100+ Brother Quotes to Celebrate the Bond of Brotherhood | भाई के लिए प्यार भरे कोट्स

भाई और बहन के बीच का रिश्ता प्यार, देखभाल और मज़ाक का खूबसूरत मेल होता है। चाहे वह राज़ साझा करना हो, छोटी-छोटी बातों पर लड़ना हो या एक-दूसरे के लिए खड़ा होना हो, यह रिश्ता वाकई खास होता है। इस पोस्ट में, आपको दिल को छू लेने वाले brother quotes और भाई-बहन के कोट्स मिलेंगे जो इस अनोखे रिश्ते को बयां करते हैं। साथ ही, हमने कुछ मज़ेदार भाई बहन फनी कोट्स भी जोड़े हैं, जो आपके प्यार और इस खूबसूरत रिश्ते को मज़ेदार अंदाज में व्यक्त करेंगे।
भाई पर अनमोल सुविचार – Brother Quotes in Hindi
भाईयों में अक्सर दिल से दिल का #रिश्ता होता हैं,
भाई बस #भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता# होता हैं
भाई ही होता है जिसका #दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां# करने के बाद भी अपना# लेता है।
भाई पर मुसीबत आये तो #भाई संभाल लेता हैं,
दम #इतना होता है कि पीछे #हटने का नाम नहीं लेता हैं
जिंदगी के #दिन कम हो लेकिन जिंदगी
अपने #भाई की जैसी जीना चाहता हूं
भाई तुम अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे #नजर अंदाज करो|

कभी मुझसे लड़ता हैं तो कभी मुझसे झगड़ता हैं पर मेरे हालातों को समझने का हुनर भी मेरा बड़ा भाई ही रखता हैं। – LOVE YOU BHAI❤️
खुदा को ढूंढ़ने निकला था तो पता चला की वो तो मेरा बड़ा भाई बनकर कई वर्षों से मेरे साथ रह रहा हैं। – LOVE YOU BROTHER❤️
जब अपने बड़े भाई का आशीर्वाद लेकर घर से निकलता हूँ, तो पूरी दुनिया को जीतने की चाह अपने मन में रखता हूँ। – LOVE YOU BHAI❤️
गिर कर फिर से उठना सीखा देता हैं, वो मेरा भाई ही तो हैं जो मेरे अंदर फिर से हिम्मत जगा देता हैं। – HAPPY BROTHERS DAY❤️
तुझसे ही जुड़ी मेरी जिंदगी हैं, और तुझसे ही जुड़ी मेरी पहचान, I Love You भाई जान।
“कभी हमसे #लड़ती है, कभी हमसे #झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी #हर बात को समझने का हुनर भी #बहन ही रखती है।”
एक लड़की ने एक लड़के कोआवाज़ लगाईं ओं भाई जान सुनों,
लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लोभाई या जान कंफ्यूज मत करों
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं|
कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता
जब प्यार ज्यादा हो तो नफ़रत में बदल जाता हैं,
इसलिए भाई-भाई का दुश्मन हो जाता हैं|
मेरी हर जरुरत को वो पूरा करता हैं, मुझे कभी भी किसी चीज की कमी ना हो इस बात का ध्यान मेरा भाई सबसे ज्यादा रखता हैं। – LOVE YOU BRO❤️

जो दुःख में भी मेरे चेहरे पर हसी बिखेर देता हैं वो और कोई नहीं सिर्फ मेरा भाई ही हैं। – LOVE YOU BROTHER❤️
संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने
भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है।
भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी।
हम गाँवो के छोरे, हमे क्या पता, Fashion क्या होता हे
Time पर यारो का साथ मिल जाये, यो ही हमारे लिये सुख चैन होता है
हम गाँवो के छोरे, हमे क्या पता, Fashion क्या होता हे
Time पर यारो का साथ मिल जाये, यो ही हमारे लिये सुख चैन होता है
हमारी दोस्ती कोई Nirma Powder नही है
जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे
हमारी दोस्ती तो LIC है, जिंदगी के “साथ” भी “जिंदगी” के बाद भी
वह मेरा #भाई है और वो #जान है मेरी
खून# में❤ उबाल आज भी #खानदानी है
मेरे भाई# की तो यह दुनिया दीवानी है
Brother and Sister Quotes
भाई का प्यार दुआ से कम नहीं,
भले ही आज मैं तेरे पास नहीं,
पर ए-बहन हर घड़ी दिल से हूं तेरे साथ,
किसी भी हाल में नहीं छोडूंगा तेरा हाथ।
भाई-बहन का रिश्ता कोई ऐसा-वैसा नहीं,
किसी भी मुश्किल में हमने कभी साथ छोड़ा नहीं,
कितनी ही लड़ाई क्यों न हो हम दोनों के बीच में,
हम दोनों का प्यार कम कभी होगा नहीं।
भाई-बहन की यारी,
दुनिया में है सबसे प्यारी।
माना हम भाई-बहन में बनती नहीं,
लेकिन, एक दूसरे के बिना चलती भी नहीं।
बहन की यारी सबसे प्यारी,
कभी-कभी भाई पर पड़ती है भारी।
मेरी बहन ही है मेरा जहान,
ओ माय सिस्टर यू आर माय जान।
खुशनसीब है वो भाई जिसके पास बहन का साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो ये साथ सबसे खास होता है।
भाई ने मांगी दुआ रब से कि उसे इक बहन मिले, जो हो प्यारी सबसे,
रब ने मेरी दुआ कबूल की और दी प्यारी सी बहन, जो है अनमोल सबसे ।

मेरी जिन्दगी सबसे खास है, क्योंकि ,
दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरे पास है।
बहन का प्यार भाई के लिए होता है खास,
इसे कुछ इस तरह से समझना आप जनाब,
बड़ी हो बहन, तो वो होगी डांट से बचाने वाली,
छोटी हो बहन, तो वो होगी गलतियां छुपाने वाली।
प्यार की डोर से बंधा प्यारा सा रिश्ता,
भाई- बहन से बढ़कर नहीं कोई नाता।
मेरे पास भाई जैसा भगवान का वो अनमोल तोहफा है,
जो इस दुनिया में हर किसी के पास नहीं होता है।
भाई बहन का प्यार दुआ से कम नहीं,
कुछ भी हो जाए प्यार होगा कभी कम नहीं।
भाई-बहन का यह रिश्ता है अनमोल,
दुनिया में इसका कोई नहीं लगा सकता मोल।
भाई होता है बहन की जान,
बहन भाई की होती है शान।
मुंह पर करे बुराई, पीठ पीछे करे बड़ाई,
ऐसे ही होते हैं सारे प्यारे भाई।
सबसे प्यारा हम भाई बहन का प्यार है,
इसकी वजह से ही सुंदर हमारा संसार है।
भाई ने मांगी थी दुआ रब से,
मिली प्यारी सी बहन जो है हट के।
खुशनसीब हैं वो भाई, जिनकी ऐसी क्यूट सी बहन होती हैं,
लड़ने में सबसे आगे और मनाने में सबसे पीछे होती है।
लड़ने में आगे बहन होती हैं
मनाने में सबसे आगे भाई,
खट्टा-मीठा होता है ये रिश्ता,
तभी तो इसे सबसे खास कहते हैं।
भाई बहन का रिश्ता कुछ ऐसा होता है,
जैसे दो आंखों का साथ होता है।
सुंदर सा रिश्ता तुम्हारा-मेरा,
जहां रहे सिर्फ खुशियों का पहरा।
मेरे भाई पर मेरा विश्वास है गहरा,
हर अंधेरे में वही है मेरा सहारा।
दिल की डोर से बंधा है ये रिश्ता,
भाई से बड़ा नहीं कोई फरिश्ता।

दिलों में उमंग हो, रिश्तों में निखार,
भाई-बहन के प्यार में कभी न आए दरार।
दूरियों से भी नहीं फीके पड़ते रिश्ते,
भाई-बहन जैसा प्यार नहीं है कोई जग में ।
हर बहन की भगवान से है यही दुआ,
भाई को वो सब मिले जिसकी है उसे चाह।
भाई- बहन के रिश्ते में कभी न आएं लकीरें,
जिन्दगी में रहे सिर्फ खूबसूरत तस्वीरें।
भाई-बहन का अटूट प्यार,
तोड़ दे नफरत की हर दिवार।
भाई की सबसे प्यारी,
पूरे घर की दुलारी,
ऐसी कोई और नहीं,
सिर्फ बहन है हमारी।
भाई का प्यार बहन के लिए एक पिता से कम नहीं।
सबसे सुंदर रिश्ता है तेरा-मेरा,
भाई मेरा है दुनिया में सबसे प्यारा।
हमसे हमेशा लड़ती और झगड़ती है,
मेरी बहन बिना कहे सारी बातें समझती है।
मेरी बहन ही मेरी जान है,
मेरी बहन ही मेरी शान है,
जीवन में कभी न छूटे हमारा साथ,
यही मेरे अरमान हैं।
ओह मेरी प्यारी बहना,
हमेशा मेरे साथ रहना,
दिल से दिल तक का है ये रिश्ता,
इसे बिल्कुल मत समझना सस्ता।
बात-बात पर चिल्लाए,
जब मैं रो दूं तो मुझे मनाए,
ऐसा है मेरा भाई,
खुद खाने से पहले मुझे खिलाए।
भाई-बहन के रिश्ते में नहीं होता कोई उपकार,
इसमें सिर्फ होता है अटूट विश्वास और प्यार
बड़ा भाई हो या छोटा, घर में हिटलर बहन जरूर होती है,
भाई के लिए उसकी बहन सबसे अच्छी दोस्त होती है।
भाई बहन की मजाकिया शायरी – Bhai Behan Funny Quotes In Hindi
मेरे मस्त-मस्त दो नैन,
भाई को तंग किए बिना
बहना को न पड़े चैन।
बहन को देखकर याद आता है कि मैं कितना खूबसूरत हूं,
चलो अपनी दोस्त से बात कराओ प्यारी बहन मैं सिंगल हूं।
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजार किलो की मेरी बहना है।
भाई की जिंदगी की एक ही गलती है,
वो अपनी बहन को याद दिलाते हैं कि वो कितनी मोटी है।
मेरा भाई बर्गर खाता है,
न पिज्जा खाता है,
ये सिर्फ दिमाग खाता है।
खूबसूरत बंदरिया से बहन का चेहरा हर भाई मिलाता है
अपना चेहरा गधे से मिलाना भूल जाता है।
ओ बहना सुन मेरी भाई-बहन शायरी,
भाई के बिना बहन जैसे पतंग के बिना डोरी।

मेरा भाई है लंगूर जैसा,
दिल रखने के लिए,
फिर भी कहती हूं तू लगे हूर सा।
‘छोटी बहन’ वो होती है,
जिसे शैतानियों में फंसाकर भाई भाग सकता है।
खबरदार अगर मेरी बहन को किसी ने मारा
उसपर लगा दूंगा मैं दफा एक सौ ग्यारह।
दिल से निकली बात दिल तक,
सिर मेरा तू खाती रहेगी कबतक
रोज दुआ करता हूं हर कोई तेरी बहुत इज्जत करे,
मेरी प्यारी बहन, तेरी बेइज्जती के लिए मैं ही काफी हूं।
हम भाई बहन का प्यार शायरी से कम नहीं,
बहन तेरा गाना, किसी जानवर के रोने से कम नहीं।
गलती में मम्मी-पापा से पिटवाने वाली भी बहन होती है,
उनकी डांट से बचाने वाली भी बहन ही होती है।
Happy Birthday Brother Quotes | बड़े भाई के जन्मदिन पर अनमोल वचन
हंसते रहो आप करोड़ों के बिच
खिलते रहो आप लाखों के बीच
रोशन रहो आप हजारों के बीच
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच
हैप्पी बर्थ डे भाई जी !
तू कहां है भाई अरे जहां है वहीं रहना, 5-10 मिनट के लिए, क्योंकि बाहर बंदर पकड़ने आए हैं, अब थैंक्स बोलकर शर्मिंदा मत करना ! हैप्पी बर्थ डे लंगूर !
आज दिन खिला-खिला सा है , आज कुछ नया-नया सा है, क्योंकि आज जन्मदिन भाई का है ! Happy Birthday bhai !
आज की दुनिया में सच्चे और प्यारे भाई मिलना बहुत मुश्किल है, मैं खुद हैरान हूं, तूने मुझे ढूंढ कैसे लिया ! हैप्पी बर्थडे भाई !
You can also explore Birthday Shayari in Hindi!
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका चांद की धरती पर मुकाम हो आपका हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका जन्मदिन मुबारक हो भाई !
दोस्त भी तुम, भाई भी तुम, मेरे जीवन का सहारा हो तुम, खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी, दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे ! Happy Birthday bhai !
हम तुम्हारे सफेद बालों को दिल से सम्मान देते हैं भाई Happy Birthday bhai !

मेरे हौसले तब और बढ़ जाते हैं, जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं । जन्मदिन मुबारक हो भाई !
तुम्हारे लिए मेरा प्यार शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता। सबसे ज्यादा देखभाल करने वाले भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
आज के दिन में कुछ अलग ही चमक है, लगता है आज कुछ खास है, सुना है आज मेरे भाई का जन्मदिन है। Happy Birthday bhai !
आज दिन फिर खुशियों का आया, आज जन्मदिन मेरे भाई का आया, दुआ है रब से यह दिन हर साल ऐसे ही आता रहे ! हैप्पी बर्थडे भाई !
हमारे परिवार की राजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं आपको दुनिया की सारी खुशियं मिले आप उससे भी अधिक के हकदार हो।
हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर पुरानी यादों के चिराग रोशन हो जाते हैं, यादों के जुगनू पलकों की कोर में टिमटिमाते लगते हैं आओ तुम्हारे इस जन्मदिन पर फिर से रोशन करे यादों के उन चिरागों को!!!
करती हूं कितना प्यार मैं, कभी जता नहीं पाती भाई तू कितना खास है मेरे लिए, कभी बता नहीं पाती तुझे जन्मदिन की ढेरों बधाई मेरे प्यारे भाई!!!