150+ Anmol Vachan In Hindi 2025

Anmol Vachan In Hindi

ज़िंदगी में सही दिशा और सकारात्मक सोच इंसान को हर मुश्किल से बाहर निकाल सकती है। अच्छे विचार हमेशा आत्मविश्वास जगाते हैं और हमें सही राह दिखाते हैं। Anmol Vachan In Hindi इन्हीं प्रेरणादायक शब्दों का संग्रह है जो जीवन में उत्साह और हौसला भरते हैं। इस लेख में आपको ऐसे अनमोल वचन मिलेंगे जो न केवल आपके विचारों को बदल देंगे बल्कि आपके व्यक्तित्व को भी निखारेंगे। ये वचन जीवन के हर मोड़ पर हमें मार्गदर्शन देते हैं और सिखाते हैं कि इंसानियत, धैर्य और मेहनत ही असली सफलता की कुंजी है।

Anmol Vachan In Hindi

जिनका स्वभाव अच्छा होता है, उन्हें कभी प्रभाव दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती।
शेर लम्बी छलाँग लगाने के लिए एक कदम पीछे लेता है, इसलिए जब ज़िंदगी आपको पीछे धकेलती है तब डरे नहीं, क्योंकि ज़िंदगी आपको लम्बी छलाँग लगाने के लिए मौका दे रही है।
Anmol Vachan
Anmol Vachan
विघ्न और समस्याएं और कुछ नहीं, यह केवल आपके कमजोर मन की रचना है, इसलिए श्रेष्ठ विचारो से अपने मन को शक्तिशाली बनाये।
जब आप पहले से ही सफलता की राह पर हैं, तो असफलता से क्यों डरें असफलता का डर असफलता को आमंत्रण देता है।
जिन्दगी में दो चीजें कभी मत करना- झूठे आदमी के साथ ‘प्रेम’और सच्चे आदमी के साथ ‘गेम
अगर आपके अंदर संतोष नहीं है तो दुनिया की कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती।
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते तो आप एक और गलती कर बैठते है। आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है, जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।
अशांत मन में कभी सकारात्मक विचार नहीं आते है। शांत मन ही हमे सही मार्ग दिखाता है, इसलिए सदा शांत और प्रसन्न रहे।
किताबो से पढा ज्ञान कैरियर बनाता है और बिना किताबो के जो ज्ञान सीखी जाती है, वो जिंदगी जीना सिखाती है।
चरण आपको मंदिर तक पहुंचाते है और अच्छा आचरण भगवान तक, इसलिए लोगो के साथ हमेशा अच्छे आचरण कीजिये।
यदि किसी की कोई बात बुरी लगे तो दो तरह से सोचे। यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो ‘बात’ को भूल जाये और बात महत्वपूर्ण है, तो ‘व्यक्ति’ को भूल जाये।

Life True Anmol Vachan

ज़िन्दगी आसान बनाने के दो तरीके पहला- गुस्से में थोड़ा रुक जाना और दूसरा- गलती में थोड़ा झुक जाना।
इंसान की नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए, बाते तो हर कोई अच्छी कर लेता हैं।
Life True Anmol Vachan
Life True Anmol Vachan
वक्त का पता ही नहीं चलता अपनों के साथ, मगर अपनों का पता जरूर चल जाता है, वक्त के साथ।
एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्तों के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।
धैर्य से अधिक प्रभावशाली कोई प्रायश्चित नहीं है। प्रसन्नचित रहने के समान कोई सुख नहीं है। प्रबल काम वासना से बड़ा कोई रोग नहीं है। विनम्रता से अधिक मूलयवान कोई गुण नहीं है।
हम सारा समय इस इंतजार में बिता देते है कि हमे कोई आदर्श रास्ता मिल जाये, मगर हम भूल जाते है कि रास्ते चलने से बनते है, इन्तजार करने से नहीं, इसलिए जीवन में हमेशा चलते रहिये।
मनुष्य में सुंदरता की कमी है, तो उसे अच्छे स्वभाव से पूरी की जा सकती है, लेकिन अच्छे स्वभाव की कमी हो तो उसे सुंदरता से पूरी नहीं की जा सकती।
स्वभाव, विचार, कर्म और आदते सदा परिवर्तनशील है, इनके बदलने पर भाग्य भी बदल जाता है, अतः खुद को इनके अनुकूल नहीं बल्कि इन्हे अपने अनुकूल बनाना ही श्रेष्ठ जीवन है।
हुनर होगा तो दुनिया इज्जत करेंगी, सिर्फ एड़ियां उठाने से किरदार ऊँचे नहीं उठते।

ज्ञानवर्धक अनमोल वचन

कोई भी इंसान इतना अमीर नही कि अपना पुराना वक्त खरीद सके और कोई इंसान इतना गरीब नही, कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके।
दुनिया चाहे आपको कितना भी हारा हुआ माने लेकिन आप कभी अपनी नजरो में हार मत मानना।
इंसान सिर्फ एक वजह से अकेला पड़ जाता है और वह है जब उसके अपने ही उसको गलत समझने लगते है।
माना मुश्किलों के आने से इंसान अकेला हो जाता है, लेकिन मुश्किलों से जूझकर ही इंसान मजबूती से जीना सीख जाता है।
परिवार के साथ धैर्य ‘प्यार’ कहलाता है, औरो के साथ धैर्य ‘सम्मान’ कहलाता है। स्वयं के साथ धैर्य ‘आत्मविश्वास’ कहलाता है और भगवान के साथ धैर्य को ‘आस्था’ कहलाता है।
कभी रिश्तों में कड़वाहट आये तो फ़ैसले सोच समज कर ले क्योकि टूटने में कुछ समय ही लगता है पर जोड़ने में सारी ज़िंदगी लग जाती है ।
आज का संघर्ष जितना ज़्यादा होगा कल सफलता भी उतनी ही अच्छी मिलेगी ।
जिस तरह समुंद्र के पानी को सुखाया नहीं जा सकता है उसी तरह ज्ञानी व्यक्ति को भी नहीं हराया जा सकता।
जीवन में उतार चढ़ाव सभी के आते है पर जो लगा रहता है अपने कार्य में वो कभी नहीं हारता।

सुविचार अनमोल वचन

जीवन में कभी मायूस ना होना मित्र क्योकि ज़िंदगी कब अपना मोड़ बदल ले कोई नहीं जानता ।
किसी के सामने ना जुके उससे बेहतर हार जाना क्या पता कल आपकी जीत पक्की हो जाये ।
दुनिया में सिर्फ़ अपनों पर ही भरोसा रखे क्योकि बाकियो को तो आप जानते ही नहीं कौन कब धोखा दे पता नहीं ।
जीवन में माँ बाप ही आपके सच्चे मित्र होते क्योकि वो आपके लिए कभी ग़लत नहीं सोच सकते ।
जिस व्यक्ति में जीतने का जुनून होता है उसे कोई नहीं हरा सकता वो कही ना कही से लड़ कर आगे बढ़ जाता है ।
सही निर्णय से व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकता है पर निर्णय लेते वक़्त बहुत ध्यान से निर्णय को ले ।
भविष्य को सुधारना है तो मेहनत आज से करनी होगी भविष्य आज से हो कर गुजरता है ।
कर्म का फल भले कितनी बाधाहे क्यों न आजाये मिलता ज़रूर है ।
जीवन की ज्योति जब तक चलती है सच्चे मन से कार्य करते रहे सफलता अवश्य मिलेगी ।
आपके संघर्ष को कोई नहीं बूझा सकता भले रास्ते में कितने ही काटे क्यों ना आ जाये ।
सच्ची मित्रता वही होती हैं जो आपके सुख या दुख को नहीं देखती वो हर समय उपस्थित रहती है ।

अनमोल वचन

सफलता क्या है वो आपके सपने है जो आपने कल देखे थे और आज उसे आप पूरा कर रहे हो ।
जो व्यक्ति ज़िंदगी में तप के निकला है वो जानता है की उसके पास किस तरह का अनुभव है ।
संसार में सबकुछ ख़त्म धीरे – धीरे ही होता है पर उसको जानने में लोगो को सैंकडो साल लग जाते है ।
जब तक हो सके मौन रहना सीखिए क्योकि जहाँ बोलना है वहाँ आप अच्छे से ख़ुद को व्यक्त कर सके ।
लक्ष्य का आपका कब पूरा होगा किसी को नहीं पता बस ज़रूरत है उसे पूरा करने की बीच में कभी ना हटे ।

You can also read Motivational Suvichar in Hindi

व्यक्ति को अपनी दिनचर्या पर ख़ास ध्यान देना चाइए क्योकि इससे ही व्यक्ति आगे बढ़ सकता है ।
सफल व्यक्तियों से अगर आप उनसे सफलता का राज पूछोगे तो यही बतायेगे हर कार्य समय के साथ पूरा किया उन्होंने ।
जहां आपका सम्मान ना हो वहाँ ना रहिए चाहे कितना धन से अमीर क्यों न हो वो मन से नहीं है ।
सीखना है कुछ तो उनसे सीखिए जो आपसे बड़े है भले वो सफल हो या ना हो अनुभव उनको आपसे कही ज़्यादा है ।
आज के अंधेरे में अपना वक्त बर्बाद ना करे बल्कि कल उसको कैसे उजाले में बदलना है उस पर कार्य करे ।
हर व्यक्ति के पास अपनी क़ाबिलियत होती है बस सही वक़्त पर जो इस्तमाल करता है वो जीत जाता है ।
भले आपके जीवन में मित्र कम हो बस ये ध्यान रखे की उनसे आपको कुछ सीखने को मिले ।
आज का समय फ़ालतू की बातों में ना गवाये कल के लिए बेहतर प्रयास करे ।
परिश्रम से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है बिना परिश्रम के आज जैसी ही स्थिति रहेगी ।

सबसे अच्छे अनमोल वचन

हार के डर से पीछे ना हटे अगर लड़े नहीं तो फिर आपकी हार तो निश्चित है ।
सम्मान पाना है तो सम्मान करना भी सीखे तब ही आपको भी सामने वाला सम्मान देगा ।
प्रेम करना है तो अपने कार्य से करे क्योकि वक्त आने पर ये आपको कभी धोका नहीं देगा ।
किसी इंसान के प्रति हीन भावना ना रखे क्योकि आज उसकी कुछ मजबूरियाँ हो सकती है ।
एक बार कार्य कर के देखो शुरू में भले आलस आती हो पर जब करने लगोगे तो सब सही हो जाएगा ।
जिसकी जैसी नियत होती है ऊपर वाला फल भी उसे ऐसा ही देता है इसलिए नियत हमेशा साफ़ रखे ।
परीक्षाएँ जीवन में कई सारी आएगी पर जो उनसे डरा नहीं और हर परीक्षा में सफल होता है वही जीतता है ।
सेवा करने में कभी पीछे ना रहे जो सच्चे मन से सेवा करता है भगवान भी उसी का साथ देते हैं ।
जीवन में अगर आपका कोई सच्चा साथी है तो वो आपका साहस और संघर्ष ।

नए अनमोल वचन

जीवन मैं संकोच ना करे जो आपके हाथ में था आपने कर दिया ।
सफलता वही प्राप्त करता है जो विचारों के साथ उसपे कार्य भी करता है ।
नए अनमोल वचन
नए अनमोल वचन
महान विचार होने अच्छी बात है पर बिना मेहनत आप उन विचारों पर कार्य कैसे करोगे ।
अपने दुष्प्रभावों से जो व्यक्ति लड़ जाता है उसे फिर कोई नहीं हरा सकता है ।
एक बात हमेशा याद रखो आज भले सौ दुख हो पर कभी सच्चाई के रास्ते से ना हटे क्योकि वो कल आपको आज से अधिक पीड़ा देगा ।
किसी को छोटा या बड़ा ना समझे रात में एक दीपक ही अंधकार में रोशनी देता है ।
जब एक पत्ता डाली से गिरता है तो वो कहता है बोझ बढ़ने पर सबको गिरना ही है ।
प्रकृति हमे अक्सर सिखाती है की आप कितने भी बड़े हो जाओ एक हवा का झोंका सब कुछ उजाड़ सकता है ।
नसीब के भरोसे ना रहो क्योकि जिस तरह आपका परिश्रम होगा नसीब भी उसी तरह बदलता जाएगा ।
नकारात्मक ना बने क्योकि इंसान जैसा सोचता है अपने चारो तरफ़ ऐसा माहौल बनता जाता है ।
अगर आपको हमेशा खुश और आत्मविश्वास से भरपूर रहना है तो अपने विचारों को हमेशा मधुर और सकारात्मक रखिए।
अगर आप कितना भी अच्छे दिखने की कोशिश कर ले अगर आप मन से सच्चे नहीं तो ईश्वर आपका साथ नहीं देगा ।
जीवन में आदर सम्मान बना कर रखिए आप पैसों से बड़े हो सकते हो दिल से ख़ुद को बनाना पड़ेगा ।
कभी कबार कोई साधारण आदमी आ कर सबका दिल जीत लेता है क्योकि हमेशा सादगी में रहना पसंद करता है ।
जो चीज़ आपको नामुमकिन लगती है वो किसी के लिए आसान हो सकती है क्योकि उसने अपना प्रतिदिन उसपे खर्च किया है ।
जिस तरह चिड़िया एक -एक तिनका इकट्ठा कर अपना घर बनाती है उसी तरह जीवन में एक – एक कदम से व्यक्ति अपनी मंज़िल तक पहुँच सकता है ।
जीवन मैं दुख और परिश्रम कितना ही क्यों ना आ जाये अगर आप को ख़ुद पर अटूट विश्वास है तो आप हर जगह से निकल सकते हो ।
चाहे आज कोई बेईमान व्यक्ति आगे क्यों न हो पर जीवन में सच्चाई की बिना वो ज़्यादा समय तक खुश नहीं रह सकता ।
आप ख़ुद के मन को निर्मल और मधुर रखिए कमियाँ निकालने वाले तो हर किसी में निकाल लेगे ।
ख़ुशिया पानी है तो फिर डरने से क्या होगा सामना कीजिए डट कर ।

अनमोल वचन सुविचार हिन्दी में

सीखना ज़िंदगी भर चालू रखिए क्योकि कब कौनसी चीज काम आ जाये किसी को नहीं पता ।
समय की कदर करना सीखिए आज नहीं सीखे तो कल समय आपको सीखा देगा ।
जीवन में सफल होना है तो प्रतिदीन का एक टाइम टेबल होना बहुत आवश्यक है ।
लोग तो बहुत कुछ सुझाव देगें लेकिन कार्य आपको करना है तो फिर सुझाव भी ख़ुद का ही मानिए ।
धर्म के नाम पर परस्पर घृणा का प्रचार करने वाले तथा
युद्ध भड़काने वाले धर्म के तत्व एवं उद्देश्य को नहीं समझते ।
संत किसी एक धर्म के खूँटे से नहीं बंधते हैं,
सत्य का सत्कार करते हैं । वह चाहे जहाँ भी प्राप्त हो ।
प्रसन्न हंसमुख और मस्त स्वाभाव के बिना आप चिड़चिड़े क्रोधी, दुखी और रक्तचाप आदि रोगों के शिकार हो जाओगे ।
व्यर्थ ही जिम्मेदारी, बड़प्पन का बोझ लादकर हम खिल खिला कर हंसना भूल गये । गम गीन रहने लगे हैं ।
मनुष्य की इक्षा शक्ति और पुरुषार्थ ही मनुष्य का भविष्य बनाती हैं ।
बुरे कामो में जल्दी मत करो, ठहरो, बचो और डरो ।
पाप से दुर्गति, पुण्य से सद्गति और धर्म से मुक्ति होती है ।
धन की दो गति तीन है, दान भोग और नाश ।
दान भोग जो न करे, निश्चय होय विनाश ॥
मनुष्य का भविष्य हाथ की रेखाओं और ग्रहों द्वारा कदापि बाँधा नहीं जा सकता हैं ।
बड़े बनना चाहते हो तो, दया, दान, परोपकार करो ।

अनमोल वचन इन हिंदी

धन चाहते हो तो संयमित जीवन बनाओ, प्रतिदिन मंदिर जाओ,
दान करो, शुभ भाव रखो और सदैव ईमानदारी से व्यापार करो ।
जिम्मेदारी, रिश्तेदारी, दुनियादारी जिसके गले जितनी बंधी है ।
वह उतना ही चिंतित और परेशान रहेगा ।
अनमोल वचन इन हिंदी
अनमोल वचन इन हिंदी
चाह से चिन्ता, मोह से भय और दुःख राग से संकल्प विकल्प होते है ।
जो मिला उसका सदुपयोग करने वाला विवेकवान है । दुरुपयोग करने वाला अज्ञानी मूर्ख है ।
ज्यो ज्यो भौतिक प्रगति हो रही है, मानव की मानवता विलुप्त होती जा रही है ।
धर्म - कर्म में कोई किसी का साथी नहीं है ।
जो जैसा करेगा उसका फल उसी को भोगना पड़ेगा ।
जो जैसा करेगा उसका फल उसी को भोगना पड़ेगा ।
निराशा को भगाओ, जीवन का यह संदेश हैं । आज और अभी जगाओ जीवन का संदेश हैं ।
परमात्मा पर श्रद्धा और कर्मों का विश्वास करने वाले को कभी भय चिंता नहीं हो सकती ।
जीव अकेला आया है और अकेला जायेगा ।
जो जन्मा है वह अवश्य मरेगा ।
सम्मान चाहते हो तो, दूसरों का सदा सम्मान करो ।
अच्छे कामो में देर मत करो । ' शुभस्यं शीघ्रम' ।
शास्त्र की बात भी बुद्धि रहित होकर मानने से धर्म की हानि होती हैं ।
विवेक का त्याग कर धर्म भी धर्म नहीं रहता है । ।
निश्चिन्त प्रफुल्ल मन स्वर्ग है तथा उलझा हुआ मन नरक है, जिसके हम स्वयं जिम्मेदार है ।
जब तक संकट न आये उसकी चिंता करना व्यर्थ है और
जब संकट आ जाये तब भय न करें उत्साह से उसका सामना करें ।
धन कामना बुरा नहीं है धन का दुरुपयोग करना बुरा है,
धन का मोह बुरा है । धन का अहंकार बुरा है ।
संयम, सेवा, सत्संग और स्वाध्याय आत्मोन्नति के सोपान है ।
कमजोर पिर जाता है पर सताने वाला मिट जाता है ।
हाथ का पक्का लंगोट का सच्चा, मुख का संयमी जग जीतता है ।
पाप वही है जिसके परिणाम में अपना और दूसरे का अहित हो ।
पुण्य वही है जिसके परिणाम में अपना और दूसरे का हित हो ।।
दंभ का अंत सदैव अंधकार में होता है और अहंकारी आत्मा सदैव पतित होती है ।
जहां भावों का संबंध है । वहां तर्क और न्याय से काम नहीं चलेगा ।
कठिन परिस्थिति में जो भी धैर्य नहीं खोते वही जिंदगी में अपने लक्ष्य को पाने में सफल होते है ।
कोई अवसर छोटा या बड़ा नहीं है छोटे अवसर का प्रयोग करने से
अपनी बुद्धि को उसमे जुटा देने से वह बड़ा हो जाता है।
अधिकार की अपनी मर्यादा होती है । उस मर्यादा की रक्षा के लिए अधिकार का प्रयोग संयत रूप से करना पड़ता है ।
मित्रता तब प्रगाढ़ होती है जब दोस्त सुख के साथ दुःख के समय भी काम आता है ।
जिस व्यक्ति के पास केवल धन है पर मानवता नहीं है वह एक तरह से गरीब ही है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *