100+ Baat Nahi Karne ki Shayari in Hindi 2025

जब कोई अपना हमसे बात करना बंद कर देता है, तो दिल में एक अजीब सी बेचैनी और दर्द महसूस होता है। कभी नाराज़गी, कभी दूरियों का असर, लेकिन खामोशी हमेशा बहुत कुछ कहती है। अगर आप भी अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो यहां आपको Baat Nahi Karne Ki Shayari का सबसे खूबसूरत संग्रह मिलेगा। इन शायरियों के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर करें और अपने दर्द को अल्फाज़ों में ढालें।
Baat Nahi Karne ki Shayari
उसे बेवफा की याद मुझे सताने लगी है
शोर है बहुत दिल के अंदर पर
फिर भी खामोशी छाने लगी है..!!
बातें रुकी है दिल और जुबान की
खामोशियां कहती है कहानी अभी बाकी है..!!
इश्क के बातें अक्सर गुमनाम रहती हैं
खामोशी से सुनो तो बातें बहुत कुछ कहती हैं..!!
तुम तो खुश होंगे अपने नए यार के साथ
हाल हमारा भी पूछ लो
जिसका तुमने पड़ा था कभी हाथ..!!
हमारी मोहब्बत में बातों का सिलसिला टूटा है
और समझौते की मिठास खत्म
होकर रिश्ता भी फूटा है..!!
मोहब्बत में जब बातें होना कम हो जाती हैं
तो खामोशियां कहती हैं मोहब्बत पहले जैसी नहीं रही..!!
खंजर तो एक बार जान लेता है साहब
मगर तुम्हारा बात ना करना
दिन-ब-दिन मेरी जान खाए जा रहा है..!!
Fursat baat nahi karne ki shayari
सबको छोड़कर तुझे अपना आशियाना बनाया है
पर तूने मेरी मोहब्बत को
भूल किसी और से दिल लगाया है..!!
रुला ले अभी जितना मुझे रुलाना है
बस इतना याद रखना
एक दिन वक्त तेरा भी आना है..!!
अजी आज की मोहब्बत तो जिस्मों को चाहती हैं
रुह को चाहने वाले तो कब के मर चुके हैं..!!

मोहब्बत कभी बदली नहीं जाती
जिन्हें हर दूसरे से मोहब्बत होती है
वो मोहब्बत नहीं जिस्मो का सौदा करते हैं..!!
जिस्मो को नोचकर अब मोहब्बत जताई जाती है
जग मन भर जाए एक से तो उसी
मोहब्बत को बदचलन बताई जाती है..!!
झूठा प्यार दिखावे की मोहब्बत जताते हैं
यह बेवफा लोग बड़ी
चालाकी से धोखा कर जाते हैं..!!
Baat nahi karne ki shayari hindi
जो शख्स हमेशा था पास अब उसकी यादें पास हैं
उसे याद करते-करते हर पल मेरा दिल उदास है..!!
छुपा लिए हैं दर्द मुस्कुराहट के पीछे
दिल में अभी भी दर्द का सैलाब भरा पड़ा है..!!
दिल टूटा आंसू बहा ख्वाबों का जहां बिखरा
रातें कटी सपना हारा मोहब्बत का इलाज न हुआ..!!
तेरी याद में रात भर खुद को जगाता हूं
आंसुओं की बूंदे अपनों से छुपाता हूं..!!
दिल मेरा उदास आंखों में छाई रात है
यह सब बेवजह नहीं
तुमसे दूर होने का एहसास है..!!
क्यों तूने छोड़ा ऐसा सवाल है मेरे दिल में
तरस आए तो बताना जरूर
आखिर क्या कमी थी मेरे प्यार में..!!
तेरी मेरी दुनिया में दिल खोल के हंसता था
अब तन्हा हूं रातों को तेरी यादों में रहता हूं..!!
रातें लम्बी होती जा रही हैं
मेरी तन्हाई से बातें होती जा रही हैं..!!
दिल के कमरों में बसी है तेरी यादें
रातें कटती नहीं और दिन बीतता नहीं..!!
ख्वाबों में भी तेरी बेवफाई सहता है
तेरी यादों में हर पल दर्द बना रहता है..!!
तेरी बेवफाई ने छूआ दिल का दर्द
अब रोता हूँ मुस्कराता नहीं..!!
दिल टूटा है अब जिन्दगी में राह नहीं
कितना भी रोऊं मुस्कराना नहीं।
खो गए हम तेरे इंतजार में
तू हमें भूल गया होगा ऐ यार..!!
बात नहीं करना ना सही
मगर दिल तोड़ कर जाना
यह बात भी तो सही नहीं..!!
लॉयल रहने की हमें मिली कीमती सजा है
जिसे चाहा था जान से ज्यादा वो निकली बेवफा है..!!

अदा से कातिल आँखों से कातिलाना लगती हो
भला कोण तुम्हे देखकर दिवाला न हो जाए..!!
मर्यादा में रहने वाला इंसान
कभी धोखा नहीं देता..!!
दिल की बातों को दिल ही समझता है
वरना लोग तो बस ऊपर से हाल पूछते हैं।
खामोशी से भीगी हैं ये आँखें,
किसी से कुछ कहने का मन नहीं करता
दिल से निकलता है एक ही सवाल,
क्या अब तुमसे कभी बात नहीं होगी।
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है मेरे पास,
तेरे बिना ये दुनिया भी है मेरे लिए उदास।
दिल से चाहा था तुझे, पर तेरा कोई कसूर नहीं,
गलती बस इतनी थी कि मैंने तुझसे वफाई की आस की।
दिल की हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
तू मेरे लिए सिर्फ प्यार नहीं, मेरी जान है।
वक्त वक्त की बात है हमें खास समझने वाला
इंसान अपने पास बुलाने में भी राजी नहीं है.!
तेरे ना बोलने की आदत हो गई है,
दिल को हर रोज़ तन्हाई की शिकायत हो गई है।
यूँ ही दूर रहोगे तो क्या होगा,
ये खामोशी कभी हमारी मुलाकात बन जाएगी।
जीने की तमन्ना तुमसे बिछड़ कर खत्म हो गई
जिसे कभी नींद नहीं आती थी तेरे प्यार में
वह अब हमेशा के लिए सो गई.!
हम चले गया ज़माने से तो ख़ुशी
हुई उन्हें जिन्हे हम बोझ लगते है.!
बेवजह मोह नहीं त्यागा मैंने दुनिया से
मेरे हिस्से की कई अपने गद्दार निकले..!
दिल टूटने पर भी मुस्कुराते रहे
अपने ग़म को हर किसी से छुपाते रहे..!!!
दिल टूटा है पर अब दर्द नही होता
जितना रोया था अब उतना नही होता..!!!
तुझसे मोहब्बत की थी पूरे दिल से
अब तुझसे मिलकर वो प्यार नही होता..!!!
अकेलेपन की भी अपनी
एक अजीब सी ताकत होती है
तन्हाई में ही इंसान खुद से मिलता है..!!!
टूट कर चाहा था तुझे मगर क्या करूँ
तू मुझे नही मिला और दिल टूट गया..!!!
दिल तोड़ कर हमारा तुम बेखबर हो गए
दूर हो कर भी हमारे दिल के पास हो गए..!!!
टूटे हुए दिल का दर्द वो क्या समझेंगे
जो हर किसी से वफा का वादा करते है..!!!
धोखा देने वालो की यही पहचान है
वो प्यार का मतलब समझा नही सकते..!!!
बात नही करने की सज़ा कुछ ऐसी मिली
खामोशी के दरिया में हर ख्वाब डूबा मिली..!!!
खफा है वो हमसे ये बात समझ में आई
पर खामोशी ने उनकी दिल को सजा दे पाई..!!!
ऐ जिंदगी अपनों ने कुछ ऐसे गम दिए है
कि मैं खामोश रहना ही ठीक समझा..!!!
तेरी रूखी बातों से अब दिल टूटने लगा है
ये प्यारा सा रिश्ता हमारा टूटने लगा है..!!!
जो कह नही पाए हम वो दिल की बाते है
खामोशी की इस दीवार पर यादें चुपके से रोती है..!!!
जिनसे बात करे बिना हम एक पल भी नही रखते थे
आज उनसे बात करने का दिल नही करता मेरा..!!!
जब-जब करते थे हम उनसे बात तब
उन्होने मुझे इग्नोर करके बेवफाई है. .!!
मुझे किसी बात से गिला नहीं पर एक बात है
तेरे जैसा बेवफा इंसान कभी मुझे मिला नही..!!
तेरी खामोशी ने मुझे सिखा दिया
बात न करने का भी एक हुनर है
दिल की बाते हो या एहसास
अब चुप रहना ही बेहतर है..!!!
जिनसे बात करते हमारा मन नहीं भरता था
आज उनसे दूर जाने को जी करता है..!!
जिनसे थी उम्मीदे वही बेवफा हो गए
हंसते खेलते थे हम पहले
अब हम गमों में खो गए..!!
दिल टूटा है जिंदगी से अब कुछ उम्मीद नही
अब सिर्फ़ अज़ाने बेमिसाल दर्द है और बेवफ़ाई..!!
कभी जिनका चेहरा देखे बगर
मेरी दिन की शुरुआत नहीं होती थी
आज उनकी शक्ल देखना भी मुझे पसंद नहीं है..!!
You can also read Sad Shayari in Hindi
Koi baat nahi shayari
जिसके दिल में हमारी कदर नही,
उसके लिए हमारी कोई चाहत नही..!!
बिछड़ा हुआ सफर है इश्क
इसकी राहों में बस तन्हाई बिछी है..!!
अगर तुम्हे भुलाया जा सकता
तो तुम कभी मेरी चाहत ना बनते..!!
तेरी यादे हर रोज आ जाती है मेरे पास
लगता है तुमने बेवफाई नही सिखाई है इनको..!!
ये दोस्तो उस बेवफा को हम बद्दुआ भी क्या दे
जिसे खुद दुआओं में मांगा था रब से हमने..!!

ए जिंदगी मासूम थे वो दिन जब रो कर झगड़ते थे हम
खुदगर्जी तो तब आई जब हंस कर छुपाने लगे गम..!!
मैं तेरी जिंदगी से दूर चला जाऊं
ये तुम्हारी ख्वाहिश थी
अब मैं दूर हो गया हूं तो
याद क्यो आ रही हो तुम मुझे..!!
गिरते है हमारी आंखों से आंसू
जब जब जुदाई के अफ़साने लिखे जाते है
उसी वक्त इस धड़कते दिल के टुकड़े हो जाते है..!!
Aap baat kyu nahi karte shayari
बात-बात पर नाराज रहना
उसकी आदत हो गयी
बहुत मनाया मैने उसे फिर भी वो
बेवफा खामोश हो गयी.!!
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है.
ये इश्क है जनाब जरा बचके रहना इससे
इसकी नजर में जो भी आया है
वो कभी पार नही जा पाया है.!!
वो बात करने तक को राजी नही
और हम होली पर रंग लगाने
की हसरत लगाये बैठे हैं !!
करके वादे झूठे हमसे दूरियां बना ली
उस शक्स ने हमे भूलकर
किसी और से यारी निभा ली.!!
एक बात मुझे अब सबसे कहनी है
इस जिंदगी को अब अपने अंदाज़ से जीनी है..!
जिन रिश्तो में अपनेपन
का एहसास ना हो तो
उनसे दूर रहना ही अच्छा है.!!
बात नहीं करना सिर्फ एक बहाना था उनका
असली मंज़िल तो हमें रुलाना था उनकी !!
Baat na karne wali shayari for gf
उनसे बिछड़ कर रो ना सकी
तो मैंने इस दिल को ही दर्द दिए..!
तुझ से दूर रहकर मोहब्बत
बढती जा रही है
क्या कहूँ कैसे कहूँ ये दुरी तुझे
और करीब ला रही है !!
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस
इतनी सी है अब मेरी
कि साथ तेरा हो और
ज़िंदगी कभी खत्म न हो !!
तुम हो नही अब पास मेरे
मेरा दिल फिर भी हर
पल तुम्हे याद करता है..!
अरे कैसी मेरी मजबूरी है call भी नहीं कर सकता
दिल में दर्द बोहोत है लेकिन रो भी नहीं सकता !!
मुनासिब हो तो बात कर लिया करो दोस्त
वरना हमें तो पता ही है अज़ीज़ नहीं हम तेरे !!
Wo baat nahi karte shayari
जो हमसे बात नही करते
वो सफर में साथ भी चले तो
उस रिश्ते की डोर कच्ची ही रहती है..!
बात यह नही कि अब मैं पास नही
बात यह है कि अब मैं उन्हे खास नही..!
जख्म जिंदगी से मिला जब भी कूरेदोगे
ताजा निकलता है इम्तिहान पूरा हो गया
हर ख्वाहिश का जनाधा निकलता है..!
गुफ्तगू चाहते हैं जीभर के करना
मगर अफसोस दिल से बात करने वाला
कोई इन्सान ही नहीं मिलता !!
तेरी यादें मुझे हर वक्त सताने लगी है
इसलिए टूटे दिल में खामोशी छाने लगी है..!
मैं अक्सर गहरी बात कहता हूं
मैं अक्सर तेरी बात कहता हूं
पर पलट जाता हूं मैं जब कोई
मुझसे इश्क की बात करता है..!
नादान है बहुत वो ज़रा
समझाइए उसे
बात न करने से मोहब्बत
कम नहीं होती !!
अपनी किश्मत उतनी रखिये
जितनी अदा हो सके
अगर अनमोल हो गये तो
तनहा हो जाओगे !!
बात नही होती हमारी
जिनको हर बात बता चुके है हम
जिनसे थी दिल्लगी उनसे ही दूर जा चुके हम.!!
अंधेरी रात में अधूरी
ख्वाहिशे लिए फिरता हूं
दिल में तेरी यादे और
बाते लिए फिरता हूं ..!
तेरे मेरे दरमियां जो बात थी
उसमें अब दूरियां आने लगी है
गमो की बरसात इस
दिल पर छाने लगी है..!
उम्र सारी दो हिस्सों में बंट गई
आदि गुजरी ख्वाहिशों में
और आदि अफसोस में कट गई..!
हिचकियाँ कहती हैं कि
तुम याद करते हो
पर बात नहीं करोगे तो
एहसास कैसे होगा !!
call करू तो उठती नहीं
wait करू तो आते नहीं
jokes बताये तो मुस्कुराते नहीं
क्या इतनी नफरत है मुझसे !!
मोहब्बत का कोई कसूर नहीं
उसे तो मुझसे रूठना ही था
दिल मेरा शीशे सा साफ़
और शीशे का अंजाम तो
टूटना ही था !!
आप हम से बात नहीं करते
और हम आप के बिना
कोई ख्वाब नहीं देखा करते !!
तुमसे इश्क करके हम बर्बाद हो गए
तुम्हे पाने के लिए हम अपनो से दूर हो गए..!
अगर मेरे चले जाने से तू खुश है
तो तुझे तेरी खुशी मुबारक !

आप हम से बात नहीं करते,
और हम आप के बिना,
कोई ख्वाब नहीं देखा करते।
कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना,
क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे तो,
दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है।
मुझे एक ऐसा ताबीज चाहिये
जो मुझे उससे मिला दे या फिर भुला दे !
बात तो वो आज भी करती है
बस फर्क़ इतना है, कल हमसे करती थी
आज किसी और से करती है !
ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती
ये नफरत की निशानी है या
प्यार हो जाने का डर !!
बातें तो हर कोई समझ लेता है
मगर हम वो चाहते है जो हमारी
ख़ामोशी को समझे !
चलता रहा में रात भर बस तेरी ही तलाश में
मिल जाए तू कही भी बस इतनी सी आस में..!
कई रातो के बाद आज की रात आई है
मेरे महबूब ने मुझसे बात
ना करने की कसम खाई है..!
जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती
दिन नहीं गुज़रता और रात नहीं होती !!
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे
अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं !!
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे
प्यार करने का
की तुम्हारा मन ही नहीं करता
हमसे बात करने का !!
जब चाहे याद किआ जब चाहे भुला दिया
बोहोत अच्छे से जानते है वो हमें
बहलाने का तरीके
जब चाहे हँसा दिया जब चाहे रुला दिया !!
चाहे कितना भी क्यूँ ना हम
नराज हो जाए लेकिन तुमसे बात
किये बिना जी नही लगता हैं दर्द
भी तुमसे मिलता हैं और खुशी भी
तुमसे ही मिलती है !!