200+ Maa Baap Shayari in Hindi 2025

Maa Baap Shayari

माँ-बाप हमारे जीवन की सबसे बड़ी दौलत होते हैं। उनका प्यार, त्याग और दुआएं हमें हर मुश्किल से लड़ने की ताकत देती हैं। Maa Baap Shayari एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम उनके प्रति अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां कर सकते हैं। अगर आप भी अपने माता-पिता के लिए अपनी मोहब्बत और आदर को शायरियों के ज़रिए जताना चाहते हैं, तो यहां आपको मिलेगा एक शानदार और दिल को छू लेने वाला संग्रह। इन शायरियों के ज़रिए अपने माँ-बाप को खास महसूस कराएं और उनके प्यार की अहमियत को हमेशा याद रखें।

Maa Baap Shayari in Hindi

जीवन में दो बार ही मां-बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुंह मोड़े।

बाप चाहे अमीर हो या गरीब,
अपनी औलाद के लिए बादशाह होता है।

चाहे लाख करो तुम पूजा,
और तीर्थ करो हजार,
अगर मां-बाप को ठुकराया तो सब है बेकार।

मां की ममता और पिता की क्षमता का,
अंदाजा लगाना संभव नहीं है।

अपना सपना पूरा हो ना हो,
अपने मां-बाप के सपनों को, कभी खाक में मत मिलाना।

Maa Baap Shayari In Hindi
Maa Baap Shayari In Hindi

जिसके होने पर मैं खुद को मुकम्मल मानता हूं,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने मां-बाप को जानता हूं।

माता-पता के बिना,
दुनिया की हर चीज कोरी है,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत मां की लोरी है।

ना जरूरत उसे पूजा पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी मां बाप की।

दम तोड़ देती है मां बाप की,
ममता जब बच्चे कहते हैं कि,
आपने किया ही क्या है हमारे लिए।

माता पिता वह हस्ती है,
जिसकी पसीने की एक बूंद का कर्ज भी,
औलाद नहीं चुका सकती।

बहुत अशांत देखा है,
मैंने उनको जो आपने खुशियों को बुलाकर हर खुशी मेरे ऊपर लूट आते हैं,
वे मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं।

ना ही है जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी मां बाप की।

चाहे कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,
मां की कमी भी पूरी नहीं कर सकता। Love you मां !!

घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाएं भी,
इतना प्यार क्यों किए जा रहे हैं,
को है मेरे मां-बाप।

मेरे लिए मेरा जहान हो आप,
सबसे बड़ी पहचान हो आप,
अगर मां जमीन है तो,
पापा मेरे लिए पूरा आसमान हो आप।

जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
मां के पैरों में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है।

मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
मेरी माता पिता के बदौलत है।

इज्जत भी मिलेगी,
दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो मां बाप की,
जन्नत भी मिलेगी।

मां-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

वह मा ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे,
पर मां बाप का प्यार कभी कम नहीं होता।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ मां बाप ही प्यार कर सकते हैं।

घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूंगा,
गम छुपाकर मेरे मां-बाप कहां रखते थे।

Maa Baap Emotional Shayari

जिस घर में मां बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
मां बाप के लिए क्या शेर लिखूं,
मां बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है।

मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,
लोगों के पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मां-बाप की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जात नहीं बेकार।

अपनी जुबान की तेजी,
उस मां-बाप पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हें बोलना सिखाया है।

Maa Baap Emotional Shayari
Maa Baap Emotional Shayari

मां पहले आंसू आते थे,
तो तुम आ जाती थी,
और जब तुम याद आती हो तो आंसू आ जाती है।

आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजाते हैं,
और जिन मां बाप ने उन्हें बनाया,
उनको लावारिस छोड़ देते हैं।

हर कोई मां की मोहब्बत की बात करता है,
लेकिन मां-बाप की कुर्बानियों का कोई जिक्र नहीं करता।

होठों पर नाम आते ही याद ताजा हो जाती है पापा,
याद ताजा होते ही आंखें छलक जाती है पापा,
गुजरे दिनों की तस्वीर साफ नजर आती है पापा,
सब होते हुए भी आपकी कमी नजर आती है पापा।

मुझे छांव में रखा,
खुद जलता रहा धुप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता,
मेरे पिता के रूप में।

क्या बोलूं अपने पापा के बारे में,
बस इतना बता सकता हूं,
कि पापा ने मेरी कोई ख्वाहिश,
आज तक अधूरी नहीं रहने दी।

नीद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको,
दर्द कभी नहीं देना उस खुदा की तस्वीर को,
खुदा भी कहता है मां जिसको।

पिता कितना भी कमजोर क्यों ना हो,
मगर अपनी औलाद को मजबूत बनाने की हिम्मत रखता है।

ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना,
मेरे माता पिता ने जिस तरह मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें इसी तरह खुश रख सकूं।

जो मां बाप हमारे लिए सबसे लड़ा करते थे,
आज हम दूसरों के लिए उनसे लड़ा करते हैं।

मुझे इस दुनिया में लाया,
मुझे बोलना चलना सिखाया,
वो माता पिता आपको वंदन,
मैंने किस्मत से आपको पाया।

फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,
मिलने को हजारों लोग मिल जाते हैं,
पर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले,
मां बाप दोबारा नहीं मिलते।

Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

मैं कितना खुद किस्मत हूं मुझे आप मिले,
पापा मेरी खुशी के लिए हजारों गम झेलें,
आपको लायक बेटा बनकर दिखाऊंगा,
लाऊंगा आपके लिए खुशियों के मेले।

बच्चे मां बाप से चाहे कुछ भी कह लेते हैं,
मां बाप बच्चों को हमेशा दुआएं ही देते हैं।

कोई कुछ भी कहे पर यह बात पक्की है,
पिता की डांट में ही बेटे की तरक्की होती है।

मेरी पहचान है मेरे पापा,
मेरी हर खुशी है मेरे पापा,
जो है लाखों में एक,
ओ मेरी जान है मेरे पापा।

Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari
Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

पापा अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।

माँ बाप की मूरत है भगवान से भी प्यारी,
इनके चरणों में बसी है जगत की सारी खुशहाली।
जिनकी दुआओं में छुपी है सबकी तक़दीर,
माँ बाप के आशीर्वाद से बदल जाती है जिंदगी की तस्वीर।”

पिता का दिल वो दरिया है,
जिसमें प्यार का समंदर बसा है।
वो हंसते हुए हमें देते हैं सब कुछ,
और खुद दुनिया के गमों से जूझता है।

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ बाप को जानता हूँ..!!

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार..!!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं..!!

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!!

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ बाप की..!!

जिस घर में ‎माँ बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं,
माँ बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं..!!

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने ‪माता पिता से सीखा हैं मैंने..!!

कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा..!!

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती..!!

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं..!!

वो तरक्की किस काम की,
जो बुढापे में माँ बाप का सहारा ना बन सके..!!

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी..!!

घर आके माँ बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में..!!

ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरी माता पिता ने जो भी दिया दिल खोल के दिया..!!

भगवान से बड़े माता पिता होते हैं,
क्योंकि भगवान सुख दुख दोनों देते हैं,
परंतु माता पिता सिर्फ सुख देते हैं..!!

बस अपनी माँ पिता की मुस्कुराहट देखकर,
समझ जाता हुँ की मेरी तकदीर बुलँद हैं..!!

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते..!!

कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ बाप को पाया है ये क्या कम है..!!

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने ‪माता पिता से सीखा हैं मैंने..!!

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली..!!

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं..!!

जिनके अपने माँ बाप से रिश्ते गहरे होते है,
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है..!!

घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ बाप कहाँ रखते थे..!!

आपको कोई ज़रूरत नहीं है किसी पूजा पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ बाप की..!!

You Can Also Read Maa Shayari in Hindi

चाँद से ज्यादा चांदनी अच्छी लगती हैं,
आपसे ज्यादा आपकी मुस्कान अच्छी लगती हैं माँ..!!

जिदगी की पहली गुरु माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त भी माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्योंकि ज़िदगी देने वाली भी माँ..!!

मां पहले आंसू आते थे,
तो तुम आ जाती थी,
ओर अब तुम याद आती हो ,
तो आंसू आ जाते हैं..!!

अपने माता पिता को खुश नहीं रखोगे तो याद रखो,
एक दिन आप भी किसी के माँ बाप बनोगे..!!

बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है..!!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *