहब्बत की महफ़िलो में खुदगर्जी नही चलती
कमबख्त मेरे दिल पर मेरी मर्ज़ी नही चलती
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
मुहब्बत के मुह्हले से गुजर के तो देख,
हर एक दीवार रंगीन नज़र आएगी
भुला न सकोगे मुझे भूल कर तुम ,
मैं अक्सर खयालो में आता रहूँगा ,
कभी याद बनकर तो कभी ख्वाब बनकर
मैं नींदे तुम्हारी चुराता रहूँगा
कभी अलफ़ाज़ भूल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ
तुझे इस कदर चाहूँ की अपनी सांस भूल जाऊ
Sad Shayari for Girlfriend
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती..!!
सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
कि दर्द कितना गहरा है..!!
मूड ठीक करने कोई नहीं आता,
खराब करने के लिए लोगों का मेला लग जाता है..!!
किसी को मनाने से पहले यह जरूरजान लेना,
कि वह तुमसे नाराज है या परेशान..!!
मुझे तेरे लिए रोते हुए सिर्फ,
मेरे खुदा ने देखा है..!!
खामोश हूं मैं कि कोई तमाशा ना हो,
और तुम्हें लगता है कि मुझे तुमस कोई शिकायत नहीं..!!
दुनिया में संभलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर तो उस पत्थर से लगी जिसे हम अपना मानते थे..!!
खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा होगा,
अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत रोना होगा..!!
किस्सा बना दिया एक झटके में उसने,
मुझे जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताता था..!!
पत्तियां नहाई हुई हैं क्यों जमकर आज ओस में,
एक नीले रंग का फ़ूल ख़िला है मेरे पड़ोस में,
नशे में रहकर किसी को अग़र जन्नत नसीब हो,
वो कम्बख़्त क्या करेगा आकर होश में..!!
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे..!!
थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी ना जाने क्या कमी पड़ गयी,
वो चली गयी ये बोलकर हमसे तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी..!!
इश्क़ करने का भुगता ख़ाम्याज़ा जा रहा है,
आज फ़िर किसी आशिक़ का जनाज़ा जा रहा है..!!
मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था,
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था,
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था..!!
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे..!!
तू चाँद मैं सितारा होता आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते औरसिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ..!!
Sad Shayari for GF
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं,
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं,
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं,
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं..!!
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं..!!

आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं..!!
सारे दरख़्तों की कलम बनाकर भी,
समाई ना तू मोहब्बत मेरे पन्नों में..!!
आज जरूरत है जिनकी वो पास नही है,
अब उनके दिल मे वो एहसास नही है,
तड़पते है हम दो पल बात करने को शायद,
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है.!!
करने लगा हूं मैं तो खुद से तेरी बातें,
होने लगी है देखो कैसी करामाते,
दुनिया जहां से मैं कटने लगा हूं,
तू ही मेरा दिन है तू ही मेरी रातें..!!
अभी इस तरफ़ न निगाह कर मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ,
मेरा लफ़्ज़ लफ़्ज़ हो आईना तुझे आईने में उतार लूँ..!!
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा ऐसी तकदीर बना कि वो खुद हम से आकर कहे,
कि हम आपके बिना जी नही सकते..!!
अब उनसे कोई बात नहीं होती,
जिनसे हर बात बताने की आदत हो गई थी..!!
क्या लिखूं तुझ पर कुछ लफ्ज नही हैं,
दूरी का एहसास लिखूं या बेपनाह मुहोब्बत की बात लिखू..!!
दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ,
बाज़ार से गुज़रा हूँ ख़रीदार नहीं हूँ..!!
मिल ही गया उसे कोई,
और अब उसने हमे बेवफा मान लिया है..!!
यूं तो तुझसे करने को बातें थी तमाम,
मगर आंख प्यासी थी तो तुझे देखती ही रही..!!
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा..!!
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना कौन है यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है..!!
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,
ये सोच कर के तेरा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घडी की तरफ नहीं देखा..!!
क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ,
हस्ती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है ,
एक सवेरा था जब हसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..!!
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी,
क्योंकी प्यार उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!