320+ Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi 2025

एकतरफा प्यार वो एहसास है जिसमें दिल पूरी सच्चाई से किसी को चाहता है, लेकिन जवाब में सिर्फ खामोशी मिलती है। ये प्यार दर्द भी देता है और यादों की एक गहरी कहानी भी बन जाता है। Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi ऐसे ही अधूरे इश्क़ और टूटे दिल के जज़्बातों को अल्फ़ाज़ देती है। इस लेख में आपको ऐसी शायरियां मिलेंगी जो एकतरफा मोहब्बत के दर्द, चाहत और सच्चाई को खूबसूरती से बयान करती हैं। इन्हें पढ़कर हर वो दिल जुड़ जाएगा जिसने कभी किसी को चुपचाप चाहा हो।
Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi
एक तरफा ही सही
प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो
लेकिन मुझे बेशुमार है।
जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है,
एक तरफा भी हो सकता है…!
उसी के बिन जीना गवारा नहीं है,
वो जो एक शख्स हमारा नहीं है।।
हमारी तरफ यूं आस से न देखिए,
हमे खुद का ही सहारा नहीं है।

कहानी ए- इश्क
दिल तीर -तीर हो गया .
एक तरफा था यारा
लडकी हंसती रही ,
और लडका फकीर हो गया।
महोब्बत अगर एक तरफा है …
तो उसे बोलने का कोई फायदा नही …
और अगर ये दो तरफा है तो …
इजहार करने की जरूरत नही।
कुछ आरजू ए इश्क
हमें भी बयां कर लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा प्यार ही कर लेने दो।
महोब्बत बहुत खूबसूरत
होती है
जब वो एक तरफा हो…
बेवफाई वहा होती है जब दोनो तरफ प्यार हो
एक तरफा मोहब्बत मैं वफा ढूंढी नही जाती।
प्यार दोनों को एक दुसरे से था
पर दोनों एक तरफा समझते रहे।
~रात हो गयी में सुबह का
इन्तजार कल फिर करूंगा
प्यार एक तरफा है तो किया
हुआ तुम दिल किसी से भी.
लगाना में तुम्हारा इन्तजार
जिन्दगी भर करूंगा
मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है,
जो दोनों तरफ़ से हो उसे किस्मत
कहलते है।
वो आयेगी नहीं मगर
मैं फिर भी इंतजार करता हूं
एक तरफा ही सही
मगर मे सच्चा प्यार करता हूं।
एक तरफा मोहब्बत भी
बड़ी अजीब होती है
चाहत उसकी करते है हम जो नसीब मैं नही होती है।
तुम मेरे हो जाओगे
किसी रोज़ तो ठीक है
वर्ना मैं एक तरफा प्रेम को ही
ख़ूबसूरत लिख दूंगा।
एक तरफा रहीं हमेशा मोहब्बत मेरी………
किसी से खयालात न मिले,
किसी से हालात न मिले…!
एक तरफा हि सही तुम पर हम मरते तो है।
तुम नहीं करते तो क्या हुआ हम तुम पर मरते तो है।
जैसा भी हू ठीक हू किसी दूसरे पर मरता तो नहीं।
You can also read One Sided Love Shayari In Hindi
मोहब्बत तो हम
एक तरफ़ा भी कर लेंगे लेकिन
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारे जरूरत पड़ेगे___!!
महोब्बत थी हम दोनों को लेकिन लगता है
अब एक तरफा इश्क हो गया है
उन्होंने हमें दिल से याद किये हुए एक जमाना बीत गया है
Dard ek Tarfa Pyar Shayari
दो तरफा महोब्बत भी एक तरफा हो जाती है
जब किसी एक के एहसास इंतजार को
दुसरा नजरअंदाज करता है
इस एक तरफा इश्क़ का कुछ तो स्वाद होगा,
अगर मुझे सब कुछ याद हैं, तो तुझे भी तो कुछ याद होगा।।
एक तरफा प्यार अब हार रहा हैं,
खुश वहीं है जो 10 जगहा मुँह मार रहा हैं

किसी को चाहने की आदत
खुद को खोने की वजह बन सकती है..!!
मर्ज़ी उसकी दिल उसका वो जिसे दे
ये इश्क़ मेरा एक-तरफ़ा ही काफ़ी है।
दिल की बातें अधूरी रह गई,
एक तरफा प्यार में हम रह गए।
उसकी यादों में खोये रहे हम,
किसी और के साथ वो खुश रह गए।
दिल में छुपी चाहत को बयां करना,
वो मुमकिन नहीं था हमसे रह गए।
पर फिर भी उसकी यादों में जी रहे हैं,
क्योंकि उसके बिना हम अधूरे हैं।
ये ना सोच की
तुझसे मोहब्बत की गुजरिश करेंगे हम
हम तो एक तरफा मोहब्बत भी दिल से ही करते है।
सारी दुनिया की मुलाकातें एक तरफ,
मेरा एक तरफा प्यार एक तरफ।
जब प्यार एक तरफा होता है,
तब बर्बादी चौतरफा होती है।
ख्वाइश नही है की तू भी इश्क करे हमसे,
एक तरफा मोहब्बत उम्र भर निभायेगे !
मुझे तेरा रूप नहीं तेरी बातें पसंद है,
मुझे तेरा रंग नहीं तेरा संग पसंद है ,
अनकहे प्यार जताने की
तेरी अदा पसंद है ,
एक तरफ़ा प्यार ही सही,
मुझे तेरे प्यार का ये अंदाज पसंद है,
मुझे तू और तेरा प्यार पसंद है।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
म याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
साथ भीगें बारिश में अब यह मुमकिन नहीं,
चलो भीगतें हैं यादों में, तुम कहीं हम कहीं।
शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा
पर.. सारा मेरा ही होगा ये मालूम न था।
पसन्द बदल सकती है
लेकिन प्यार नहीं बदलता।
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़…
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
दुआ में मांग चुके हैं तुझे…
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।
तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी!
वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते हैं
बात नही करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।
इश्क का रंग और भी गुलजार हो जाता है,
जब दो शायरों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।
सोचा था नहीं करेंगे अब पोस्ट और शायरियां
लेकिन उनको ऑनलाइन देखा तो अल्फाज बगावत कर बैठे।
मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही
हमे तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला है।
आज भी बह पढ़ते हैं अश्क सिर्फ यह सोचकर…
कि क्या तुझसे इश्क होना जरूरी था।
काश मेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोच और वहां तुम समझ जाओ।
सोच ऐसी हो कि मोहब्बत हो जाए और
मोहब्बत ऐसी हो कि कोई सोच भी ना पाए।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना!
दिल पर भी सैनिटाइजर छिड़कते रहिए
यह इश्क बड़ी संक्रामक बीमारी है।
नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना
क्या बताये इस दिल का आलम
नसीब मे लिखा हे इतजार करना।
Ek Tarfa Love Shayari
अगर कभी वक़्त मिले तो महसूस कर लेना तुम मुझे
कुछ तन्हाइयां… तेरे हिस्से में भी छोड़ आई हूँ!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
उसे सोचकर उठना और उसे सोचकर सो जाना,
कितना आसान है न उसका न होकर भी उसका हो जाना।

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा क
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।
आप दिल से दूर हैं और पास भी,
आप लवो की हँसी हो, और आँसू भी,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी।
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
मदहोश मत करो मुझे अपना चहरा दिखा कर,
मोहब्बत अगर चहरे से होती तो खुद दिल नही बनाता।
अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस,
ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में वया नही होता है।
इसका एहसास किसी को न होने देना,
की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी।
मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है,
मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है,
कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से,
मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है।
ख्वाबो में आकर दिल में उतर जाता हो,
खुशबू बन कर सांसों में बिखर जाते हो,
क्यों करते हो इश्क का जादू,
अब तो हर तरफ तुम ही तुम नज़र आते हो।
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
माना की बदल गये अंदाज़े मोहब्बत वक्त के साथ,
लेकिन दिल चुराने का ज़रिया आज भी आँखे ही हैं।
वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ,
अब हम उन्हें कैसे बताएं, उन्ही से इश्क हुआ।
बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह,
और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह।
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा,
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।
न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,
अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है।
इनकार भी करते हैं इकरार के लिए,
नफरत भी करते हैं प्यार के लिए,
उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले,
आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए।
कुछ नशा तो आपकी बात है,
कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है,
आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए,
क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है।
दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,
चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,
जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो।
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता।
प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है।
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,
माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में,
उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है।
मैंने कहा जान है तू मेरी, मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी।
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,
मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये,
तू तो सितारों की एक महफ़िल है,
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए।
अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं,
अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं,
हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी,
अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं।
इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
इश्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं,
लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन।
बस एक छोटी सी हां कर दो,
और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,
देते हैं हम ये गुलाब आपको,
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो।
सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम।
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे,
तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,
वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे।
मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।
नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की।
ये एक तरफा मोहब्बत है साहब,
बात नहीं होती उससे,
पर फिक्र उसी की होती है !
मिला तो बहुत कुछ था,
इस एक तरफा मोहब्बत में,
कमी थी तो बस तुम्हारी !
Ek Tarfa Mohabbat Shayari
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतजार करता हूँ
एक तरफा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ !
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है !
हर बात में तेरा जिक्र है हर फिजा में तेरा प्यार है,
एक तरफा ही सही लेकिन तुझसे आज भी प्यार है !

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !
काश तुम कभी,
जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !
मोहब्बत तकदीर से मिलती है जाना,
अगर चाहने से कोई किसी का हो जाता,
तो सुनो तुम सिर्फ मेरे हो !
अजीब है ना,
एक तरफा मोहब्बत उसको चाहना है,
जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते !
वो पूछते हैं हमसे की क्या हुआ है,
कैसे बताये की उन्ही से इश्क हुआ है !
तू मिल जाये बस इतना ही काफी है,
मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओर,
क्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है !
मेरी जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर तेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए !
जख्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता है थोड़ा क्या ज्यादा क्या !
लाख बुराइयां सही एकतरफा प्यार में,
लेकिन कम से कम इसमें बेवफाई तो नहीं !
हम एक तरफा चाहने वाले,
भी कमाल करते है,
किसी से डरे ना डरे बस,
प्यार के इजहार से डरते हैं !
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे !
तेरे इश्क में सारी हदें पार करने को तैयार थे हम,
लेकिन क्या पता था तू फिर भी पहुंच से बाहर ही रहेगा !
एकतरफा प्यार में जब दिल टूट जाता है,
तो उसके जुड़ने की संभावना कम ही होती है !
तेरा इश्क अब एक तरफा सा हो गया है,
मेरा होकर भी तू मुझसे अब जुदा हो गया है !
रोक लो मुझे अभी रुक जाऊंगा,
एक बार चला गया तो दोबारा नहीं आऊँगा !
नफरत ना करना पगली हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नही है !
अपने एकतरफा प्यार को कैसे अधूरा कह दूँ,
अपनी ओर से मोहब्बत तो मैंने पूरी की थी !
कितना अजीब है अन्दाज तेरी मोहब्बत का,
रुला के कहते हो अपना ख्याल रखना !!
बड़ा ही अजीब है ये एकतरफा प्यार,
इसकी शुरुआत और अंत दोनों में जुदाई लिखी है !
ये दुनिया है जनाब यहाँ खूबसूरत चेहरे के लिए
साफ दिल वालो को छोड़ दिया जाता है !
ये एकतरफा प्यार बिना टायर की गाड़ी जैसा होता है,
कहीं पहुंचाएगा भी नहीं और शोर भी बहुत करता है !
इंतजार तो हम बहुत लंबा कर लेंगे,
बस वो इंतजार एक तरफा ना हो !!
कहने को तो सब अपने हैं पर मन उदास,
हो तो पूछने वाला भी कोई नही होता !
मेरे दिल में उसके लिए इश्क था,
और उसके मन में दोस्ती,
एकतरफा प्यार में हम तड़पते रहे उम्र भर !
जुदा नहीं होना था पर मजबूर था,
तुझसे प्यार किया ये सिर्फ मेरा कसूर था !
मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है,
जब दोनों तरफ से हो तो उसे किस्मत कहते हैं !
एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है,
उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया है !
प्यार अपना है यह कहते-कहते,
कभी यह पता ही नहीं चला,
साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा !
एक तरफा ही रही,
हमेशा मोहब्बत मेरी,
किसी से खयालात नही मिले तो,
किसी से हालात नहीं मिले !
होता अगर मुमकिन तुझे साँस बना कर रखते सीने में,
तू रुक जाये तो मैं नही मैं मर जाऊँ तो तू नही !
तेरे एक तरफा इश्क में कोई किताब लिख दूँ
अगर तू साथ दे तो फिर पूरा इतिहास ही लिख दूँ !
मेरे आँसू नही थम रहे कि वो मुझसे जुदा हो गया,
और तुम कह रहे हो कि छोड़ो अब ऐसा भी क्या हो गया !
गलती तो ही मेरी जो तेरे साथ प्यार कर बैठे,
पता तो तो हमें पहले ही था की तू हमसे प्यार नहीं करती,
हम तो बस तेरे नखरे सहते रहे और तुझे अपने दिलमें बसा बैठे !
हर एक सच्चा प्यार
एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार
हमेशा सच्चा होता है
Shayari Ek Tarfa Pyar
अच्छा लगता है
जब मेरे बिना कुछ कहे तुझे देखकर
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नही
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो
ये बहुत ज़रूरी है।
प्यार करना हो तो एक तरफ़ा करो
दो तरफ़ा तो Deal होती है
किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो
कि ईमानदारी क्या होती है
लगता है कि मेरे दिल मे भी फेस अनलॉक है
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है।
Ishq दोनों करते थे बस फर्क इतना था
हमें उनसे इश्क़ था उन्हें किसी और से।
खामोशी बोल देती है
जिसकी बातें नहीं होतीं
प्यार उसे भी होता है
जिससे मुलाकाते नहीं होती।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला
भी किया अजीब हैं,
अपना भी ना बनाया और
किसी का होने भी ना दिया।
जब मुहब्बत मैंने अकेले की है
तो निभाऊंगी भी मैं ही
वो पूछते है हमसे की क्या हुआ है
कैसे बताये की उन्ही से इश्क़ हुआ है।
अजीब सी है कुछ मोहोब्बत हमारी,
हम उन्हें चाहते हैं जो हमे देखना भी नहीं चाहते।
ये एक तरफ़ा प्यार है जनाब
यहाँ Breakup का सवाल ही नहीं उठता।
जब मुहब्बत मैंने अकेले की है
तो निभाउंगा भी मैं ही।
हां, तेरा वाला ज़रूर भाग्यशाली है
पर दोस्तों के लिए तु आज भी मेरी वाली है।
तू तेरी वाली के लिए सोच
तुझे तो मैं ही सोचूंगी।
बहत रुलाया है
इस एक तरफ़ा मोहब्बत ने
पर दर्द महसूस ही नहीं होता।
जान लेने पे तुले है दोनों
मेरा इश्क हार नही मानता
दिल बात नही मानता
बहत रुलाया हैं इस एक तरफ़ा मुहब्बत ने
पर दर्द महसूस ही नहीं होता
तू मेरे हक़ में नहीं इसका मतलब ये
तो नहीं की तुझे चाहने का हक़ मुझे नहीं।
तेरे जिस्म को पाना मेरे लिए मोहोब्बत नहीं,
तू मेरी नहीं तो क्या हुआ मैं तो तेरा हो चूका हूँ।
उसको सब कुछ बताना चाहते थे
पर उसने कभी पूछा ही नहीं
हम तो बस नज़र मिलाना चाहते थे
पर उसने कभी देखा ही नहीं
वक़्त के साथ तो सब बदलते है
पर हमने तुम्हारे साथ
वक़्त बदलते का सोचा था।
शादी तो बस एक रसम है
प्यार तो बस एक कसम है
कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों
उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है
इंतज़ार बहुत कर चुका हूँ
अब फिर से इंतज़ार ही करना है
हर झूठ को सच मान चूका हूँ
अब सच को झूठ मानना है
वो नहीं आएगी जानता हूँ
पर दिल मानता नहीं
तुम मेरी कोई नहीं हो
फिर भी तुम्हे देखकर ही सुकून मिलता है
आज भी वही रुका हु
उसके इंतज़ार में
क्या पता कल वो आये
और मैं ना रहुँ
मुहब्बत किसी वजह से नहीं
बेवज़ह होती है
मेरी कमियों को ढूंढने के चक्कर
में मेरी अच्छाइयां भी भूल गए।
एक तरफ़ा प्यार करके देखों
कभी किसीसे TIME-PASS नहीं होगा।
अब हमें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा
एक तरफा प्यार बराबर चलता आ रहा है।
जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में
तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।
अब तो नया हमसफ़र चुन लिया है
एक बार हमसे भी पूछ लेते तुम्हारे दिल में क्या है
वो खुश है शायद पर हमसे नहीं
वो नाराज़ हैं शायद पर हमसे नहीं
कोन कहता है उसे मोहब्बत नहीं
पर शायद हमसे नहीं।
फुरसत में याद कर लेती थे हमे,
और हम उसे प्यार समझ बैठा था।
उनको भी हमसे मोहब्बत हो
जरूरी तो नहीं इश्क़
ही इश्क़ के कीमत हो।