80+ Girl Dosti Funny Shayari In Hindi 2025

Girl Dosti Funny Shayari

लड़कियों की दोस्ती दुनिया की सबसे प्यारी और मस्तीभरी चीज़ होती है। जब दो या ज्यादा लड़कियां मिलती हैं, तो बातों का सिलसिला और हँसी का तूफ़ान रुकता ही नहीं। Girl Dosti Funny Shayari ऐसे ही मज़ेदार रिश्तों को शायरियों के ज़रिए पेश करने का एक शानदार तरीका है। यहाँ आपको मिलेंगी वो शायरियां जो आपकी फ्रेंडशिप की मस्ती, नोकझोंक और टॉक्सिक प्यार वाली सलाहों को बेहद फनी अंदाज़ में बयां करती हैं। इन शायरियों को पढ़कर आपकी गर्ल गैंग ज़रूर मुस्कुरा उठेगी। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि यहां है चुलबुली दोस्ती का जबरदस्त तड़का!

Girl Dosti Funny Shayari

जब हम उनके घर गए…
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घबरा कर बोले..
आंटी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल लट्ठ मार साले को
जब तक लट्ठ न टूटे

दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हें…
वो हमें, हम उन्हें…
क्योंकि परीक्षा में
न उन्हें कुछ आता था न हमे।

मेरा कोई भी दोस्त गरीब नही है,
मगर फिर भी भिकारी की तरह रहते है…!

बीयर पीने से पथरी ठीक हो जाती है,
इसी वहम ने मेरे दोस्तो को बेवड़ा बना दिया…!

चप्पल का तना कटा हुआ है,
मेरे दोस्त का कच्छा फटा हुआ है…!

बचपन में पारियों की कहानी सुनते थे,
अब रोज एक किस्सा नया आ जाता है तेरा एक दोस्त वहा पिट रहा है…!

मेरे पास बैठो मेरे करीब ही रहो,
पैसा मैं दूंगा तुम्हे तुम गरीब ही रहो…!

हम उनके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए है,
कल बाप पीटकर गया था आज भाई आए हुए है…!

मैं वफा की तलाश करता हु,
और मेरे दोस्त वाइफ की…!

घर वाले मेरे दोस्त से कहते है तुझे कौनसी लड़की पसंद है,
और मेरा दोस्त घर वालो के भरोसे बैठा है…!

मैं आज भी छोटा बच्चा ही रह गया,बचपन में चोट लगती थी,
अब ठोकर लगती है…!

घर वालो के भी अलग नखरे है,
सबसे ये कहते रहते है सीधा रह गया हमारा बच्चा,सीधा सीधा चुतिया नही कहते…!

चांद सितारे छूने निकले थे मेरे कुछ दोस्त,
चार दिन बाहर रहे तो सर के बाल तक उड़ गए…!

काश एक ऐसा भी दोस्त हो,
जो कहे के जा मेरी सेटिंग के साथ मजे कर…!

जो दोस्त मेरे लिए सारी दुनिया से लड़ता था,
आज मुझसे लड़ा और सारे पैसे छीन लिए….!

हमारे दिल का हल कुछ ऐसा है दोस्त,
जैसे किसी बुझी हुई माचिस की तिल्ली,
कोई कान खुजाने के लिए इस्तेमाल करता है तो कोई माल भरने के लिए…!

तस्वीरे जला दी हमने उनकी दोस्त,
क्या करे रात सर्दी बोहोत थी…!

बिना कहे दिल का हाल जाल लेने वाली,
आज दिल को हलाल करके चली गई…!

हम उनकी दिवानगी में इस कदर पड़ गए,
जैसे सपेरा किसी नहीं के पीछे पड़ गए…!

You Can Also Read Best Friend Shayari in Hindi

वो फूल की तरह खूबसूरत थी,
बस वही हुआ जो एक फूल के साथ होता है,
फूल खिला और बिखर गया…!

ना प्यार किया कर कैसी से इतना,
के प्यार के चक्कर में पूरे दिन चक्कर आते रहे…!

हालात पर तरस मत खा मेरे,
मुझे कुछ खाने को देते मैं भूखा हु…!

वो हर बात पर नाराज़ रहता है,
इसलिए उससे बात करना छोड़ रहा हु…!

Love Funny Shayari

हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।

अर्ज किया है,
जिनके घर शीशे के होते हैं, वो तो
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे

तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
Wah Wah… Wah Wah…
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
Wah Wah… Wah Wah…
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।

अर्ज़ किया है –
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी।
वाह !! वाह !!
जिस से रात भर Chatting की वो ,
girlfriend की मम्मी थी .

Love Funny Shayari
Love Funny Shayari

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज़ शराफत से SMS किया करो ,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।

ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप।

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

इतना मुझे SMS करते हो ,
पैसे नहीं लगते तुम्हारे
या मुझपे मरते हो।

सबको खुश रखना जिंदा मेंढको को
तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद कर भाग जाता है

खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें
खुश नहीं देखना चाहते

Love Funny Shayari For Friends

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है तो
हम बेहोश हो गए

आज का ज्ञान
अगर आप चाहते हैं कि सब लोग आपको हमेशा अच्छा कहें
तो अपना नाम ही “अच्छा” रख लें, दूसरा कोई रास्ता नहीं है

पहले लोग नाराज होते थे तो घर आना बंद कर देते थे
अब नाराज होते हैं तो ऑनलाइन आना बंद कर देते हैं
हरकत वही सोच नहीं

तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले
खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले
ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए
मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले !!

Love Funny Shayari For Friends
Love Funny Shayari For Friends

सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर
ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर
और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये
अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर

तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा

तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा !!

जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है

माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे

दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई

Funny Shayari For Friends in Hindi

फूलों को फूल पसंद है ,
दिलों को दिल पसंद है ,
शायर को शायरी पसंद है ,
किसी की पसंद से हमें क्या ,
हमको तो बस आपकी
गर्ल फ्रेंड पसंद हैं .

पती: तुम्हीं मेरी साधना हो,
तुम ही मेरी आराधना हो,
तुम ही मेरी कल्पना हो,
तुम ही मेरी कविता हो…!.
तो पत्नी भी भावुक होकर:
तुम ही मेरे रमेश हो
तुम ही मेरे दिनेश हो,
तुम ही मेरे महेश हो और
तुम ही मेरे गाँव वाले सुरेश हो…!

Funny Shayari For Friends
Funny Shayari For Friends

दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था।
वाह! क्या संतरा था।

हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!!

भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे

स्कूल के रांझे घुमा रहे है
अपनी अपनी हीर
और हमारा दिल मांगे
सूर्यवंशम वाली खीर

प्यार तो हम दोनों ने किया था
मैंने बहुत किया था और
उसने बहुतों से किया था

इश्क अखरोट सा
और दिल के दांत कमजोर
फिर भी कोशिश जारी है

पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया ???
वो कमीनी तो किसी के
पांच रूपए भी नही छोडती थी

दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही

तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है।
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है।

इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ;
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ

2 Line Funny Shayari For Friends

इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि
आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पढ़ने में तरबूजा ही आता है

माफ करो मेरे ईश्वर, ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे वो एक निर्धन नारी हैं.

तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा,
तू टेढ़ा है पर साले मेरा है !!

हे ऊपरवाले थोडी महिमा दिखा दे
जो reply ना दे उसके फोन का Display उड़ा दे

उसने कहा मेरे दिल में तेरे लिए कोई जगह नहीं
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है

बीवी पर मेरे ऐतबार की हद देख ग़ालिब,
उसके दिन को रात कहा और मैंने पेग बना लिया।

ना इश्क़ करो झूठा, ना प्यार करो फर्जी,
आगे नहीं बताऊंगा, मेरा शेर मेरी मर्ज़ी!!

समन्दर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे,
जिंदगी में तूफान लाने के लिए बीवी ही काफी है।

कितना अजीब शख्श है बीवी पे फिदा है,
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फिदा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *